टाटा का सबसे सस्ता शेयर 2024 I सबसे महंगा, ज्यादा Return देने वाला

टाटा का सबसे सस्ता शेयर (tata ka sabse sasta share ) : क्या आप जानना चाहते है की टाटा का सबसे सस्ता शेयर कौन सा है? तो आप एकदम सही आर्टिकल में है इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको टाटा ग्रुप का सबसे सस्ता शेयर कौन सा है इसकी बढ़िया जानकारी होगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

टाटा ग्रुप भारत देश की सबसे ज्यादा विश्वनीय ग्रुप के नाम से जाना जाता है टाटा ग्रुप देश के आजादी से भी पहले से काम कर रही है और टाटा ग्रुप की कई सारी लिस्टेड कंपनी ने अपने इन्वेस्टर को बहुत बढ़िया Return दिया है.

टाटा ग्रुप की कंपनिया बहुत सारी सेक्टर में काम करती है I इस ग्रुप को इसके ईमानदारी के नाम से जाना जाता है I टाटा ग्रुप की कई सारी कंपनी अभी भी मार्केट साइज़ के हिसाब से छोटी कंपनी है जंहा पर इन्वेस्ट करने से काफी ज्यादा फायदा हो सकता है.

आज आपको टाटा का सबसे सस्ता शेयर की डिटेल लिस्ट मिलेगी जिस लिस्ट को कंपनी के शेयर प्राइस के आधार पर बनाया गया है मतलब जिस कंपनी के शेयर प्राइस का मूल्य सबसे कम है वो पहले नंबर पर होगा और फिर जिस कंपनी के शेयर का प्राइस उससे थोड़ा ज्यादा है वो दूसरे नंबर पर होगा इस तरीके से आपको एक एक करके सारे शेयर की लिस्ट मिलेगी.

इस आर्टिकल में आपको टाटा का सबसे सस्ता शेयर वाले कंपनी के नाम के साथ साथ ये भी बताया जाएगा कि आखिर वो कंपनी क्या बिजनेस करती है, उसका पिछला Return कैसा रहा है.

Table of Contents

टाटा का सबसे सस्ता शेयर कौन सा है ?

टाटा का सबसे सस्ता शेयर कौन सा है को जानने से पहले आपके लिए ये जानना भी जरूरी है कि आखिर टाटा की कितनी कंपनी शेयर मार्केट में लिस्टेड है क्योकि इसी के आधार पर इस ग्रुप की सबसे सस्ती शेयर को चुना गया है.

तो टाटा की लगभग 17 कंपनी अभी शेयर मार्केट में लिस्टेड है I इन 17 कंपनियों में जिस कंपनी का शेयर सबसे सस्ते मूल्य में मिल रहा है उनका नाम एक एक करके आपको नीचे लिस्ट के द्वारा देखने को मिलेगा.

आपको ध्यान रखना है की ये लिस्ट शेयर प्राइस के बेसिस पर बनाया गया है जिस कंपनी का शेयर सबसे कम होगा वो पहले , फिर उससे ज्यादा वाला दुसरे और फिर तीसरे, चौथे इस तरीके से.

Company NameStock Price 
1 Tayo Rolls Ltd95 रू
2 Tata Steel Limited130 रू
3 Tata Power Company Limited345 रू
4 Rallis India Ltd.253 रू
5 Tata Coffee Limited345 रू 
6 Indian Hotels Company Limited463 रू
7 Tata Motors Limited814 रू
8 Nelco Limited 789 रू

टाटा का सबसे सस्ता शेयर – 1 Tayo Rolls Ltd (Share Price – 95 रू )

Tayo Rolls limited tata company का सबसे सस्ता शेयर है जिसकी शेयर प्राइस अभी के टाइम में लगभग 95 रु चल रही है. Tayo Rolls limited टाटा स्टील की एक सब्सिडियरी कंपनी है. Tayo Rolls लिमिटेड General Cost Roll और Pig आयरन के साथ साथ Ingots, Engineering Forgings और Forged Rolls बनाने का काम करती है.

Past Returns

Year Return
1 Year Return-6 %
5 Year Return33 %
All Time Return-80 %

टाटा का सबसे सस्ता शेयर 2 Tata Steel Limited (Share Price – 130 रू )

टाटा का सबसे सस्ता शेयर में पहला शेयर टाटा स्टील लिमिटेड है इस शेयर का प्राइस अभी 120 रुपीस में ट्रेड हो रहा है यहां पर बताया गया शेयर प्राइस 130 रुपये रोज मार्केट के हिसाब से ऊपर नीचे होते रहता है.

