Top 10 सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर in 2023 (Small Cap Stock) | Top 10 Stocks with Highest Returns in 2022-23

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर : अगर आप ऐसे स्माल कैप स्टॉक की लिस्ट चाहते है जिन्होंने पिछले एक साल यानि के Sep 2022 से Sep 2023 के बिच में सबसे ज्यादा रिटर्न अपने निवेशक को दिया है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ 10 ऐसे ही स्टॉक के बारे में बताएँगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ये सारे स्टॉक्स ऐसे स्टॉक्स है जिसने अपने अपने निवेशक को सिर्फ एक साल में ही multibagger रिटर्न generate करते दिया हिया है और ये सारे स्टॉक्स एक स्माल कैप यानि छोटी मार्केट कैप की स्टॉक्स है.

इन स्टॉक्स की आप अच्छे से एनालिसिस करके आगे के अपने इन्वेस्टमेंट के लिए भी अपने वाच लिस्ट में रख सकते है.

स्टॉक मार्केट में रिटर्न कमाना हर इन्वेस्टर का मकसद होता है लेकिन जो स्माल कैप वाले स्टॉक की की लिस्ट हम पाको निचे दे रहे है उन स्टॉक्स ने तो अपने इन्वेस्टर को सिर्फ एक साल में 5 नहीं , 10 नहीं , 30 गुना तक रिटर्न बना के दिया है.

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर की जानकारी आगे हम विस्तार में जानेंगे.

Top 10 Stocks with Highest Returns in 2023 (Small Cap Stocks)

हम आपको ऐसे स्टॉक्स की लिस्ट दे रहे है जिसने 2022 और 2023 बीच में सबसे ज्यादा रिटर्न अपने इन्वेस्टर को दिया है इन स्टॉक्स के एक साल के रिटर्न को देखकर आप हैरान हो जायेंगे.

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर (Small Cap Stock in 2022-23)

पिछले एक यानि Sep 2022 से Sep 2023 के बीच में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले स्माल कैप स्टॉक In 2023

1 Andhra Cements Ltd

 ( 1 Year Return – 1230 % )

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर में सबसे पहला नाम आता है – Andhra Cements Ltd का ये कम्पनी एक सीमेंट कंपनी है जोकि Jaypee ग्रुप की ही एक एक कंपनी है इस कंपनी के 2 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है जो की आन्ध्र प्रदेश में ही है.

कंपनी का शेयर Sep 2022 में 7 रु के प्राइस में ट्रेड कर रहा था जोकि आज ठीक एक साल बाद Sep 2023 में 99 रु में ट्रेड कर रहा है.

यानि के कंपनी ने पिछले एक साल में अपने निवेशक को 1230 परसेंट का रिटर्न दिया है.

यानि के अगर अपने इस कंपनी के शेयर में पिछले 1 साल पहले 1 लाख रु निवेश किया होता तो आज आपका इन्वेस्टमेंट अमाउंट 12 लाख 30 हजार रु हो चुके होते.

  • Company Name  – Andhra Cements Ltd
  • Sector – Cement 
  • Current Share Price – 99 रु
Sep 2022 Share Price7 रु 
Sep 2023 Share Price99 रु
1 Year Return1230 %
1 lakh Investment Made12 लाख 30 हजार रु
Market Cap921 Cr. रु

2 Prime Industries Ltd

 ( 1 Year Return – 1980 % )

Prime Industries Ltd इस कम्पनी की शुरुआत 2006 में हुई थी जोकि शुरू में Vanaspati Ghee बनाने का काम करती थी लेकिन आज के टाइम में ये कम्पनी सभी प्रकार के पैकेजिंग मटेरियल को मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है.

Prime Industries Ltd का शेयर प्राइस आज से ठीक एक साल पहले यानि Sep 2022 में 7 रु में ट्रेड कर रहा था लेकिन आज ठीक एक साल बाद इस कंपनी का शेयर 156 रु पर ट्रेड कर रहा है.

