Tata Elxsi Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

आज हम बात करेंगे Tata Elxsi के बारे में और जानेंगे की Tata Elxsi Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 के सालो के लिए क्या रह सकता है. Tata Elxsi, Tata Group की ही एक कंपनी है जोकि आईटी के सेक्टर में काम करती है इस कंपनी का प्रदर्शन पिछले कुछ सालो से अच्छा रहे है आज हम इस कंपनी के बिजनेस का एनालिसिस करेंगे और जानेंगे की आखिर इस कंपनी से हम आने वालो सालो में किस प्रकार के प्रदर्शन की उमीद रख सकते है. इसके अवाला कंपनी के फाइनेंसियल इसके फंडामेंटल्स, कॉम्पिटिटर, वैल्यूएशन और शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में भी जानेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

कंपनी के Share Price Target को जानने से पहले हम कंपनी के बिजनेस के बारे में भी जानेंगे क्योंकि इसी बिज़नस को जानकर ही हमें मालूम पड़ेगा की आखिर आने वालो सालो में Tata Elxsi का प्रदर्शन कैसे रह सकता है तो आइए सबसे पहले हम इस कंपनी के बिजनेस को समझते है.

Tata Elxsi Business Overview

Tata Elxsi, टाटा ग्रुप की कंपनी है जो की आईटी के Industry में काम करती है आईटी Industry में टाटा की एक और कंपनी TCS भी काम करती है. Tata Elxsi इस कंपनी की शुरुआत 1989 में हुई थी इस कंपनी को बैंगलोर में शुरू किया गया था इस कंपनी को शुरू करने का उद्देश्य तीन प्रकार के सेवाओं को देना था.

  • Embedded Services
  • Electronics Services
  • Software Services

Tata Elxsi एक Premium Engineering Service प्रोवाइडर कंपनी है इस कंपनी के क्लाइंट्स अगल अगल सेक्टर से होते है. ये एक मल्टीनेशनल कंपनी है और इस कंपनी का ज्यादातर बिज़नस बहार के देशो से आता है.

इसके अलावा ये कंपनी ऑटोमोटिव, ब्रॉडकास्ट, Communications, Healthcare, और ट्रांसपोर्टेशन इंडस्ट्री को डिजाइन और Technology की Services देने का काम करती है.

Tata Elxsi Share Price Target 2023

कई सारे लोग Tata Elxsi को एक Pure सॉफ्टवेर कंपनी समझते है जबकि ऐसा नहीं है ये कंपनी पूरी तरीके से सॉफ्टवेयर कंपनी नहीं है ये कंपनी अपने आपको एक Engineering Services कंपनी के रूप में बताती है इसके साथ इस ये कम्पनी Technology सलूशन की Services भी देती है. कंपनी के Service पोर्टफोलियो Diversify है ये इसके अलावा इस कंपनी के क्लाइंट भी अलग अलग Industry से होते है जिससे ये कंपनी किसी एक Industry पर निर्भर नहीं है. 

कंपनी का प्रदर्शन पिछले कई सालो से अच्छा है और इसके अपने इन्वेस्टर को काफी अच्छा Return दिया है. ये कंपनी एक भरोसेमंद ग्रुप से भी आती है जिससे भी इनको काफी ज्यादा फायदा होता है इनके क्लाइंट इनके ऊपर भरोसा करते है जिससे इनके लिए किसी नए क्लाइंट को बनाने में आसानी होती है. 

अब अगर हम Tata Elxsi के 2023 के लिए शेयर प्राइस Target की बात करें तो कंपनी ने जैसे पिछले सालो में ग्रोथ दिखाया है वैसे ही ग्रोथ कंपनी 2023 में भी करते हुए दिखाई देंगी Tata Elxsi Share Price Target 2023 के लिए First Share Price Target 9,130 रुपये जबकि इसके बाद का Second Share Price Target 9,587 रुपये रहने की उम्मीद है.

Tata Elxsi Share Price Target 2024 

अगर आप Tata Elxsi के Revenue को ज्योग्राफिकल देखे तो कंपनी के ज्यादातर Revenue बाहर के देशों से आता है इसमें से 40 परसेंट का अकेला Revenue नॉर्थ अमेरिका से आता है जबकि सिर्फ 14 परसेंट भारत से आता है यानी की कंपनी का ध्यान पूरी दुनिया में है ये कंपनी किसी एक देश के ऊपर केंद्रित नही है.

अगर ये कंपनी अपने बिजनेस को और ज्यादा फैलाना चाहे तो इसके पास कई सारे विकल्प है. कंपनी ने आपको आपको पूरी तरीके से Diversify रखा है चाहे आप इनके Revenue, क्लाइंट, Country, Services किसी को भी देंखे ये एक वेल Diversify कंपनी है.