Tata Steel Limited 1907 में शुरू हुई थी टाटा स्टील स्टील बनाने का काम करती है इस कंपनी का मार्केट Capitalization 1,69,927 करोड़ रुपए है ये कंपनी अभी 2633 के P/E Multiple में ट्रेड कर है. अब अगर हम इस कंपनी का पिछला Return देखे तो इस कंपनी ने पिछले 1 साल में 12 %, 5 साल में 118 %, और जब से ये कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हुई है तब से अब तक का Return 1255 % है.

Past Returns

Year Return
1 Year Return12 %
5 Year Return 118 %
All time Return 1255 %

टाटा का सबसे सस्ता शेयर3 Tata Power Company Limited (Share Price – 344 रू )

टाटा का सबसे सस्ता शेयर में दूसरा शेयर टाटा पावर लिमिटेड का है ये शेयर अभी 344 रुपया में ट्रेड कर रहा है. कंपनी इलेक्ट्रिसिटी जनरेशन, Distribution और Transmission का काम करती है.

कंपनी के शेयर ने अपने इन्वेस्टर को अच्छा Return दिया है और आगे भी ये कंपनी अपने इन्वेस्टर को अच्छा Return देगी. कंपनी के Fundamental अच्छे है इसके साथ ही आने वाले टाइम में इस कंपनी की सेल ग्रोथ काफी अच्छी मानी जा रही है. 

टाटा पावर का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,10,000 करोड़ है. और ये कंपनी अभी 23 के P/E Multiple में ट्रेड कर रहा है. Tata Power का एक साल का Return 5 परसेंट, 5 साल का 217 % , और जब से कंपनी आई है तब से Return 2080% है.

Past Returns

Year Return
1 Year Return5 %
5 Year Return 217 %
All time Return 2080 %

टाटा का सबसे सस्ता शेयर4 Tata Coffee Limited (Share Price 345 रू )

तीसरे नंबर में टाटा कॉफ़ी ये कंपनी आती है इस कंपनी का शेयर प्राइस अभी 345 रूपए पर ट्रेड कर रहा है I टाटा कॉफ़ी, कॉफ़ी, चाय और उससे रिलेटेड प्रोडक्ट का प्रोडक्शन , ट्रेडिंग और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है.

 ये कंपनी भारत के साथ साथ USA, अफ्रीका, यूरोप जैसे देशों में भी काम करती है इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन अभी 6440 करोड़ है. 

ये कंपनी अभी 35 के P/E Multiple में ट्रेड कर रहा है. Tata Coffee ने पिछले 1 साल में 13 % का Return दिया है जबकि 5 साल में 119 %, जब से ये कंपनी आई  है तब से 3595 परसेंट का Return दिया है.

Past Returns

Year Return
1 Year Return13 %
5 Year Return 119 %
All time Return 3595 %

टाटा का सबसे सस्ता शेयर5 Indian Hotels Company Limited (Share Price – 462 रू )

टाटा का सबसे सस्ता शेयर में चौथे नंबर पर आता है Indian Hotels ये कंपनी अभी 462 के शेयर प्राइस में ट्रेड कर रहा है. Indian Hotels का मुख्य काम Hotels, Places, Resorts के स्वामित्व, संचालन और प्रबंधन का है.

कंपनी के अन्तर्गर लगभग 180 होटल्स आते है. कंपनी अपने होटल्स को अलग अलग ब्रांड नाम से चलाती है मुंबई का ताज होटल भी इस कंपनी के द्वारा संचालित किया जाता है.

इंडियन होटल्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन अभी 65,665 करोड़ है. ये कंपनी अभी 51 के P/E में ट्रेड कर रहा है. इंडियन होटल्स ने पिछले 1 साल में 49%, 5 साल में 204 %, और जब से ये कंपनी आई है तब से 2648 परसेंट का Return दिया है.

इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर को कभी अच्छा रिटर्न अभी हाल ही के दिनों में दिया है.

Past Returns

Year Return
1 Year Return49 %
5 Year Return 204 %
All time Return 2648 %

टाटा का सबसे सस्ता शेयर6 Tata Motors Limited (Share Price – 814 रू )

टाटा का सबसे सस्ता शेयर में पांचवें नंबर पर टाटा मोटर्स लिमिटेड का नाम आता है ये कंपनी क्या करती है ये तो आपको बताने की जरुरत ही नही है सबको पता है की ये कंपनी Car, buses, Sports Vehicle, Trucks, Defence Vehicle को को बनाती है. 

