भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 | कौन सा शेयर खरीदें 2024 में)

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 | bhavishy me badhne wale share 2024 | भविष्य में कौन से शेयर बढ़ने वाले हैं | Best stocks for long term | Future stocks to invest in 2024 | 2024 में कौन सा शेयर खरीदें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आज आप जानेंगे भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 के बारे में पूरी डिटेल में जानकारी.

Nifty 50 में 12 ऐसे स्टॉक्स है जो आपके इन्वेस्टमेंट के लिए अच्छे स्टॉक्स साबित हो सकते है.

हमने इस लिस्ट में सिर्फ निफ्टी 50 के ही स्टॉक्स को रखा है किसी स्माल कैप या मिड कैप के स्टॉक्स को सामिल नहीं किया है.

क्योकि स्माल कैप और मिड कैप के स्टॉक्स बहुत ज्यादा रिस्की माना जाता है उन स्टॉक्स में निवेश करने के लिए आपके पास स्टॉक मार्केट, बिज़नस और फंडामेंटल की विशेषज्ञता होने चाहिए.

मिड कैप और स्माल कैप की तुलना में निफ्टी 50 के स्टॉक्स कही ज्यादा सुरक्षित और कम वोलेटाइल माने जाते है.

निफ्टी 50 में ऐसे बहुत से स्टॉक्स है जहा पर आप निवेश कर सकते है वे स्टॉक्स बहुत सुरक्षित और मार्केट लीडर कंपनी है.

फिर भी हम आपके लिए निफ्टी 50 के उन्ही स्टॉक्स को अपने इस लिस्ट में शामिल किया है जिनका रिटर्न बाकि के स्टॉक्स से अच्छा रहने की उमीद है.

जैसे की हमने एशियन पेंट के स्टॉक को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया है जबकि यह एक अच्छा स्टॉक है ये कंपनी पेंट इंडस्ट्री में मार्केट लीडर है क्योकि हमें लगता है की इस स्टॉक का वैल्यूएशन बहुत ज्यादा है और कंपनी आगे ज्यादा रिटर्न नहीं देगी.

हमारा मकसद ऐसे स्टॉक्स की लिस्ट देना है जोकि आपको आगे कम से कम 15 परसेंट तक का रिटर्न दे सके. भविष्य में बढ़ने वाले शेयर में इन्वेस्ट करना बहुत की जरुरी होता है क्योकि यही स्टॉक आपको पैसा बना के देते है.  

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024

आपको जो भी स्टॉक इस लिस्ट में दिया जा रहे ये सारे स्टॉक्स निफ्टी 50 के बहुत ही अच्छे बिज़नस और मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स है.

इनमे से कुछ स्टॉक्स अपने सेक्टर के मार्केट लीडर भी है इन स्टॉक्स को ग्रोथ दुसरे निफ्टी 50 के स्टॉक्स की तुलना में अच्छा रहने की उमीद है.

इन स्टॉक्स ने अपने इन्वेस्टर को पिछले कई सालो से अच्छा रिटर्न दिया है और आगे भी अपने इन्वेस्टर के अच्छा रिटर्न देने की काबिलियत रखते है.

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 में जो स्टॉक्स आपको बताया जा रहा है इन स्टॉक्स को बहुत अच्छे से एनालिसिस करके चुना गया है.

कई सारे स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट भी इन स्टॉक्स को लेकर कभी बुल्लिश दीखते नजर आते है.

Stock NameSector 
1 Bajaj Finance Financial Services
2 Britannia Industries LtdFast Moving Consumer Goods
3 Tata MotorAutomobile and Auto Components
4 UltraTech CementConstruction Materials
5 TitanConsumer Durables
6 D-Mart Consumer Durables
7 Divis LabsHealthcare
8 JSW SteelMetals & Mining
9 Industland bank Financial Services
10 Axis Bank Financial Services
11 HCL TechInformation Technology
12 ICICI Bank Financial Services

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 20241 Bajaj Finance 

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 में पहला शेयर Bajaj Finance का है Bajaj Finance भारत का सबसे बड़ा NBFC कंपनी है बजाज फाइनेंस लिमिटेड पिछले कई सालो से अच्छी ग्रोथ देने वाली कंपनी है और आगे 20 सालो के लिए भी कंपनी का ग्रोथ अच्छा रहने की उमीद है क्योकि जैसे जैसे कोई देश विकशित होता है लोगो का Income Per Capita बढ़ते जाता है.

