Multibagger penny stock for 2025, Best Multibagger Stock for 2025, Top Multibagger Stock for 2025, Strong Fundamental penny Stock for 2025.
अगर आप Multibagger Penny Stocks for 2025 के लिए खोज रहें है तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी होगा क्योकि इस आर्टिकल में हमने आपके लिए 5 ऐसे Penny Stocks को खोजा है जिसमे बहुत ही कम कर्ज है और इनके Fundamentals काफी स्ट्रोंग है I निचे बताये गए स्टॉक लम्बे समय में एक Multibagger stocks साबित हो सकते है.
Penny Stocks को बहुत कम समय में बहुत ज्यादा Return देने के लिए जाना जाता है I लेकिन दूसरी ओर जितनी तेज गति से ये स्टॉक्स ऊपर की ओर जाते है उतनी तेजी से नीचे भी आ जाती है Penny stocks तेजी से ऊपर जाने और तेजी से नीचे गिरने के लिए बदनाम होते है.
इसके अलावा जब भी स्टॉक मार्केट क्रैश होता है या फिर स्टॉक मार्केट Bear फेज में होता है तो ऐसे समय में भी ये Penny stocks बहुत बुरी तरीके से प्रभावित हो सकते है.
भले ही Penny Stocks बहुत ही अस्थिर होतें है फिर भी अगर आप अच्छे से एनालिसिस करके Fundamental स्ट्रोंग और Grow करने वाली बिज़नस के कंपनी के स्टॉक में इन्वेस्ट करते है तो ये Stocks Multibagger Stocks साबित हो सकते है और अपने इन्वेस्टर के लिए अच्छा Return Generate कर सकते हैं.
Multibagger Penny Stocks For 2025
हर Investor का सपना होता है की उसको कोई ऐसा Penny Stocks मिल जाए जो आगे चलकर कई गुना का Return दे अगर आप कम दाम वाले Penny Stocks को अच्छे से एनालिसिस करते है तो आपको ऐसा स्टॉक मिल भी सकता है जिसमे आप इन्वेस्ट करके अच्छा Return बना सकते हैं.
कई बार बहुत ज्यादा परिवर्तनशील मार्केट में भी ऐसे स्टॉक अच्छा Return देतें है और आगे चलकर ये Penny स्टॉक Blue Chip Stock भी बन सकते है.
आपको हमेशा Penny Stocks में निवेश करने से पहले ये याद रखना है की ये Penny Stocks बहुत ही Risky होते है और इनका मार्केट Cap बहुत छोटा होने के कारण इन स्टॉक को Manipulate करना बहुत ही आसान होता है.
इसके अलावा इस तरीके के कंपनी के ऊपर बहुत ज्यादा कर्ज होता है इन कंपनी के प्रमोटर की होल्डिंग बहुत कम होती है तथा कई बार ये कंपनी लगातार घाटे में चल रही होती है.
अगर आप बीते हुए 2 साल में देखें तो Fundamentally स्ट्रोंग पेनी Stocks ने अपने इन्वेस्टर को अच्छा return दिया है भले ही इनका बिजनेस अच्छा न रहा हो इसलिए भी शायद लोग इन Penny Stocks में निवेश करना पसंद करते है.
अगर आप अच्छे मजबूत Fundamental वाले, कम कर्ज वाले, अच्छे सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ वाले Penny स्टॉक को खोजकर उसमे इन्वेस्ट करते है तो ये Stocks आपके लिए Multibagger Stocks भी साबित हो सकते है I Multibagger Penny Stocks For 2025 के लिए हम आपके लिए 5 Fundamental स्ट्रोंग कंपनी को खोजा है जिसके बारे में आप एक एक करके जानेंगे.
# 1 Indian Railway Finance Corporation Ltd
ये कंपनी के मिनी रत्न PSU कंपनी है जैसा की नाम से ही पता चल रहा है ये एक NBFC कंपनी है जब इंडियन रेलवे को अपने बिज़नस को और ज्यादा ग्रोथ करने के लिए कैपिटल की जरुरत होती है तो यही कम्पनी IRFC इंडियन रेलवे को लोन देने का काम करती है इंडियन रेलवे के अलावा ये कंपनी किसी और कंपनी को लोन नहीं करती है.
