Penny Stock क्या होता है? फायदे और नुकसान – Penny Stocks Meaning in Hindi

Penny Stock क्या होता है फायदे और नुकसान ( Penny Stocks Meaning in Hindi ) अगर आप एक शेयर मार्केट इन्वेस्टर या ट्रेडर है तो अपने Penny Stock के बारे में कभी न कभी तो जरूर सुना होगा, हो सकता है कि अपने इस Penny Stock के बारे में न्यूज़ में सुना हो या किसी न्यूज़ पेपर में पढ़ा हो.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

और आपके मन में आता होगा कि आखिर ये Penny Stock क्या होता है तो आज आप Penny स्टॉक के बारे में सब कुछ जानने वाले है.

आज एक इस आर्टिकल में आपको : –

  • Penny स्टॉक क्या होता है
  • क्या हमको Penny स्टॉक में निवेश करना चाहिए
  • Penny Stock के क्या फायदे और क्या नुकसान है सबकी जानने को मिलेगा

कई सारे लोग आपको Penny Stock में निवेश करने की सलाह देंगे तो कुछ लोग आपको Penny Stocks से दूर रहने को कहेंगे ऐसे में क्या करना चाहिए किसकी बात मानना चाहिए इसका जवाब भी आपको अंत तक मिल जाएगा.

Penny Stock का मतलब इसके नाम में ही छुपा हुआ है Penny का मतलब होता है एक छोटा ब्रिटिश सिक्का यानी की प्राइस में बहुत छोटा.

Penny Stock क्या होता है? (Penny Stocks Meaning in Hindi

Penny Stocks वे स्टॉक होतें है जो शेयर बाजार में बहुत ही कम दाम में मिलते रहते है I ज्यादातर बहुत ज्यादा छोटी कंपनी के शेयर Penny Stock होते है. कौन से प्राइस के शेयर को Penny स्टॉक की लिस्ट में रखा जाता है इसका कोई निश्चित पैमाना नही है लेकिन ज्यादातर 50 रुपये के नीचे वाले शेयर प्राइस के स्टॉक को Penny स्टॉक कहा ज्यादा है.

इस तरीके के Penny Stocks के कंपनी के बिजनेस के बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं होती है I इस तरीके के Penny स्टॉक की शेयर प्राइस में तेजी से गिरावट या वृद्धि होती है. Penny स्टॉक के सस्ते होने का कारण कंपनी का छोटा आकार और छोटा कारोबार होता है.

Penny स्टॉक में निवेश करना दुसरे कंपनी की तुलना में बहुत ही रिस्की माना जाता है क्योंकि इन कंपनी के बिजनेस के बारे में लोगों को ज्यादा गहराई में जानकारी नहीं होती है इन Penny स्टॉक में ज्यादातर छोटे निवेशक ही निवेश करते है बड़े निवेशक और Institutional इन्वेस्टर इससे दूर रहना पसंद करते है. 

Penny स्टॉक में ट्रेडिंग करना और भी ज्यादा खतरनाक होता है क्योकि इन Stocks में Volatility बहुत ज्यादा होती है जो इसे बहुत ही जोखिम भरा बना देता है.

कई बार इस तरीके के Penny स्टॉक में बहुत ही कम समय में बहुत ही ज्यादा तेजी आती है और ये शेयर अपने इन्वेस्टर को काफी अच्छा Return देता है जिससे दूसरे Investor इस अच्छे Return को देखकर ऐसे स्टॉक की ओर आकर्षित हो जाते है और बिना इसके बिजनेस और Fundamental को समझे इसमें निवेश करते है और अपना नुकसान कर लेते है.

सिर्फ छोटे कंपनी के स्टॉक ही Penny स्टॉक में नहीं होते है कई बार बड़ी कंपनी के शेयर भी बहुत ज्यादा गिरावट के बाद Penny स्टॉक बन जाते है I जैसे कि वोडाफोन आइडिया का शेयर जो कभी 110 के प्राइस मिल रहा था जो कि अपने ख़राब बिजनेस और लगातार बढ़ते कर्ज के कारण 6 रुपये पर आ गया है.

Penny स्टॉक में निवेश करने से पहले आपको अपने रिस्की को समझकर ही ऐसे स्टॉक में निवेश करना चाहिए या फिर अपनी फाइनेंसियल Advisor से सलाह लेना चाहिए.

