शुरुआती लोगों के लिए शेयर बाजार में शुरुआत कैसे करें : शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट का बहुत बढ़िया जरिया है शेयर मार्केट लोगो को दुसरे इन्वेस्टमेंट की तुलना में कही ज्यादा रिटर्न देता है.
लेकिन शेयर बाजार दुसरे इन्वेस्टमेंट की तुलना में बहुत ज्यादा रिस्की भी होता है इसलिए जो भी लोग शेयर बाजार में आना चाहते है उनको पता होना चाहिए की आखिर शुरुआती लोगो के लिए शेयर बाजार में शुरुआत कैसे करना चाहिए.
क्योंकि बिना जानकारी की आप अपना नुकसान कर बैठेंगे और फिर शेयर बाजार को हमेशा के लिए बुरा कहेंगे जैसे कुछ लोग कहते है.
शुरुआती लोगों के लिए शेयर बाजार में शुरुआत कैसे करें
शुरुआती लोगों के लिए शेयर बाजार में शुरुआत करने के लिए कुछ खास बातो को ध्यान में रखना चाहिए और आपको किन बातो को ध्यान में रखना चाहिए सारी डिटेल आपको निचे एक एक करके बताया जायेगा.
इन बातो को पढ़कर और अपने इन्वेस्टिंग में लागु करके आप भी शेयर मार्केट में शुरुआत कर सकते है और एक सफल इन्वेस्टर बनकर अपनी लाइफ बदल सकते है.
1 सबसे पहले Demat और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाए
शुरुआती लोगों के लिए शेयर बाजार में शुरुआत करने के लिए सबसे पहले आपको किसी स्टॉक ब्रोकर के पास Demat और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाना होता है क्योकि आप इसी के जरिये ही स्टॉक मार्केट में निवेश करते है.
शुरुआत में आप डिस्काउंट ब्रोकर के पास अपना अकाउंट खुलवा सकते है क्योकि डिस्काउंट ब्रोकर, Full सर्विस ब्रोकर को तुलना में कही ज्यादा सस्ता होता है.
इंडिया में ज़ेरोधा सबसे बड़ी डिस्काउंट ब्रोकर कंपनी है आप इसके साथ भी जा सकते है.
Zerodha में Demat और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करने के लिए क्लिक करें – Click Here
या आप Upstox में भी Demat और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन कर सकते है. जहा पर
- New Account Opening चार्ज : zero है और
- Trading + Demat Account Maintenance Charges: zero भी जीरो है.
Upstox में Demat और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करने के लिए क्लिक करें – Click Here
अभी के टाइम में आपका Demat और ट्रेडिंग अकाउंट 2 से 3 दिनों के Working Day में ऑनलाइन खुल जाता है और आपको अकाउंट ओपन करने के लिए 300 रूपए ही चार्ज देना होता है यानी कि आप 300 में 2 से 3 दिन में ही शेयर मार्केट में निवेश कर सकते है.
2 शुरू में शेयर मार्केट की बेसिक जानकारी सीखे
एक बार Demat और ट्रेडिंग खुल जाने के बाद आपको शेयर बाजार की बेसिक जानकारी होनी चाहिए जैसे की शेयर बाजार कैसे काम करता है, स्टॉक एक्सचेंज क्या है शेयर को कैसे ख़रीदा और बेचा जाता है.
जब आप किसी स्टॉक ब्रोकर के पास अपना Demat और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाते तो आपको उनके तरफ से User Name और पासवर्ड दिया जाता है.
जिसके द्वारा ही आप उनके ट्रेडिंग App से शेयर को खरीदते या बेचते है शेयर को आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ही Buy या Sell कर सकते है .
अगर आप नये है तो आपको शुरू में उस ट्रेडिंग App को इस्तेमाल करने आना चाहिए तभी आप शेयर को Buy और Sell कर पाएंगे तो आपको सीखना होगा की उनका यह ट्रेडिंग App कैसे काम करता है.
3 शेयर में इन्वेस्ट करने के लिए पैसा इकट्ठा करे.
