स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए ?

स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए : स्टॉक मार्केट को पैसे का समंदर कहा जाता है इसलिए आज के टाइम में लोग इस पैसे के समंदर में डुबकी लगाना चाहते हैं और अमीर आदमी बनना चाहते हैं जो किसी भी तरीके से गलत नहीं है इस दुनिया में हर किसी को अमीर आदमी बनने का अधिकार है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

स्टॉक मार्केट से पैसा कमाना उतना आसान नहीं है जितना आपको यूट्यूब में बताया जाता है शेयर बाजार एक ऐसा बाजार है जो आपको मालामाल कर सकती है तो आपको कंगाल भी कर सकती है.

 स्टॉक मार्केट में निवेश करते समय कई सारी सावधानियां रखनी पड़ती है आपको स्टॉक मार्केट के बारे में अच्छी जानकारी हासिल करनी होती है तभी यह बाजार आपको पैसा कमा कर देती है.

अगर आपने स्टॉक मार्केट में अभी-अभी कदम रखा है और आप शेयर बाजार में निवेश करके बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको उन सावधानियों के बारे में बताने वाले हैं इसके बारे में आपको स्टॉक मार्केट में निवेश से पहले जरूर पता होना चाहिए.

Table of Contents

स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए ?

स्टॉक मार्केट में निवेश करते समय आपको कई सारी छोटी-बड़ी बातों को ध्यान में रखना होता है.  शेयर बाजार में निवेश करते समय किसी भी प्रकार से छोटी सी छोटी गलती भी आपका सारा पैसा बर्बाद कर सकती है.

और आप शेयर बाजार से अमीर बनने की बजाय हमेशा हमेशा के लिए कर्ज में डूब सकते हैं और आपकी परेशानियां बढ़ सकती है इसलिए हम आपको कुछ ऐसे सावधानी बता रहे हैं जिसे शेयर मार्केट में निवेश करते समय आपको जरूर ध्यान में रखना चाहिए.

स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले की सावधानी NO 1 –  शेयर बाजार के प्रति अपनी मानसिकता बदले.

स्टॉक मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले सावधानी यही है कि आपको स्टॉक मार्केट के प्रति अपनी सोच बदलनी पड़ेगी.

कुछ लोग स्टॉक मार्केट को जुआ सट्टा और बेकार बताते हैं. तो वहीं कुछ लोग शेयर बाजार को रातों-रात अमीर बनने का तरीका बताते हैं.

मैं आपको बताना चाहूंगा कि शेयर बाजार न ही जुआ सट्टा है और ना ही रातों-रात अमीर बनने का कोई तरीका.

अगर आप शेयर बाजार में बिना किसी जांच पड़ताल के बिना किसी जानकारी के अंधाधुंध पैसा लगाते हैं यह बाजार आपके लिए जुआ सट्टा ही साबित होगी.

लेकिन अगर आप स्टॉक मार्केट को समय देते हैं,  इसके बारे में पढ़ाई करते हैं और कंपनी को अच्छे से रिसर्च करके  लंबे समय के लिए निवेश करते हैं तो यह बाजार आपको मालामाल करती है.  इसलिए सबसे पहले तो आपको शेयर मार्केट को रातों-रात अमीर बनने का फार्मूला नहीं समझना चाहिए.

स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले की सावधानी NO 2 –   सही ब्रोकर के पास अकाउंट खुलवाए.

स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपको डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट की जरूरत होती है.

आज के समय में कई सारे ऐसे ब्रोकर आ गए हैं जो आपको फ्री में  डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करके देते हैं और इनका साल का मेंटेनेंस चार्ज भी जीरो होता है  इस तरह की ब्रोकर को डिस्काउंट ब्रोकर कहा जाता है.

शेयर बाजार में  निवेश करने के लिए ब्रोकर चुनते समय आपको हमेशा याद रखना है कि आपको किसी बड़े और प्रतिष्ठित ब्रोकर के पास ही अकाउंट ओपन करना है.

आप ऐसे ब्रोकर को चुने जिसका क्लाइंट बेस बहुत बड़ा हो और वह ब्रोकर पुराना हो और लोग उस ब्रोकर के बारे में जानकारी रखते हो.  सस्ते के चक्कर में आकर किसी भी ब्रोकर के पास अपना अकाउंट ओपन ना करवा ले.

ऐसा नहीं है कि सभी सस्ते ब्रोकर खराब है लेकिन आपको हमेशा बड़े ब्रोकर के पास अकाउंट ओपन करवाना चाहिए.

अगर आप किसी भी ब्रोकर के पास अकाउंट खुलवा लेते हैं और आपकी डिमैट अकाउंट की वैल्यू लाखों में चली जाती है और बाद में वह ब्रोकर बंद हो जाता है या फिर उस ब्रोकर की तरफ से किसी भी प्रकार की fraud हो जाती है तो आपका सारा कैपिटल बर्बाद हो सकता है.