और लोग अपने Normal Life से Luxury Life में जाते है और उस लक्ज़री को पूरा करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोन लेते है जिसका फायदा लोन देने वाली कम्पनी को होती है विकसित देश में लोग ज्यादा से ज्यादा EMI, क्रेडिट कार्ड, लोन लेने लगते है.

कंपनी ने पिछले कई सालो से अच्छा रिटर्न अपने इन्वेस्टर को दिया है बजाज फाइनेंस एक Multibagger स्टॉक है जिसने कई इन्वेस्टर की जिंदगी बदली है.

कंपनी का मार्केट कैप अभी 4,30,067 Cr. है जोकि इसे एक लार्ज कैप स्टॉक बना देता है कंपनी का Revenue मार्च 2020 में 26,374 Cr .था.

जोकि मार्च 2023 में बड़कर 41,398 Cr हो चुकी है यानि के कंपनी का Revenue हर तिन साल में डबल हो रहा है जबकि अगर प्रॉफिट की बात करें तो इस कंपनी का प्रॉफिट मार्च 2020 में 5,264 करोड़ था जोकि मार्च 2023 में बढकर 12,348 करोड़ हो चूका है यानि की कंपनी के Revenue और प्रॉफिट दोनों हर तीन साल में डबल हो रहे है.

बजाज फाइनेंस ने अपने इन्वेस्टर को पिछले 10 साल में 53 % का CAGR Return दिया है जोकि बहुत अच्छा रिटर्न माना जायेगा.

आगे भी कंपनी के शेयर प्राइस में 20 से 25 परसेंट की CAGR रिटर्न देने की उमीद है.

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 20242 Britannia Industries Ltd

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 में अगला नाम Britannia का है Britannia एक FMCG कंपनी है इस कंपनी का रिटर्न पिछले कई सालो से निफ्टी 50 के बाकि दुसरे स्टॉक्स की तुलना में सबसे ज्यादा रहा है पिछले साल भी इस स्टॉक ने निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा Return देने वाली कंपनी है.

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप अभी 1,10,595 करोड़ है इतनी बड़ी कंपनी होने एक बावजूद कंपनी का सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ 15 परसेंट है जबकि कंपनी अभी 54 के P/E पर ट्रेड कर रही है जोकि इसे अभी के टाइम में थोडा सस्ता बना देता है.

इस कंपनी ने पिछले 10 सालों में अपने इन्वेस्टर को लगभग 30 परसेंट का CAGR रिटर्न दिया है. यानि अगर आप ब्रिटानिया के कंपनी में पिछले 10 साल पहले इन्वेस्ट किया होता तो आपको हर साल 30 % का रिटर्न इस कंपनी के शेयर में मिलते.

कंपनी आभी भी अपने इन्वेस्टर को 15 से 20 परसेंट का रिटर्न देने की क्षमता रखता है.

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 20243 Tata Motor

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 में इसके बाद टाटा मोटर का नाम आता है इसके बारे में तो अपने जरुर सुना होगा टाटा मोटर इंडिया की लीडिंग मोटर कंपनी है ये कंपनी कार, ट्रक, बस और भी कई प्रकार के व्हीकल को बनती है.

टाटा मोटर टाटा ग्रुप की एक कंपनी है इसलिए इस कंपनी के प्रमोटर के ऊपर आँख मूंदकर विस्वास किया जा सकता है.

टाटा मोटर के पास ही Jaguar और लैंड रोवर जैसे ब्रांड का स्वामित्व भी है जिसका सबसे बड़ा मार्केट यूरोप और चाइना है इसके साथ ही कंपनी इंडिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल में सबसे आगे चल रही है.

इस कम्पनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल के मामले में बाकि सभी इंडियन कार निर्माता को पीछे छोड़ दिया है और टाटा मोटर इलेक्ट्रिक व्हीकल के मामले में अभी के टाइम में सबसे ज्यादा मार्केट शेयर रखती है.

जैसे जैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल का चलन बढेगी इस कंपनी को इसका फ़ायदा जरुर देखने को मिलेगा.

