शेयर मार्केट कैसे सीखे ( How To Learn Share Market ) : आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे आखिर शेयर बाजार कैसे सीख सकते है ? शेयर बाजार में Investing और ट्रेडिंग करके अच्छा इनकम किया जा सकता है.
शेयर बाजार ने बहुत सारे लोगो की तक़दीर भी बदली है शायद इसी कारण से नए नए लोग शेयर बाजार में आ रहें है.
शेयर बाजार में आने के बाद लोगों के मन में एक सवाल होता है कि आखिर इस बाजार को कैसे सीखा जाए क्योंकि शेयर बाजार के बारे में बिना सीखे या जाने, आप अपना नुकसान कर सकते है.
शेयर बाजार को सीखने के लिए किसी खास हुनर ही जरुरत नहीं होती है इसे कोई भी सिख सकता है शेयर बाजार में Investing को आर्ट माना जाता है और इस बाजार को बाजार में ही रहकर धीरे-धीरे सिखा जा सकता है.
शेयर मार्केट कैसे सीखे (How To Learn Stock Market)
शेयर मार्केट कैसे सीखे ये जानने से पहले आपको ये तय करना होगा की आप शेयर बाजार में क्या सिखना चाहते है.
शेयर बाजार से पैसे कमाने के दो तरीके है : –
- शेयर मार्केट से ट्रेडिंग करके ( Stock Market Trading ) और
- शेयर मार्केट से इन्वेस्टिंग करके ( Stock Market Investing )
- पहला तरीका – शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना ( Stock Market Trading )
इस पहले तरीके में आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते है शेयर मार्केट ट्रेडिंग का मतलब होता है आप किसी शेयर को Short Term के लिए खरीदते और बेचते है और अपना प्रॉफिट बनाते है शेयर बाजार में ट्रेडिंग को सीखने का अपना अलग तरीका है.
- दूसरा तरीका – शेयर मार्केट में इन्वेस्टिंग करना ( Stock Market Investing )
इस दूसरे तरीके में हम शेयर बाजार में लंबे टाइम के लिए किसी कंपनी के स्टॉक में इन्वेस्ट करते है और इस स्टॉक को लम्बे वक़्त के लिए होल्ड करके रखते है. और जब होल्ड किये हुए कंपनी के शेयर बढ़ जाते है तो उसे बचकर अपना प्रॉफिट बना लेते है.
आज हम शेयर मार्केट कैसे सीखे इस टॉपिक में दोनों प्रकार के तरीके को जानेंगे हम जानेंगे की आखिर ट्रेडिंग को कैसे सीखा जाए और Investing को कैसे सीखा जाए एक – एक करके पूरे डिटेल में जानेंगे.
शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना कैसे सीखें ?
शेयर मार्केट में ट्रेडिंग सीखने के कई तरीके है. जिसको आप जानकर इन तरीकों में काम करके ट्रेडिंग सिख सकते है शेयर मार्केट ट्रेडिंग में शोर्ट टर्म के लिए पैसा लगाया जाता है ट्रेडिंग से बहुत कम समय में ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है लेकिन ट्रेडिंग जितना फायदा करा सकता है उतना ही ज्यादा नुकसान भी करा सकता है.
ट्रेडिंग, इन्वेस्टिंग की तुलना में बहुत ज्यादा रिस्की होता है. ट्रेडिंग को आप निम्न तरीके से सिख सकते है.
- शेयर मार्केट ट्रेडिंग के ऊपर कोई फ्री या Paid Course खरीदकर
- ट्रेडिंग के ऊपर लिखी गयी बेस्ट किताब पढ़कर
- जो लोग शेयर मार्केट ट्रेडिंग में सफल है उनको फॉलो करके
- YouTube वीडियो और वेबसाइट ब्लॉग को फॉलो करके
- शेयर मार्केट ट्रेडिंग के ऊपर बेस्ट मूवीज को देखकर
- डेली ट्रेडिंग का प्रैक्टिस करके
#1 शेयर मार्केट ट्रेडिंग के ऊपर कोई फ्री या Paid Course लेकर
अगर आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग सीखना चाहते है तो आज के टाइम में इन्टरनेट पर बहुत सारी ऑनलाइन कोर्सेज ट्रेडिंग पर मौजूद है ये Course Paid और फ्री दोनों हो सकती है.