इंडियन के कुछ बेस्ट ब्रोकर जहा आप अपना demat और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करवा सकते है :  – 

ICICI Direct, Zerodha, Kotak securities, Angle One, SBI Securities, Upstox, Groww.

स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले की सावधानी NO 3 –  ट्रेडिंग ना करें.

स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले सबसे बड़ी सावधानी यही है की आपको शेयर बाजार में यही सोच कर आना है कि आपको लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना है.

अभी के टाइम में यूट्यूब और बाकी जगहों पर आपको बताया जाता है कि शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना बहुत आसान है और आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करके रातों-रात अमीर आदमी बन सकते हैं.

लेकिन ऐसा नहीं है शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करके पैसा कमाया जा सकता है लेकिन जितना आसान आपको लगता है यह बताया जाता है उतना आसान नहीं है.  हो सके तो शेयर मार्केट में ट्रेडिंग ना करें.

स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले की सावधानी NO 4 – कम कैपिटल में और सीखकर ट्रेडिंग करें.

ऐसे तो मैं लोगों को स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए हमेशा मना करता हूं लेकिन अगर आपको स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग ही करना है तो मैं आपको यही बोलूंगा की सबसे पहले आप ट्रेंडिंग की बेसिक नॉलेज ले इसके लिए आप कई सारी वेबसाइट और यूट्यूब चैनल विजिट और बुक्स को पढ़ सकते कर सकते हैं.

जिसमें आपको स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग से रिलेटेड चार्ट पेटर्न, कैंडलेस्टिक और कई सारे टेक्निकल एनालिसिस के बारे में जानकारी मिल जाती है.

टेक्निकल एनालिसिस की बेसिक जानकारी के बाद ही आपको थोड़े कैपिटल के साथ ही शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करनी चाहिए. 

आपको अपने ऐसे पैसे को ट्रेडिंग में लगाना है जिसे खोकर आपको टेंशन न आये और आप उन पैसे के खो जाने के बाद भी आराम से सो सके यानी कि ऐसे पैसे जो किसी जरूरी काम के लिए रखे हैं उन्हें ट्रेडिंग में कभी ना लगे.

स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले की सावधानी NO 4 – बड़ी कंपनी में निवेश करें.

स्टॉक मार्केट में निवेश करना चाहते हैं और आपको स्टॉक मार्केट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो ऐसे में आपको छोटी कंपनी के साथ नहीं जाना चाहिए.

आपको बड़ी-बड़ी कंपनी जिसका बिजनेस स्टेबल है और जिसका मार्केट कैप बड़ा है और जो अपने सेक्टर में मार्केट लीडर है ऐसी कंपनी के स्टॉक में निवेश करनी चाहिए क्योंकि इस तरीके की कंपनी भले ही आपको कम रिटर्न देंगे लेकिन  इन कंपनी में आपका पैसा डूबने का चांस बहुत ही काम रहता है.

फिर बाद में जैसे-जैसे आप शेयर बाजार के बारे में सिखने लग जाते हैं बड़ी कंपनी को छोड़कर अब छोटे मिड कैप और स्मॉल कैप कंपनी में निवेश कर सकते हैं लेकिन शुरू में बड़ी कंपनी के ही स्टॉक में निवेश करें.

कुछ बड़ी कंपनी के उदहारण : Bajaj Finance, SBI Bank, Titan, D-mart, Asian Paint, HDFC Bank, HCL, Wipro, Tata Motor, Reliance, Hindustan Unilever, Daber, Adani Enterprises.

स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले की सावधानी NO 5 –  8 से 10 कंपनी के शेयर में निवेश करें.

शेयर मार्केट में निवेश कर रहा है तो आपको हमेशा अपना पोर्टफोलियो डायवर्सिफाइड करके रखना चाहिए यानी कि आपको 8 से 10 कंपनी के शेयर में निवेश  करना चाहिए.

अगर आप अपना सारा पैसा एक या फिर दो कंपनी में ही लगा देते हैं तो ऐसे में रिस्क बढ़ जाता है और अगर उस कंपनी में किसी भी प्रकार की कोई प्रॉब्लम होती है और उस कंपनी का शेयर तेजी से नीचे गिरता है तो ऐसे में आपको बहुत ज्यादा नुकसान होता है.

लेकिन जब आप 8 से 10 कंपनी के शेयर में निवेश करते हैं तो अगर एक दो कंपनी के शेयर जीरो भी हो जाते हैं तब भी आपका सारा कैपिटल जीरो नहीं होता है.

