Tata Penny Stocks List 2024

Tata Penny Stocks List 2024 की जानकारी आपको आज के इस आर्टिकल में मिलने वाला है. Penny Stocks में निवेश करना किसी रिटेल निवेशक के लिए पसंदीदा चुनाव होता है इन Penny Stocks का शेयर प्राइस बहुत कम प्राइस में Available होता है. इसलिए रिटेल निवेशक इनकी तरफ तेजी से आकर्षित हो जाते है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Penny Stocks बहुत ही छोटी कंपनी होती है जिसका बिजनेस और प्रमोटर के बारे में बहुत ही कम जानकारी होने के कारण बड़े निवेशक इन Stocks से दूर रहना पसंद करते है. Penny Stocks में निवेश करना बहुत ही रिस्की होता है.

ज्यादातर Penny Stock अपने निवेशक का पैसा डूबा देते है लेकिन जब बात Tata Group के Penny Stocks की हो तो आप इन Stocks पर भरोसा कर सकते है टाटा ग्रुप हमारे देश के जाने माने और बहुत ही विश्वसनीय बिजनेस ग्रुप है इनका बिजनेस बहुत सारे इंडस्ट्री और देश, विदेश में फैला हुआ है.

Tata Penny Stocks List 2024 ( Tata Group Penny Stock)

टाटा ग्रुप की कई सारी कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्टेड है जिसमे से कुछ कंपनियों है जिसका शेयर प्राइस और Market Capitalization बहुत कम है ये सारी कंपनियां Penny Stocks के अन्दर आ जाते है.

इन सारी कंपनियों का लिस्ट हम आपको निचे दे रहे है. इस लिस्ट में टोटल 7 कंपनियों को रखा गया है इन कंपनियों का लिस्ट के साथ साथ इनका मार्केट कैप और इनकी शेयर प्राइस और ये कंपनी क्या करती है इसकी जानकारी भी आपको निचे दिया जा रहा है जिससे आपको इनके बिज़नस के बारे में थोड़ी जानकारी मिल सके.

Tata Group Penny Stocks List 2023
Company NameMarket Capitalization (Cr)Share Price (Rs)
Tata Teleservices12089 Cr61 Rs
Tayo Rolls Limited66 Cr65 Rs
Oriental Hotels1384 Cr77 Rs
Rallis India Limited3874 Cr199 Rs
Tata Power Company Limited65329 Cr204 Rs
Tata Coffee Ltd3879 Cr208 Rs
Tata Motor Limited DVR11131 Cr219 Rs

#1 Tata Penny StocksTata Teleservices

Tata Teleservices, Tata Group की Subsidiary कंपनी है इस कंपनी की शुरुआत 1996 में हुई थी इस कम्पनी का मुख्यालय मुंबई में है इस कंपनी को Tata Teleservices Limited के नाम से भी जाना जाता है ये कंपनी Broadband, Telecommunications, और Cloud Services की सुविधा देती है. इस कंपनी का शेयर एक समय में 2 रुपये में ट्रेड करता था जो कि बाद में 263 रुपये पर चला गया वो भी एक साल के अन्दर लेकिन इस कंपनी के शेयर अभी 61 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

#2 Tata Penny StocksTayo Rolles Limited

Tayo Rolls Limited एक Metal Fabrication और Processing Company है ये कम्पनी टाटा स्टील की Subsidiary कंपनी है इस कंपनी का मुख्यालय जमशेदपुर भारत में है. Tayo Rolles Limited की शुरुआत 1965 में टाटा स्टील और जापान Based Yodogawa Steels के बीच में एक जॉइंट वेंचर के रूप में शुरू किया गया था. Tayo Rolls के मुख्य प्रोडक्ट्स – Cast Rolls, Forged Rolls, Special Casting and Big Iron है.

#3 Tata Penny Stocks Oriental Hotels Limited

ये कंपनी Hotels, Palaces और Resorts को Own, Operate और Manage करने का काम करती है.

