भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 – लंबे समय के लिए कौन सा शेयर खरीदे

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 – लंबे समय के लिए कौन सा शेयर खरीदे :  दोस्तों अगर आपको ऐसे स्टॉक्स की लिस्ट चाहिए जिनके भविष्य में बढ़ने की उमीद है और आप 5 से 10 सालो के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करके अच्छा रिटर्न कमाना चाहते है तो आज हमने आपके लिए लगभग 19 ऐसे स्टॉक्स को लिस्ट लेकर आये है जो भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 के लिए सबसे अच्छा स्टॉक्स हो सकते है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इन स्टॉक्स को लिस्ट को हमने बहुत ही रिसर्च के बाद बनाया है इन स्टॉक्स में बड़े और छोटे सभी प्रकार के कंपनी है और इन स्टॉक्स की लिस्ट में हमने सारे सेक्टर के स्टॉक्स को सम्मलित करके इसके रिस्की का काफी कम कर दिया है.

अगर आपको भविष्य में बढ़ने वाली शेयर की तलाश है जो 2030 तक के लिए अच्छा रिटर्न दे सकते है तो आपको इन स्टॉक्स को अपने वाच लिस्ट में रखकर इन स्टॉक्स में जरुर एनालिसिस करना चाहिए.

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 (लंबे समय के लिए कौन सा शेयर खरीदे)

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 : हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे स्टॉक्स के नाम दे रहे है जो आपको लम्बे वक़्त में अच्छा रिटर्न बना के दे सकता है ये सारे स्टॉक्स फंडामेंटल स्ट्रोंग है और इन स्टॉक्स में आने वाले 5 से 10 सालो में अच्छा बिज़नस ग्रोथ देखने को मिल सकता है.

जो भी स्टॉक्स आपको इस आर्टिकल में बताया जा रहा है ये सारे स्टॉक्स ने पिछले कई सालो में काफी अच्छा रिटर्न अपने निवेशक को दिए है और एक्सपर्ट की माने तो आगे भी ये एक अच्छा इन्वेस्टमेंट हो सकता है.

इन स्टॉक्स की लिस्ट में आपको लार्ज कैप, मिड कैप, स्माल कैप के स्टॉक्स को सम्मलित किया गया है साथ ही इन स्टॉक्स में बैंकिंग, NBFC और IT सेक्टर के सबसे ज्यादा स्टॉक्स है.

बैंकिंग, NBFC और आईटी सेक्टर के इन स्टॉक्स को चुनने का मद्सद ये है की आने वाली सालो में इंडियन में बैंकिंग, NBFC और IT और consumer सेक्टर के स्टॉक्स में अच्छा रिटर्न देखने को मिलेगी.

इन स्टॉक्स में अगर आप हर गिरावट में थोडा थोडा निवेश करते है तो आपको कही ज्यादा रिटर्न देखने को मिल सकता है.

मेरी आपसे ये सलाह रहेगी ही आपको इन स्टॉक्स में निवेश करने से पहले अपने खुद की एनालिसिस जरुर करनी चाहिए और अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से एडवाइस जरुर लेनी चाहिए.

No.Company NameSector Stock Price
1IDFC First BankBanking85 रु 
2Indusind BankBanking1498 रु 
3ICICI Bank LtdBanking921 रु 
4Bajaj Finance LtdNBFC7221 रु 
5Cholamandalam Investment & Finance Company LtdNBFC1126 रु 
6Titan Company Ltd Consumer3338 रु 
7JSW Steel LtdSteel768 रु 
8Tata Motors LtdAutomobile681 रु 
9LTIMindtree LtdIT5518 रु 
10HCL Technologies LtdIT1309 रु 
11KPIT Technologies LtdIT1536 रु 
12L&T Technology Services LtdIT4453 रु 
13Tata Elxsi LtdIT8306 रु 
14UltraTech Cement LtdCement8790 रु 
15Dalmia Bharat LtdCement2207 रु 
16Polycab India LtdWire & Cable5288 रु 
17KEI Industries LtdWire & Cable2722 रु 
18Britannia Industries LtdFMCG4718 रु 
19Varun Beverages LtdFMCG1043 रु 

Banking & NBFC Sector में आप इस शेयर को खरीद सकते है.