और इन सबका फायदा कंपनी को हमेशा होती है कंपनी का सेल्स और प्रॉफिट में ज्यादा कमी देखने को नहीं मिलता है और इसके एक Reason इसका Diversified बिजनेस भी है I Covid के टाइम में इनका बिजनेस काफी ज्यादा प्रभातिव हुआ था लेकिन अब जैसे जैसे सब कुछ सामान्य हुआ है इसके सेल्स और प्रॉफिट में भी काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है.

अब अगर हम कंपनी के 2024 के लिए शेयर प्राइस Target की बात करें तो Tata Elxsi Share Price Target 2024 के लिए पहला Share Price Target 13,422 रुपये जबकि इसके बाद का दूसरा Share Price Target 13,690 रुपए तक जा सकती है.

Tata Elxsi Share Price Target

Tata Elxsi Share Price Target 2025 

Tata Elxsi का मुख्य बिज़नस इन तीन Services से आता है 83 % Embedded Product Design, 14 % Industrial Design & Visualization, 2 % System Integration & Support से कंपनी अपने 14 % Revenue Industrial Design & Visualization से लाती जिसे ये कंपनी और बढ़ाना चाहती है और पिछले कुछ सालो में इन्होने इसे बढ़ाया भी है इसमें इनका मार्जिन काफी अच्छा रहता है.

कंपनी का 83 % Embedded Product Design से आता है इसके अन्दर भी इनक 40 % का Revenue ऑटोमोटिव और ट्रांसपोर्टेशन से आता है जो इस कंपनी के लिए आने वालो सालो की लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी हो जाता है.

ऑटो इंडस्ट्री में इस कंपनी का काफी ज्यादा Dependence है और आने वालो सालो में इस Industry में 40 % की Year on Year ग्रोथ देखने को मिलेगी जिसका सीधा फायदा Tata Elxsi को होने वाली है. India के अंदर अभी दूसरे विकसित देशों की तुलना में लोगों के पास Cars ज्यादा नहीं और जैसे जैसे यहां लोग कार खरीदेंगे इसका फायदा कार बनने वाली कंपनी और इनके लिए Engineering और सॉफ्टवेर बनने वाली कंपनी जैसे की टाटा Elxsi को मिलेगा.

Tata Elxsi के बिजनेस में बढ़त के साथ और अगर इस कंपनी का शेयर Split नहीं होता है तो Tata Elxsi Share Price Target 2025 के लिए इस कंपनी का पहला Share Price Target 21,904 रुपये जबकि इसके बाद का दूसरा Share Price Target 22,561 रुपये तक इस कंपनी का शेयर जा सकते है.

Tata Elxsi Share Price Target 2026  

Tata Elxsi ये कंपनी Broadcast और Communication Industry में भी अपनी Services देती है उदाहरण के लिए अगर अपने एयरटेल का ब्रॉडबैंड टीवी इस्तेमाल किया है तो ये OTT प्लेटफार्म टाटा Elxsi ने ही एयरटेल को तैयार करके दिया है.

तो यंहा पर ये समझ में आता है की ये कंपनी OTT प्लेटफार्म को भी अपनी Services देती है. OTT का इंडस्ट्री अभी के टाइम में बहुत ज्यादा Grow हो रहा है जिसका फायदा ये कंपनी अभी से ले रही है.

अब अगर return की बात करें तो  2026 तक इस कंपनी के शेयर प्राइस में कहीं अच्छा Return मिलने की उम्मीद है Tata Elxsi Share Price Target 2026 के लिए पहला Share Price Target 23,850 रुपये जबकि इसके बाद का दूसरा शेयर प्राइस Target 23,600 रुपये हो सकती है.

Tata Elxsi Share Price Target 2030

Tata Elxsi ने अपने आपको इलेक्ट्रिक Vehicle के लिए भी पहले से तैयार करके रखा है ये कंपनी Consumer Research and Prototyping, Engineering, Testing, Software Development for on Car System , AI Enabled Platform for Simulation Scenario Analysis की Services अपने क्लाइंट को देती है इनमे से कई सारी Services इलेक्ट्रिक Vehicle को ऑटोमेटिक बनने में किया जाता है अगर इलेक्ट्रिक Vehicle का Industry आने वाले टाइम में बढ़ती है तो इसका फायदा इस कंपनी को सबसे पहले मिलेगा क्योंकि इलेक्ट्रिक Vehicle के लिए सॉफ्टवेयर बनाने में ये कंपनी सारे इंडियन आईटी कंपनियों से आगे है. 

जैसे जैसे कंपनी के प्रॉफिट में बढ़ोतरी होगी Tata Elxsi Share Price Target 2030 के लिए अपने इन्वेस्टर को अच्छा Return बना के देगी 2030 के लिए Tata Elxsi First Share Price Target 80,135 रुपये जबकि इसके बाद का दूसरा Share Price Target 80,500 रुपये रह सकती है.

