टाटा का सबसे अच्छा शेयर कौन सा है: टाटा ग्रुप हमारे देश की बहुत सी बड़ी और भरोसेमंद ग्रुप है.
टाटा ग्रुप के अंदर कई सारी कंपनी आती है और यह सारी कंपनी अलग-अलग सेक्टर में काम करती है टाटा ग्रुप की लगभग 20 से भी ज्यादा कंपनी है जो शेयर बाजार में अभी के टाइम में रजिस्टर्ड है.
अगर आप भी टाटा ग्रुप के किसी कंपनी में इन्वेस्ट करके अच्छा रिटर्न कमाना चाहते हैं तो आपके लिए इन 20 कंपनी में से अच्छी कंपनी को सेलेक्ट करना बहुत ही जरूरी हो जाता है.
क्योंकि इन 20 कंपनी में से पांच छह कंपनी ऐसी है जो आने वाले वक्त में अच्छा रिटर्न बना कर दे सकती है बाकी बची हुई कंपनी आपको रिटर्न दे सकती है लेकिन यह कंपनी ग्रोथ के मामले में कम नजर आती है इसलिए इन कंपनियों से ज्यादा रिटर्न की उम्मीद नहीं की जा सकती.
आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि टाटा ग्रुप की सबसे अच्छा शेयर कौन है जिसमें इन्वेस्ट करने पर आपको अच्छा खासा रिटर्न आगे देखने को मिल सकता है.
टाटा का सबसे अच्छा शेयर कौन सा है? (Best Tata Stock)
टाटा ग्रुप की यह 6 Stocks है जो हमें लगता है कि आने वाले समय में दूसरे स्टॉक की तुलना में अच्छा रिटर्न अपने निवेशक को दे सकती है.
इन 6 कंपनी को इस लिस्ट में रखने का कारण यह है कि इन कंपनी में बाकी के कंपनी की तुलना में आने वाले समय में ज्यादा रेवेन्यू और प्रॉफिट ग्रोथ देखने को मिलेगी.
- Titan Company Ltd
- Tata Elxsi Ltd
- Tata Technology Ltd
- Tata Motors Ltd
- Voltas Ltd
- Tata Power Company Ltd
टाटा का सबसे अच्छा शेयर – 1 Titan Company Ltd
Titan Company Ltd यह कंपनी रिटेल सेक्टर में काम करने वाली कंपनी है जो लाइफस्टाइल से जुड़ी हुई प्रोडक्ट मैन्युफैक्चर और सेल करती है.
यह कंपनी Watches, Jewellery and Eyewear कैटेगरी के प्रोडक्ट बनाती है लेकिन कंपनी का ज्यादातर रिवेन्यू इसके ज्वैलरी बिजनेस से आता है.
इस कंपनी की शुरुआत 1984 में हुई थी और इस कंपनी ने अपने निवेशक को पिछले कई सालों में बहुत बढ़िया है.
Titan Company Ltd यह कंपनी अभी भी 18 से 20% का सालाना टॉप और बॉटम लाइन ग्रोथ दिखाने की क्षमता रखती है यानी की इस कंपनी का शेयर 5 साल में 2 गुण और 10 साल में 3 से 4 गुना हो सकता है.
Stock Price | 3397 रु |
Market Cap | ₹ 3,01,577 Cr. |
PE | 91 |
टाटा का सबसे अच्छा शेयर – 2 Tata Elxsi Ltd
टाटा एक्सी टाटा ग्रुप की दूसरी वह कंपनी है जो आपको अच्छा रिटर्न बनाकर दे सकती है Tata Elxsi Ltd
एक इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी कंपनी है जो देश के साथ-साथ विदेश के कंपनियों को भी अपनी सर्विस देती है.
कंपनी का ज्यादातर रिवेन्यू दूसरे देश से आता है कंपनी के शेयर ने Covid के बाद बहुत अच्छा परफॉर्म किया है और अपने निवेशक को मालामाल किया है.
Tata Elxsi Ltd दूसरी व कंपनी है जो 20 से 25% की रेवेन्यू और प्रॉफिट ग्रोथ दिखा सकती है इस कंपनी का मार्केट कैप अभी ₹ 51,905 Cr. है कंपनी के फंडामेंटल स्ट्रांग है.
Tata Elxsi Ltd अगले 5 साल में 3 गुना और अगले 10 साल में 5 से 7 गुना रिटर्न देने की क्षमता रखता है.
