आज के एनालिसिस में हम बात करेंगे Trident Limited के बारे में और जानेंगे Trident Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2040 के सालो के लिए इस कंपनी का Share Price Target क्या रह सकता है. Trident Limited का स्टॉक की target प्राइस का अनुमान हम कंपनी के Past के और आने वाले ग्रोथ के हिसाब से देखेंगे. इस कंपनी ने हाल ही में अपने इन्वेस्टर को काफी अच्छा Return दिया है.
क्या इसी तरीके का Return कंपनी आगे भी देगी या अपने इन्वेस्टर को निराश करेगी इस सवाल का जवाब भी आपको आगे मिल जाएगा. Textile Industry में काम करने वाली इस कम्पनी का Fundamental और बिजनेस के बारे में भी हम आगे डिटेल में जानेंगे.
Trident Limited Business Overview
Trident Limited टेक्सटाइल Industry में काम करने वाले एक मार्केट लीडर कंपनी है इस कम्पनी को 1990 में Mr. Rainder Gupta के द्वारा शुरू किया गया था. टेक्सटाइल के अलावा इस कंपनी का बिजनेस Paper, Chemical, और Power Industries में फैला हुआ है.
1990 में जब ये कम्पनी शुरू हुई थी तो कम्पनी सिर्फ केमिकल और कॉटन यार्न के अन्दर ही अपना बिजनेस करती थी और फिर 1995 में उन्होंने पहली बार टेरी Towels बनाना शुरू किया फिर 1999 में उन्होंने अपने खुद का. मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाया था जहां से उन्होंने खुद अपने प्रोडक्ट का Manufacturing करना शुरू किये.
Trident Share Price Target 2023
Trident Limited टेक्सटाइल Industry में काम करने वाली बड़ी कंपनी है इसके साथ ही ये कंपनी Terry Towels के अन्दर पूरी दुनिया की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी है इस कंपनी का व्यापार पूरे 150 देशों में फैला हुआ है इसके फायदा हमेशा कम्पनी लेती आई है. इसके साथ की Wheat Straw Based पेपर बनने के मामले में भी ये कम्पनी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है.
जिस तरीके से कंपनी ने कई प्रोडक्ट को Manufacturer करने में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनी है उससे इस कम्पनी को अपने प्रोडक्ट को बचने में काफी सहूलियत होती है ये कंपनी अपने प्रोडक्ट को दुनिया के किसी भी कोने में बड़ी आसानी से बेच सकती है.
कंपनी के सेल्स में 2017 से कुछ खास ग्रोथ देखने को नहीं मिला है लेकिन ये कम्पनी आने वाले सालो के लिए अच्छी सेल्स ग्रोथ दिखा सकती है Trident Share Price Target 2023 में आपको कुछ खास Return नहीं देगा क्योंकि कंपनी के सेल्स की ग्रोथ काफी स्लो है फिर भी 2023 के लिए पहला Share Price Target 36.8 रुपये इसके बाद का दूसरा Target 37 रुपये रहने की उमीद है.
Trident Share Price Target 2024
Trident Limited के पास भारत में दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स है जहाँ ये कंपनी अपने प्रोडक्ट को Manufacturing करती है इसका पहला प्लांट बरनाला पंजाब में जबकि दूसरा प्लांट बोधनी मध्य प्रदेश में है. कंपनी ने अपने खर्च को कम करने के लिए इन प्लांट्स में लगने वाले पावर को खुद ही Generate करती है यानी कि कंपनी के पास एक खुद का 50 मेगावाट की क्षमता वाला पावर जनरेटर भी है.
कंपनी अपने Efficiency को बढ़ाने के लिए कई सारी और योजनाओं पर काम कर रही है जैसे ही कंपनी के सेल्स में एक बार ग्रोथ देखने को मिलेगी यहां पर इन्ही कोशिशों के कारण कंपनी के प्रॉफिट में भी जबरदस्त बढ़त देखने को मिल सकता है कंपनी के बढ़ते Profit से कंपनी के शेयर प्राइस में तेजी आ सकती है इस अनुमान के हिसाब से देखे तो Trident Share Price Target 2024 में अपने इन्वेस्टर को ठीक ठाक Return दे सकता है इस साल के लिए पहला Share Price Target 41 रुपये जबकि इसके बाद का दूसरा Target 42 रुपये रहने की उम्मीद है.