Tata Elxsi Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 Table

YearTata Elxsi Share Price Target
First Share Price Target9130 रू 
Second Share Price Target9587 रू 
First Share Price Target13422 रू 
Second Share Price Target13690 रू
First Share Price Target21904 रू
Second Share Price Target22561 रू
First Share Price Target23850 रू
Second Share Price Target23900 रू
First Share Price Target80135 रू
Second Share Price Target80500 रू

Tata Elxsi का भविष्य :

  • अगर हम Tata Elxsi की Future की बात करें तो ये कंपनी आने वाले टाइम में अपने आपको और ज्यादा Aggressively Expand करेगी जिस Industry में ये कंपनी काम कर रही है वंहा पर ये और कई सारे नए नए फीचर लाकर इसको बेचना चाहती है. 
  • जिन भी Industry में ये कंपनी अभी काम नहीं कर रही है उन सारी इंडस्ट्री में भी ये कंपनी अपने आपको धीरे धीरे लेकर जाएगी.
  • कंपनी ने इलेक्ट्रिक Vehicle में यूज होने होने वाले AI और Automated सॉफ्टवेर में अभी से काम कर रही है. जिससे ये कंपनी इस फील्ड में हमेशा आगे रहेगी.
  • कंपनी OTT प्लेटफार्म के लिए भी सॉफ्टवेर को Services देता जो की ग्रोविंग इंडस्ट्री में आता है.
  • OTT प्लेटफार्म का Penetration धीरे धीरे पूरी दुनिया में बढ़ रहा है.

Tata Elxsi Company के Fundamentals :

Data As on Published Date

Market Capitalization40609 Cr
Stock P/E56.8
Industrial P/E32
Debt to Equity0.11
Debt187 Cr
ROCE47.7 %
ROE37.2 %
PEG Ratio2.19
Int Coverage60

Tata Elxsi Financial Trends :

tata elxsi financial trend

Tata Elxsi Shareholding Pattern :

  • Promoter – 43.92
  • FII – 13.89
  • DII – 3.43
  • Public – 38.75

Tata Elxsi Company Competitor :

Tata Elxsi Company annual reports :

निष्कर्ष :

Tata Elxsi, Tata ग्रुप की एक आईटी कंपनी है इसकी वजह से इस कंपनी के प्रमोटर में कुछ गड़बड़ी को लेकर किसी को भी कभी संदेह नहीं होता है अब अगर बात करें कंपनी के ग्रोथ और एक्सपेंशन स्टोरी की तो ये भी पिछले कई सालो से अच्छी रही है कंपनी ने अपने आपको नई उभरती हुई Industry के लिए तैयार किया है और आगे भी करते रहेगी इस कंपनी के ऊपर लम्बे समय के नजरिये से इन्वेस्ट करना सही साबित हो सकता है कंपनी ने पिछले सालो में जैसे Return अपने निवेशक को दिया है आगे भी इसी प्रकार के Return दे सकती है.  कंपनी पूरी तरीके से Fundamentally स्ट्रोंग कंपनी है अगर इस कंपनी को आप ख़राब मार्केट में खरीदते है और इसे 3 से 5 साल तक होल्ड करते है तो ये कंपनी आपको एक Multibagger Return दे सकती है. 

Tata Elxsi Limited Related FAQs

  • Q: क्या Tata Elxsi लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए अच्छा है?

    Ans: Tata Elxsi Long Term Investment के लिए एक अच्छा स्टॉक हो सकता है कंपनी आईटी के क्षेत्र में काम करती है इसका बिजनेस और Revenue Diversified है इसके अवाला कंपनी का Presence कई सारी Countries में है कंपनी पूरी तरीके से Fundamentally स्ट्रोंग कंपनी है.

  • Q: Tata Elxsi के शेयर में कब निवेश करना चाहिए?

    Ans: जब भी मार्केट क्रेश हो या फिर शेयर मार्केट में Correction आये या फिर पूरे मार्केट का सेंटिमेंट ख़राब हो तो ऐसे में अच्छे Fundamental वाले Stocks कम वैल्यूएशन में मिल जाता है और यही समय किसी कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट करने का सही समय होता है.

  • Q: क्या Tata Elxsi के शेयर प्राइस का वैल्यूएशन अभी ठीक है?

    Ans: Tata Elxsi का शेयर प्राइस अभी अपनी ऑल टाइम हाई से 50 परसेंट से नीचे गिर गया जिससे इस कंपनी का हाई वैल्यूएशन थोड़ा कम हुआ है लेकिन अभी भी इस कंपनी का वैल्यूएशन बहुत ज्यादा है इसके Industry की तुलना में.

ये भी पढ़ें :

4/5 - (1 vote)

Leave a comment