ये कंपनी भारत के साथ साथ UK, चाइना, ब्रासील, ऑस्ट्रेलिया,साउथ अफ्रीका, साउथ कोरिया में  भी काम करती है.

Land Rover और जगुआर जैसे कंपनी भी इसी के अन्तर्गर आती है. इसके अलावा Tata Motor का 67 परसेंट का Revenue Land Rover Jaguar से ही आता है जबकि 19 परसेंट का Revenue इसके कमर्शियल Vehicle से आता है. 

कंपनी का अभी मार्केट कैपिटलाइजेशन  2,98,052 करोड़ है I ये कंपनी अभी पिछले तीन चार सालों से लगातार Loss करते आ रहा है I इसलिए P/E Ratio निकलना मुश्किल है. टाटा मोटर का 1 साल का return 41 % नेगेटिव में है जबकि 5 साल का 137 %, All Time Return 1365 % है.

Past Returns

Year Return
1 Year Return41 %
5 Year Return 137 %
All time Return 1365 %

टाटा का सबसे सस्ता शेयर7 Nelco Limited (Share Price – 789 रू )

छठे नंबर पर Nelco Limited आता है, Nelco Limited का शेयर प्राइस अभी लगभग 789 रूपए में ट्रेड कर रहा है. ये कम्पनी 1940 में शुरू हुई थी. 

Past Returns

Year Return
1 Year Return22 %
5 Year Return 192 %
All time Return 2176 %

टाटा ग्रुप में जितने भी कंपनी है उसमे से 17 कंपनी ही शेयर मार्केट में लिस्टेड है और उन लिस्ट में जिस कंपनी का शेयर प्राइस सबसे कम है उसका लिस्ट आपको ऊपर दिया गया है लेकिन इसके अलावा और भी कंपनी के नाम है जिनका शेयर की प्राइस इन कंपनी के शेयर प्राइस से ज्यादा है.

क्या हमें टाटा का सबसे सस्ता शेयर में इन्वेस्ट करना चाहिए?

चाहे बात हो टाटा ग्रुप की या किसी और ग्रुप के कम्पनी की अगर आप सिर्फ किसी कम्पनी के स्टॉक के कम प्राइस को देखकर उस स्टॉक में निवेश करते है तो ये आपके लिए नुकसान का सौदा हो सकता है.

किसी भी स्टॉक को खरीदने से पहले उस स्टॉक के बिज़नस, उसके फंडामेंटल और उस स्टॉक्स के वैल्यूएशन की जानकारी जरुर होनी चाहिए तभी आप किसी स्टॉक में निवेश करे.

टाटा का सबसे सस्ता शेयर में कौन से स्टॉक में निवेश करना चाहिए ?

टाटा की सारी लिस्टेड कंपनी बहुत ही स्ट्रोंग और फंडामेंटल मजबूत कंपनी है लेकिन इनमे से कुछ ऐसी कंपनी है जिनका मार्केट कैप बहुत ज्यादा बढ़ चूका है और इन कंपनी का ग्रोथ भी कम हो रहा है.

लेकिन फिर भी टाटा ग्रुप की कई कंपनी जैसे की टाटा मोटर , Tata Elxsi, Voltas और टाइटन जैसे कंपनी अभी भी अच्छी बिज़नस ग्रोथ दे सकती है और इन स्टॉक में निवेश से अच्छा रिटर्न बन सकता है.

इन स्टॉक्स को आपको अपने वाच लिस्ट में जरुर रखना चाहिए.

टाटा का सबसे सस्ता शेयर में किस शेयर ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है?

टाटा के सबसे सस्ते शेयर में Tata Coffee Limited ने अपने निवेशक को सबसे ज्यादा रिटर्न बना के दिया है.

Tata Group की कितनी कंपनिया शेयर मार्केट में लिस्टेड है?

टाटा ग्रुप की बहुत सारी कंपनियां है जिसमे से सिर्फ 17 कंपनी ही लिस्टेड है जिसका लिस्ट आपको निचे दिया जा रहा है लेकिन अभी आने वाले टाइम में टाटा ग्रुप की 2 और कंपनियां लिस्ट हो सकता है जिसका नाम है Tata Play और दूसरा नाम है Tata Technology उम्मीद किया जा रहा है की आने वाले वृत्त वर्ष 2024 में ये दोनों कंपनियां भी स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो जाएगी और टाटा ग्रुप की लिस्टेड कंपनी की संख्या 17 से 19 हो जाएगी.