कंपनी की शुरुआत 1986 में हुई थी कम्पनी ने अभी हाल ही में अपना आईपीओ लेकर आया था और कंपनी जब से IPO के द्वारा लिस्ट हुयी है इस कंपनी का स्टॉक ने अपने इन्वेस्टर को बहुत अच्छा रिटर्न बना के दिया है.
IRFC company एक फंडामेंटल कंपनी है ये एक गवर्नमेंट कंपनी है इसलिए इस कंपनी में इन्वेस्टर का पैसा डूबने खतरा न के बराबर है. हा अगर आप ज्यादा वैल्यूएशन में इस कंपनी में इंटर होते है तो आपका रिटर्न नेगेटिव हो सकता है.
इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर को पिछले एक महीने में करीब 40 जबकि पिछले एक साल में लगभग 150 परसेंट का रिटर्न दिया है जो की बहुत ज्यादा बहतरीन रिटर्न है.
Share Price | 55 |
Market Cap | 72857 Cr. |
1 Month Return | 39 % |
1 Year Return | 152 % |
5 Year Return | 124 % |
# 2 NACL Industries Limited
Share Price | 82 रु |
Market Cap | 1635 Cr. |
Multibagger Penny Stocks For 2025 के लिस्ट में पहला नाम NACL Industries Limited का है ये कंपनी Agrochemical के क्षेत्र में काम करती है ये कंपनी फसलों के लिए Agrochemical एक्टिव Ingredients बनाती है ये कंपनी India के साथ साथ दुसरे देशो में भी बिजनेस करती है.
ये कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को 30 देशो में बेचती है लेकिन इनका ज्यादातर Revenue घरेलु मार्केट से आता है.
इस कंपनी का सबसे खास बात ये है की इस कंपनी के क्लाइंट बहुत है प्रतिष्ठित क्लाइंट है.
इस कंपनी का मार्केट कैप अभी 1940 करोड़ है जबकि इसका एंटरप्राइज वैल्यू 2537 करोड़ है यानी कि कंपनी अपने Enterprise Value से नीचे के दाम में मिल रहा है I NACL इंडस्ट्रीज का ROCE 15 % जबकि इसका ROE 16 % है जो कि अच्छा नंबर माना जाता है.
सबसे खास बात ये है की कंपनी का सेल्स पिछले 3 सालो में 24 % से बढ़ा है लेकिन इसी टाइम में कंपनी के प्रॉफिट में 130 % की बढ़ोतरी हुई है I कंपनी के इसी बढ़ते हुआ प्रॉफिट के कारण इस Stocks ने पिछले 5 सालो में अच्छा Return अपने इन्वेस्टर को दिया है.
अच्छा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, स्ट्रोंग सप्लाई चैन, प्रतिष्ठित क्लाइंट, और डाइवर्सिफाइड ज्योग्राफिकल Presence के कारण इस स्टॉक से अच्छी Return की उम्मीद की जा रही है.
हमारे देश में बढती हुई आबादी के साथ साथ अनाज की पैदावार को भी बढ़ाना बहुत जरूरी है और फॉर्मर अपने फसलो में Agrochemicals का इस्तेमाल करके अपनी फसल के पैदावार को कई गुना बढ़ा सकते है.
Agrochemical के फायदे के बारे में हमारे देश में किसानों को बीच बहुत कम जानकारी है लेकिन धीरे धीरे हमारे देश में किसानों के द्वारा अपनी फसल के पैदावार को बढ़ाने के लिए अब Agrochemical का इस्तेमाल बढ़ रहा है जिससे इस कंपनी की ग्रोथ आने वाले कई सालो तक देखी जा सकती है.
# 3 Engineers India Ltd
Share Price | 158 रु |
Market Cap | 8866 Cr. |
Multibagger Penny Stocks For 2025 के लिस्ट में दूसरा नाम Engineers India Ltd का आता है ये कंपनी गवर्मेंट ऑफ़ इंडिया की स्वामित्व वाली कंपनी है जो कि Ministry of Petroleum and Natural Gas के देख रेख में काम करती है इस कंपनी की शुरुआत 1965 में किया गया था.
