Zerodha coin क्या है? कितना सेफ? , फायदे  – जानिए पूरी जानकारी 2023

Zerodha coin क्या है? (zerodha coin kya hai) अगर आपके मन भी ये सवाल है तो इसका जवाब आगे मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अगर आप कोई इन्वेस्टर है और अगर आप शेयर बाजार में रूचि रखते है तो अपने एक न एक बार Zerodha Coin का नाम जरुर सुना होगा और आप सोच रहे होंगे की आखिर ज़ेरोधा कॉइन क्या होता है और ये किस काम के लिए है.

तो आज आपको हम इसी Zerodha Coin के बारे में सब कुछ बहुत ही आसन भाषा में विस्तार में समझायेंगे.

Zerodha coin kya hai?

Zerodha coin क्या है? Zerodha Coin ज़ेरोधा का एक डायरेक्ट म्यूच्यूअल फंड्स Paltform है I जिसका Use करके आप Mutual फण्ड में SIP या फिर Lumpsum इन्वेस्टमेंट कर सकते है.

Zerodha coin क्या है ? विस्तार में ( What is Zerodha Coin ) 

Zerodha Coin क्या है? Zerodha Coin एक प्लेटफार्म है जिसके द्वारा आप कई सारे AMC कंपनी के म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम में डायरेक्ट या रेगुलर प्लान के तहत इन्वेस्ट कर सकते है.

Zerodha Coin सिर्फ उन यूजर के लिए है जिनका Demat और ट्रेडिंग अकाउंट Zerodha Broking कंपनी में है सिर्फ ज़ेरोधा यूजर ही म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्ट करने के लिए ज़ेरोधा कॉइन का उपयोग कर सकते है.

अगर आपका demate और ट्रेडिंग अकाउंट ज़ेरोधा में है और आपको mutual फण्ड में इन्वेस्ट करना है तो आपको उसके लिए किसी दुसरे के पास जाना नहीं पड़ेगा आप ज़ेरोधा का Coin एप्लीकेशन से डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड खरीद सकते है.

Zerodha Coin में बहुत सारी AMC ( एसेट मैनेजमेंट कंपनी ) के बहुत सारे Mutual Fund Scheme आपको मिल जाएगा जिसमे से आप किसी भी स्कीम में direct या Regular Plan में इन्वेस्ट कर सकते है.

ज़ेरोधा कॉइन के द्वारा आप 0 % कमीशन के साथ डायरेक्ट Mutual फण्ड और गवर्मेंट, कॉर्पोरेट, या गोल्ड बांड में निवेश कर सकते है.

ज़ेरोधा कॉइन बहुत ही ज्यादा Easy To Use Paltform है जंहा पर कोई भी Begginer इस Paltform की आसानी से समझ सकता है.

ज़ेरोधा कॉइन में आपको 3000+ म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम मिलाता है ज़ेरोधा कॉइन से आप अगल अलग Categories जैसे Mutual फण्ड, गवर्मेंट बांड, कॉर्पोरेट बांड, ETF में निवेश कर सकते है. Zerodha Coin क्या है सायद आपको अब समझ आ गया होगा.

अगर आपका Demat और ट्रेडिंग अकाउंट Zerodha में नहीं है तो अभी अपना ऑनलाइन अकाउंट ओपन करें – Click Here

क्या ज़ेरोधा कॉइन सेफ है ? ( Is Zerodha Coin Safe )

ज़ेरोधा 62 लाख  + एक्टिव कस्टमर और 17.42 परसेंट मार्किट शेयर  के साथ देश का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा बरोसेमंद डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर माना जाता है.

और ज़ेरोधा कॉइन ज़ेरोधा का ही प्रोडक्ट है तो आप  बेशक ज़ेरोधा कॉइन में विश्वास कर सकते है.

एक बात आपको समझनी होगी की ज़ेरोधा कॉइन कोई म्यूच्यूअल फण्ड कम्पनी नहीं है बल्कि वो तो सिर्फ एक माध्यम है जो आपको अपने Paltform के जरिए डायरेक्ट या Indirect Mutual फण्ड खरीदने का आप्शन देता है.

