अच्छे शेयरों की पहचान कैसे करें 2023 में (Acche Share Ki Pahchan Kaise karen)

अच्छे शेयरों की पहचान कैसे करें (Acche Share Ki Pahchan Kaise karen ) को हम आपको निचे 6 पॉइंट में बताने वाले है अगर आप कोई नए इन्वेस्टर है और आपको शेयर में इन्वेस्ट करके अच्छा रिटर्न बनाना है और आप खुद से ही स्टॉक में निवेश करना चाहते है लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है की आखिर किस तरीके से अच्छे शेयर की पहचान करी जाती है तो आज आपको इसी के बारे में जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मिलने वाला है. (अच्छे शेयरों की पहचान कैसे करें)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अच्छे शेयरों की पहचान कैसे करें (Acche Share Ki Pahchan Kaise karen )

अच्छे शेयरों की पहचान करने के लिए कई प्रकार की एनालिसिस करी जाती है और बहुत सारी बातों को ध्यान में रखा जाता है.

अच्छे शेयर की पहचान करने में हमको किसी कंपनी के बिज़नस, उसके फ्यूचर ग्रोथ प्लान, उसके फंडामेंटल और वैल्यूएशन को देखना होता है.

जब आप शेयर बाजार में लम्बे वक़्त तक रहते है और इस बाजार के बारे में लगातार सीखते रहते है तो आपको धीरे धीरे शेयर बाजार में अच्छे शेयरों की पहचान करना भी आ जाती है.

लेकिन अगर आप बिल्कुल नए है और आपने अभी अभी ही शेयर बाजार में कदम रखा है तो आपको इन 6 पॉइंट को जरुर देखना चाहिए.

Point 1 – Company का सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ देखे 

आपको ऐसी कंपनी को खोजना है जिसका सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ अच्छा है और अगर किसी कंपनी का सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ लगातार बढ़ रहे है तो ये और अच्छी बात है.

अच्छे शेयरों की पहचान कैसे करें

अगर आपको ऐसी कंपनी मिल जाती है जिसका प्रॉफिट ग्रोथ 30 परसेंट है या उससे ज्यादा है तो आपको ऐसे कंपनी को अपने वाच लिस्ट में रख लेना चाहिए और आगे उस कंपनी के बारे में और एनालिसिस करना चाहिए.

आपको हमेशा ज्यादा सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ वाली कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहिए. किसी कंपनी के सेल्स को Topline जबकि प्रॉफिट को Bottom लाइन कहा जाता है. और जिस कंपनी का Topline और Bottom लाइन अच्छा है ऐसी कंपनी ज्यादा रिटर्न देती है.

अगर आपको कोई ऐसी कंपनी मिल जाती है जिसका सेल्स ग्रोथ 30 परसेंट है लेकिन कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ 35, 40 या 50 परसेंट के हिसाब से बढ़ रहा है तो ऐसी कंपनी को इन्वेस्टिंग के लिए कही ज्यादा अच्छा माना जाता है इस तरीके की कंपनी प्रॉफिट मार्जिन ज्यादा होता है इसलिए टॉप लाइन की तुलना में बॉटम लाइन कही ज्यादा तेजी से बढ़ता है.

Point 2 – सेक्टर लीडर कंपनी को चुने 

अगर आप शेयर बाजार में इन्वेस्ट करना चाहते है और Multibagger रिटर्न प्राप्त करना चाहते है तो ऐसे में आपको सेक्टर लीडर कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट करना चाहिए.

सेक्टर लीडर कंपनी में इन्वेस्ट करने से आपका पैसा डूबने का खतरा कम होता है और सेक्टर लीडर कंपनी तेजी से ग्रोथ करती है.

अच्छे शेयरों की पहचान करते समय मार्केट लीडर कंपनी को चुने

जैसे की एशियन पेंट अपने सेक्टर में लीडर कंपनी है वैसे हीPolycab वायर और केबल के क्षेत्र में सेक्टर लीडर कंपनी है ऐसे ही आपको सेक्टर लीडर कंपनी में निवेश करना चाहिए.

लेकिन अगर आपको ज्यादा रिटर्न चाहिए तो ऐसे कंपनी को खोजे जो सेक्टर अभी नया है और उस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी का मार्केट कैप छोटा है.

अगर आप एशियन पेंट जैसे कंपनी में इन्वेस्ट करते है क्योकि ये सेक्टर लीडर है तो आपको इसमें ज्यादा रिटर्न नहीं मिलेगा क्योकि ये कंपनी पहले ही एक लार्ज कैप स्टॉक है और इसके मार्केट कैप 2 लाख 83 हजार करोड़ है इसलिए कंपनी आपको यहा से सिर्फ 12 से 18 परसेंट का रिटर्न दे सकता है.

लेकिन अगर आप उस कंपनी को खोजते है जो अभी छोटी कंपनी है और अपने क्षेत्र में मार्केट लीडर है और कंपनी का सेक्टर नया है जिसमे आने वाले टाइम में बहुत ज्यादा ग्रोथ आने की उम्मीद है जैसे AI कंपनी या इलेक्ट्रिक व्हीकल में काम करने वाली कंपनी तो आपको कही ज्यादा रिटर्न मिल सकता है.

