पिछले 1 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले IT Stocks List 2023

पिछले 1 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले IT Stock List 2023, sabse jyada return dene wale IT Share.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले IT Stock List : अगर आपको ऐसे स्टॉक आईटी स्टॉक्स की लिस्ट चाहिए जिसने पिछले एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न दिए है तो आप एकदम सही अरिकल में है.

आज हमने आपके लिए बहुत मेहनत के साथ ऐसे 20 स्टॉक की लिस्ट लेकर आये है जिसने अपने इन्वेस्टर को पिछले 1 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न बना के दिए है.

इन स्टॉक को लिस्ट आपको निचे एक एक करके मिल जाएगी इन स्टॉक्स की लिस्ट में हमने आपको स्टॉक के शेयर प्राइस उसके मार्केट कैप और उस स्टॉक्स को 1 month और 1 year का स्टॉक रिटर्न की जानकारी भी दी है.

अगर आप कोई स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर या ट्रेडर है तो इन स्टॉक्स को अच्छे से एनालिसिस करके इन स्टॉक्स में लॉन्ग टर्म या शॉर्ट टर्म के लिए अपना position बना सकते है ये जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी जानकारी साबित होगी.

पिछले 1 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले 20 IT Stocks की लिस्ट 2023 ( Best Performing  I.T. Stocks In India )

हम आपको ऐसे IT कंपनी के लिस्ट दे रहे है जिसने पिछले एक साल में यानी Oct 2022 से Oct 2023 में सबसे ज्यादा रिटर्न अपने इन्वेस्टर को बना दे दिए है इनमे से सभी स्टॉक्स स्माल कैप और माइक्रो कैप वाली स्टॉक्स है.

  1. Network People Services Technologies Ltd ( 1 Year Return 1533 % )
  2. Cadsys (India) Ltd ( 1 Year Return 665 %)
  3. Zen Technologies Ltd ( 1 Year Return 269 %)
  4. Saksoft Ltd (1 Year Return 259 %)
  5. Bartronics India Ltd ( 1 Year Return 252 %)
  6. Aurionpro Solutions Ltd ( 1 Year Return 239 %)
  7. Axiscades Technologies Ltd ( 1 Year Return 226 % )
  8. Innovana ( 1 Year Return 207 %)
  9. G-tech Jainx Education Ltd  ( 1 Year Return 206 %)
  10. Nucleus Software Exports Ltd. (1 Year Return 188 %)
  11. Mindpool Technologies Ltd. (1 Year Return 182 %)
  12. IZMO Ltd ( 1 Year Return 171 %)
  13. KSolves India Ltd (1 Year Return 161 %)
  14. One Point Solutions Ltd ( 1 Year Return 157 %)
  15. Dynacons Systems & Solutions Ltd (1 Year Return 154 %)
  16. Newgen Software Technologies Ltd ( 1 Year Return152 %)
  17. Zensar Technologies Ltd (1 Year Return 144 %)
  18. Cyient Ltd ( 1 Year Return 121 %)
  19. Onward Technologies Ltd (1 Year Return 114 %)
  20. Sonata Software Ltd (1 Year Return 112 %)
  • 1 Network People Services Technologies Ltd ( 1533 % Return )

ये कंपनी बैंक्स, फाइनेंसियल Institutions और merchant’s को पेमेंट सलूशन देने का बिज़नस करती है कंपनी का शेयर प्राइस अभी के टाइम में 1797 रु है कंपनी ने पिछले 1 साल में सबसे ज्यादा लगभग 15 गुना का रिटर्न दिया है यानि के एक साल में इन्वेस्टर का पैसा 15 गुना से बढ़ गया है.

कंपनी का मार्केट कैप ₹ 1,161 Cr. है कंपनी के ऊपर मात्र 20 लाख का कर्ज है जबकि इसके मार्केट कैप की तुलना में बहुत कम है.

Company NameNetwork People Services Technologies Ltd
Market Cap1161 Cr.
ROE25 %
Debt20 lakhs
1 Year Return 1533 %
  • 2 Cadsys (India) Ltd ( 665 % Return )

इस कंपनी की शुरुआत 1989 में हुई थी ये कंपनी टेलिकॉम , आयल & गैस , इलेक्ट्रिक , CATV जैसे फील्ड में काम करने वाली कंपनी को GIS (Geographic information system) और इंजीनियरिंग डिजाईन की सर्विस देती है.

इस कंपनी का मार्केट कैप अभी अभी सिर्फ 176 करोड़ है यानि के ये एक माइक्रो कैप कंपनी है इस कंपनी ने पिछले एक साल में अपने इन्वेस्टर को 665 % का रिटर्न दिया है यानि के इसके इन्वेस्टर के पैसे सिर्फ एक साल में 6 गुना हो चूका है.

