सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर की लिस्ट In 2024

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर : इंडियन के स्टॉक मार्केट में ऐसे बहुत से कंपनी है जिसने अपने इन्वेस्टर को बहुत अच्छा Multibagger रिटर्न बना के दिया है और इन कंपनी में लोगों का पैसा 100 गुना से 1000 गुना तक हो चुका है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

वो कौन कौन सी कंपनी है जिसने अपने इन्वेस्टर का अपना पैसा 1000 गुना किया है इसकी लिस्ट आपको नीचे पूरी डिटेल में दिया जायेगा.

आपको दिए जा रहे list में हमने इंडिया स्टॉक मार्केट के लगभग शुरुआत यानी 1980 से अभी तक यानी 2023 तक सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले कंपनी का लिस्ट पूरी डिटेल में दे रहे है.

इस जानकरी को पढने के बाद आपको अपने स्टॉक एनालिसिस में अच्छी मदद मिलेगी और आपको एक अंजादा भी लग जायेगा की आखिर किस तरीके की कंपनी लम्बे वक़्त तक अच्छा रिटर्न देती है.

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर की लिस्ट In 2024

आज हम आपको ऐसे स्टॉक की लिस्ट दे रहे है जिसने 1980 से 2024 के बीच  सेंसेक्स और निफ्टी के सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली कंपनी है और ये सारी कंपनी अभी भी अपना बिज़नस कर रही है और इन कंपनी का बिज़नस अभी भी बहुत स्ट्रोंग है इनकी ग्रोथ जरुरी पहले से काम हो चुकी है क्योकि ये सारी कंपनी अभी के टाइम में एक लार्ज कैप स्टॉक्स हो चुके है.

इन कंपनी ने अपने निवेशक को मालामाल किया है और इनमे से कुछ कंपनी के मालिक आज के टाइम में इंडिया और एशिया के सबसे आमिर आदमी बन चुके अगर अपने भी 1980 या 2000 से इन कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट किया होता है आज के टाइम में आप भी 10, 50 या 500 करोड़ या उससे भी ज्यादा पैसो के मालिक होते.

ये सारी कंपनी एक बहुत ही मजबूत बिज़नस मॉडल और फंडामेंटल स्ट्रोंग कंपनी मानी जाती है आज के टाइम में भी ये कंपनी अपने इन्वेस्टर को अच्छा रिटर्न बना के दे रहे है.

ऐसे लोग जो अपने पैसे में ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते और निफ्टी या सेंसेक्स के रिटर्न से ज्यादा रिटर्न चाहते है वो अभी भी इन कंपनी के स्टॉक्स में अपने फाइनेंसियल Adviser से सलाह लेकर निवेश कर सकते है.

ये सारे स्टॉक्स आपको 10 से 25 परसेंट के बीच का रिटर्न देने की छमता अभी भी रखते है. इन कंपनी के वैल्यूएशन हमेशा  बहुत ज्यादा रहता है इसलिए मंदी के बाजार में या फिर किसी मार्केट क्रैश में इन स्टॉक्स में खुसना ज्यादा लाभ दे सकता है.

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर Large Cap Stocks ( From 1980 To 2024 )

  1. Reliance Industries ( RIL) Total Return 101,000%
  2. Titan Industries Total Return 42,000%
  3. Wipro Total Return 39,000%
  4. Bajaj Finance Total Return 38,000%
  5. Asian Paints Total Return 37,000%
  6. HDFC Bank Total Return 30,000%
  7. Britannia Industries Total Return 28,000%
  8. TCS Total Return 27,000%
  9. Eicher Motor Total Return 26,000%
  10. Infosys Total Return 25,000%
  11. Dr Reddy’s Laboratories Total Return 6,500%
  12. Maruti Suzuki Total Return 22,600% 
  13. Hindustan Unilever Limited (HUL) Total Return 22,000% 
  14. Sun Pharmaceuticals Total Return 47,000%.