  1. IDFC First Bank
  2. Indusind Bank
  3. ICICI Bank Ltd
  4. Bajaj Finance Ltd
  5. Cholamandalam Investment & Finance Company Ltd

1 IDFC First Bank

  • IDFC First Bank – शेयर प्राइस – 82 रु 
  • Market cap – ₹ 58,365 Cr.
  • Price to Book Value  – 2.16

IDFC First Bank ये एक बैंक सेक्टर में काम करने वाली मिड कैप स्टॉक है IDFC First Bank तेजी से ग्रोथ करने वाली बांको में से एक है.

कई सरे एक्सपर्ट एक स्टॉक को लेकर काफी बुल्लिश नजर आ रहे है इस कंपनी के स्टॉक ने पिछले सालो में बहुत बढ़िया रिटर्न बना के अपने इन्वेस्टर को दिया है.

अगर हम IDFC First Bank के इम्पोर्टेन्ट रेश्यो को देखे तो इनके नंबर काफी अच्छा नजर आ रहे है.

  • a) Capital Adequacy Ratio – 16.06%
  • b) Net Interest Margin – 6.36%
  • c) Gross NPA – 2.96 %
  • d) Net NPA – 1.03%
  • e) CASA Ratio – 50%

कंपनी अपने बिज़नस को तेजी से बढ़ा रही है और इस बैंक के बारे में कहा जाता है की IDFC first Bank अगला HDFC बैंक हो सकता है बिज़नस और स्टॉक के रिटर्न के मामले में.

IDFC First Bank का revenue और प्रॉफिट मार्च 2022  में क्रमशः 17,173 करोड़ और 132 करोड़ था जो मार्च 2023 में बढ़कर 22728 करोड़ revenue और 2,485 करोड़ का प्रॉफिट हो चूका है.

  • IDFC First Bank 1 Year Return  – 48 %
  • IDFC First Bank 5 Year Return – 120 %

2 Indusind Bank

  • Indusind Bank शेयर प्राइस – 1441
  • Market Cap – ₹ 1,12,014 Cr.
  • Price to Book Value – 2.05
  • Return on Asset – 1.72

Indusind bank बैंक भी एक बैंक के सेक्टर में काम करने वाली कंपनी है जोकि दुसरे बैंक की तुलना में आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. 

Indusind bank Market Cap के हिसाब से पांचवा सबसे बड़ा बैंक है अगर आप इस कंपनी में इन्वेस्ट करते है तो आने वाली समय में ये कंपनी आपको HDFC , कोटक महेंद्र , ICICI , और एक्सिस बैंक की तुलना में अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखता है.

3 ICICI Bank Ltd

  • ICICI Bank Ltd Share Price  – 915 
  • Market Cap – ₹ 6,41,315 Cr.
  • Price to Book Value – 3.02
  • Roa ( Return on Asset ) – 1.91

लंबे समय के लिए कौन सा शेयर खरीदे के इस हमने ICICI bank ltd को रखा है क्योकि कंपनी का फोकस पिछले कई सालो में कॉर्पोरेट लोन से रिटेल लोन की तरफ हो रहा है .

पहले जब कंपनी शुरू हुयी थी तो ICICI बैंक सिर्फ कॉर्पोरेट को ही लोन देने का काम करती थी जिससे इस बैंक के NPA के नंबर काफी ज्यादा रहा करते थे.

लेकिन जब से कंपनी ने अपने लोन बुक में रिटेल Categories को बढाया है कंपनी का NPA धीरे धीरे कम होते जा रहा है. कंपनी हमेशा नए टेक्नोलॉजी को अपने बैंकिग में अप्लाई करके हमेशा customer को अच्छी सर्विस मुहैया कराती है जिसके कारण से ही पिछले कई सालो में ये बैंक बाकि बैंक से काफी आगे आ चुकी है. 

ICICI Bank Ltd बैंक के बिज़नस ने पिछले सालो में अच्छा प्रदर्शन किया है और एक्सपर्ट की माने तो ये बैंक आने वाली 5 से 10 सालो में लगभग 18 से 20 परसेंट से और ग्रोथ दिखा सकती है.

मार्केट के एक्सपर्ट का मानना है की आने वाली सालो में जितने भी सरकारी बैंक है उसका मार्केट शेयर धीरे धीरे कम होगा जिसका फायदा इंडियन में प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाली बैंक्स को मिलेगा.