आपको इस कंपनी को अपने वाच लिस्ट में इसलिए भी रखना चाहिए क्योकि कंपनी लगातार पिछले कई सालो से नुकसान पर चल रही है लेकिन हाल ही के कुछ तिमाही से अब कंपनी प्रॉफिट करने लगी है.

इस कंपनी में घबराने वाली बात ये है की कंपनी के ऊपर लगभग 1,34,113 Cr. का कर्ज है जिससे इसका Debt To Equity 2.96 हो जाता है जोकि बहुत ज्यादा है लेकिन उमीद की जा रही है की कंपनी के अब प्रॉफिट में आ जाने पर टाटा मोटर अपने इस कर्ज को धीरे धीरे कम कर देगी.

इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर को पिछले एक साल में 27 परसेंट और पिछले 5 साल में 135 परसेंट का रिटर्न दिया है.

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 20244 UltraTech Cement

अगर हम मार्केट कैप, प्रॉफिट, और प्रोडक्शन कैपेसिटी की बात करें तो अल्ट्रा टेक सीमेंट भारत की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी में से एक है.

कंपनी सीमेंट के सेक्टर में मार्केट लीडर है और आप सबको पता होगा की हमारा देश एक विकाशशील देश है जिसमे गवर्नमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत ध्यान दे रही है.

स्कूल, हॉस्पिटल, सड़क, इन सबमे हमारा देश आगे बहुत ज्यादा खर्च करने वाली है जिसका फायदा सीमेंट और स्टील बनाने वाली कंपनी को होगा चुकी अल्ट्रा टेक सीमेंट एक मार्केट लीडर कंपनी है तो इसका सबसे ज्यादा फायदा इस कंपनी को होगा.

UltraTech Cement एक मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनी है कंपनी ने अपने निवेशक को पिछले कई सालो से बढ़िया रिटर्न दिया है आगे भी कंपनी के अच्छा प्रदर्शन करने की उमीद है.

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 20245 ICICI Bank 

ICICI बैंक इंडिया के सबसे बड़े प्राइवेट बैंको में से एक है इस कंपनी का ग्रोथ बाकि के बड़े बैंक जैसे कोटक बैंक और HDFC की तुलन में ज्यादा रहने की उमीद है.

इसका कारण ये है की आईसीआईसीआई बैंक पहले बड़े कॉर्पोरेट लोन के ऊपर ध्यान देती थी जिससे इनका NPA ( नॉन परफोर्मिंग एसेट ) बढ़ जाता था लेकिन अब कंपनी का फोकस धीरे धीरे रिटेल लोन को तरफ आ रहा है इसलिए कंपनी के आगे अच्छा प्रदर्शन करने की उमीद है.

ICICI bank, HDFC बैंक के बाद मार्केट कैप के हिसाब से दुसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक के शेयर ने पिछले कई सालो से HDFC बैंक के शेयर को ओवर परफॉर्म किया है.

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 20246 Titan

Titan एक और टाटा ग्रुप की कंपनी है टाइटन Watches, Jewellery, Eyewear के Categories में काम करने वाली कंपनी है ये कंपनी इन प्रोडक्ट को Manufacture करके उनको मार्केट में बचती है.

कंपनी के कई Famous ब्रांड है जिसे Jewellery Division में – Tanishq, Zoya, Mia & Caratlane.

Watches Division में – Xylys, Nebula, Titan, Fastrack, Sonata & Favre Leuba

Eyewear Division –  Titan, Fastrack 

लेकिन कंपनी के ज्यादातर Revenue और प्रॉफिट ज्वेलरी बिज़नस से आता है इनका लगभग 89 परसेंट का Revenue इसी डिवीज़न से आता है.

इंडिय में ज्वेलरी का बिज़नस का मार्केट अभी भी Unorganisized प्लेयर के पास ज्यादा है ऐसे में टाइटन कंपनी के पास ज्वेलरी बिज़नस में अभी ग्रोथ करनी की का [काफी ज्यादा जगह है इसलिए हमें लगता है की ये कंपनी जैसे पिछले कई सालो में अच्छा प्रदर्शन किया है आगे भी इसी प्रकार का ग्रोथ दिखा सकती है.