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर रिटर्न डेटा के साथ 

Company NameTotal Returnकितना गुना पैसा 
1 Reliance IndustriesTotal Return 101,000%(1010 गुना पैसा ) 
2 Titan IndustriesTotal Return 42,000%( 420 गुना पैसा )
3 Wipro Total Return 39,000% ( 390 गुना पैसा )
4 Bajaj Finance Total Return 38,000%( 380 गुना पैसा )
5 Asian PaintsTotal Return 37,000%( 370 गुना पैसा )
6 HDFC BankTotal Return 30,000%( 300 गुना पैसा )
7 Britannia IndustriesTotal Return 28,000%( 280 गुना पैसा )
8 TCS TotalTotal Return 27,000%( 280 गुना पैसा )
9 Eicher MotorTotal Return 26,000%( 260 गुना पैसा )
10 Infosys Total Return 25,000%( 250 गुना पैसा )
11 Dr Reddy’s LaboratoriesTotal Return 6,500%( 65 गुना पैसा )
12 Maruti Suzuki Total Return 22,600%( 226 गुना पैसा )
13 Hindustan Unilever Limited (HUL)Total Return 22,000%( 22 गुना पैसा )
14 Sun Pharmaceuticals Total Return 47,000%. ( 47 गुना पैसा )

1 Reliance Industries (1010 गुना पैसा ) 

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर के लिस्ट में पहला नाम Reliance का है Reliance Industries का नाम आज के टाइम में कौन नहीं जानता ये कंपनी कई अलग अलग प्रकार के बिज़नस करती है जैसे की Petrochemicals, Refining, oil and gas exploration, retail, telecommunication, और मीडिया  लेकिन इसका सबसे बड़ा और पुराना बिज़नस patrochemical का बिज़नस है.

इस कंपनी को मुकेश अंबानी ने बहुत अच्छे से चलाया है और रिलायंस ने अपने इन्वेस्टर के 1980 से लेकर 2023 के बीच 101,000% का रिटर्न दिया है यानी कि कंपनी ने अपने इन्वेस्टर के पैसे को लगभग 1000 गुना कर दिया है.

अगर अपने रिलायंस के कंपनी में 1980 में 1लाख रुपये इन्वेस्ट किये होते तो आपका पैसा अभी तक 101 करोड़ रूपए हो चुके होते. 

Reliance Industries Past Return 

From 1980 to 2023 Return101,000%
Last 1 Month  Return6.95%
Last 1 Year Return9.09%
Last 5 Year Return 131%

2 Titan Industries Total Return 42,000% ( 420 गुना पैसा )

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर के लिस्ट में दूसरा नाम Titan Industries का आता है इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर को बहुत कमाई करके दिया है ये कंपनी टाटा ग्रुप की कंपनी है.

ये कंपनी 1984 में शुरू हुयी थी ये कंपनी रिटेल के बिज़नस में काम करती है और टाइटन कंपनी मुख्य रूप से Fashion Accessories जैसे Jewellery, Watches, और Eyewear के प्रोडक्ट बना के बेचती है

अगर आपने राकेश झुनझुनवाला का नाम सुना है तो मैं आपको बता दूँ की इसी कंपनी ने ही राकेश झुनझुनवाला को झुनझुनवाला बनाया है उन्होंने अपने लाइफ का सबसे बड़ा पैसा इसी कंपनी से बनाया था और आज के टाइम में भी वे इस कंपनी में इनवेस्टेड है.

Titan Industries का ipo 2004 में आया था और तब से लेकर अब तक यानि 2023 तक इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर को 42,000% का रिटर्न दिया है यानी अगर आप इस कंपनी में 2004 में इन्वेस्ट किया होता तो आपका पैसा 420 गुना हो चुका होता.

अगर आपने 1 लाख रुपये Titan Industries में 2004 में इन्वेस्ट किया होता तो आपका पैसा अभी तक 4 करोड़ 20 लाख हो चूका होता.

 Titan Industries Past Return 

From 2004 to 2023 Return42,000%
Last 1 Month  Return-5.54%
Last 1 Year Return19.39%
Last 5 Year Return 222%

3 Wipro Limited Total Return 39,000% ( 390 गुना पैसा )

Wipro Limited इंडिया का एक बड़ी नामी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ( IT ) कंपनी है यह एक multinatinal कंपनी है इसका बिज़नस लगभग 60 देशो में फैस हुआ है इस कंपनी को 1945 में मुहम्मद प्रेमजी के द्वारा शुरू किया गया था.