4 Bajaj Finance Ltd

  • Bajaj Finance Ltd Share Price – 7493 
  • Market Cap – ₹ 4,54,057 Cr.
  • Price to book Value – 7.58 
  • Return On Asset ( ROA ) – 4.72

जैसा की आपको पता है की Bajaj Finance NBFC के सेक्टर में काम करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है बजाज फाइनेंस रिटेल , SME और कमर्शियल सभी प्रकार के लोन देती है.

बजाज फाइनेंस शहरो के साथ साथ गांवों में भी अपनी सर्विसेज देती है.

जब भी लोगो को EMI पर को खरीदारी करना हो या किसी प्रकार का लोन लेना हो तो बजाज फाइनेंस लोगो को ये भी सर्विसेज देती है.

फाइनेंसियल इयर 2022 में बजाज फाइनेंस के पास लगभग 12 मिलियन यानि 1.2 करोड़ था जोकि अभी फाइनेंसियल इयर 2023 में बढ़कर 2 से 2.5 करोड़ हो चूका होगा.

ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे अमेज़न या फ्लिप्कार्ट जैसे ऑनलाइन पोर्टल से लोगो को सामान खरीदने के लिए EMI की शुविधा देने के बिज़नस से कंपनी को सबसे ज्यादा बिज़नस आता है और ये बिज़नस लगातार साल दर साल बढ़ते जा रहा है.

जैसे जैसे किसी देश की इकॉनमी बढती है उस देश में रहने वाले लोगो की लाइफ स्टाइल में बदलाव आता है और लोग पहले से कही ज्यादा luxury लाइफ की तरफ जाते है जिससे वे EMI के जरिये या लोन लेकर अपनी जरुरत को पूरी करते है.

बाजार फाइनेंस का बिज़नस  पिछले कई सालो से लगभग 20 से 30 परसेंट से ग्रोथ दिखा रही है और मार्केट के एक्सपर्ट की माने तो अगले 10 सालो में कंपनी लगभग 20 परसेंट का ग्रोथ और दे सकते है इसलिए ही हमने अपने इस भविष्य में बढ़ने वाले शेयर की लिस्ट में बजाज फाइनेंस को शामिल किया है.

  • Bajaj Finance Ltd 1 Year Return – 4 %
  • Bajaj Finance Ltd 5 Year Return – 214 %

5 Home First Finance Company India Ltd

  • Home First Finance Share Price – 902
  • Market Cap – ₹ 7,950 Cr.
  • Stock PE – 29.9
  • Price to Book Value – 4.09
  • ROA – 3.85

Home First Finance एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है जो लोगो को होम लोन ऑफर करती है. ये कंपनी ज्यादातर लोअर और मिडिल क्लास लोगो को लोन देने का कार्य करती है.

होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी अभी के टाइम में लगभग 12 स्टेट में काम करती है और लगभग 72 branches इनके पुरे देश में है.

Home First Finance Company हाउसिंग लोन के सेक्टर में बड़ी तेजी से ग्रोथ करने वाली कंपनी में से एक है. जो आने वाले टाइम में अच्छा बिज़नस ग्रोथ दिखाएगी जिससे कम्पनी के शेयर में उझाल देखने को मिलेगा.

कंपनी का ज्यादातर बिज़नस महारास्ट्र और गुजरात से आता है लगभग 60 से 70 परसेंट का बिज़नस इनका इन्ही राज्य से आता है कंपनी स्माल ticket साइज़ जैसे 10 से 12 लाख का लोन करते है.

अगर आप Home First Finance का 3 साल का सेल्स देखे तो 24 परसेंट जबकि 5 साल का सेल्स ग्रोथ 40 परसेंट है.

इसके साथ ही अगर आप इस कंपनी के 3 साल की प्रॉफिट ग्रोथदेखे तो ये नंबर 42 परसेंट जबकि 5 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 55 परसेंट है.

यानि की कंपनी एक बढ़िया ग्रोथ करने वाली कंपनी है जो आपको आने वाली सालो में अच्छा रिटर्न बना के दे सकती है.

6 Cholamandalam Investment & Finance Company Ltd

Nifty 50 से इन शेयर को खरीद सकते है.