Engineers India Ltd कमीशन के बेस पर आयल, गैस और पेट्रोकेमिकल, इंफ्रास्ट्रक्चर , सोलर & नुक्लेअर पॉवर और Fertilisers इन इंडस्ट्रीज को परियोजना प्रबंधन सेवाएं प्रदान करता है.
Engineers India ltd एक कर्ज मुक्त कंपनी है जिसके पास आने वाले सालो के लिए अच्छा ऑर्डर बुक है फाइनेंसियल रूप से ये कंपनी बहुत ही स्ट्रांग कंपनी है.
इस कंपनी में लगभग 2800 कर्मचारी काम करते है इनके Offices देश के अलावा विदेशों में भी है I कंपनी का Revenue पिछले 3 सालो में करीब 7% से बढ़ा है.
Covid के कारण इस कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन 2021 में थोड़ा कम हुआ था लेकिन अगर आप ऐसे देखे तो इनका 3 साल का प्रॉफिट मार्जिन 12 % रहा है.
# 4 SMC Global Securities
Share Price | 78 रु |
Market Cap | 818 Cr. |
Multibagger Penny Stocks For 2025 के लिस्ट में तीसरा नाम SMC Global Securities का आता है इस कंपनी की शुरुआत 1990 में हुई थी सी कंपनी में लगभग 4000 लोग काम करते है ये कंपनी India और India के बाहर लगभग 500 सिटी में अपनी सेवा देते है.
ये एक फाइनेंसियल सर्विस देने वाली कंपनी है जोकि ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट दोनों के लिए इन्वेस्टमेंट सलूशन देती है.
ये कंपनी इक्विटी डेरिवेटिव करेंसी जैसे एसेट में एडवांस ब्रोकिंग की सेवा देतें है इसके अलावा कंपनी Mortgage एडवाइजरी, फाइनेंशियल Analytics जैसी सेवा भी देते है.
पिछले कई सालों से कंपनी का ROE और ROCE Consistence 20 % रहा है I इस कंपनी के ऊपर 662 करोड़ का कर्ज है जो कि थोड़ा ज्यादा हो जाता है इस कंपनी के लिए Debt to Equity 0.74 निकल कर आता है.
इसके अलावा कंपनी का सेल्स ग्रोथ पिछले 3 साल में 14 % जबकि इसका प्रॉफिट पिछले 3 साल में 33 % से बढ़ा है.
कैपिटल मार्केट में इस कंपनी की अच्छी पकड़, ब्रोकर और sub ब्रोकर के पास अच्छी पकड़, डाइवर्सिफाइड Revenue जो की इसे मजबूत बनती है.
अब India में इक्विटी इन्वेस्टमेंट का Penetration काफी कम है जैसे जैसे हमारे देश में इन्वेस्टमेंट को लेकर जागरूकता बढ़ेगी इन Brokerage कंपनी को इसका फायदा मिलता जाएगा.
लिस्ट में चौथा नाम Piccadily Agro Industries का आता है ये कंपनी चीनी और शराब बनाने का काम करती है. ये कंपनी 1994 में शुरू हुई थी.
# 5 Piccadily Agro Industries Ltd
Share Price | 126 रु |
Market Cap | 1184 Cr. |
इस कंपनी का 61 परसेंट का Revenue -Sugar, Molasses, Power और Biogases से आता है जबकि 38 परसेंट का Revenue शराब, माल्ट, कार्बन डाइऑक्साइड और एथेनॉल से आता है.
इस कंपनी के पास हरियाणा के प्लांट में 6 मेगावाट का एक इन हाउस पावर जनरेटर भी है.
इस कंपनी का हरियाणा करनाल में एक शुगर मिल जहाँ ये इनका शुगर प्रोडक्शन यूनिट, डिस्टलरी यूनिट, माल्ट प्लांट है इनका माल्टा नाम का देशी शराब हरियाणा में बहुत पोपुलर ब्रांड है इसके अलावा ये कंपनी कई आयल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के लिए एथेनॉल भी बनती है.
अभी के टाइम में कंपनी का मार्केट कैप 404 करोड़ का जबकि कंपनी का Enterprise वैल्यू 527 करोड़ निकल के आ रहा है यानी की ये कंपनी अपने Enterprise वैल्यू से काम दाम में मिल रहा है.