ज़ेरोधा कॉइन को कैसे Use करें ? ( How To Use Zerodha Coin )

ज़ेरोधा कॉइन को Use करने के लिए आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में चले जाना है और वंहा आपको ज़ेरोधा कॉइन सर्च करना है फिर आपको App को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है जैसे ही आप इनस्टॉल करेंगे आपको सिंपल से अपने ज़ेरोधा Kite के यूजर ID और पासवर्ड से लॉग इन हो जाना है. ज़ेरोधा कॉइन में लोग इन होने के लिए आपको किसी अगल से यूजर ID और पास वर्ड नहीं दिया जाएगा आपका ज़ेरोधा kite का यूजर ID और पासवर्ड ही होगा.

Coin को उपयोग करने के क्या-क्या लाभ है ?

Coin ऐप का Use करके इन्वेस्टमेंट करने के फायदे नीचे दिए गए हैं :-

  1. आप कॉइन App के द्वारा डायरेक्ट म्यूच्यूअल Fund में Invest कर सकते है I AMC’s के डायरेक्ट Plan में आपको Commission Expense नहीं देना होता है. Regular प्लान में Invest करने पर आपसे Commission लेकर ब्रोकर्स को दी जाती है. यह Commission Scheme के एक्सपेंस रेश्यो में जुडी होती है.
  2. Direct Plan के Compare  में रेगुलर प्लान्स का Expanse रेश्यो ज्यादा होता है, जो हर साल म्यूच्यूअल फण्ड से कमीशन के रूप में AUM का या आपके इन्वेस्टमेंट अमाउंट का 1% तक काटा जा सकता है. Boker और Distributor इस Commission को AUM के प्रतिशत के रूप में सीधे AMC या आपके द्वारा रेगुलर प्लान के तहत चुने गए फंड हाउस से ले लेते हैं, जो आपके रिटर्न को कमीशन के रूप में लिए गए प्रतिशत से कम करता है.
  1. Regular Plan पर Investment करने से Commission आपकी NAV से घटने के कारण ये Direct Plan की तुलना में कम रिटर्न देते हैं.
  1. Easy सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान्स (SIP) : जब भी आप चाहे इसे शुरू कर सकते है , रोक सकते है या बंद कर सकते है। SIP के Amount को अपनी इच्छा के अनुसार घटा या बड़ा सकते है.
  1. Net Asset Value (NAV), Order Track करने की सुविधा और 41 AMC’s पर लिस्टेड 3000+ फण्डस से अपनी Scheme चुनने का Option : स्टॉक की तरह, Mutual Fund  की NAV देख कर Buy या रिडीम करने का Order दे सकते है.
  1.  Mutual Fund एक इलेक्ट्रॉनिक Demat अकाउंट में रखा जाता है जिसके कारण आपके पोर्टफोलियो में Share, Mutual Fund  को एक ही जगह पर आप देखा सकते है. यहाँ इनको गिरवी  करके आप किसी इमरजेंसी में Loan भी ले सकते है.
  1. एक ही कंसोलिडेटेड Statement (जिसमे Shares, Mutual Fund, Bond सब कुछ दिखेगा) जिसमे P&L, विज़ुअलाइज़ेशन और बहुत कुछ देख सकते है. ELSS स्कीम जिसमे Investment करने पर Income Tax एक्ट 1961 के तहत 80 C पर छूट मिलती है, उसकी Statement आसानी से Download करके टैक्स क्लेम कर सकते है.
  1. Mutual Fund या Stock जो कि Demate में है उन्हें Account होल्डर की मृत्यु होने पर डीपेंडेंट्स या नॉमिनी के द्वारा Claim करना काफी सरल होता है. नहीं तो AMC’s के साथ Direct Plan रखना मतलब आपके पास बहुत सारे फोलियो नंबर होंगे जिसको इकट्ठा करके Amount Claim करना कठिन होता है.

म्यूच्यूअल फण्ड को खरीदने के और कौन कौन से तरीके है ?