कंपनी के ऊपर 81 करोड़ का कर्ज है जोकि बहुत ज्यादा माना जायेगा.

Company NameCadsys (India) Ltd
Market Cap176 Cr.
ROE9 %
Debt81 Cr.
1 Year Return 665 %
  • 3 Zen Technologies Ltd ( 269 % Return )

Zen Technologies ये कंपनी 1996 में शुरू हुई थी कंपनी का हेड ऑफिस हैदराबाद में है इस कंपनी का ऑफिस इंडिया और USA दोनों जगहों पर है.

ये कंपनी डिफेंस और सिक्यूरिटी फ़ोर्स के लिए कॉम्बैट ट्रेनिंग सलूशन को डिजाईन और manufacture करती है.

ये कंपनी फिनासिअली मजबूत कंपनी नजर आ रही है कंपनी का मार्केट कैप अभी 6148 करोड़ है कंपनी के ऊपर सिर्फ 6 करोड़ का कर्ज है.

इस कंपनी ने पिछले एक साल में अपने इन्वेस्टर को लगभग 270 परसेंट का रिटर्न बना के दिया है यानी कि ये कंपनी एक multibagger स्टॉक है.

Company NameZen Technologies Ltd
Market Cap6148 Cr.
ROE12 %
Debt6 Cr.
1 Year Return 269 %
  • 4  Saksoft Ltd ( 259 % Return )

ये कंपनी UK और USA के कंपनी को इंटेलिजेंस और इनफार्मेशन मैनेजमेंट सलूशन देने का कार्य करती है कंपनी का शेयर अभी के टाइम में 355 रु में ट्रेड कर रहा है. कंपनी एक स्माल कैप स्टॉक है इस कंपनी का मार्केट कैप अभी 3770 करोड़ है कंपनी का ROE और ROCE नंबर बहुत अच्छा है.

कंपनी के ऊपर सिर्फ 13 करोड़ का कर्ज है यानी के कंपनी एक मजबूत फंडामेंटल वाला स्टॉक है कंपनी ने पिछले एक साल मेंअपने इन्वेस्टर को 259 परसेंट का रिटर्न दिया है. 

Company NameSaksoft Ltd
Market Cap3770 Cr.
ROE22 %
Debt13 Cr.
1 Year Return 259  %
  • 5 Bartronics India Ltd  ( 252 % Return )

Bartronics India Ltd Bar Coding, Smart Cards, EAS, RFID, POS से जुडी हुयी समस्या का  समाधान ये कंपनी करती है इस कंपनी को शुरू हुए ज्यादा दिन नहीं हुआ है ये कंपनी 1990 में incorporate हुई है.

कम्पनी के जीरो कर्ज वाली कंपनी है लेकिन कंपनी के फंडामेंटल बिलकुल भी सही नहीं है लेकिन फिर भी कंपनी ने पिछले एक साल में 252 परसेंट का रिटर्न अपने निवेशक को दिया है ये कंपनी के 391 करोड़ की स्माल कैप वाली स्टॉक है.

कंपनी अभी के टाइम में 13 रु के प्राइस में ट्रेड कर रहा है. कंपनी के सेल्स लगातार बड़ने के बजाय लगातार कम हो रहा है कंपनी का सेल 2012 में 1163 करोड़ का था जोकि आज 2023 में 52 करोड़ में आ चुकी है.

Company NameBartronics India Ltd
Market Cap391 Cr.
ROE-9 %
Debt00 Cr.
1 Year Return 252 %

पिछले 1 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले IT Stock List 2023 (Best Performing I.T. Stocks In India )

Return Between 13.10.2022 to 13.10.2023
No.Company NameShare Price1 Month Return1 Year Return
1Network People Services Technologies Ltd1798 रु511533 %
2Cadsys (India) Ltd235 रु28665 %
3Zen Technologies Ltd731 रु-6269 %
4Saksoft Ltd355 रु10259 %
5Bartronics India Ltd12.82 रु17252 %
6Aurionpro Solutions Ltd1408 रु22239 %
7Axiscades Technologies Ltd545 रु1226 %
8Innovana554 रु-21207 %
9G-tech Jainx Education Ltd100 रु44206 %
10Nucleus Software Exports Ltd.1150 रु11.5188 %
11Mindpool Technologies Ltd.79 रु-1182 %
12IZMO Ltd194 रु8171 %
13KSolves India Ltd1093 रु7161 %
14One Point Solutions Ltd36 रु18157 %
15Dynacons Systems & Solutions Ltd722 रु5154 %
16Newgen Software Technologies Ltd912 रु10152 %
17Zensar Technologies Ltd543 रु6144 %
18Cyient Ltd1729 रु0.43121 %
19Onward Technologies Ltd558 रु-3114 %
20Sonata Software Ltd1090 रु0.58112 %
5/5 - (1 vote)

Leave a comment