सबसे सुरक्षित शेयर कौन सा है? – कौन सी कंपनी के शेयर सबसे सुरक्षित हैं

सबसे सुरक्षित शेयर कौन सा है  : दोस्तों अगर आप इंडिया में निवेश करना चाहते है ये करते है और आपको ऐसे स्टॉक्स की खोज है जिसमें पैसे का नुकसान होने का सबसे कम चांस हो और आप बहुत ही सुरक्षित शेयर की तलाश में है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जिसमे निवेश करने पर आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको ठीक ठाक रिटर्न भी मिलता रहे तो आज के आर्टिकल में आपको ऐसे ही सुरक्षित स्टॉक्स की लिस्ट मिलने वाली है जो निफ्टी 50 से लिए गये स्टॉक्स है जिसका मार्केट कैप बहुत ज्यादा है और इन स्टॉक्स को शेयर बाजार में सबसे सुरक्षित स्टॉक्स में से एक माना जाता है.

इन दिए गये स्टॉक्स में आप 1 साल, 5 साल या 10 साल के लिए निवेश कर सकते है बस बीच बीच में आपको इन स्टॉक्स के तिमाही नतीजों के ऊपर ध्यान रखना होगा कि आखिर इस कंपनी का बिजनेस कैसा परफॉर्म कर रहा है.

इस आर्टिकल में बताया गया शेयर में से ज्यादातर शेयर अपने सेक्टर की मार्केट लीडर कंपनी में से ही है.

सबसे सुरक्षित शेयर कौन सा है ?

शेयर बाजार में रिस्क तो कुछ न कुछ जरुर होता है क्योकि शेयर बाजार में लोग अपने इमोशन के चलते शेयर को खरीदते है बेचते है और उसी के हिसाब से शेयर का प्राइस ऊपर नीचे होता है.

शेयर बाजार कंपनी के शेयर लम्बे वक़्त में कंपनी के ग्रोथ और फंडामेंटल के अनुसार ऊपर निचे होते है लेकिन अगर आप शोर्ट टर्म में देखे तो शेयर के प्राइस सप्लाई और डिमांड के हिसाब से लोगो के सेंटिमेंट के हिसाब से ऊपर निचे होते है.

इसलिए अच्छे कंपनी के शेयर शोर्ट टर्म में थोड़े दिन या महीने के लिए निचे जा सकता है लेकिन अगर आप लम्बे समय जैसे 1 साल,2 साल या 5 या 10 साल में देखे तो अच्छे और मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर में आपका पैसा खोने का बहुत ही कम चांस होता है कुछ ऐसे ही अच्छे और मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर हमने आपके लिए लेकर आये है जिसमे आपका पैसा दुसरे कंपनी की तुलना में कही ज्यादा सुरक्षित रहेगा.

सबसे सुरक्षित शेयर कौन सा है List 2024

हमने सबसे सुरक्षित शेयर की लिस्ट में निफ्टी 50 के 12 स्टॉक्स को सम्मलित किया है क्योकि निफ्टी 50 के स्टॉक्स को सबसे ज्यादा सुरक्षित स्टॉक्स माना जाता है क्योकि इन स्टॉक्स की मार्केट कैप बहुत ज्यादा होती है और निफ्टी 50 में आने वाली कंपनी का बिज़नस मजबूत बिज़नस होता है और ये कंपनी अपने क्षेत्र की मार्केट लीडर कंपनी में से एक होती है.

इसलिए इन स्टॉक्स में रातो रात बहुत ज्यादा गिरावट नहीं होती है. इसलिए कई सारे FII, DII और म्यूच्यूअल फण्ड निफ्टी 50 के स्टॉक्स में अपना निवेश करते है.

निफ्टी 50 में लगभग 50 स्टॉक्स होते है उनमे से हमने आपके लिए लगभग 12 स्टॉक्स को इस लिस्ट में रखा है क्योंकि हमें लगता है की निफ्टी 50 इंडेक्स में ये 12 स्टॉक्स बाकी निफ्टी 50 के 38 स्टॉक्स से कहीं ज्यादा मजबूत है ग्रोथ दे सकती है.

यानि के ये स्टॉक सुरक्षित होने एक साथ साथ आपको 10 से 15 परसेंट का सालाना रिटर्न देने का भी दम रखता है.

Company NameMarket CapShare Price 
HDFC Bank Ltd11,52,044 Cr.1518 रु 
Britannia Industries Ltd1,13,196 Cr.4700 रु 
TCS12,84,510 Cr.3510 रु 
Tata Consumer Products Ltd86,198 Cr.928 रु 
Asian Paint Ltd.3,00,612 Cr.3133 रु 
Hindustan Unilever Ltd5,88,796 Cr.2505 रु 
Nestle India Ltd2,35,019 Cr.24,373 रु 
Infosys Ltd5,97,367 Cr.1439 रु 
Bajaj Finance Ltd4,39,072 Cr7103 रु 
State Bank of India5,01,161 Cr.562 रु 
Cipla Ltd1,01,206 Cr.1253 रु 
Divis Laboratories Ltd98,847 Cr1322 रु 

सबसे सुरक्षित शेयर की पहचान कैसे करें 

निम्नलिखित खूबी वाले स्टॉक्स को आप सुरक्षित स्टॉक्स की लिस्ट में रख सकते है :  –  

  • स्टॉक्स एक लार्ज कैप वाला स्टॉक्स होना चाहिए.
  • कंपनी के ऊपर कर्ज नहीं होना चहिये या फिर बहुत कम कर्ज होना चाहिए.
  • कंपनी अपने सेक्टर में मार्केट लीडर कंपनी हो सकता है.
  • कंपनी का फंडामेंटल मजबूत होना चाहिए.
  • कंपनी का वैल्यूएशन बहुत ज्यादा नहीं होना चाहिए.
  • कंपनी में कई सारे FII, DII और म्यूच्यूअल फण्ड का निवेश होना चाहिए.
  • कंपनी में प्रमोटर की होल्डिंग अच्छी होनी चाहिए प्रमोटर के द्वारा कोई भी शेयर गिरवी नहीं रखा होना चहिये.
  • कंपनी के ROE और ROCE के नंबर अच्छे होने चाहिए.

Also Read : –

5/5 - (1 vote)

Leave a comment