  1. Titan Company Ltd 
  2. JSW Steel Ltd
  3. Tata Motors Ltd

Titan Company Ltd 

  • Titan Company Ltd Share Price – 3171
  • Market Cap – ₹ 2,81,517 Cr.
  • ROE – 30 % 
  • ROCE – 25 %
  • Debt To Equity – 0.79 

Titan कंपनी Ltd टाटा ग्रुप की एक कंपनी है कंपनी लाइफस्टाइल के प्रोडक्ट को बनाने और सेल करने का काम करती है.

ये कंपनी watches , jewellery और eyewear के categories में काम करती है लेकिन इस कंपनी का ज्यादातर revenue jewellery के बिज़नस से आता है.

इस कंपनी का jewellry बिज़नस से कभी अच्छा बिज़नस होता है और साथ ही ये कंपनी ज्वेलरी बिज़नस में काम करने वाली दूसरी कंपनी से काफी ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन पर काम करती है.

अभी के टाइम में इंडियन में jewellery का बिज़नस unorganize है जो धीरे धीरे organize होते जा रहा है जिसका फायदा इस बड़े कंपनी टाइटन जैसे कंपनी को होगा टाटा ग्रुप का नाम जुड़े होने कारन लोग इस कंपनी से सोना चांदी की खरीदारी करने के लिए दुसरे कंपनी की तुलना में कही ज्यादा भरोसा करते है.

कंपनी ने पिछले कई सालो में एक अच्छा सेल्स ग्रोथ और प्रॉफिट ग्रोथ दिखया है एक्सपर्ट की माने तो आने वाली और कई सालो तक ये कंपनी एक अच्छी बिज़नस ग्रोथ दिखा सकती है इस प्रकार का रिटर्न कंपनी ने पिछले कई सालो में दिए है आगे भी उसी प्रकार के रिटर्न देने की क्षमता रखता है.

  • Titan Company Ltd 1 Year Return – 12 %
  • Titan Company Ltd 5 Year Return – 268 %
  • 3 Year Sales Growth – 24 %
  • 3 Year Profit Growth – 30 % 

2 JSW Steel Ltd

  • JSW Steel Ltd Share Price – 735 
  • Market Cap – ₹ 1,79,814 Cr.
  • Stock PE – 20 

JSW Steel Ltd Steel Sector में काम करने वाली कंपनी है 

इस कंपनी की सबसे खास बात ये है की कंपनी लगातार साल दर साल अपने मैन्युफैक्चरिंग capacity को increase करते जा रही है.

JSW Steel Ltd दुसरे स्टील कंपनी की तुलना में कही ज्यादा efficiency से काम करती है.

जिसके कारण से इस कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन दुसरे स्टील कंपनी की तुलना में कही ज्यादा है.

JSW Steel का बिज़नस इंडियन के साथ साथ दुसरे देशो में भी है और लगभग 20 परसेंट का revenue बाहर के देश से आता है जिससे कंपनी और ज्यादा स्ट्रोंग हो जाता है.

अब अगर हम jsw का पिछला रिटर्न देखे तो jsw स्टील बाकि स्टील कंपनी की तुलना में कही ज्यादा रिटर्न अपने इन्वेस्टर को दिया है.

  • JSW Steel Ltd 1 Year Return  – 8 %
  • JSW Steel Ltd 5 Year Return – 116 %

3 Tata Motors Ltd

  • Tata Motors Ltd – शेयर प्राइस – 629 रु 
  • Market Cap – ₹ 2,30,281 Cr. 

कर्ज – ₹ 1,34,113 Cr. ( कंपनी के ऊपर कर्ज थोडा ज्यादा है लेकिन कंपनी लगातार इसे कम कर रही है  )

Stock PE – 20 ( टाटा मोटर का स्टॉक PE दुसरे ऑटो कंपनी की तुलना में कभी कम है )

टाटा मोटर ltd के स्टॉक को हमने अपने इस लिस्ट में रखा है क्योकि ये कंपनी इंडियन में auto सेक्टर में काम करने वाली बहुत बड़ी कंपनी है ये कंपनी bus , truck , car सभी प्रकार के व्हीकल को बनाने का काम करती है.

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर में टाटा मोटर को रखने का सबसे बढ़ा कारण ये है की ये कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र में बहुत आगे है.

