Tata Penny Stocks Under 10 Rs 

आज हम जानेंगे Tata Penny Stocks Under 10 Rs के बारे में टाटा ग्रुप भारत की बहुत ही प्रतिष्ठित ग्रुप में से है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

टाटा ग्रुप देश की आजादी से पहले बनी हुयी ग्रुप है जो भारत देश के तरक्की में लगातार साथ देता आ रहा है.

टाटा ग्रुप के अन्दर कई सारी छोटी बड़ी कंपनी है जो अगल अलग सेक्टर में काम करती है टाटा ग्रुप की कंपनी का बिज़नस इंडियन के साथ साथ पूरी दुनिया में फैला हुआ है.

टाटा ग्रुप की कंपनी लगभग सभी सेक्टर में काम करती है. टाटा ग्रुप के शेयर नि पिछले कई सालो में अपने इन्वेस्टर को बहुत बढ़िया रिटर्न बना के दिया है.

टाटा ग्रुप के शेयर में निवेश करके बहुत सारे लोगो का जिंदगी बदली है अभी भी टाटा ग्रुप बहुत सी कंपनी साल दर साल अच्छा प्रदर्शन कर रही है टाटा ग्रुप की कंपनी को इन्वेस्टमेंट के लिए बहुत ही अच्छा शेयर माना जाता है क्योकि टाटा ग्रुप की कंपनी के ऊपर लोगो को पूरा भरोसा होता है की कंपनी कभी भी कुछ गलत काम नहीं करेगी.

इसलिए अगर आप टाटा ग्रुप के शेयर में निवेश करना चाहते है और आपको Tata Penny Stocks Under 10 Rs की तलाश है तो हम आपको इस आर्टिकल में इसके बारे में डिटेल में जानकारी देना चाहते है.

Tata Penny Stocks Under 10 Rs in hindi

( Tata Penny Stocks Under 10 Rs  ) अगर आपको ऐसे Tata Penny Stocks की तलाश है जिसका शेयर प्राइस 10 से कम है तो मैं आपको यहाँ बताना चाहूँगा की टाटा के लगभग 20 कंपनी है जोकि भारत शेयर बाजार में लिस्टेड है लेकिन इनमे से किसी भी कंपनी का शेयर 10 रु या उससे कम के नहीं है यानि के टाटा ग्रुप में ऐसा कोई भी स्टॉक्स नहीं है जो कि अभी 10 रु या उससे कम के प्राइस में ट्रेड कर रहा है.

अगर आप टाटा ग्रुप के penny स्टॉक्स यानि 10 से कम के शेयर में निवेश करना चाहते है तो यहाँ आपको थोड़ी निराशा होगी लेकिन शेयर बाजार में टाटा ग्रुप के ऐसे कई स्टॉक्स है जोकि अभी 100 रु के प्राइस से कम के दाम में मिल रहे है आप इन शेयर के बिज़नस और फंडामेंटल को समझकर इन स्टॉक्स में निवेश कर सकते है.

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला स्टॉक्स

Tata Group की 100 रु से कम के शेयर 

नीचे दिए गये दो स्टॉक्स ऐसे स्टॉक्स है जो टाटा ग्रुप की कंपनी है और इन स्टॉक्स की प्राइस 100 रु से कम की है इन स्टॉक्स में आप चाहे तो अपना एनालिसिस करके आगे इन्वेस्टमेंट के बारे में सोच सकते है.

Company NameShare Price 
TATA TELESERVICES90 रु 
TAYO ROLLS85 रु 

Tata Group के सभी शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी के नाम 

जैसे की आपको ऊपर बताया गया है टाटा ग्रुप के कई सारी कंपनी है और उनमें से लगभग 20 कंपनी ही भारत के शेयर बाजार में लिस्टेड है और ये सारी कंपनी अलग अलग सेक्टर में काम करती है ये सारी कंपनी निम्नलिखित सेक्टर में काम करती है.

जैसे की Power Sector, Information Sector, Automobile Sector, Consumer, Steel, Technology इत्यादि.

