अडानी का सबसे सस्ता शेयर 2024 | और सबसे महंगा शेयर List 

अडानी का सबसे सस्ता शेयर 2024  :  अडानी ग्रुप आज के टाइम में भारत की तेजी से बढ़ती और तरक्की करती ग्रुप में से एक है और आज के टाइम में अडानी ग्रुप की लगभग 9 कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड है तो ऐसा में अगर आप चाहते है की अडानी ग्रुप की किसी ऐसे स्टॉक में निवेश करें जिसका शेयर प्राइस सबसे सस्ता है तो इसके लिए आपको खुद खोज बिन करने की जरुरत नहीं है हमने आपके लिए कुछ ऐसा स्टॉक की लिस्ट लेकर आये है जबकि अडानी ग्रुप की सबसे सस्ती स्टॉक्स में से एक है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इन स्टॉक्स की सारी जानकारी आपको निचे एक एक करके दिया जायेगा इस लिस्ट में आपको कंपनी के मार्केट कैप, P/E रेश्यो, शेयर प्राइस, और पास्ट रिटर्न की जानकारी भी दी जाएगी.

अडानी का सबसे सस्ता शेयर List 2024

  1. NDTV – SHARE PRICE –  264 रुपये 
  2. ADANI POWER – SHARE PRICE – 524 रुपये
  3. ADANI WILMAR – SHARE PRICE – 357 रुपये
  4. AMBUJA CEMENT – SHARE PRICE – 521 रुपये
  5. ADANI TOTAL GAS – SHARE PRICE – 982 रुपये
S.NoCompany NameStock price
1.NDTV264 रुपये
2.ADANI POWER524 रुपये
3.ADANI WILMAR357 रुपये
4.AMBUJA CEMENT521 रुपये
5.ADANI TOTAL GAS982 रुपये

अडानी का सबसे सस्ता शेयर 2024

अडानी के सबसे सस्ते शेयर की लिस्ट आपको नीचे पूरी डिटेल में बताया जा रहा है.

अडानी का सबसे सस्ता शेयर1 ( NDTV )

शेयर प्राइस 264 रुपये

अडानी का सबसे सस्ता शेयर लिस्ट में पहला नाम NDTV का है NDTV भारत की एक समाचार और मीडिया कंपनी है इस कंपनी की स्थापना 1984 में प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने की थी.

NDTV का पूरा नाम New Delhi Television Limited (NDTV) है इस कंपनी का मुख्यालय दिल्ली में है हाल ही में अडानी ग्रुप ने NDTV में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है.

इस डील के बाद से अडानी ग्रुप NDTV में सबसे बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली कंपनी बन चुकी है.

NDTV का मार्केट कैप 1,722 Cr. है यानि ये कम्पनी एक स्माल कैप कंपनी है कंपनी अभी के टाइम में 358 के PE रेश्यो में ट्रेड कर रहा है यानि की कंपनी का वैल्यूएशन बहुत ज्यादा है और अभी के टाइम में इस शेयर को खरीदना महंगा पड़ सकता है.

जब से इस कंपनी को अडानी ग्रुप के द्वारा ख़रीदा गया है इन्वेस्टर के बिच इस कंपनी को खरीदने की होड़ लग गयी है इसलिए कंपनी अभी हाई वैल्यूएशन में ट्रेड कर रही है.

NDTV ने अपने इन्वेस्टर को पिछले एक साल में 24 परसेंट का नेगेटिव रिटर्न दिया है लेकिन अगर 5 साल का रिटर्न को देखे तो इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर को लगभग 500 परसेंट का रिटर्न दिया है.

Company NameDetail
NDTV Share Price267 ( As of 19.08.2023 )
NDTV Market Cap1722 Cr.
NDTV Stock P/E….. ( Very High )
NDTV Last 1 Year Return 24 % ( Negative )
NDTV  Last 5-Year Return 535 % ( Positive )

ये भी पढ़ें : – टाटा का सबसे सस्ता शेयर 2023

2 अडानी का सबसे सस्ता शेयर2 (ADANI POWER LIMITED )

SHARE PRICE – 523 रुपये

अडानी का सबसे सस्ता शेयर लिस्ट में दूसरा नाम अडानी पॉवर का है अडानी पॉवर लिमिटेड भारत की एक बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी है इस कंपनी की स्थापना 1996 में हई थी.

इस कंपनी की कुल बिजली उत्पन्न करने की क्षमता 15,250 मेगावाट है इनमे से 13,650 MW का उत्पादन कंपनी अपने थर्मल पावर प्लांट से करती है. 

कंपनी के पास 6 थर्मल पॉवर प्लांट है जोकि 6 अलग अलग राज्य में फैला है कंपनी का बिज़नस भारत के लगभग हर राज्य में है. 

अदानी पावर thermal power के द्वारा बिजली उत्पन्न करने वाली भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनी है.

अडानी पावर ने 2022 में EPMPL नामक कंपनी को acquire किया था यानी कि कंपनी हर तरीके से ग्रोथ कर रही है.

अडानी पावर के द्वारा उत्पन्न बिजली का उपयोग भारत के घरेलू और औद्योगिक क्षेत्रों में किया जाता है.

  • headquarters: अहमदाबाद, गुजरात
  • President: गौतम अडानी
  • CEO : सुमित अडानी
  • total power generation capacity : 15,250 मेगावाट
  • Number of power generation projects : 42
  • Main Customer : भारत सरकार
  • uses of electricity : घरेलू और औद्योगिक क्षेत्र
  • profitability: भारत की सबसे लाभदायक बिजली उत्पादन कंपनियों में से एक
  • मूल्य: भारत के सबसे मूल्यवान कंपनियों में से एक

अडानी पॉवर ने पिछले 5 सालो में अपने इन्वेस्टर को बहुत बढ़िया रिटर्न दिया है इस कंपनी ने पिछले 5 साल में अपने इन्वेस्टर को लगभग 700 परसेंट का रिटर्न दिया है.