आज के टाइम में टाटा मोटर इंडियन में इलेक्ट्रिक वेहिकल में मार्केट लीडर है जिसके कारण से ही कंपनी के बिज़नस में लगातार ग्रोथ देखने को मिल रहा है.

टाटा मोटर को लेकर कई मार्केट एक्सपर्ट का भी काफी पॉजिटिव राय है और जैसे जैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल का चलन बढेगा इसका सबसे ज्यादा फायदा इंडियन में अगर किसी कंपनी को होगा तो वो कंपनी टाटा मोटर ही होगा.

अगर हम कंपनी के revenue को देखे तो टाटा मोटर का सबसे ज्यादा renenue jaguar land rover से आता है इसके साथ ही कंपनी व्हीकल फाइनेंसिंग के बिज़नस में भी है जहा से इस कंपनी को लगभग 2 परसेंट revenue आता है.

  • Revenue Mix
  • Jaguar Land Rover – 67%
  • Tata Commercial Vehicles – 19%
  • Tata Passenger Vehicles – 11%
  • Vehicles financing – 2%
  • Others – 1%

पिछले सालो में टाटा मोटर के स्टॉक नेअपने इन्वेस्टर को काफी अच्छा रिटर्न बना के दिया है.

  • Tata Motors Ltd 1 Year Return – 52 %
  • Tata Motors Ltd 5 Year Return – 250 %

IT Sector में आप इन शेयर में एनालिसिस करके खरीदारी कर सकते है.

  1. LTIMindtree Ltd
  2. HCL Technologies Ltd
  3. KPIT Technologies Ltd
  4. L&T Technology Services Ltd
  5. Tata Elxsi Ltd

Cement में आप इन शेयर में खरीदारी कर सकते है.

  1. UltraTech Cement Ltd
  2. Dalmia Bharat Ltd

Cable & Wire Sector में आप इन शेयर को एनालिसिस करके खरीदारी कर सकते है.

  1. Polycab India Ltd
  2. KEI Industries Ltd

FMCG Sector में आप इन स्टॉक में अपना एनालिसिस करके खरीदारी कर सकते है.

  1. Britannia Industries Ltd
  2. Varun Beverages Ltd

Britannia Industries Ltd –

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारत की एक बहुत बड़ी FMCG कंपनी है ये कंपनी 1892 से एक सेक्टर में काम कर रही है.

अपने भी कभी न कभी इस कंपनी के प्रोडक्ट को जरुर इस्तेमाल किया होगा इस कंपनी के कुछ पोपुलर प्रोडक्ट Good Day, Marie gold, Tiger, 50-50, Bourbon  और Little Hearts है जोकि आज के टाइम में बहुत ही ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट है.

कंपनी समय समय में नया और बढ़िया प्रोडक्ट लेकर आते रहती है जिससे कम्पनी इतने सालो से मार्केट में टिकी हुयी है और बढ़िया ग्रोथ दिखा रही है.

Britannia Industries Ltd निफ्टी 50 में रिटर्न के मामले में पिछले कई सालो से सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली कंपनी में से एक है.

कंपनी ने पिछले 1 साल में 18 परसेंट जबकि पिछले 5 साल में 58 परसेंट का रिटर्न अपने इन्वेस्टर को बना के दिया है.

Britannia के प्रोडक्ट लिस्ट में ये कई प्रकार प्रोडक्ट आते है जैसे Biscuits, Cakes, Bread, Dairy Products, Beverages, Cheese, Milk आदि .

कंपनी के सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ अभी लगभग 15 परसेंट से ग्रोथ दिखा रही है एक्सपर्ट का मानना है की ये कंपनी आने वाली कई सालो तक इसी प्रकार की ग्रोथ दिखा सकती है.

  • Britannia Industries Ltd Share price – 4425  ₹
  • Market Cap – ₹ 1,06,584 Cr.
  • Stock PE – 50 ( Company का स्टॉक PE थोडा ज्यादा लग रहा है )
  • कंपनी के ऊपर कर्ज  – ₹ 2,997 Cr. ( मार्केट कैप की तुलना में ज्यादा कर्ज नहीं है  ) 

Read More :

5/5 - (2 votes)

1 thought on “भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 – लंबे समय के लिए कौन सा शेयर खरीदे”

Leave a comment