आज के टाइम में विप्रो इंडिया के टॉप 5 IT सर्विस देने वाली बड़ी कंपनी के लिस्ट में आती है इस कंपनी का मुख्यालय Bangalore, Karnataka में है.

Wipro Limited  का ipo 2004 में आया था और 2004 में ही ये कंपनी स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी और सेंसेक्स में लिस्ट हुई थी तब से लेकर अब तक इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर को मालामाल किया है और ये स्टॉक्स अपने इन्वेस्टर के लिए एक multibagger स्टॉक साबित हुयी है.

कंपनी ने 2004 से लेकर 2023 तक अपने इन्वेस्टर को 39,000% का रिटर्न दिया है यानी कंपनी कंपनी के इन्वेस्टर का पैसा 2004 से अब तक 390 गुना हो चुका है.

अगर अपने इस कंपनी के शेयर में 2004 में 1 लाख इन्वेस्ट किया होता तो आज आपका पैसा 3 करोड़ 90 लाख का हो चूका होता.

Wipro Limited Past Return 

Return From 1995 to 2023 39,000%
Last 1 Month  Return3.70 %
Last 1 Year Return-7 %
Last 5 Year Return 96 %

4 Bajaj Finance Total Return 38,000% ( 380 गुना पैसा )

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर के लिस्ट में चौथा नाम Bajaj Finance Limited का नाम आता है आज के टाइम में बाजार फाइनेंस का इस्तेमाल तो सभी करते है और सब लोग इसका नाम जानते है लेकिन कुछ ही लोगों को ही पता है की इस कंपनी ने भी अपने इन्वेस्टर को मालामाल किया है.

Bajaj Finance limited एक इंडियन NBFC ( Non Banking Finance Company ) कंपनी है ये कंपनी 1988 में शुरू हुई थी और इस कंपनी का मुख्यालय पुणे शहर महाराष्ट्र राज्य में है Bajaj Finance Company Bajaj Finserv Limited की एक सब्सिडियरी कंपनी है जो कि बजाज ग्रुप के कंपनी का हिस्सा है.

आपको बता दे की बजाज फाइनेंस भारत की सबसे बड़ी NBFC कंपनी में से एक है उस पुरे देश में इनका 5000 से भी ज्यादा शाखा है.

इस कंपनी ने अपने आईपीओ से लेकर अब तक अपने इन्वेस्टर को लगभग 38,000 % का रिटर्न यानी लगभग 380 गुना पैसा बना के दिया है.

अगर आपने कम्पनी के शेयर में पहले ही दिन 1 लाख रूपए इन्वेस्ट किया होता तो आपका पैसा 2023 यानि अभी तक 3 करोड़ 80 लाख रूपए हो चुके होते.

Bajaj Finance Limited Past Return 

Return From 2000 to 2023 38,000%
Last 1 Month  Return-8.59 %
Last 1 Year Return1.48 %
Last 5 Year Return 114 %

6 HDFC Bank Total Return 30,000% ( 300 गुना पैसा )

HDFC Bank india की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक में से एक है इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है 1995 में इस कंपनी का ipo आया था और कंपनी स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हई थी HDFC बैंक का ipo तब 100 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

HDFC बैंक मार्केट कैप और प्रॉफिट के हिसाब से इंडिया का सबसे बड़ा प्राइस बैंक इस बैंक के पुरे देश में लगभग 5500 शाखाये है और इस बैंक के पास 100 मिलियन से भी ज्यादा के ग्राहक है.

HDFC बैंक ने अपने IPO के दिन से अब तक यानि 2023 तक अपने इन्वेस्टर को 30,000% का रिटर्न दिया है यानि की अगर अपने कंपनी में 1995 में 1 लाख इन्वेस्ट किया होता तो अभी 2023 में आपका पैसा 300 गुना  होकर  3 करोड़ हो चूका होता.