इस कोर्स को आप Buy करके शेयर मार्केट ट्रेडिंग के बारे में सिख सकते है लेकिन ध्यान रहे आपको किसी कोर्स को खरीदने से पहले इस कोर्स के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए.
कही ऐसा न हो की अपने किसी कोर्स को बहुत ज्यादा प्राइस में खरीदा है और उस कोर्स में बेसिक ही जानकारी आपको दे दी गयी हो.
शेयर मार्केट ट्रेडिंग से जुडी किसी Paid Course को खरीदने से पहले इस Course की रेटिंग और फीडबैक जरुर Check करें.
आप किसी ऐसे व्यक्ति या इंस्टीट्यूट का कोर्स ख़रीदे जिसे लोग जानते हो और जो खुद शेयर बाजार ट्रेडिंग से पैसे कमा रहा हो.
#2 ट्रेडिंग के ऊपर लिखी गये बेस्ट किताब बढ़कर
शेयर मार्केट में ट्रेडिंग सिखाने का दूसरा तरीका है – शेयर बाजार ट्रेडिंग के ऊपर लिखी गयी किताबे.
दुनिया में बहुत सारे ट्रेडर हुए है जिन्होंने पूरी जिंदगी ट्रेडिंग की है और अपने अनुभव और सीखी हुई जानकारी को वो एक किताब में लिख देते है.
किसी किताब को पढ़कर आप किसी इन्सान के पुरे जिंदगी का Experience 2 – 4 दिन में ही पढ़कर जान लेते है.
किताब किसी भी विषय में जानकारी पाने का सबसे बढ़िया और पुराना तरीका है. दुनिया कहा से कहा बदल गयी है लेकिन लोग अभी भी किताब पढ़ते है.
आपको Amazon और फ्लिपकार्ट पर कई सारी ट्रेडिंग के ऊपर बेस्ट सेलर किताबे मिल जाएगी. इन किताबो में आपको ट्रेडिंग करने के बेसिक से लेकर एडवांस Concept और Psychology से लेकर कैंडल स्टिक पैटर्न सभी की किताब बहुत ही नार्मल प्राइस में मिल जाएगी.
#3 जो लोग शेयर मार्केट ट्रेडिंग में सफल है उनको फॉलो करके
ट्रेडिंग सीखने के लिए आप शेयर मार्केट ट्रेडिंग में सफल लोगो को फॉलो कर सकती है उनको आप टीवी, उनके Social मीडिया प्लेटफार्म ,फेसबुक,Twitter, Instagram में फॉलो कर सकते है और जान सकते है की आखिर एक सफल ट्रेडर किस तरीके से सोचता और काम करता है.
#4 YouTube विडियो और वेबसाइट ब्लॉग को फॉलो करके
भारत में कई सारे ऐसे स्टॉक मार्केट ट्रेडर है जो कि ट्रेडिंग में सफल है और उनकी खुद की YouTube चैनल भी जिसमे वे लोगो को फ्री में ट्रेडिंग सिखाते है.
आप इन ट्रेडर को YouTube में सब्सक्राइब करके उनसे ट्रेडिंग के बारे में बहुत कुछ सिख सकते है अगर आप ऐसे लोगों का विडियो डेली देखकर ट्रेडिंग की प्रैक्टिस करते है तो आपको कोई Course या किताब भी पढने की जरुरत नहीं होगी आप फ्री में ही ट्रेडिंग सिख सकते है.