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 20247 D-Mart 

अगर अपने किसी बड़े शहर में रहते है तो अपने कभी न कभी डी-मार्ट के स्टोर में जरुर गये होंगे डी-मार्ट एक रिटेल बिज़नस में काम करने वाली कंपनी है.

इस कंपनी के मालिक राधाकिशन दमानी है जोकि एक बहुत ही सफल इन्वेस्टर और बिज़नसमेन है इसलिए भी लोगो का भरोसा इस कंपनी में ज्यादा है क्योकि लोगो के मन में प्रमोटर को लेकर इस कंपनी के लिए कोई संदेह नहीं रह जाता है.

डी-मार्ट का प्रॉफिट मार्जिन बहुत कम है लेकिन ज्यादा Valuame में बिक्री करने के कारण  कंपनी का प्रॉफिट  लगातार हर साल बढता जा रहा है कंपनी लगातार अपने स्टोर की संख्या बढ़ा रही है.

डी-मार्ट कंपनी भारत की सबसे बड़ी डिस्काउंट रिटेलर है. इस कंपनी का भारत के कई शहरों में लगभग 200 से अधिक स्टोर है.

डी-मार्ट अपने ग्राहकों को उचित दामों पर उच्च गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट प्रदान करती है. इस कंपनी के पास एक मजबूत ब्रांड है और लोग डी-मार्ट में सामान खरीदना पसंद कर रहे है क्योकि उनको सारे सामान एक ही छत के निचे अच्छा दामो में मिल जाती है

डी-मार्ट लगातार बढ़ रही है और यह कंपनी आने वाले वर्षों में भी बढ़ने की संभावना है. क्योकि लोग अब अपने महीने के किराना सामान इसी जगह से खरीदना पसंद कर रहे है.

डी-मार्ट के शेयर खरीदने के कुछ कारण इस प्रकार हैं:

  • कंपनी का मजबूत कारोबार

D-Mart भारत की सबसे बड़ी डिस्काउंट रिटेलर है और इस कंपनी के स्टोर भारत के लगभग 200 शहरो में है जिसे कंपनी और भी ज्यादा तेजी से बढ़ा रही है.

  • कंपनी का लगातार बढ़ता कारोबार

डी-मार्ट कंपनी का बिज़नस लगातार ग्रो कर रही है और इस कंपनी का कारोबार पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ रहा है.

कंपनी का ग्रोथ पिछले कई सालो से लगातार 20 से 25 परसेंट रही है. इस कंपनी का कारोबार आने वाले वर्षों में भी बढ़ने की संभावना है.

  • कंपनी का कम valuation 

D-Mart के शेयर का Valuation कम है. इस कंपनी का Valuation अपने उद्योग की तुलना में कम है और इस कंपनी का Valuation अपने ऐतिहासिक Valuation की तुलना में भी कम है.

  • कंपनी का मजबूत मैनेजमेंट 

D-Mart का मैनेजमेंट बहुत मजबूत है इस कंपनी के मैनेजमेंट के पास रिटेलिंग बिज़नस का लंबा अनुभव है और यह  मैनेजमेंट कंपनी को सफलतापूर्वक चलाने में सक्षम रहा है.

हालांकि, डी-मार्ट के शेयर खरीदने से पहले कुछ जोखिमों को भी जरुर ध्यान में रखना चाहिए – इन जोखिमों में शामिल हैं:

  • कंपनी का बढ़ता कर्ज

D-Mart का कर्ज बढ़ रहा है और इस कंपनी का कर्ज अपने कारोबार के आकार की तुलना में अधिक है. यह कर्ज कंपनी के लिए रिस्की साबित हो सकता है.

  • कंपनी का बढ़ता प्रतिस्पर्धा

D-Mart का प्रतिस्पर्धा बढ़ रहा है. भारत में कई अन्य डिस्काउंट रिटेलर हैं और इन प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से डी-मार्ट को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है जैसे की रिलायंस रिटेल इसकी एक प्रतिस्पर्धा कंपनी है.

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 20248 Divis Labs

Divis Labs एक फार्मा  कंपनी है जिसका प्रदर्शन पिछले कई सालो से काफी अच्छा रहा है ये एक फंडामेंटल स्ट्रोंग कंपनी है कंपनी पिछले कई सालो से 15 परसेंट से प्रॉफिट और सेल्स ग्रोथ कर रही  है और अपने इन्वेस्टर को अच्छा रिटर्न दे रही है.