यानि के कंपनी एक सुपर multibagger स्टॉक अपने इन्वेस्टर के लिए साबित हुयी है जिस भी इन्वेस्टर ने इस कंपनी के शेयर में ठीक एक साल पहले इन्वेस्ट किया होगा उस इन्वेस्टर के आज भाग्य ही बदल गया होगा.

एक साल में इस कम्पनी इने अपने इन्वेस्टर को लगभग 1980 परसेंट का रिटर्न दिया हिया यानि की इस स्टॉक ने अपने इन्वेस्टर का पैसा लगभग 19 गुना सिर्फ एक साल में किया है.

अगर अपने इस स्टॉक में 1 लाख एक साल पहले इन्वेस्ट किया होता तो आपका पैसा आज 19 लाख हो चूका होता.

  • Company Name  –  Prime Industries Ltd
  • Sector – Packaging
  • Current Share Price – 159  रु
Sep 2022 Share Price7.50 रु
Sep 2023 Share Price156 रु
1 Year Return1980 %
1 lakh Investment बना 19 लाख 80 हजार रु
Market Cap252 Cr. रु

3 Remedium Lifecare Ltd

 ( 1 Year Return – 2311 % )

Remedium Lifecare Ltd इस शेयर ने पिछले 1 साल में अपने इन्वेस्टर को लगभग 2311 परसेंट का रिटर्न दिया और अपने निवेशक का पैसा 23 गुना किया है.

  • Company Name  –  Remedium Lifecare Ltd
  • Sector – 
  • Current Share Price – 595 रु 
Sep 2022 Share Price24 रु 
Sep 2023 Share Price595 रु 
1 Year Return2311 %
1 lakh Investment बना 23 लाख 11 हजार रु 
Market Cap₹1,201 cr.

4 Classic Filaments Ltd

 ( 1 Year Return – 667 % )

इस कंपनी के शेयर sep 2022 में 7 रु था जोकि आज के टाइम में लगभग 54.90 रु में ट्रेड कर रहा है यानि के इस कंपनी ने अपने निवेशक का पैसा एक साल में 6 गुना कर चूका है.

Sep 2022 Share Price7.15 रु 
Sep 2023 Share Price54.90 रु 
1 Year Return667 %
1 lakh Investment बना 6 लाख 67 हजार रु 
Market Cap₹ 32 cr

5 Sheetal Diamonds Ltd.

 ( 1 Year Return – 641 % )

इस कम्पनी की शुरुआत 1995 में हुई थी और ये कंपनी Sheetal Diamonds Ltd loose diamonds एंड जेवेलरी manufacture , trade और एक्सपोर्ट करने का काम करती है.

इस कम्पनी का शेयर 1 साल पहले Sep 2022 में 5 रु के प्राइस में ट्रेड कर रहा था लेकिन आज एक साल बाद Sep 2023 में इस कंपनी के शेयर में लगभग 641 परसेंट की तेजी आई है और ये कंपनी अभी के टाइम में 42 रु के प्राइस में ट्रेड कर रहा है.

कंपनी इन पिछले एक साल में अपने इन्वेस्टर को लगभग 600 परसेंट का रिटर्न दिया है यानि के इन्वेस्टर का पैसा 6 गुना हो चूका है.

  • Company Name  –  Sheetal Diamonds Ltd.
  • Sector – Precious Metals, Jewellery & Watches
  • Current Share Price –  42 रु
Sep 2022 Share Price5.61 रु 
Sep 2023 Share Price42.17 रु 
1 Year Return641 %
1 lakh Investment बना 6 लाख 41 हजार रु 
Market Cap₹ 42.2 Cr.

6 Jhaveri Credits & Capital Ltd

 ( 1 Year Return – 1681 % )

Jhaveri Credits & Capital Ltd एक ब्रोकिंग कंपनी है जिसकी शुरुआत 1993 में हुई थी 

इस कम्पनी का मार्केट कैप अभी सिर्फ ₹ 89.6 Cr. है यानि के ये के माइक्रो स्माल कैप कंपनी है लेकिन इस कंपनी इन अपने रिटर्न से सबको चौका दिया है.