Point 3 – कम कर्ज वाली कंपनी में इन्वेस्ट करे

अच्छे शेयरों की पहचान कैसे करें का जवाब में ये बात भी आपको जरूर याद रखना है की आपको कंपनी का एनालिसिस करने से पहले कंपनी के ऊपर कर्ज जरुर चेक करना है.

अगर आप ज्यादा कर्ज वाली कंपनी में इन्वेस्ट करते है तो कंपनी का सारा प्रॉफिट उसके कर्ज चुकाने में चला जायेगा और अगर कंपनी किसी कारण से कर्ज नहीं चुका पाती है तो ऐसे में कंपनी Bankrupt होकर बंद हो जाएगी और आपका पैसा जीरो हो जायेगा.

इसलिए ज्यादा कर्ज में रहने वाली कंपनी से दूर रहना चाहिए अगर कोई कंपनी है जो अभी बहुत ज्यादा कर्ज में है लेकिन कंपनी लगातार अपने कर्ज को साल दर साल कम कर रही है तो ऐसे में आप उस कंपनी को अपने Watch List में रख सकते है.

अगर आप बैंक या NBFC कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहते है तो इन कंपनी में कर्ज नहीं देखा जाता क्योंकि आपको इन कम्पनी में कर्ज हमेशा ज्यादा नजर आएगा क्योंकि बैंक या NBFC कंपनी कर्ज लेकर ही आगे कर्ज देकर प्रॉफिट कमाती है इसलिए इन कंपनी का एनालिसिस अगल तरीके से करना चाहिए.

Point 4 – कम PE वाली कंपनी में इन्वेस्ट करें 

अच्छे शेयरों की पहचान करना चाहते है तो आपको इसके लिए कम PE के स्टॉक में निवेश करना चाहिए अगर कोई कम्पनी 10 या 15 परसेंट से ग्रोथ दिखा रही है और कंपनी का PE Ratio 80 है तो ऐसे में ये कंपनी आपको कभी भी नेगेटिव रिटर्न दे सकती है या ऐसे कंपनी मार्केट के थोड़े भी गिरावट में कही ज्यादा तेजी से निचे आते है.

किसी कंपनी का PE रेश्यो कितना होना चाहिए ये कंपनी के ग्रोथ पर निर्भर करता है अगर कोई कंपनी 40 परसेंट से ग्रोथ दिखा रही है और कंपनी का स्टॉक भी 40 के PE रेश्यो में ट्रेड कर रहा है तो इस स्टॉक को आप वैल्यूएशन के हिसाब से अच्छा स्टॉक मान सकते है ऐसा स्टॉक आपको बहुत ही मुश्किल से मिलता है.

लेकिन अगर कोई कंपनी 40 परसेंट से ग्रोथ दिखा रही है और उस कंपनी का स्टॉक 20 के PE रेश्यो में मिल रहा है तो ऐसे स्टॉक में कहीं ज्यादा रिटर्न बनने की उम्मीद रहती है.

ज्यादातर अच्छी बिज़नस और फंडामेंटल वाली कंपनी कम PE में नहीं मिलती है लेकिन अगर आप मार्केट क्रेश के समय में खोजे तो आपको अच्छी कंपनी कम PE में मिलती है.

Point 5 – कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग को देखे   

अच्छे शेयरों की पहचान करना चाहते है तो ऐसे में आपको ऐसे कंपनी को देखना चाहिए जिसमें उसके प्रमोटर की होल्डिंग अच्छी है अगर प्रमोटर ने अपनी कंपनी के शेयर को गिरवी रखा है या प्रमोटर अपनी कंपनी का शेयर लगातार बेच रही है तो ऐसे में आपको इसका कारण जानने की कोशिश करनी चाहिए.

प्रमोटर का खुद के कंपनी का शेयर गिरवी रखना या होल्डिंग लगातार कम करना इस बात को उस कंपनी के लिए नेगेटिव माना जाता है.

Point 6 – Company का ROE को चेक करें 

अच्छे शेयरों की पहचान करने के लिए आपको किसी स्टॉक का ROE जरुर चेक करना चाहिए ROE का मतलब होता है Return On Equity यानी कंपनी अपने इक्विटी से कितना रिटर्न बना रही है ROE का नंबर जितना ज्यादा होता है कंपनी को इन्वेस्टिंग के लिए उतना ही अच्छा माना जाता है.

अगर कंपनी का ROE लगातार बढ़ रहा है तो इसे अच्छा संकेत माना जाता है इसके ठीक विपरीत अगर कंपनी का ROE लगातार कम हो रहा है तो ऐसे कंपनी से आपको दूर रहना चाहिए.

अच्छे शेयरों की पहचान कैसे करें Related FAQs:

शेयर खरीदते समय क्या ध्यान रखना चाहिए?

किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदते समय हमें कंपनी के बिज़नस, फ्यूचर प्लान, फंडामेंटल, वैल्यूएशन को देखकर ही निवेश करना चाहिए.

किस तरह की कंपनी स्टॉक में अच्छा परफॉर्म करते हैं

हाई ग्रोथ वाली स्माल कैप स्टॉक्स सबसे अच्छा परफॉर्म करती है और Multibagger रिटर्न देती है.

4.4/5 - (5 votes)

3 thoughts on “अच्छे शेयरों की पहचान कैसे करें 2023 में (Acche Share Ki Pahchan Kaise karen)”

Leave a comment