HDFC बैंक इंडिया के सारे स्टॉक मार्केट में लिस्टेड बांको में से सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला बैंक में से एक है.

HDFC Bank Past Return 

Return From 1995 to 2023 30,000%
Last 1 Month  Return-3.77 %
Last 1 Year Return15.78 %
Last 5 Year Return 56.29 %

7 Britannia Industries Total Return 28,000% ( 280 गुना पैसा )

Britannia Industries अभी भी निफ्टी 50 में 2023 में भी सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली कंपनी में से एक है.

Britannia इंडस्ट्री एक FMCG ( Fast-moving Consumer Goods ) है जिसने अपने इन्वेस्टर को 1998 से लगभग 28,000 % रेतुर्न दिया है यानी कि कंपनी अपने अपने ipo के आने के बाद से 280 गुना पैसा अपने इन्वेस्टर को बना के दिया है.

 Britannia Industries Past Return 

Return From 1998 to 2023 28,000% 
Last 1 Month  Return-4.50 %
Last 1 Year Return30.11 %
Last 5 Year Return 51.69 %

8 TCS Total Return 27,000% ( 270 गुना पैसा )

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर  के इस लिस्ट में अब नाम आता है TCS का, TCS का पूरा नाम Tata Consultancy Services Ltd है ये कंपनी इनफार्मेशन सेक्टर में काम करने वाली सबसे बड़ी कंपनी में से एक है ( According To Market Capitalization ) 

TCS (  Tata Consultancy Services Ltd ) टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है TCS कितनी बड़ी कंपनी है इसका अंजादा आप इससे बात ही लगा सकते है की TCS का मार्केट कैप पुरे पाकिस्तान के KSE ( karachi stock exchange ) के मार्केट कैप के बराबर है.

यानि हमारे देश इंडिया का एक ही कंपनी TCS पूरे पाकिस्तान के कराची एक्सचेंज के बराबर है.

ये टाटा ग्रुप की दूसरी सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली कंपनी में से एक और मार्केट कैप के हिसाब से टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी है.

TCS कंपनी का IPO 2004 में आया था और तब से लेकर अब तक इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर को लगभग 27,000 % का रिटर्न बना के दिया है यानी के इन्वेस्टर का पैसा इन 20 साल में 270 गुना हो चुका है.

अगर अपने 2004 में इस कंपनी के शेयर में 1 लाख इन्वेस्ट किया होता तो आज आपका 1 लाख 2 करोड़ 70 लाख हो चूका होता.

TCS Past Return 

Return From 2004 to 2023 27,000%
Last 1 Month  Return3.72 %
Last 1 Year Return2.33 %
Last 5 Year Return 74.31 %

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर Related FAQs:

Q : सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली कंपनी कौन सी है?

Ans: अभी तक सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री है जिसने अपने इन्वेस्टर को लगभग 1000 परसेंट का रिटर्न दिया है.

Q : भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023

Ans : निफ्टी 50 में भविष्य में बढ़ने वाले शेयर में ICICI BANK, BAJAJ FINANCE, BRITANNIA,अम्बुजा सीमेंट  जैसे कंपनी अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखते है.

Q : शेयर मार्केट में कौन सी कंपनी ज्यादा रिटर्न देती है?

Ans : ऐसी कंपनी जिसका मार्केट का छोटा और ग्रोथ हाई हो ऐसी कंपनी स्टॉक मार्केट में अच्छा रिटर्न बना के देती है.

भविष्य में कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है?

छोटी मार्केट कैप वाली ग्रोथ कंपनी शेयर बाजार में सबसे ज्यादा रिटर्न देती है.

निष्कर्ष :

उमीद करता हूँ की आपको सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर का ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा अगर आप किसी अच्छे फंडामेंटल वाले मार्केट लीडर कंपनी के शेयर को खरीदते है और उसे लम्बे वक़्त तक होल्ड करते है तो आपको ऊपर बताए गये स्टॉक्स के जैसे ही रिटर्न मिल सकते है.

Also Read –

4.7/5 - (6 votes)

Leave a comment