#4 Tata Penny StocksRallis India Limited

Rallis India Limited एक Agrochemical manufacturer कंपनी है ये एक Integrated Crop केयर एंड seed कंपनी है. Crop प्रोटेक्शन में इस कंपनी का domestic मार्केट शेयर 6 परसेंट जबकि Seeds में इसका domestic मार्केट शेयर 3 परसेंट है. ये कंपनी 23 अगस्त 1948 को incorporate हुई थी.

#5 Tata Penny Stocks Tata Power Company Limited

Tata Power ये कंपनी इलेक्ट्रिसिटी जनरेशन, ट्रांसमिशन, और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है इसके अलावा ये कंपनी सोलर Roofs भी बनाने का काम करती है ये कंपनी Thermal, Hydro और Renewable तीनो ही source से बिजली का उत्पादन करती है इस कंपनी का अभी का उत्पादन क्षमता लगभग 14,000 मेगावाट है जिसे कंपनी और बढ़ाना चाहती है कंपनी का आगे अपना फोकस रिन्यूएबल एनर्जी पर ज्यादा करना चाहती है.

#6 Tata Penny StocksTata Coffee Limited 

टाटा कॉफी का काम जैसे की इसके नाम से ही पता चल जाता है ये कंपनी कॉफी और चाय का Production, Trading और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है ये कंपनी अपना प्रोडक्ट Domestic मार्केट के साथ साथ इंटरनेशनल मार्केट में भी बेचती है यानी के ये एक MNC कंपनी है Tata Consumer Products Limited इस कंपनी का प्रमोटर कंपनी है.

#7 Tata Penny Stocks Tata Motors Limited

Tata Motors एक ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनी है जोकि हर प्रकार का Vehicle बनती है ये कंपनी Cars, Buses, Trucks, Sports utility Vehicle और Defence Vehicles बनाती है ये कंपनी भारत के साथ साथ दुसरे देशो में भी अपना बिजनेस चलाती है इसके अलावा Land rover और Jaguar भी इसी कंपनी के अंतर्गत आती है.

Tata का Penny stocks क्या है?

ऐसे Stocks जिसका शेयर प्राइस बहुत ही कम होता है इन Stocks के मार्केट कैप बहुत ही छोटा होता है उसको ही Penny स्टॉक कहा जाता है Penny स्टॉक में बड़े और Institutional निवेशक निवेश करने से कतराते है. कंपनी के बारे में कम जानकारी और इसके बिजनेस करने के तरीके में कम विश्वसनीयता इसके मुख्य वजह होते है. 

ज्यादातर निवेशक इन Penny स्टॉक से दूर रहना पसंद करते है लेकिन कई मामले में ये Penny Stocks एक Multibagger साबित भी हो सकते है. लेकिन जब बात टाटा ग्रुप के Penny स्टॉक की आती है तो लोगो की सोच बदल जाती है क्योकि टाटा ग्रुप एक Globally Established ब्रांड है ये ग्रुप कई सारी इंडस्ट्री में काम करती है.

इसलिए आप टाटा ग्रुप के Penny Stocks में भरोसा कर सकते है इनका बिजनेस और प्रमोटर का व्यवहार किसी से छिपा नही है ये ग्रुप अपने बिजनेस और फाइनेंशियल डिटेल को लेकर हमेशा Transparent रही है.

दूसरी Penny stocks और Tata के penny stocks में अंतर 

Penny Stocks में Low प्राइस की वजह से इसमें बहुत ज्यादा Volatility होता है इसलिए ज्यादातर ट्रेडर और Investor इससे दूर रहते है और अगर किसी इन्वेस्टर ने ऐसे Stocks में निवेश भी किया है तो अच्छे Return मिलने के बाद इससे बाहर आ जाते है क्योकि इनको इस कंपनी के ऊपर भरोसा नहीं होता है Penny Stocks ज्यादा ट्रांसपेरेंट नहीं होते है लेकिन टाटा ग्रुप के Penny Stocks के साथ ऐसा नहीं है इनके स्टॉक में आपको किसी भी प्रकार से Manipulation या धोखा गढ़ी जैसे बातें कभी भी देखने को नहीं मिलेगा न ही आपको कभी इनके Corporate Governance का दिक्कत देखने को मिलेगा.