Company NameShare Price ( Rs )
TAYO ROLLS85 रु 
TATA TELESERVICES90 रु 
TATA STEEL119.7 रु 
RALLIS India LTD219.2 रु 
TATA POWER250.1 रु 
TATA COFFEE LTD268.15 रु 
Indian Hotels Co LTD402.15 रु 
TATA MOTORS644.8 रु 
NELCO LTD713.5 रु 
TATA STEEL LONG PROD797.45 रु 
VOLTAS813.8 रु 
TATA METALIKS LTD912.45 रु 
TATA CONSUMER PRODUCTS LTD923.5 रु 
TATA CHEMICALS LTD963.25 रु 
TATA COMMUNICATION LTD1,710.10 रु 
TRENT2,449.95 रु 
TATA INVESTMENT CORPORATION LTD3,243.00 रु 
TITAN3,270.85 रु 
TCS3,371.55 रु 
TATA ELXSI LTD8,199.00 रु 

Tata Group की IT सेक्टर में काम करने वाली कंपनी 

अगर आप Tata Group के शेयर में निवेश करना चाहते है तो टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकता है इन शेयर के प्राइस थोडा ज्यादा है लेकिन इन स्टॉक्स में अभी भी अच्छा रिटर्न बनने की उम्मीद है.

आप जान कर हैरान हो जायेंगे की TCS का स्टॉक 2009 में सिर्फ 100 रु में मिल रहा था और वह से ये शेयर 3371 रु के प्राइस में आ चुका है यानी कि इस कंपनी ने लगभग 33 गुना रिटर्न 2009 से दिया है.

इसी तरीके से TATA ELXSI LTD का शेयर 2020 में Covid के समय में सिर्फ 700 के प्राइस में ट्रेड कर रहा था जो कि आज के टाइम में इस कंपनी का सहरे लगभग 8 हजार है यानी सिर्फ 3 साल में 9 से 10 गुना का रिटर्न इन स्टॉक्स ने दिया है.

एक्सपर्ट की मानें तो tata Elxsi में अभी भी अच्छे रिटर्न मिलने की सम्भावना की जा रही है.

Company NameShare Price
TCS ( TATA CONSULTANCY SERVICES )3371 रु 
TATA ELXSI LTD8199 रु 

Tata Group की सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले स्टॉक्स.

टाटा ग्रुप के नीचे दिए गये 6 स्टॉक्स ऐसे स्टॉक्स है जिसने अपने इन्वेस्टर को सबसे ज्यादा रिटर्न बना के दिया है.

इसमें से भी TaTa का Titan Company Ltd एक ऐसा स्टॉक है जिसने अपने इन्वेस्टर को सबसे ज्यादा रिटर्न बना के दिया है.

अपने कभी न कभी राकेश झुनझुनवाला का नाम तो जरुर सुना होता राकेश झुनझुनवाला को राकेश झुनझुनवाला बनाने वाला स्टॉक भी Titan Company Ltd ही था क्योकि उन्होंने अपने portpolio का एक बड़ा हिस्सा इस कंपनी में निवेश करके रखा था और कंपनी के जबरदस्त रिटर्न से वे बहुत बड़े इन्वेस्टर बन गए आज राकेश झुनझुनवाला का नेट वर्थ लगभग 44 हजार करोड़ है

Company NameShare Price
TATA POWER250.1
TATA MOTORS644.8
VOLTAS813.8
TITAN3,270.85
TCS3,371.55
TATA ELXSI LTD8,199.00

Tata Penny Stocks Under 10 Rs Related FAQs : 

Is there any penny stocks in Tata?

जी नहीं टाटा ग्रुप में ऐसे कोई भी कंपनी नहीं है जिसका शेयर प्राइस 10 या 20 रु के प्राइस में ट्रेड कर रहा हो.

Tata Group की कितनी कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड है?

टाटा ग्रुप की लगभग 20 कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड है जिसकी लिस्ट आपको ऊपर आर्टिकल में दिया गया है .

Tata Group की सबसे सस्ता शेयर कौन सा है ?

 TAYO ROLLS टाटा ग्रुप की सबसे सस्ती शेयर है जिसका शेयर प्राइस अभी 85 रु है.

Tata Group की सबसे महंगा शेयर कौन सा है ?

Tata Group की सबसे महंगा स्टॉक TATA ELXSI LTD है जिसका शेयर प्राइस अभी 8199 रु चल रहा है.

5/5 - (1 vote)

Leave a comment