जब आप शेयर बाजार के लिए अकाउंट ओपन करवा लेते है और उनके ट्रेडिंग App उपयोग करना सीख जाते तो फिर आपको कुछ पैसे की जरूरत होगी.
अगर आपके पास पहले से बहुत पैसा है यानी आपने पहले से ही पैसा इकठ्ठा किया है अच्छी बात है नहीं तो आप हर महीने कुछ पैसा अपने सैलरी से बचाकर भी शेयर बाजार में निवेश कर सकते है.
शेयर बाजार में निवेश करने के लिए आपको अपने Demat अकाउंट में पैसा ऐड करना पड़ता है आप शेयर बाजार में 100 रूपए से करोड़ो रूपए निवेश कर सकते है ऐसा नहीं है अगर आपके पास कम पैसा का तो आप शेयर बाजार में निवेश नहीं कर सकते.
आपके पास कितना भी रुपया हो आप शेयर बाजार में निवेश कर सकते है. अगर आपके पास 50 रूपए भी है तो भी आप शेयर बाजार में निवेश कर सकते है.
अगर आप हर महीने 500 ही बचा पाते है तो भी आप शेयर बाजार में निवेश करे क्योकि आपका महीने का 500 रूपए धीरे धीरे एक बड़ा अमाउंट बन जायेगा तब आपको इन्वेस्टिंग की ताकत के बारे में पता चलेगा.(शुरुआती लोगों के लिए शेयर बाजार में शुरुआत)
4 शुरुआत में बड़ी कंपनी में निवेश करें.
अगर आपने शेयर बाजार में अभी अभी निवेश शुरू किया है और आपको शेयर बाजार की ज्यादा जानकारी नही है तो आपको शुरू में बड़ी कंपनी के स्टॉक में ऐसे कंपनी में निवेश करे जो अपने सेक्टर में मार्केट लीडर है,
जो पिछले कई सालो से अच्छा प्रदर्शन कर रही है, जिसका फंडामेंटल स्ट्रोंग है ऐसे कंपनी में निवेश करें.
ऐसे स्टॉक आपको थोड़ा कम रिटर्न देंगे लेकिन आपका पैसा सेफ रहेगा शुरू में आपको निफ्टी 50 के ही शेयर में निवेश करना चाहिए.
निफ्टी 50 में कौन से शेयर है जो अभी निवेश करने के लिए अच्छे है इसकी जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ें.
5 अपने निवेश के लिए लक्ष्य तय करें
शेयर बाजार में आने से पहले आपको अपनी फाइनेंसियल Goal जरूर बनाना चाहिए आपको पता होना चाहिए की आप ये पैसा किसके लिए और कितने सालो के लिए निवेश कर रहे है.
अगर आप अपना पैसा बहुत कम समय जैसे 4 महीने या 6 महीने के लिए निवेश करना चाहते है तो शेयर बाजार में निवेश न करे.
कम समय के लिए शेयर बाजार में तभी निवेश करे जब आपको शेयर बाजार के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी हो और आप पक्का हो की मार्केट ऊपर ही जायेगा क्योकि शेयर बाजार में शॉर्ट टाइम में क्या होगा किसी को पता नहीं होता है.
लेकिन अगर आप अपना पैसा अपने बेटी की शादी या शिक्षा के लिए 5 साल, 10 साल या 20 साल के लिए लगाना चाहते है तो आप निफ्टी 50 के बड़े शेयर में निवेश कर सकते है.
शेयर बाजार में बड़ी कंपनी लम्बे वक़्त में बहुत अच्छा प्रदर्शन करती है और लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने पर नुकसान होने का खतरा भी कम हो जाता है.
6 शुरुआत में एक्सपर्ट की राय ले
अगर आप कोई बिज़नसमेन या नौकरी पेशा व्यक्ति है और आपके पास शेयर बाजार को सीखने या समझने का टाइम नहीं है और आपका इन्वेस्टमेंट अमाउंट बहुत बड़ा है.
तो ऐसे में आप अपने पैसा को इन्वेस्ट करने से पहले किसी सेबी रजिस्टर्ड एक्सपर्ट से जरूर सलाह से और उसके हिसाब से ही अपना इन्वेस्टिंग करें.