#5 शेयर मार्केट ट्रेडिंग के ऊपर बेस्ट मूवीज को देखकर
स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग के ऊपर कई सारी मूवी बनी हुई है आपको स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग से Related हॉलीवुड और बॉलीवुड दोनों प्रकार की मूवी मिल जाएगी.
इन मूवी को देखर आप शेयर मार्केट काम कैसे करता है इसके पीछे क्या Psychology होती है इसकी जानकारी ले सकते है.इन मूवी को देखने के बाद आपको मार्केट का बेसिक जानकारी हो जाएगा.
#6 डेली ट्रेडिंग का प्रैक्टिस करके
अगर आप सच में ट्रेडिंग सीखना चाहते है तो आपको ऊपर दिए गये सारे Step को फॉलो करके खुद प्रैक्टिस शुरू करना पड़ेगा. जब आप खुद से प्रैक्टिस करेंगे तो आपको कही ज्यादा सिखने को मिलेगा.
आप चाहे कितना भी स्विमिंग के बारे में पढ़ले जब तक आप पानी में नहीं जायेंगे स्विमिंग नहीं सिख सकते.
उसी प्रकार से जब तक आप खुद ट्रेडिंग करना शुरू नहीं करोगे आप ट्रेडिंग नहीं सिख सकते.
शुरुआत में आपको कम कैपिटल के साथ कम Quantity में शुरू करना चाहिए और आप देखेंगे कि जैसे जैसे आप ट्रेडिंग करते जायेंगे आपको Confident आता जाएगा और आप एक सफल ट्रेडर बन जायेंगे.
शेयर मार्केट कैसे सीखे के एक तरीके को हमने जान लिया है अब बात करते है दुसरे तरीके के बारे में जो है Investing.
शेयर मार्केट में Investing करना कैसे सीखे?
शेयर मार्केट में इन्वेस्टिंग करना ट्रेडिंग करने से काफी अलग है इन्वेस्टिंग में आप किसी कंपनी के बिजनेस और उसके फाइनेंस को समझकर उस कंपनी के शेयर में लंबे टाइम के लिए इन्वेस्ट करते है.
इन्वेस्टिंग का टाइम 6 Month, 1, 2, 5, 10 या 20 साल का भी हो सकता है ये आप पर निर्भर करता है की आप कितने टाइम के लिए इन्वेस्ट कर रहे है I शेयर मार्केट में इन्वेस्टिंग आप निम्न तरीके से सिख सकते है.
- सबसे पहले शेयर मार्केट की बेसिक जानकारी प्राप्त करें
- शेयर मार्केट इन्वेस्टिंग के ऊपर लिखी गयी बेस्ट किताब को पढ़ें
- बिज़नस न्यूज़ चैनल और बिज़नस न्यूज़ पेपर को देखें
- शेयर मार्केट से Related YouTube और वेबसाइट को फॉलो करें
- Balance Sheet, Profit & Loss, and Cash Flow Statement की जानकारी रखें
- कंपनी का Annual Report पढ़ें
- शेयर मार्केट Related Course करें
- ऐसे इन्वेस्टर जिन्होंने मार्केट से पैसा कमाया है उन्हें फ़ॉलो करें
- इन्वेस्टिंग App और वेबसाइट का इस्तेमाल करें
#1 सबसे पहले शेयर मार्केट की बेसिक जानकारी प्राप्त करें
शेयर मार्केट कैसे सीखे तो इसका सबसे पहला जवाब है की आप शेयर बाजार को सीखने का सफ़र शेयर बाजार के बेसिक जानकारी से करे क्योकि अगर आपका बेसिक ही क्लियर नहीं होगा तो आप शेयर बाजार में सफल नहीं बन पाएंगे.
आप शेयर बाजार से Related Term जैसे – IPO, Equity, Dividend, NSE, BSE, SEBI, CMP, 52 Week Low, 52 Week High, Penny Stock, जैसे वर्ड को इंटरनेट पर सर्च करें और जानने की कोशिश करें कि इन सबका क्या मतलब होता है और इनका शेयर मार्केट में क्या उपयोग है.