कम्पनी का शेयर आज से ठीक एक साल पहले यानि sep 2022 में 7 रु के प्राइस में ट्रेड कर रहा था जोजोकि आज के टाइम में 138 रु में ट्रेड कर रहा है यानि के कंपनी ने सिर्फ एक साल में अपने इन्वेस्टर को 1681 परसेंट का रिटर्न दिया हिया है और अपने इन्वेस्टर का पैसा सिर्फ एक साल में 16 गुना कर दिया है.

अगर अपने इस कंपनी के शेयर में एक साल पहले 1 लाख रूपए का इन्वेस्ट किया होता तो आज आपका पैसा 16 लाख हो चूका होता.

  • Company Name  – Jhaveri Credits & Capital Ltd
  • Sector – Investment Banking & Brokerage
  • Current Share Price – 138 रु 
Sep 2022 Share Price7 रु 
Sep 2023 Share Price138 रु  
1 Year Return1681 %
1 lakh Investment बना16 लाख 
Market Cap₹ 89.6 Cr.

7 Kintech Renewables Limited

 ( 1 Year Return – 903 % )

Kintech Renewables Limited एक रेनेवाब्लेस के सेक्टर में काम करने वाली कम्पनी है इस कम्पनी की शुरुआत 1985 में हुई थी .

Kintech Renewables Limited के अगर शेयर प्राइस की बात करें तो ये कंपनी भी एक multibagger स्टॉक है जिसने अपने इन्वेस्टर का ऐसा एक साल में 10 गुना कर दिया है.

इस कंपनी का शेयर प्राइस Sep 2022 में 519 रु में ट्रेड कर रहा था जोकि आज एक साल बाद sep 2023 में 5216 रु में आ चूका है.

अगर इस कंपनी में अपने 1 लाख इन्वेस्ट किया होता तो सिर्फ एक साल में ही आपका पैसा 10 लाख हो चूका होता.

  • Company Name  –  Kintech Renewables Limited
  • Sector –  Renewables
  • Current Share Price – 5216 रु
Sep 2022 Share Price519 रु
Sep 2023 Share Price5216 रु
1 Year Return903 %
1 lakh Investment बना 10 लाख  रु
Market Cap₹2,005 cr रु

8 K&R Rail Engineering Ltd

 ( 1 Year Return – 2574 % )

K&R Rail Engineering Ltd infrastructure और कंस्ट्रक्शन सर्विसेज के बिज़नस में काम करती है.

K&R Rail Engineering Ltd का शेयर प्राइस एक साल पहले sep 2022 में 25 रु के प्राइस में ट्रेड कर रहा था जोकि आज एक साल बाद अभी ये शेयर लगभग 722 रु के प्राइस में ट्रेड कर रहा है.

K&R Rail Engineering Ltd इस कंपनी ने पिछले एक साल में अपने इन्वेस्टर को लगभग 2574 परसेंट का रिटर्न दिया है. यानि के इन्वेस्टर का पैसा सिर्फ एक साल में इस कंपनी ने 25 गुना कर दिया है.

अगर अपने इस कंपनी के शेयर में पिछले साल 1 लाख इन्वेस्ट किया होता तो आज आपका पैसा 25 लाख हो चूका होता.

  • Company Name  – K&R Rail Engineering Ltd
  • Sector – Construction & Engineering
  • Current Share Price – 722 रु 
Sep 2022 Share Price27 रु 
Sep 2023 Share Price722 रु 
1 Year Return2574 %
1 lakh Investment बना 25 लाख
Market Cap₹ 1,140 Cr.

9 Taylormade Renewables Ltd

 ( 1 Year Return – 3021 % )

इस कंपनी की शुरुआत 2010 में हुई है कम्पनी एक रिन्यूएबल एनर्जी सलूशन प्रोविडिंग कम्पनी है.

कंपनी का शेयर ठीक एक साल पहले Sep 2022 में 18 रु के प्राइस में ट्रेड कर रहा था जोकि आज ठीक एक साल बाद sep 2023 में 561 रु के प्राइस में ट्रेड कर रहा है.