Company NameDetail
ADANI POWER Share Price523  ( As of 14.09.2023 )
ADANI POWER Market Cap2,01,718 Cr
ADANI POWER P/E Ratio 9 ( Very Low )
ADANI POWER Last 1 Year Return 18  % ( Negative )
ADANI POWER  Last 5-Year Return 755 % ( Positive )

अडानी का सबसे सस्ता शेयर3 ( ADANI WILMAR )

SHARE PRICE – 357 रुपये

अडानी का सबसे सस्ता शेयर की इस लिस्ट में अगला नाम अडानी विल्मर का है ADANI WILMAR एक FMCG कंपनी है जिसकी शुरुआत 1999 में हुई थी अडानी विल्मर एक जॉइंट वेंचर कंपनी है इस कंपनी को इंडिया के अडानी और सिंगापुर के विल्मर कंपनी के द्वारा संचालित की जाता है.

इस कंपनी का फार्च्यून ब्रांड बहुत प्रचलित ब्रांड में से एक है. कंपनी इंडिया में FMCG इंडस्ट्री में तेजी से ग्रो करने वाली कंपनी में से एक है.

अडानी विल्मर ने अपने इन्वेस्टर को कुछ खास रिटर्न नहीं दिया है और अपने इन्वेस्टर को निराश किया है.

Company NameDetail
ADANI WILMAR  Share Price357 ( As of 14.09.2023 )
ADANI WILMAR Market Cap46,340 Cr.
ADANI WILMAR P/E Ratio 253 ( HIgh )
ADANI WILMAR Last 1 Year Return 43  % ( Negative )
ADANI WILMAR  Last 5 Year Return 40 % ( Positive )

अडानी का सबसे सस्ता शेयर4 (Ambuja Cements Ltd )

SHARE PRICE – 521 रुपये

अम्बुजा सीमेंट एक सीमेंट कंपनी है जिसे अडानी ग्रुप के द्वारा अभी हाल ही में ख़रीदा गया है इस कंपनी का शेयर प्राइस अभी के टाइम में 521 रूपए है.

अम्बुजा सीमेंट एक मिड कैप कंपनी का स्टॉक है जो अभी के टाइम में लगभग 34 के P/E पर ट्रेड कर रहा है.

लोग सीमेंट सेक्टर के साथ इस कंपनी के साथ भी बुल्लिश दीखते हुए नजर आ रहे है.

Ambuja Cement इस कंपनी ने पिछले एक साल में 21 परसेंट का जबकि पिछले 5 साल में लगभग 99 परसेंट का रिटर्न अपने निवेशक को दिया है.

अगर आप अदानी के किस स्टॉक में इन्वेश करने की सोच रहे है तो इस कंपनी को अपने वाच लिस्ट में जरूर रखना चाहिए और किसी गिरावट में आपको इस कंपनी के शेयर खरीदने के बारे में सोचना चाहिए.

Company NameDetail
Ambuja Cements Ltd   Share Price521 ( As of 14.09.2023 )
Ambuja Cements Ltd  Market Cap1,03,452 Cr
Ambuja Cements Ltd  P/E Ratio 34 ( Medium )
Ambuja Cements Ltd  Last 1 Year Return 21  % ( Positive )
Ambuja Cements Ltd Last 5 Year Return 99 % ( Positive )

अडानी का सबसे महंगा शेयर 2023

Company NameStock Price
Adani Enterprises2917 रु
ACC Cement2249 रु
Adani Green Energy1586  रु
Adani Energy Solutions Ltd1066 रु

अडानी की सभी Listed कंपनी की लिस्ट  

अदानी ग्रुप के लगभग 9 कंपनी है जोकि शेयर बाजार में लिस्टेड है इन कंपनी की लिस्ट आपको नीचे उसके शेयर प्राइस के साथ दिया जा रहा है.

Adani Group की अभी companies ने अपने इन्वेस्टर के मालामाल किया है अदानी ग्रुप की कम्पनी इंडियन स्टोक मार्केट में बुल मार्केट के पोस्टर बॉय है.

Company NameStock Price ( as of 14.09.2023 )
1 NDTV 264 रु 
2 ADANI POWER524 रु 
3 ADANI WILMAR357 रु
3 AMBUJA CEMENT521 रु
4 ADANI TOTAL GAS982 रु
5 ADANI PORTS & SEZ1152 रु
6 Adani Energy Solutions Ltd1065 रु
7 ADANI GREEN ENERGY1586 रु
8 ADANI ENTERPRISES1066 रु
9 ACC2249 रु

अडानी का सबसे सस्ता शेयर Related FAQs: 

Q: कौन सा अदानी स्टॉक खरीदना सबसे अच्छा है?

Ans: कौन सा अडानी स्टॉक खरीदना सबसे अच्छा रहेगा इसे अभी बता पाना मुस्किल है आपको कंपनी के बिज़नस और फंडामेंटल को समझकर निवेश करना चाहिए.

Q: अडानी ग्रुप में कितनी कंपनियां हैं?

Ans: अडानी ग्रुप में पहले 6 कंपनी थी लेकिन ACC, Ambuja Cement और NDTV को खरीदने के बाद अब अडानी ग्रुप में टोटल 9 कंपनी हो चुकी है.

Q: अदाणी के शेयरों में कौन निवेश कर रहा है?

Ans: अडानी के शेयर में म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी और आम रिटेल निवेशक जमकर खरीदारी कर रहे है.

4/5 - (4 votes)

Leave a comment