आपके सामने शेयर मार्केट से Related कुछ ऐसा वर्ड आ जाता है जिसके बारे में आप नहीं जानते है तो इस वर्ड को तुरंत नोट करके उसके बारे में जानकारी प्राप्त करें.
#2 शेयर मार्केट Investing के ऊपर लिखी गयी बेस्ट किताब को पढ़ें
शेयर बाजार में कई सारे ऐसे लोग है जिन्होंने इस फील्ड में काफी ज्यादा सफलता हासिल की है और उन्होंने शेयर बाजार से Related किताबें भी लिखी हुई है.
इन सारे लोगों की किताब पढ़कर आप शेयर बाजार के बारे में सब कुछ जान सकते है. बुक्स पढ़ना शेयर बाजार के बारे में सीखने का सबसे बेस्ट तरीका है.
आज के टाइम में जितने भी Successful Investor है उन्होंने भी किताबें पढ़कर और इन सिख को अपने Investing में Apply करके ही आज इतने सफल है.
यहां तक दुनिया के सबसे बड़े Successful इन्वेस्टर Warren Buffett भी अपनी सफलता का श्रेय “The Intelligent Investor” बुक को मानते है.
मैं जितने भी बड़े इन्वेस्टर से मिला है या उन्हें सुना हु तो उनका भी जवाब हमेशा यही होता है की अगर शेयर बाजार के बारे में सीखना है तो बुक्स पढो.
आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में कई सारी स्टॉक मार्केट Related बेस्ट सेलर किताबें मिल जाएगा जिसे आप ऑनलाइन Purchase कर सकते है.
#3 बिज़नस न्यूज़ चैनल और बिज़नस न्यूज़ पेपर को देखें
अगर आप शेयर बाजार सीखना चाहते है तो आपको बिज़नस न्यूज़ चैनल और फाइनेंस Related आर्टिकल Magazine और न्यूज़ Paper पढ़ना चाहिए ताकि आप अपने आपको देश दुनिया के बिज़नस, फाइनेंस, New Technology, Economic की जानकारी से अपडेट रख सके.
अगर शेयर बाजार में रहना है तो आपको इन सारी चीजों की जानकारी जरूर होनी चाहिए क्योंकि शेयर बाजार की चाल इन्ही चीजों से Decide होती है.
शुरू शुरू में आपको इन सब न्यूज़ चैनल या न्यूज़ Paper में लिखी हुई जानकारी समझ में नहीं आएगी और आपको इसके बारे में पढ़ना या सुनना बोरिंग लगेगा लेकिन जैसे जैसे आप इन सबके बारे में जानने लगेंगे बाद में आप बहुत ही दिलचस्पी के साथ इसे पढ़ेंगे.
#4 शेयर मार्केट से Related YouTube और वेबसाइट को फॉलो करें
कई सारे ऐसे YouTube चैनल है जोकि शेयर बाजार के बारे में बहुत ही बढ़िया जानकारी अपने YouTube चैनल में पब्लिश करते है.
इन सारे YouTube चैनल में शेयर मार्केट के बेसिक से लेकर Advance जानकारी आपको दी जाती है.
कई सारे YouTube चैनल में तो आपको बाकायदा किसी कंपनी के बिजनेस को कैसे एनालिसिस करना है ये भी बताया जाता है.
इन सारी YouTube चैनल आपको लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा. इसके अलावा आप शेयर मार्केट के ऊपर आर्टिकल लिखने वाले वेबसाइट को भी सब्सक्राइब करके उनकी सारी लेटेस्ट जानकारी सबसे पहले पा सकते है.