ज्यादातर Penny Stocks छोटे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होते है इन स्टॉक के अंदर खरीदी बिक्री का Volume बहुत कम होता है.

Some Penny Stocks List 2023 in India ( Penny Stocks Examples)

Penny Stock Name Share Price ( As on Published Date)
Vodafone Idea 66 रू 
Trident Limited 30 रू 
IRFC 2727 रू 
NHPL limited38 रू 
GMP AIRPORTS INFRASTRUCTURE37 रू 
Yes bank 16 रू 
Alok industries limited 12 रू 
Suzlon Energy8 रू 
Dani 31 रु 
TV 18 Broadcast31 रू 
Infibeam avenues limited16 रू 
IRB infrastructure developers limited28 रू 
MOTHERSON SUMI WIRING INDIA LIMITED 49 रू 
PNB47 रू 

क्या हमें Penny स्टॉक में निवेश करना चाहिए ?

जी है आप Penny Stocks में निवेश कर सकते है लेकिन ध्यान रहे आपको अपने उतना ही पैसे इन Penny स्टॉक में इन्वेस्ट करना चाहिए जिस पैसा का अगर आपको नुकसान भी हो जाए तो उससे आपके  जिंदगी में कुछ खास फर्क न पड़े.

इसके अलावा किसी भी Penny स्टॉक निवेश करने से पहले आपको उस कंपनी के बिजनेस, उसके Fundamental और उसके उसके आने वाले सालो के लिए बिजनेस प्लान आपको पता होना चाहिए. Penny स्टॉक कम समय में बहुत ज्यादा फायदा और बहुत ज्यादा नुकसान देने के लिए जाने जाते है लेकिन ज्यादातर Penny स्टॉक से लोगो को नुकसान ही होता है.

Penny स्टॉक में निवेश करने से पहले आपको अपने वित्तीय लक्ष्य , निवेश जोखिम, वित्तीय उपलब्धियों को ध्यान में रखना चाहिए.

Penny stocks में निवेश करने के फायदे 

Penny स्टॉक में निवेश करने के अपने बहुत सारे फायदे है इसके फायदे को हम नीचे एक एक करके देखेंगे :-

  • High  Return : ज्यादातर Penny stocks का मूल्य बहुत कम होता है और चुकी ये कंपनी छोटी और इसके बारे में लोगों को नहीं पता है इसलिए इसका वैल्यूएशन भी काफी कम होता है ऐसे में अगर ऐसी कंपनी लगातार अच्छा बिजनेस करती है और ज्यादा लाभ कमाती है तो ये बाकी के लोगो की नजरो में आ जाता है और फिर बाद में इसको हाई वैल्यूएशन मिलने के कारण इसका Return बहुत ज्यादा होता है.
  • Easy Buy for Small Investor : Penny स्टॉक प्राइस में बहुत सस्ता होता है इसलिए कोई भी छोटा निवेशक कम पैसे भी इस तरीके के शेयर में निवेश कर सकता है. कई सारी स्टॉक की वैल्यू बहुत ज्यादा होने के कारण छोटे निवेशक के द्वारा उस कंपनी के एक स्टॉक को खरीद पाना मुश्किल हो जाता है जैसे MRF का शेयर आज के टाइम में 86 हजार में मिल रहा है तो ऐसे में छोटे निवेशक जिनके पास 5 या 10 हजार है इस तरीके के शेयर में निवेश नहीं कर पाएंगे लेकिन Penny स्टॉक के मामले में ऐसे नहीं होता ये इन्ही 5 या 10 हजार से बहुत अच्छा Quantity में शेयर खरीद सकते है. 
  • More rich : अगर अपने किसी Penny स्टॉक में शुरू में ही अच्छा पैसा इन्वेस्ट किया है अगर आपको पूरा भरोसा है की ये कंपनी आगे अच्छा करेगी और आपको इस कंपनी के बिजनेस और फंडामेंटल्स सबके बारे में अच्छे से पता है और आपकी ये सारी एनालिसिस सही होता है और कंपनी लगातार कई सालो तक अच्छा करती है तो आपको सिर्फ ये एक इन्वेस्टमेंट आपको सुपर Rich बना सकती है. 