Taylormade Renewables Ltd के स्माल कैप की छोटी कंपनी है जिसका शेयर प्राइस पिछले एक साल में काफी ज्यादा बढ़ा है और ये एक multibagger स्टॉक साबित हुआ है.

इस कंपनी ने अपने निवेशक को सिर्फ एक साल में 3021 परसेंट का रिटर्न दिया है यानि अगर अपने इस कंपनी में 1 लाख रु पिछले एक साल पहले इन्वेस्ट किया होता तो आज आपका ये इन्वेस्टमेंट 30 लाख 77 हजार रु हो चूका होता.

  • Company Name  –  Taylormade Renewables Ltd
  • Sector –  Renewables Energy 
  • Current Share Price –  561 रु 
Sep 2022 Share Price18 रु 
Sep 2023 Share Price561 रु 
1 Year Return3021 %
1 lakh Investment बना 30 लाख 77 हजार रु
Market Cap617 Cr.

10 Integrated Technologies Limited

 ( 1 Year Return – 7430 % )

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर में अगला नाम है Integrated Technologies Limited का ये कंपनी भारत की ही एक कम्पनी है जो PCB यानि Printed Circuit Boards को बनाने का काम करती है कंपनी का मुख्य कम ही PCB प्रोडक्ट को बनाने और सर्विस करने का है.

कंपनी का स्टॉक प्राइस ठीक एक साल पहले यानि अक्टूबर 2022 में 3.88 रु के प्राइस में ट्रेड कर रहा था जोकि आज ठीक एक साल बाद आज 307 रु के प्राइस में ट्रेड कर रहा है.

Integrated Technologies Limited एक ऐसा multibagger स्टॉक है जिसने अपने इन्वेस्टर को सिर्फ एक साल में 7430 परसेंट का रिटर्न दिया है.

यानि की अगर किसी इन्वेस्टर इन ठीक एक साल पहले oct 2022 में अगर इस स्टॉक में 1 लाख निवेश किया होता तो आज उस इन्वेस्टर का पैसा 74 लाख 30 हजार रूपए हो चुके होते वो भी सिर्फ एक ही साल में.

  • Company Name  –  Integrated Technologies Limited
  • Sector – Electronics sector
  • Current Share Price –  307 रु 
Sep 2022 Share Price3.88 रु 
Sep 2023 Share Price307 रु 
1 Year Return7430 %
1 lakh Investment बना 74 लाख 30 हजार रूपए
Market Cap₹141 cr. रु 

पिछले एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले Small Cap शेयर की लिस्ट in 2023

Company Name (सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर)
1.Andhra Cements Ltd
2. Prime Industries Ltd
3. Remedium LIfecare Ltd
4. Classic Filaments Ltd
5. Sheetal Diamonds Ltd
6. Jhaveri Credits & Capital Ltd
7. Kintech Renewables Limited
8. K&R Rail Engineering Ltd
9. Taylormade Renewables Ltd
10. Integrated Technologies Limited

पिछले एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले Small Cap शेयर की लिस्ट With Stock Price & 1 Year Return

Company Name (सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर)Stock Price1 Year Return
1.Andhra Cements Ltd99 रु 1230 %
2. Prime Industries Ltd7.50 रु1980 %
3. Remedium LIfecare Ltd24 रु2311 %
4. Classic Filaments Ltd54.90 रु667 %
5. Sheetal Diamonds Ltd42.17 रु641 %
6. Jhaveri Credits & Capital Ltd138 रु  1681 %
7. Kintech Renewables Limited5216 रु903 %
8. K&R Rail Engineering Ltd722 रु2574 %
9. Taylormade Renewables Ltd561 रु3021 %
10. Integrated Technologies Limited307 रु7430 %
5/5 - (1 vote)

1 thought on “Top 10 सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर in 2023 (Small Cap Stock) | Top 10 Stocks with Highest Returns in 2022-23”

Leave a comment