जैसे की हमारी ये वेबसाइट stocksunlight.com भी स्टॉक मार्केट Related ही जानकारी देता है. आप हमारे वेबसाइट को भी डेली बेसिस पर विजिट करके शेयर मार्केट के बारे में सारी जानकारी ले सकते है.
#5 Balance Sheet, profit & loss, and Case Flow statement की जानकारी रखें
शेयर बाजार सिखने के लिए आपको सबसे पहले Balance Sheet, Profit & Loss Statement, Cash Flow Statement इन सबको पढ़ने और समझने आना चाहिए.
क्योंकि किसी कंपनी का शेयर कितना खरीदने के लायक है इसका आधा जवाब आपको इन्ही तीनो स्टेटमेंट से पता चलता है किसी कंपनी की Fundamental कितना मजबूत है इन्ही स्टेटमेंट से पता लगाया जाता है.
#6 कंपनी का Annual Report पढ़ें
शेयर मार्केट सीखने और प्रॉफिट कमाने के लिए अगला Step है Annual रिपोर्ट को पढ़ना और सीखना की आखिर ये कंपनी करती क्या है यानि इसका बिज़नस क्या है.
किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले ये जानना होता है कि आखिर ये कंपनी क्या बिजनेस करती है और इसके Past के Performance क्या थे और ये कंपनी Future में क्या करने वाली है.
साथ ही कंपनी को लेकर कंपनी के प्रमोटर की क्या राय है ये सब जानकारी किसी इन्वेस्टर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती है.
और ये सारी जानकारी कंपनी के Annual रिपोर्ट में दिया गया होता है इसलिए शेयर मार्केट सीखना है तो Annual रिपोर्ट को जरूर पढ़ें. कोई कम्पनी हर साल नए वित्त वर्ष में अपना Annual Report जारी करती है.
#7 शेयर मार्केट Related Course करें
आज के टाइम में शेयर मार्केट के ऊपर कई सारे ऑनलाइन Course अवेलेबल है अगर आपको जरूरत महसूस होती है तो आप शेयर मार्केट का Paid Course भी ले सकते है.
लेकिन इन Course में ज्यादा कुछ नही होता है अगर आप अपने से खुद इन्टरनेट और बुक्स की मदद से सीखेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा.
#8 ऐसे इन्वेस्टर जिन्होंने मार्केट से पैसा कमाया है उन्हें फॉलो करें
बहुत सारे बड़े इन्वेस्टर जिन्होंने शेयर बाजार से बहुत पैसा कमाया है वो बिज़नस न्यूज़ चैनल में आते रहते है तो ऐसे में आपको उनको टीवी में देखना और सुनना चाहिए.
ये बड़े इन्वेस्टर अपनी राय टीवी पर देते रहते है और इससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है इसके अलावा ये बड़े इन्वेस्टर Social मीडिया जैसे की Twitter, Instagram, और YouTube में भी एक्टिव रहते है.
इन प्लेटफार्म में इनको फॉलो करके आप Investing के बारे में बहुत कुछ सिख सकते है.
#9 Investing App और वेबसाइट का इस्तेमाल करें
इन्टरनेट पर बहुत सारी Investing वेबसाइट और एप्लीकेशन है जो आपको किसी कंपनी को एनालिसिस करने में काफी मदद करते है.
इन वेबसाइट में जाकर आप किसी कंपनी के बिजनेस, उसके फाइनेंशियल, Balance Sheet, Profit and Loss स्टेटमेंट सुबकुछ एक ही जगह देख सकते है और किसी भी कंपनी का Fundamental और Technical एनालिसिस कर सकते है.
अगर आप शेयर बाजार के बारे में सीखना चाहते है तो ये सारी वेबसाइट आपके बहुत काम आएंगी I इनमे से कुछ वेबसाइट का नाम है जैसे – MoneyControl, Screener, Tickertape, Investing.com. Finology.in, Stock o Meter, Stockedge etc.
शेयर मार्केट को कौन सिख सकता है ?