Trident Share Price Target 2025
जैसे को आपको पता है की Trident Limited एक मल्टीनेशनल कंपनी है इस कंपनी के 84 परसेंट का Revenue Textile और बाकी का 16 परसेंट पेपर & केमिकल से आता है ये कंपनी एक Diversify कंपनी है जिससे इस कंपनी का Revenue का Risk भी Diversify हो जाता है अब अगर इसी Revenue को ज्योग्राफिकल देखें तो कंपनी का लगभग 68 परसेंट का Revenue एक्सपोर्ट से जबकि बाकी का Revenue घरेलू बाजार से आता है.
इससे Trident Limited को ये फायदा है अगर घरेलू बाजार में Textile Industry में डिमांड कम देखने को भी मिलता है तो इस कंपनी को इसका ज्यादा असर दिखाई नहीं देगा क्योंकि इनका ज्यादातर Revenue एक्सपोर्ट से आता है. और आगे चलकर ये कंपनी अपने अपने एक्सपोर्ट को और बढ़ाते हुए दिख सकती है. कंपनी के Diversify Revenue को देखते हुए कंपनी आगे 2025 में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है इसके साथ ही Trident Share Price Target 2025 के लिए पहला Share Price Target 55 रुपये जबकि इसके बाद का दूसरा Target 58 रुपये रहने की उम्मीद है.
Trident Share Price Target 2030
Trident Limited अब अपने Textile के प्रोडक्ट की बिक्री को बढ़ाने के लिए अपना प्रोडक्ट बड़े मेगा स्टोर जैसे की Big Bazaar, Dmart, Myntra में भी उपलब्ध करवा रही है ताकि इनकी सेल्स में ग्रोथ आ सके.
इसका असर धीरे धीरे कंपनी के प्रॉफिट एंड Loss Account में देखने को मिल रहा है कंपनी के सेल्स में 2022 में अच्छी बढ़त देखने को मिला है 2022 में कंपनी की सेल्स में लगभग 54 परसेंट जबकि इसके प्रॉफिट में 174 परसेंट की बढ़त हुई है इसलिए कंपनी ने हाल ही में अपने इन्वेस्टर को अच्छा Return दिया है.
अब अगर हम Trident Share Price Target 2030 की बात करें तो इस साल के लिए पहला Share Price Target 92 रुपये जबकि इसके बाद का शेयर प्राइस Target 97 रुपये तक जा सकती है.
Trident Share Price Target 2040
टेक्सटाइल इंडस्ट्री भारत में दूसरी सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली Industrial है, ये Industry टोटल GDP का 2 परसेंट जबकि टोटल एक्सपोर्ट का 12 परसेंट Contribute करता है. ग्लोबली Textile इंडस्ट्री अगले 5 से 10 सालों तक 3 परसेंट के जबकि भारत का Textile Industry 10 परसेंट के ग्रो करने की उम्मीद किया जा रहा है अगर अगले 5 से 10 सालों तक इस Industry में 10 की ग्रोथ आती है तो इसका फायदा इस Industry के सबसे बड़े कंपनी Trident लिमिटेड को जरूर देखने को मिलेगा.
Industry में कई सालो तक आने वाली ग्रोथ के चलते Trident Share Price Target 2040 तक अपने इन्वेस्टर को अच्छा Return दे सकती है लम्बे समय में ये स्टॉक एक Multibagger साबित होगा 2040 के लिए इस कंपनी का पहला Share Price Target 582 रुपये जबकि इसके बाद का दूसरा Target 611 रुपये रहने की उम्मीद है.