इस कंपनी का सेल्स ग्रोथ पिछले 3 सालो में 16 % रहा है जबकि इन्ही तीन सालो में इस कंपनी का प्रॉफिट 140 % से बढ़ा है.
कंपनी का Revenue Diversify है ये कंपनी अलग अलग बिजनेस में काम करती है और आने वाले समय में इनके सारे बिजनेस में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगा ये कंपनी एथेनॉल भी बनाती है अभी गवर्नमेंट ऑफ़ India एथेनॉल का यूज़ फ्यूल में करना चाहती है जिससे गवर्नमेंट का पुश एथेनॉल बनाने वाली कंपनी के ऊपर है.
# 6 International Conveyors Ltd
Share Price | 84 रु |
Market Cap | 556 Cr. |
लिस्ट में अगला multibagger stocks for 2025 है International Conveyors Ltd ये कंपनी PVC कन्वेयर बेल्ट्स को बनाने और बेचने काम करती है इन बेल्ट्स का उपयोग भूमिगत खदानों में Coal , सीमेंट को एक जगह से दूसरी जगह भेजने के लिए किया जाता है.
इस कंपनी के पास कन्वेयर बेल्ट बनाने के दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है जिसकी Capacity लगभग 11 लाख मीटर है.
टाटा स्टील और श्री सीमेंट जैसे नामी कंपनी इनके क्लाइंट है और इनका ज्यादातर Revenue एक्सपोर्ट से आता है.
कंपनी के पास अच्छा ऑर्डर बुक है इसके साथ ही कंपनी की परिचालन क्षमता काफी अच्छी है जिसके कारण इनका प्रॉफिट ग्रोथ पिछले कई सालो से अच्छा रहा है. कंपनी के ऊपर न के बराबर कर्ज है और इनका Debt to Equity 0.24 निकल कर आता है.
कंपनी का पिछले 3 साल का सेल्स ग्रोथ 34 % जबकि इनका प्रॉफिट ग्रोथ 70 परसेंट रहा है I कंपनी लगातार अपने कर्ज को हर साल कम करते जा रही है. इसके अलावा इस कंपनी के प्रमोटर ने अपनी हिस्सेदारी को पिछले कई सालो से बढ़ते आ रहे है.
India में इनके कम ही Competitive है और साथ ही इनके प्रमोटर को इस बिजनेस की अच्छे Experience है , कंपनी के पास प्रतिष्ठित क्लाइंट है इन्हीं कारणों से ये कंपनी आने वाले टाइम में अपने इन्वेस्टर के लिए Multibagger स्टॉक साबित हो सकता है.
Multibagger Penny Stocks For 2025 Table
No. | Company Name | Share Price | Market Cap (Crore) | P/E Ratio | Debt (Crore) |
1 | NACL Industries Limited | 82 रू | 1635 | 39 | 724 |
2 | Engineers India Ltd | 158 रू | 8866 | 21 | 18.9 |
3 | SMC Global Securities | 78 रू | 818 | 7.9 | 947 |
4 | Piccadily Agro Industries Ltd | 126 रू | 1184 | 46 | 154 |
5 | International Conveyors Ltd | 84 रू | 556 | 32 | 64 |
Multibagger Penny Stocks for 2025 में इन्वेस्ट करने के नियम
किसी भी Penny Stocks में निवेश करने से पहले हमें बहुत सारी सावधानिया अपनानी चाहिए.
- Cash Flow:
ऐसे Penny Stocks जिसका Cash Flow Statement में Operation From Cash Flow, Negative हो ऐसे स्टॉक से आपको दूर रहना चाहिए I क्योंकि ज्यादातर ऐसे स्टॉक से आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.
- Pledge Promoter Holding:
ऐसे Penny Stocks जिसमे उनके प्रमोटर ने अपने शेयर गिरवी रखे हो इन शेयर से दूर रहें क्योकि जब ये pledge रखे हुआ शेयर के भाव गिरते है तो ऐसे में इन शेयर के बदले और शेयर इनको pledge करना पड़ता है जिससे इनके शेयर के प्राइस तेजी से निचे गिरते है.