जब से टाटा ग्रुप की शुरुआत हुई है तब से लेकर आज तक कोई भी छोटी सी आरोप इस ग्रुप के ऊपर नहीं लगा है. और इनके ग्रुप के शेयर हमेशा बाद में हाई वैल्यूएशन पर ट्रेड होता है.

Penny Stocks के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी 

  • कौन से प्राइस रेंज में ट्रेड करने वाले stocks को Penny Stocks कहा जाएगा इसका कोई तय पमाना नही है कुछ लोग 10 रुपये से कम वाले तो कुछ लोग 20 रुपये से कम वाले शेयर या फिर कुछ लोग 5 रुपये से कम वाले शेयर को Penny Stocks समझते है. लेकिन Penny Stocks के शेयर के लिस्ट में आप 100 या फिर 200 प्राइस वाले शेयर को भी आप सम्मिलित कर सकते है.
  • Penny Stocks बहुत ही रिस्की हो सकते है लेकिन अगर आपने सही Penny स्टॉक का चुनाव उसके बिजनेस और Fundamental को समझकर किया है और बाद में वो कंपनी अच्छा करती है तो आपको ये Penny स्टॉक Multibagger Return भी दे सकता है.
  • Penny Stocks को ज्यादातर रिटेल निवेशक के द्वारा खरीदा जाता है.
  • दुसरे Stocks की तुलना में Penny स्टॉक अपने छोटे मार्केट कैप और कम शेयर प्राइस की वजह से कहीं ज्यादा Volatile होते है इसलिए ऐसे शेयर में निवेश या ट्रेड करने से सावधान रहें.
  • Penny Stocks में Liquidity का बहुत ही ज्यादा प्रॉब्लम रहता है जिसके कारण इन Stocks से Institutional इन्वेस्टर दूर रहते है.

Tata Group Penny Stocks List Related FAQs

  • Q: Tata Penny Stocks Under 10 Rs?

    Ans: टाटा ग्रुप को कोई भी ऐसी लिस्टेड कंपनी नहीं है जिसका शेयर प्राइस अभी 10 रुपए के अन्दर में मिल रहे हो.

  • Q: Best Tata Share to buy for the long term?

    Ans: Long टाइम निवेश करने के लिए कई सारी टाटा ग्रुप के शेयर है जहां पर आप अपना एनालिसिस करके निवेश कर सकते है जैसे की – Tata Power, Tata Motor, Tata Elxsi, Tata Consumer, Voltas आदि.

  • Q: Tata Group का कौन से Penny Stock है जिसने Multibagger Return दिया है?

    Ans: Tata Teleservices टाटा ग्रुप के वो Penny स्टॉक है जिसने अपने इन्वेस्टर को Multibagger Return दिया है इस कंपनी का शेयर 2020 में 2 रुपये के प्राइस में ट्रेड कर रहा था जो कि बाद में 2 साल बाद 263 के प्राइस में चला गया है यानी की इस स्टॉक ने सिर्फ 2 साल में अपने इन्वेस्टर को 131 गुना का return दिया था लेकिन अभी इस शेयर का प्राइस वापस से 61 रुपये पर आ गया है.

  • Q: How Can I Buy 1 Share of Tata?

     Ans: टाटा ग्रुप की किसी एक शेयर को खरीदने के लिए आपके पास Demat Account होना चाहिए आप किसी भी फुल सर्विस ब्रोकर या फिर डिस्काउंट ब्रोकर के पास अपना Demat Account खुलवाने के बाद आप बहुत ही आसानी से टाटा ग्रुप के किसी कंपनी के शेयर को खरीद सकते है.

  • Q: Tata Group Small Cap Stocks

    Ans: टाटा ग्रुप की कई सारी कंपनी है जोकि small कैप के अन्दर आती है जैसे की – 
    Tata Coffee 
    Nelco Limited 
    Tata Metaliks
    Tata steel Long Product Limited
    Rallis India Limited

ये भी पढ़ें :

5/5 - (1 vote)

Leave a comment