जब भी कोई व्यक्ति शेयर बाजार में निवेश करना चाहता है तो उसके मन में एक ही सवाल आता है की आखिर शेयर बाजार में पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है? तो इसी सवाल का जवाब आज हम आपको देने वाले है I आज हम शेयर बाजार में निवेश करने के तरीके और उन तरीकों में कौन सा तरीका सबसे बढ़िया है और क्यों बढ़िया है पूरी डिटेल में जानेंगे. शेयर बाजार में पैसे कमाने के कई सारे तरीके है लेकिन उन तरीको में सही तरीके का चुनाव करना बहुत जरूरी हो जाता है क्योकि अगर अपने गलत तरीके को अपना लिया तो आपका फायदा तो दूर की बात है आपकी पूरी पूंजी ही जीरो हो सकती है और आप कर्ज में भी आ सकते है.
शेयर बाजार से पैसे कमाने के तरीके
शेयर बाजार से पैसे कमाने के ऐसे तो बहुत सारे तरीके है लेकिन ये तीन तरीके है जो लोगों में ज्यादा अपनाया जाता है.
- शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना यानी शोर्ट टर्म के लिए निवेश करके
- म्यूच्यूअल फण्ड के द्वारा इन्वेस्ट करना
- खुद से शेयर का चुनाव करके लम्बे वक़्त के लिए निवेश करना
1 शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना यानी शोर्ट टर्म के लिए निवेश करना
इसमें सबसे पहला तरीका है ट्रेडिंग करना, ट्रेडिंग करना शेयर बाजार से पैसे कमाने के तरीके में सबसे ज्यादा आकर्षक लगता है लोग शेयर बाजार से ट्रेडिंग करके एक ही दिन में हजारो और करोड़ो रूपए भी कमा सकता है.
आपको ऐसे हजारो लोग मिल जायेंगे जो बतायेंगे कि वो एक शेयर मार्केट ट्रेडर है और उसकी एक ही दिन की कमाई हजारों और लाखों में तो आप ऐसे लोगो से सावधान रहे.
शेयर मार्केट ट्रेडिंग आपको लाखों रुपये कमा के दे सकता है तो वो आपका लाखों रुपये ले भी सकता है I शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना बहुत ही रिस्की होता है.
शेयर बाजार में पैसा लगाने का ये तरीका सबसे खतरनाक तरीका है. ऐसा नहीं है की ट्रेडिंग से पैसा नही कमाया जा सकता हम ऐसा बिलकुल नहीं कहते लेकिन ये इतना आसान भी नहीं है जितना आसान आपको बताया जाता है.
2 म्यूच्यूअल फण्ड के द्वारा इन्वेस्ट करना ( Mutual Fund Investing )
शेयर बाजार से पैसा कमाने का दूसरा तरीका है Mutual Fund. म्यूच्यूअल फण्ड के द्वारा शेयर बाजार से पैसा कमाने का ये तरीका बहुत ही पुराना है बढ़िया तरीका है Mutual फण्ड में पैसा लगाना ट्रेडिंग करने से काफी सेफ है और यंहा से आपको अच्छा Return भी मिल जाता है.
Mutual फण्ड से पैसा कमाने का ये तरीका ऐसे लोगो के लिए ज्यादा अच्छा होता है जो लोग कोई नौकरी या बिज़नस करते है.
जो भी व्यक्ति नौकरी या बिज़नस करता है उसके पास इतना टाइम नहीं होता है की वो मार्केट, इकॉनमी, फाइनेंस के बारे में पढ़े और शेयर बाजार में खुद निवेश करे तो ऐसे में वो Mutual फण्ड में पैसा लगा सकते है.
Mutual फण्ड में आप SIP या एक साथ Lump Sum में पैसा लगा सकते है इसमें आपका फण्ड मेनेजर आपके लिए शेयर चुनता है और बदले में वो आपके फंड को मैनेज करने के बदले कुछ चार्ज लेता है.