7 शुरुआत में ट्रेडिंग न करे
आज के टाइम में लोग शेयर बाजार में सिर्फ इसलिए आ रहे है क्योकि उन्होंने Youtube या इन्टरनेट में किसी को देख लिया है और वो कोई आदमी करोड़ो कमा रहा है इसलिए आपको भी अब शेयर मार्केट ट्रेडर बनना है और अपनी लाइफ बदलना है.
तो ऐसा बिलकुल न करे शेयर बाजार बहुत ज्यादा रिस्की है और शेयर बाजार में ट्रेडिंग करना तो और भी ज्यादा रिस्की है.
अभी हाल ही में सेबी ने एक रिपोर्ट जारी किया है उस रिपोर्ट के अनुसार लगभग 100 में से 10 ट्रेडर अपना पैसा खो देते है और जितने भी इन्वेस्टर अपना पैसा खो रहे है उनमें से सबसे ज्यादा नए और कम उम्र के ट्रेडर है.
शुरू में आपको शेयर बाजार ट्रेडिंग से दूर रहना चाहिए पहले आप ट्रेडिंग को बहुत अच्छे से सीखे इसके रिस्क के बारे में जाने उसके बाद ही आप कोई फैसला लें.
जितने भी बड़े शेयर मार्केट इन्वेस्ट है जिन्होंने शेयर बाजार से बड़ा पैसा कमाया है मैंने उन्हों कई बार टीवी या किसी और माध्यम से सुना और देखा है.
उनका कहना होता है की बड़ा पैसा इन्वेस्टिंग से बनता है यानि की आप अच्छी कंपनी के शेयर में लम्बे वक़्त के लिए इन्वेस्ट करे तो ही आपका पैसा बनेगा ट्रेडिंग उनके हिसाब से एक टाइम वेस्ट प्रोसेस है जिसमे आपको एक दिन प्रॉफिट एक दिन लोस होकर ऐसे ही आपकी जिंदगी निकल जाएगी.
और अगर अपने ट्रेडिंग से किसी तरीके से पैसे बना भी लिए है तो भी एक न एक दिन आपको इन्वेस्टिंग में आना ही पड़ेगा. क्योंकि ट्रेडिंग से कमाया हुआ पैसा ट्रेडिंग में फिर से जीरो भी हो सकता है.
निष्कर्ष :
शुरुआती लोगों के लिए शेयर बाजार में शुरुआत कैसे करें का जवाब है की आपको पहले किसी स्टॉक ब्रोकर के पास अकाउंट खुलवाना है फिर आपको शेयर बाजार की बेसिक जानकारी लेकर अपनी इन्वेस्टिंग शुरू करनी है शुरू में आपको कम रिस्क वाले बड़े निफ्टी 50 के ही स्टॉक में निवेश करना हा और जैसे जैसे आपको जानकारी बढ़ेगी आप बाद में रिस्की स्टॉक या ट्रेडिंग के तरफ जा सकते है.
शुरुआती लोगों के लिए शेयर बाजार में शुरुआत कैसे करें ये आर्टिकल अगर आपको पढ़ने में अच्छा लगा हो तो जरुर हमें निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें इसके अलावा अगर आपके पास इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई सुझाव है तो फिर हमें निचे कमेंट करके जरुर बताये.
शुरुआती लोगों के लिए शेयर बाजार में शुरुआत कैसे करें Related FAQs :
शेयर बाजार में पैसा कैसे डाला जाता है?
शेयर बाजार में पैसा डालने के लिए आपके पास Demat और Trading अकाउंट होना चाहिए.
ट्रेडिंग सीखने के लिए क्या करना पड़ेगा?
ट्रेडिंग सिखने के लिए आप ट्रेडिंग के ऊपर लिखी गयी प्रसिद्ध किताबे पढ़ सकते और कुछ ट्रेडर आपको Youtube में भी मिल जायेंगे जिनसे आप ट्रेडिंग सिख सकते है.
Hello friends, My name is Gopeshwar, and I am a stock market investor. I have been investing in the stock market for almost 5 years, and I have good knowledge of the stock market and finance. I provide stock market-related information on my stocksunlight website.