  • 1.फण्ड हाउस से आप डायरेक्ट ऑफलाइन खरीद सकते है I( इस प्रोसेस में आपको अपने म्यूच्यूअल फण्ड के पास के ब्रांच में जाकर एप्लीकेशन फार्म भरकर  खरीद सकते है I जिसके लिए आपको एड्रेस प्रूफ, आइडेंटिटी प्रूफ, Cancelled चेक, पासपोर्ट साइज़ फोटो को जरुरत होगी जो की सब कुछ बहुत ही लम्बा प्रोसेस होगा )
  • 2. आप किसी दलाल के जरिये ऑफलाइन Mutual मुंड खरीद सकते है ( म्यूच्यूअल फण्ड ब्रोकर( दलाल ) या डिस्ट्रीब्यूटर वो होता है जो आपको इन्वेस्टमेंट मे मदद करता है म्यूच्यूअल फण्ड ब्रोकर ( दलाल) आपको Mutual फण्ड से Related सारी जानकारी, स्कीम के बारे में समझाता है और साथ ही आपको जरूतर के डॉक्यूमेंट के बारे में भी बताता है साथ ही वो आपको अच्छे स्कीम के बारे में भी बताता है की आपको कोन से स्कीम में इन्वेस्ट करना चाहिए I बदलें में वो आपसे फ्रीस लेता है जो को आपके टोटल इन्वेस्टमेंट से कटता है) I
  • 3. आप Mutual फण्ड के ऑफिसियल Web साईट से ऑनलाइन ( आज कल लगभग सारी वेबसाइट आपको ऑनलाइन प्लेटफार्म देता है जिसमे आप अपनी पूछे जाने वाली सारी जानकारी को ऐड करके E-kyc करके म्यूच्यूअल हाउस से डायरेक्ट स्कीम में इन्वेस्ट कर सकते है I )
  • 4. App के द्वारा ( बहुत सारी म्यूच्यूअल फण्ड हाउस आपको App की सुविधा भी आज कल दे रही है जिसका उपयोग  करके आप अपने पसंदीदा Mutual फण्ड के पसंदीदा स्कीम में इन्वेस्ट कर सकते है I ) 

FAQs 

Is it good to invest in Zerodha coin ?

अगर आपका ज़ेरोधा में Demate और ट्रेडिंग Account है तो आपको म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के लिए ज़ेरोधा कॉइन का उपयोग जरुर करना चाहिए ये बहुत ही अच्छा आप्शन है.         

Is coin by zerodha free ?

ज़ेरोधा कॉइन पूरी तरीके से फ्री है जिसे App प्ले स्टोर से डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है.

What is the difference between a Zerodha kite and a coin?

Zerodha Kite का Use हम स्टॉक को Buy और सेल करने के लिए करते है जबकि ज़ेरोधा कॉइन का उपयोग हम ज़ेरोधा से म्यूच्यूअल फण्ड को Buy और सेल करने के लिए करते है.

Are Zerodha and coin the same?

कॉइन Zerodha का ही प्रोडक्ट है जो की म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम में इन्वेस्ट करने के लिए उपयोग में लाया जाता है.

Zerodha coin charges?

ज़ेरोधा कॉइन पूरी तरीके से फ्री है.

How to add money to Zerodha coin

ज़ेरोधा कॉइन से जब आप म्यूच्यूअल फण्ड Buy करेंगे तो आपका अमाउंट आपके Demate अकाउंट से कटेगा आपको ज़ेरोधा कॉइन में फण्ड ऐड नहीं करना पड़ता है.

Zerodha coin direct or regular

आपको ज़ेरोधा कॉइन के डायरेक्ट वाले Scheme में इन्वेस्ट करना चाहिए जिससे आपको एक्स्ट्रा Commission AMC कंपनी और ज़ेरोधा को नहीं देना पड़ेगा जिससे आपको Return अच्छी रहेगी.

Conclusion

Zerodha Coin क्या है तो ज़ेरोधा कॉइन एक Zerodha का म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट के लिए प्लेटफार्म है जो की सेफ है और साथ ही साथ Use करने में बहुत ही इजी है I ज़ेरोधा कॉइन फ्री है और इससे आप कई सारी AMC कम्पनी के बहुत सारी स्कीम में इन्वेस्ट कर सकते है I

Read more – 

5/5 - (1 vote)

Leave a comment