कंपनी आने वाले सालो में भी इसी तरीके की प्रदर्शन करेगी ऐसा उमीद क्या जा रहा है.

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 20249 JSW Steel

JSW स्टील कंपनी में सबसे बढ़िया और अच्छा प्रदर्शन करने वाली कंपनी है कंपनी जिस सेक्टर में काम करती है उस सेक्टर को Cyclical माना जाता है लेकिन JWS स्टील लगातार आने कैपेसिटी को बढ़ा रही है और स्टील कंपनी में सबसे ज्यादा Efficacy के साथ सबसे ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन में काम करने वाली कंपनी है.

इस कंपनी के शेयर ने पिछले कई सालो में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है आगे आने वाले सालो में भी इस कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहने की उमीद है.

अगर आप इस कंपनी को गिरावट के टाइम में या गिरे हुए लेवल पर खरीदते है तो आपको इस कंपनी से ज्यादा फायदा मिल सकता है लेकिन अगर आप इस कंपनी को इसके All Time हाई के प्राइस पर खरीदते है तो ये स्टॉक आपको निराश कर सकती है.

इस स्टॉक को खरीने के लिए आपका टाइमिंग बहुत जरुर हो जाता है.

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 202410 Indus land bank 

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर में अगला नाम Industland Bank का है Industland Bank हिंदुजा ग्रुप की कंपनी है यह एक प्राइवेट बैंक है जिसे 1949 में शुरू किया गया था. कंपनी अपने ग्राहक को बैंकिंग प्रोडक्ट और फाइनेंसियल सर्विसेज की सेवा देती है.

Industland बैंक कॉर्पोरेट और रिटेल दोनों तरीके की लोन अपने क्लाइंट्स को देती है. ये बैंक कंपनी निफ्टी 50 में बाकि के दुसरे बैंक की तुलन में ज्यादा सस्ती है और ज्यादा ग्रोथ करने वाली कंपनी है इस कंपनी का मार्केट कैप भी अभी दुसरे लार्ज कैप बैंक की तुलना में बहुत कम है.

अगर हम P/E रेश्यो और प्राइस टू बुक रेश्यो को दुसरे बैंक से तुलना करें तो इस कंपनी का वैल्यूएशन उनसे सस्ता नजर आता है

Industland  बैंक की ग्रोथ दुसरे बैंक की तुलना में ज्यादा रह सकती है इसलिए इस कंपनी से ज्यादा रिटर्न की उमीद किया जा सकता है.

Indusland Bank important Ratio 

  • Capital Adequacy Ratio – 18.14%
  • Net Interest Margin – 4.21% 
  • Gross NPA – 2.35%
  • Net NPA – 0.67% 
  • CASA Ratio – 43%

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 202411 Axis Bank 

लिस्ट में अलग नाम भी एक बैंक कंपनी का है एक्सिस बैंक एक प्राइवेट बैंक है जिसका ज्यादातर लोन कॉर्पोरेट लोन हुआ करता था लेकिन कंपनी अब धीरे धीरे अपने गलती को सुधार रही है और कंपनी अब रिटेल लोन भी कर रही है रिटेल लोन में ज्यादा इंटरेस्ट मिलता है और पैसा के डूबने का चांस भी कम जो जाता है इसलिए जो बैंक रिटेल लोन करती है उसे ज्यादा अच्छा माना जाता है.

एक्सिस बैंक के आगे 10 से 15 परसेंट से सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ करने की उमीद किया जा सकता हैइसलिए आपको इस स्टॉक्स से 15 से 20 परसेंट के रिटर्न की उमीद करनी चाहिए.

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 202412 HCL Tech

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 शेयर में सबसे आखिर में एक IT कंपनी है जिसका नाम HCL है HCL एक इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) कंपनी है जिसका कारोबार इंडिया के साथ साथ दुसरी दोषों में भी है.

HCL का ग्रोथ बाकि के दुसरे लार्ज कैप स्टॉक्स की तुलना में कही ज्यादा है और ये शेयर अभी के टाइम में बाकि के IT शेयर की तुलना में कम वैल्यूएशन में ट्रेड कर रहा है.

Read More –

5/5 - (1 vote)

Leave a comment