No.Company Name
1Tata Steel Limited
2Tata Power Company Limited
3Tata Coffee Limited
4The Indian Hotels Company Limited
5Tata Motors Limited
6Nelco Limited
7Tata Steel Long Product Limited
8Tata Consumer Products Limited
9Voltas Limited
10Tata Metaliks Limited
11Tata Chemicals Limited
12Trent Limited
13Tata Investment Corporation Limited
14Tata Investment Corporation Limited
15Titan Company Limited
16Tata Consultancy Services Limited
17Tata Elxsi Limited

Tata Group का सबसे ज्यादा Return देने वाला शेयर 

टाटा ग्रुप में सबसे ज्यादा Return देने वाला स्टॉक Titan Company Limited है I ये कंपनी 1984 में शुरू हुई थी I घडी, ज्वेलरी, और Eyewear बनाने और बेचने का काम करती है.

 इस कंपनी का लगभग 89 परसेंट का Revenue ज्वेलरी बिजनेस से आता है. Tanishq, Mia, Zoya, Caratlane के ब्रांड नाम से ये कंपनी अपने ज्वेलरी को बेचती है.

 टाटा ग्रुप के जितने भी कंपनी स्टॉक मार्केट में लिस्टेड है उनमे से Titan Company Limited ऐसी कंपनी है जिसने अपने इन्वेस्टर को सबसे ज्यादा Return दिया है. इस कंपनी ने पिछले एक साल में 27 परसेंट का, 5 साल में 234 % का, और जब से ये कंपनी आई है तब से अब तक 77,083 % का Return दिया है.

YearReturn
1 Year Return27 %
5 Year Return234 %
All Time Return77,083 %

Conclusion:

Tata Group के अंतर्गत कई सारी कंपनियां काम करतीं हैं जिनमे से 17 कंपनिया ही लिस्टेड हैं और उन 17 शेयर्स में से सबसे कम शेयर प्राइस के शेयर Tata Steel Limited, Tata Power Company, Tata Coffee Limited, Indian Hotels Company, Tata Motors, Nelco Limited है, टाटा ग्रुप की सारी कंपनियों ने अपने इन्वेस्टर्स को पिछले कई सालो से अच्छा रिटर्न्स देते आ रहा है. इसके अलावा टाटा ग्रुप के ऊपर लोगों का विश्वास बहुत ज्यादा है. टाटा ग्रुप के कंपनियों का देश के तरक्की में बहुत बड़ा योगदान है. ये कंपनी आज के टाइम में देश के अलावा विदेशों में भी अपना बिजनेस काफी तेजी से फैल रही है.

टाटा का सबसे सस्ता शेयर Related FAQs:

Q: टाटा ग्रुप का सबसे सस्ता शेयर कौन सा है?

Ans: अगर हम प्राइस की बात करें तो टाटा ग्रुप का सबसे सस्ता शेयर टाटा स्टील लिमिटेड ह टाटा स्टील का शेयर प्राइस अभी 119 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. लेकिन अगर हम मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से देखें तो नेल्को लिमिटेड टाटा ग्रुप की सबसे कम वैल्यूएशन वाला शेयर है नेल्को का मार्केट कैपिटलाइजेशन अभी 1395 करोड़ है.

Q: टाटा ग्रुप का सबसे महंगा शेयर कौन सा है?

Ans: अगर हम शेयर प्राइस के हिसाब से देखे तो Tata Elxsi Limited इस ग्रुप के सबसे महंगा शेयर है जिसका शेयर प्राइस अभी 6595 रूपए है I और अगर हम मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से देखे तो सबसे महंगा स्टॉक TCS ( Tata Consultancy Services limited ) है TCS का मार्केट कैपिटलाइजेशन अभी 12,47,882 करोड़ है.

Q: टाटा ग्रुप का सबसे ज्यादा Return देने वाला शेयर कौन सा है?

Ans: Titan Company Limited, Tata Group का सबसे ज्यादा Return देने वाला स्टॉक है.

Conclusion (निष्कर्ष )

टाटा का सबसे सस्ता शेयर को जान लेने के बाद आपको कुछ आईडिया जरुर हो चूका होगा की आखिर टाटा ग्रुप की कौन से कंपनी इन्वेस्ट का लिए बढ़िया साबित होगी आपको हर कंपनी के पिछले साल के रिटर्न की जानकारी भी इस आर्टिकल में दिया गया है अगर आपको टाटा का सबसे सस्ता शेयर का ये आर्टिकल अच्छा लगा तो इस आर्टिकल को लाइक जरुर करें.

ये भी पढ़ें :

4/5 - (5 votes)

3 thoughts on “टाटा का सबसे सस्ता शेयर 2024 I सबसे महंगा, ज्यादा Return देने वाला”

Leave a comment