- More Debt:
ज्यादा कर्ज वाले Penny Stocks से दूर रहें क्योंकि ऐसे कंपनी ज्यादा तेजी से ग्रोथ करने के लिए कर्ज लेती है फिर इनका सारा प्रॉफिट कर्ज के Interest में चला जाता है I 0.5 से ज्यादा के Debt To Equity वाले शेयर से बचना चाहिए.
- Less Promoter Holding:
ऐसे Penny Stocks जिसमे प्रमोटर की होल्डिंग 50 परसेंट से कम है ऐसे स्टॉक को आप अवॉयड कर सकते है. और अगर किसी कंपनी का प्रमोटर लगातार अपना शेयर बेच रहा है तो भी इन शेयर्स से बचकर रहें.
- Falling Share Price:
ऐसे Penny स्टॉक जिसका शेयर प्राइस लगातार गिर रहा है ऐसे Stocks में निवेश से बचना चाहिए.
- छोटी छोटी मात्रा में खरीदारी:
जब भी आप किसी Penny स्टॉक में खरीदारी करते है तो आपको अपना सारा पैसा एक साथ नहीं लगाना चाहिए बल्कि आपको थोड़ी थोड़ी मात्रा में इन्वेस्ट करना चाहिए ताकि अगर कंपनी में बाद में कोई गड़बड़ी नजर आती है तो आपको ज्यादा नुकसान न हो.
निष्कर्ष
Multibagger Penny Stocks For 2025 के लिए मेरी राय ये है की Penny स्टॉक में खरीदारी करना बहुत ही रिस्की हो सकता है अगर आप किसी Penny स्टॉक में निवेश कर रहे है तो आपको देखना है की सिर्फ कम प्राइस में शेयर मिलने के कारण या फिर कोई दूसरा खरीद रहा है इसलिए आप भी खरीद रहे हो ऐसा नही होना चाहिये किसी शेयर के fundamental और आने वाले ग्रोथ को अच्छे से समझ कर आप Penny Stocks में निवेश कर सकते है. अगर आप अच्छे से एनालिसिस करके Penny स्टॉक खरीदते है तो कोई एक ही स्टॉक आपको सुपर रिच भी बना सकता है I किसी भी Penny स्टॉक में निवेश से पहले उसके Risk को जरूर जान लेना चाहिए.
Multibagger Penny Stocks For 2025 Related FAQs:
Q: कितना पैसा Penny Stocks में इन्वेस्ट करना चाहिए ?
Ans: Penny Stocks में इन्वेस्ट करना बहुत ही Risky हो सकता है लेकिन फिर भी अगर आप Penny Stocks में निवेश करना चाहते है तो अपने पुरे पोर्टफोलियो का 5 से 10 % हिस्सा ही Penny Stocks में निवेश करना चाहिए.
Q: किस तरीके के Penny स्टॉक में निवेश करना चाहिए ?
Ans: ऐसे Penny Stocks जो Fundamentally स्ट्रोंग हो जिसमे कर्ज न के बराबर हो और जिसका पिछले कई सालो का सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ अच्छा हो ऐसे Penny Stocks को खोजकर उसमे निवेश कर सकते है.
Q: किसी Penny Stock में कब निवेश करना चाहिए?
Ans: जब कोई Penny स्टॉक Fundamentally स्ट्रोंग हो लेकिन मार्केट क्रैश की वजह से उसका शेयर गिर रहा हो तो ऐसे टाइम में Penny स्टॉक को खरीदना चाहिए.
Disclaimer : इस आर्टिकल में बताये गये स्टॉक के नाम सिर्फ और सिर्फ एजुकेशन के मकसद से दिया गया है हम कोई SEBI रजिस्टर एडवाइजर नहीं है. कृपया इस आर्टिकल के आधार पर कोई इन्वेस्टमेंट डिसिशन न ले किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले अपना खुद का एनालिसिस करे या अपने फाइनेंसियल Adviser से Advise जरुर लें.
Hello friends, My name is Gopeshwar, and I am a stock market investor. I have been investing in the stock market for almost 5 years, and I have good knowledge of the stock market and finance. I provide stock market-related information on my stocksunlight website.