शेयर मार्केट को हर एक वो आदमी सीख सकता है जो की शेयर बाजार को सीखना चाहता है शेयर बाजार को सीखने के लिए आपको कॉलेज की बड़ी बड़ी डिग्री नहीं चाहिए अगर आपको पढ़ना और लिखना आता तो आप शेयर बाजार को सिख सकते है.
कई सारे लोगों को गलत धारणा होती है कि शेयर बाजार को सीखने के लिए मैथ्स, Account की डिग्री वाले लोग ही सिख सकते है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है.
अगर आपको बेसिक मैथ्स और Account आता है तो भी आप शेयर बाजार को सिख सकते है I शेयर बाजार को आप घर में रहकर ही बड़ी आसानी से सिख सकते है.
शेयर बाजार को सिखने में कितना वक़्त लगता है ?
शेयर बाजार को सीखने में आपको कितना समय लगेगा ये आपके मेहनत के ऊपर निर्भर करता है अगर आप पूरा फोकस के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम देकर शेयर बाजार को सीखते है तो आपको ज्यादा वक्त नहीं लगेगा.
निष्कर्ष :
शेयर मार्केट कैसे सीखे इसका जवाब हमने आपको पूरी डिटेल में दिया है. अगर आप शेयर बाजार में आना चाहते है और इसे सीखना चाहते है तो सबसे पहले आपको Decide करना होगा कि आखिर आपको शेयर बाजार में क्या बनना है ट्रेडर या इन्वेस्टर और फिर उसी के हिसाब से शेयर मार्केट को सीखना चाहिए.
शेयर बाजार को बहुत तरीके से सीखा जा सकता है लेकिन अगर आप केवल एक तरीके में फोकस करना चाहते है तो आपको शेयर बाजार से Related किताबें पढ़नी चाहिए और फिर आप शेयर बाजार में रहते रहते खुद ब खुद बाकि सब चीजों को जान जायेंगे.
शेयर मार्केट कैसे सीखे related FAQs
Q: शेयर मार्केट सीखने में कितना समय लगता है?
Ans: शेयर मार्केट को आप कितने समय में सिख सकते है ये आप के सिखने पर निर्भर करता है लेकिन अगर आप शेयर मार्केट को Full Time देकर सीखते है तो 3 से 6 महीने में आप शेयर बाजार के बारे में सारी बेसिक जानकारी को सिख सकते है I
Q: शेयर मार्केट में 1 दिन में कितना कमा सकते हैं?
Ans: शेयर बाजार में एक दिन में आप 1 हजार, 10 हजार, 1 करोड़, 100 करोड़ या 1000 करोड़ भी कमा सकते है I ये आपके कैपिटल और आपके Risk लेने के ऊपर Depend करता है जितना पैसा आप शेयर मार्केट में एक दिन में कमा सकते है उतना ही पैसा आप शेयर मार्केट में एक दिन में गवा भी सकते है ये आपको हमेशा याद रखना है I
Q: शेयर मार्केट की शुरुआत कैसे करे?
Ans: शेयर मार्केट की शुरुआत आप किसी ब्रोकर के पास Demat और ट्रेडिंग Account खुलवा के कर सकते है I उसके बाद ही आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग या Investing कर पाएंगे I
Q: शेयर बेचने के बाद पैसा कब आता है?
Ans: शेयर बेचने के बाद पैसा के Demat Account में तुरंत आ जाता है लेकिन अगर आप उस पैसे को अपने बैंक Account में Transfer करते है तो वो पैसा आपके बैंक Account में आने में एक Working दिन का टाइम लेता है I
ये भी पढ़ें :
- 6 Point में समझे कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है
- Penny Stocks Meaning in Hindi
- सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर की लिस्ट
Hello friends, My name is Gopeshwar, and I am a stock market investor. I have been investing in the stock market for almost 5 years, and I have good knowledge of the stock market and finance. I provide stock market-related information on my stocksunlight website.