Trident Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2040
Year | Trident Share Price Target |
First Target 2023 | 36 रू |
Second Target 2023 | 37 रू |
First Target 2024 | 41 रू |
Second Target 2024 | 42 रू |
First Target 2025 | 55 रू |
Second Target 2025 | 58 रू |
First Target 2030 | 92 रू |
Second Target 2030 | 97 रू |
First Target 2040 | 582 रू |
Second Target 2040 | 611 रू |
Company competitor
Welspun India
Indo Count
Raymond
Go Fashion
Trident Limited Fundamentals
Data As on Published Date
Market Capitalization | 16434 Crore |
Stock P/E | 33.4 |
Industrial P/E | 28.2 |
Debt to Equity | 0.31 |
Debt | 1180 |
ROCE | 23 % |
ROE | 23 % |
PEG Ratio | 1.66 |
Int Coverage | 9.54 |
Financial Trends
Trident Limited Pattern
Promoter | 72.94 |
FII | 2.36 |
DII | 0.04 |
Government | 0.00 |
Public | 22.90 |
Other | 1.76 |
Trident Limited Annual Reports
Strength of Trident Limited
- Trident Limited का ब्रांड नेम और इसके 150 देशों में फैला कारोबार कंपनी को मजबूत बनाती है इन्ही की वजह से कंपनी अपने प्रोडक्ट को अच्छे से बेच पाती है.
- कंपनी के पास Quality और इनोवेशन है जो इसे मदद करता है बड़े दूसरे ब्रांड के साथ Compete करने में.
Weakness of Trident Limited
- पेज और टेक्सटाइल इंडस्ट्री अपने raw मटेरियल के लिए एग्रीकल्चर पर बहुत ज्यादा निर्भर करती है और एग्रीकल्चर मौसम पर निर्भर करता है ऐसे में अगर एग्रीकल्चर में उत्पादकता में कमी से इस कंपनी को परेशानी हो सकती है.
- Trident Limited का लगभग 18 परसेंट का Revenue इसके टॉप Customer से जबकि 41 का Revenue टॉप 5 Customer से आता है जो कि इस कंपनी के लिए थोड़ा परेशानी का विषय है क्योंकि ऐसे में इनके एक भी Customer इनके हाथ से जाता है तो कंपनी के Revenue में काफी कमी आ जाएगी.
My opinion
टेक्सटाइल ऐसी Industry है जो सीधे तौर पर लोगों की जरूरत के सामानों से जुड़ी हुई है लोग कपड़ों का इस्तेमाल पहले भी करते थे और आगे भी करते रहेंगे इसकी जगह कोई भी सॉफ्टवेयर या Technology नहीं लेगी. इसलिए इस सेक्टर से जुड़ी कंपनी हमेशा से अच्छा करती है. Textile Industry बहुत ही जरूरी इंडस्ट्री हो जाता है India के लिए जो इसकी ग्रोथ स्टोरी को बताता है इसके अलावा हाल ही में US ने जो चाइना के Import के ऊपर Ban लगाया था वो भी India टेक्सटाइल बनने वाले के लिए एक्सपोर्ट के मार्केट शेयर को बढ़ा देता है इस कंपनी ने अपने Capacity को पहले ही बढ़ा लिया है और आने वाले टाइम में अपने Capacity को और बढ़ा सकती है.
Trident Limited Related FAQs
-
क्या खरीदने के लिए Trident अच्छा स्टॉक है?
Trident एक fundamentally स्ट्रोंग कंपनी है लेकिन कंपनी के सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ में पिछले कई सालो से ज्यादा बढ़त देखने को नहीं मिला है.
-
क्या भविष्य में Trident का share price बढ़ेगा?
भविष्य में इस कंपनी के शेयर बढ़ सकते है लेकिन जिस हाई वैल्यूएशन पर कंपनी अभी ट्रेड कर रही है उस हाई वैल्यूएशन के कारण ज्यादा बढ़त इस कंपनी के शेयर में देखने को नहीं मिलेगा.
-
क्या Trident मल्टीबैगर हो सकता है?
Trident एक multibagger स्टॉक है और आगे 5 से 10 सालो में ये स्टॉक फिर से एक multibagger return अपने इन्वेस्टर को दे सकता है. इसके कई सरे कारण है जैसे की कंपनी के ऊपर कर्ज नहीं का बराबर है और टेक्सटाइल industry में भारत में 10 परसेंट की CAGR ग्रोथ रहने की उमीद है.
ये भी पढ़ें :
Hello friends, my name is Monty Singh, I am a stock market investor, I have been investing in stock market for almost 5 years and I have good knowledge of stock market and finance.