Penny स्टॉक में निवेश करने के नुकसान 

  • High volatility: Penny स्टॉक का शेयर प्राइस कम होने के कारण इस तरीके के शेयर में बहुत ज्यादा Volatility होती है जिससे निवेशक हमेशा भयभीत रहता है.
  • Manipulation : Penny Stock वाले कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन बहुत कम होता है इसलिए इनके स्टॉक को बड़ी आसानी से Manipulate किया जा सकता है.
  • Low volume : Penny Stock में इनकी ट्रेडिंग Volume बहुत कम होती है यानी कि इस तरीके के शेयर में Buyer और सेलर बहुत कम होते है जिससे अगर अगर आपके पास ऐसी कंपनी के शेयर है तो इसको बचने में प्रॉब्लम होती है.
  • Debt : Penny स्टॉक की इन कंपनी को मार्केट से कर्ज लेने में प्रॉब्लम होती है क्योकि इनके छोटे बिज़नस के कारण इनको कोई जानता नहीं है और फिर कंपनी को अपने बिज़नस को बढ़ाने के लिए कर्ज मिलने में मुश्किल होती है.
  • Acquisition : इस तरीके की कंपनी की छोटे आकार के कारण इनको किसी दुसरे बड़ी कंपनी के द्वारा Acquire कर लेना का खतरा हमेशा होता है.

किस तरह के Penny स्टॉक को खरीदना चाहिए?

ऐसे Penny स्टॉक जिसका बिजनेस अच्छा हो और आप इसके Future ग्रोथ के बारे में जानते हो तो आपको इस तरीके के Penny स्टॉक में निवेश करने से फायदा हो सकता है.

कई बार बड़ी कंपनी के शेयर गिरते गिरते Penny स्टॉक बन जाती है और ऐसे में अगर आपको लगती है की ये कंपनी फिर से अपने पुराने बिजनेस में लौटेगी अगर आपको इसके टर्न Around के स्टोरी में बहुत अच्छा से भरोसा हो तो इसमें आपको निवेश करना चाहिए.

कई बार बड़ी ग्रुप की कोई कंपनी होती है जो की छोटी कंपनी होती है और इसका शेयर प्राइस Penny स्टॉक होता है तो इस तरीके के Penny स्टॉक पर भी आपको नजर रहना चाहिए क्योंकि किसी बड़े और प्रतिष्ठित ग्रुप की छोटी कंपनी बाद में एक लार्ज कैप कंपनी बन सकती है और इस तरीका के सिर्फ एक ही पैनी स्टॉक आपकी पूरी लाइफ बदल सकती है.

निष्कर्ष : 

Penny स्टॉक हमेशा से इन्वेस्टर के बीच में बहुत Famous होते है इन Penny Stocks के अपने कुछ फायदे तो इनके अपने कुछ नुकसान है अगर अच्छे से एनालिसिस करके किसी अच्छे बिजनेस और Fundamental मजबूत Penny स्टॉक को खोज लिया जाए और उसमे इन्वेस्ट किया जाए और अगर इस कंपनी का बिजनेस लगातार कई सालो तक ग्रोथ करती रहे तो एक अकेला यही Penny स्टॉक आपको मालामाल कर सकती है.

लेकिन ध्यान रहे कई सारे Penny स्टॉक में सिर्फ एक आक ही Penny स्टॉक ऐसा Return अपने इन्वेस्टर को देता है या काम भूसे में सुई खोजने के बराबर है.

Penny Stock-related FAQs:

  1. Q: पेनी स्टॉक शेयर क्या होता है?

    Ans: ऐसे शेयर जिनके शेयर की प्राइस बहुत कम होती है उसे ही हम पेनी स्टॉक कहते है जैसे की 1, 2, 5, 10, 15, 25, 40, 50 रूपए के शेयर.

  2. Q: Penny स्टॉक उदाहरण क्या है?

    Ans: Vodafone Idea – Share Price 6, Trident Limited – 30, IRFC – 27, NHPL limited – 38, Alok Industries Limited – 12, Yes bank – 16.  

  3. Q: क्या पेनी स्टॉक्स में निवेश करना सही है?

    Ans: Penny Stocks में निवेश करना कितना सही होगा ये आपकी एनालिसिस पर निर्भर करता है अगर अपने किसी कंपनी के बिजनेस और Fundamental को अच्छे से समझकर निवेश कर रहे है तो आपका Penny स्टॉक में निवेश सही हो सकता है और अगर आप सिर्फ पिछले सालो के return को देखकर निवेश कर रहे है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें :

4/5 - (1 vote)

Leave a comment