Stock Price | 8335 रु |
Market Cap | ₹ 51,905 Cr. |
PE | 55 |
टाटा का सबसे अच्छा शेयर – 3 Tata Technologies Ltd.
टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड एक इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी कंपनी है. इस कंपनी के बिजनेस और टाटा Elxsi कंपनी के बिजनेस में बहुत सारी समानताएं हैं.
लेकिन टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड ज्यादातर आटोमोटिव कंपनी के लिए काम करती है टाटा टेक्नोलॉजी भी एक ऐसी कंपनी है जो नेशनल और इंटरनेशनल दोनों कंपनी के साथ काम करती है.
टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ अभी हाल ही में आया है और कंपनी जिस प्राइस में आईपीओ लेकर आई है उस प्राइस को वैल्यूएशन के हिसाब से अच्छा माना जा रहा है.
बहुत सारे एक्सपर्ट इस कंपनी में खरीदारी करने की राय दे रहे है एक्सपर्ट की माने तो टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड आपको अच्छा रिटर्न आगे बनाकर दे सकती है क्योंकि कंपनी का बिजनेस लगातार ग्रोथ दिख रही है और कंपनी फंडामेंटल तौर पर भी पूरी तरीके से मजबूत है.
Stock Price | Not Listed |
Market Cap | Not Listed |
PE | Not Listed |
टाटा का सबसे अच्छा शेयर – 4 Tata Motors Ltd
टाटा ग्रुप के अगली कंपनी टाटा मोटर है जो आने वाले समय में अच्छा रिटर्न बना कर दे सकती है.
इंडिया में टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक कार के मामले में सबसे आगे चल रही है अभी से ही कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल के फोर व्हीलर सेगमेंट में अपने मार्केट शेयर को बढ़ा रही है.
इंडिया में जितने भी इलेक्ट्रिक कार बिक रहे हैं उनमें से ज्यादातर टाटा मोटर के ही होते हैं जिसका फायदा कंपनी को आगे जाकर जरूर मिलेगा.
इसके साथ ही कंपनी धीरे-धीरे करके अपने कर्ज को कम कर रही है और कंपनी का फंडामेंटल धीरे-धीरे सुधार रहा है टाटा मोटर्स लिमिटेड में बहुत सारे एक्सपर्ट बुल्लिश नजर आते हैं आने वाले समय में कंपनी के बिजनेस में 20% तक की ग्रोथ देखने को मिल सकती है.
- Tata Motor Ltd 1 Year Return – 55 %
- Tata Motor Ltd 3 Year Return – 267 %
- Tata Motor Ltd 3 Year Return – 293 %
Stock Price | 674 रु |
Market Cap | ₹ 2,47,108 Cr. |
PE | 15 |
टाटा का सबसे अच्छा शेयर – 5 Voltas Ltd
टाटा का सबसे अच्छा शेयर कौन सा है में अगला नाम वोल्टास लिमिटेड का आता है. Voltas Ltd air conditioning, refrigeration और अन्य इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट बनाती है.Voltas Ltd एक reputed engineering solution providers कंपनी भी है.
Voltas Ltd का मार्केट कैप अभी सिर्फ – 27,298 Cr.है. कंपनी का शेयर अभी 89 के PE में ट्रेड कर रहा है जोकि थोडा महंगा है लेकिन अगर आप इस कंपनी के स्टॉक्स में लम्बे वक़्त के लिए निवेश करते है तो आपको अच्छा रिटर्न इस कंपनी से देखने को मिल सकता है.
Stock Price | 825 रु |
Market Cap | ₹ 27,298 Cr. |
PE | 89 |
टाटा का सबसे अच्छा शेयर – 6 Tata Power Company Ltd
Stock Price | 258 रु |
Market Cap | ₹ 82,488 Cr. |
PE | 24 |
टाटा का सबसे अच्छा शेयर कौन सा है Related FAQs :
टाटा ग्रुप का सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला शेयर कौन सा है.
टाइटन टाटा ग्रुप का सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला शेयर है.
- सबसे सुरक्षित शेयर कौन सा है.
- भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030
- ₹ 10 से कम कीमत वाले बढ़िया शेयर
- अच्छे शेयरों की पहचान कैसे करें
- Tata Penny Stocks Under 10 Rs
Hello friends, My name is Gopeshwar, and I am a stock market investor. I have been investing in the stock market for almost 5 years, and I have good knowledge of the stock market and finance. I provide stock market-related information on my stocksunlight website.