3 खुद से शेयर का चुनाव करके लम्बे वक़्त के लिए निवेश करना
तीसरा और सबसे ज्यादा सही तरीका है खुद से कंपनी के शेयर में निवेश करना. इसमें आप ट्रेडिंग नहीं करते है और न ही आप किसी फण्ड के द्वारा निवेश करते है इस तरीके में आप खुद से कंपनी के बिज़नस उसके फिनंसल, बिज़नस मॉडल को समझकर निवेश करते है. इस तरीके को लॉन्ग टर्म Investing भी कहा जाता है क्योकि इस तरीके में लोग ज्यादादर लम्बे वक़्त यानि के 1 साल, 3 साल, 5, 10, 20 साल के लिए निवेश करते है.
शेयर बाजार में पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?
मैंने आपको ऊपर शेयर बाजार से पैसा कमाने के तीन सबसे ज्यादा अपनाये जाने वाले तरीके के बारे में बताया है और इन तरीको में सबसे बढ़िय तरीका तीसरा तरीका यानि खुद से शेयर का चुनाव करके लम्बे वक़्त के लिए निवेश करना है.
दुनिया में जिन भी लोगो ने शेयर बाजार से बड़ा पैसे कमाया है वे सारे लोग इसी तरीके से कमाया है. चाहे आप इंडिया की बात करे या अमेरिका की जितने भी बड़े निवेशक है वो लोग टर्म निवेशक है जोकि खुद से कंपनी के बिज़नस को analyze करके निवेश करते है . दुनिया के सबसे आमिर निवेशक वारेन बुफे भी एक लोग टर्म निवेशक है जो खुद से स्टॉक चुनते है.
खुद से शेयर बाजार में निवेश करने के फायदे और नुकसान
अगर आप शेयर बाजार में खुद से निवेश करना चाहते है तो इसके अपने कुछ फायदे और कुछ नुकसान भी है इन फायदे और नुकसान को हम एक एक करके नीचे देखते है :
खुद से निवेश करने के फायदे :
- जब आप खुद से किसी कंपनी के बिज़नस को Analyze करके निवेश करते है तो ऐसे में आपका Return, मार्केट Return से कही ज्यादा होता है.
- आप अपने पैसे को कहीं अच्छे ढंग से मैनेज कर पाते है.
- आप बहुत जल्दी अपने पैसे को 5 टाइम, 10 टाइम, 20 टाइम करके अमीर बन सकते है.
- आपको किसी एक्सपर्ट की राय लेनी नहीं होता क्योंकि एक समय के बाद आप खुद एक्सपर्ट बन जाते है.
- अगर आप खुद से निवेश करते है और आप एक बड़ा निवेशक बन जाते है तो ऐसे में आप खुद कंपनी के प्रमोटर से बात कर सकते है और उनके बिज़नस के बारे में जान सकते है.
खुद से निवेश करने के नुकसान :
- आपको शेयर मार्केट को टाइम देना होता है आप जॉब करते हुए या कोई बिज़नस करते हुए ये काम ज्यादा अच्छे से नहीं कर पाते क्योकि आपको फुल टाइम देना होता है.
- Mutual फण्ड में निवेश करने से कहीं ज्यादा टाइम और Effort देना होता है.
- आपके पास शेयर मार्केट की Expertise होनी चाहिये .
- आपको लगातार मार्केट, देश, दुनिया, इकॉनमी, को जानकारी रखनी होती है.
- खुद से निवेश करने से पहले आपको शेयर बाजार के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए आपको कई सारे किताब बढ़नी होती है.
निष्कर्ष :
शेयर बाजार में पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है? तो इसका एक शब्द में जवाब है लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग. लॉन्ग टर्म Investing करे खुद से स्टॉक Pick करे और मार्केट इंडेक्स को Beat करे. जिन लोगों ने शेयर बाजार से पैसा कमाया है उन सब लोगों में यही तरीका Common है. इसके अलावा किसी भी शोर्ट Cut को न अपनाये.
Also Read :
Hello friends, my name is Monty Singh, I am a stock market investor, I have been investing in stock market for almost 5 years and I have good knowledge of stock market and finance.