स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले की सावधानी NO 5 – महंगे शेयर न ख़रीदे 

यहां पर महंगे शेयर का मतलब ऐसे शेयर की बात हो रही है जिसका वैल्यूएशन महंगा है यानी की किसी कंपनी का शेयर उसके इंट्रिसिक वैल्यू से कहीं ज्यादा प्राइस में मिल रहा है.

किसी कंपनी का वैल्यूएशन देखने के लिए उसका PE रेशों देखा जाता है अगर किसी कंपनी का पी रेशों बहुत ज्यादा है और अगर आप उस कंपनी में निवेश करते हैं वह शेयर आपको महंगे दाम में मिल रहा है और ऐसे शेयर में निवेश से आपका रिटर्न काम हो जाता है. 50 से ज्यादा PE रेश्यो वाले शेयर को महंगा शेयर कहा जाता है.

इसलिए किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले उसकी वैल्यूएशन जरूर देखनी चाहिए अगर आपको किसी शेयर की वैल्यूएशन देखना नहीं आती है तो आपको सबसे पहले इसे सीखना चाहिए.

स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले की सावधानी NO 6  – म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करें.

अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश करना चाहते हैं और आपको शेयर बाजार की बिल्कुल भी कोई भी जानकारी नहीं है तो ऐसे में आप म्युचुअल फंड भी तरफ जा सकते हैं.

म्यूचुअल फंड एक ऐसा जरिया होता है जिसमें आप किसी  ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी के जरिए स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं.

ऐसे लोग जिनको स्टॉक मार्केट में निवेश तो करना है लेकिन उनके पास शेयर मार्केट की समझ नहीं है और शेयर मार्केट सीखने का समय नहीं है उन लोगों के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना सबसे बढ़िया ऑप्शन है.

स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले की सावधानी NO 7 – बड़े निवेशक को आंख मूंदकर फॉलो न करे.

कई बार न्यूज़ में ऐसी खबरें आती है कि ABC कंपनी में किसी बड़े निवेशक ने बड़ा पैसा लगाया है.  इस खबर को सुनने के बाद तुरंत ही लोग उस शेयर को खरीदने लग जाते हैं.

जबकि लोगों को उस कंपनी के बारे में कोई भी जानकारी नहीं होती है वे सिर्फ इसलिए पैसा लगा रहे हैं क्योंकि किसी बड़े निवेशक ने उस कंपनी के शेयर में पैसे लगाए हैं.

आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि जब तक आप तक खबर पहुंचती है कि किसी बड़े निवेशक ने उस कंपनी में पैसे लगाए हैं कंपनी का शेयर पहले ही 20 से 40% बढ़ चुका होता है.  यानी कि आपको वहां शेयर महंगे वैल्यूएशन पर मिलता है.

और दूसरी सबसे बड़ी समस्या यह है कि जब वह बड़ा निवेशक उस कंपनी के शेयर को बेचेगा तो वह आपको बताने नहीं आएगा और जब तक न्यूज़ के जरिए आप तक वह खबर पहुंचेगी बहुत देर हो चुकी होगी और आपको शेयर 40 से 50 परसेंट पहले ही गिर चुका होगा.

यानी कि आप महंगे में खरीदेंगे और सस्ते में बेचेंगे और अपना नुकसान करवा लेंगे. अगर आप सच में उस कंपनी को समझते है तो ऐसे में आप उस शेयर में निवेश के बारे में सोच सकते है.

स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले की सावधानी NO 8  –  ज्यादा कर्ज वाले कंपनी से दूर रहे.

स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले की सावधानी में सबसे बड़ा बिंदु यह है कि आपको बहुत ज्यादा कर्ज वाले कंपनी से दूर रहना चाहिए.

ऐसी कंपनी जो बहुत ज्यादा कर्ज में है और प्रॉफिट नहीं बना रही है उन कंपनी से तो आपको बिल्कुल दूर रहना चाहिए क्योंकि ऐसी कंपनी को धीरे-धीरे बैंक के कर्ज चुकाने में प्रॉब्लम होने लगती है और यह कंपनी बैंक करप्ट हो जाती है.

ऐसा नहीं है कि सभी कर्ज में डूबी हुई कंपनी बेकार होती है लेकिन ऐसी कंपनी जो बहुत ज्यादा कर्ज में डूबी है और प्रॉफिट नहीं कमा पा रही है और जिसका ग्रोथ भी रुका हुआ है ऐसी कंपनी से हमेशा दूर है.

स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले की सावधानी NO 9 –   कर्ज लेकर निवेश न करें.

स्टॉक मार्केट में  निवेश करना चाहते हैं तो कर्ज लेकर कभी भी निवेश न करें.  क्योंकि शेयर बाजार में कब क्या होने वाला है यह किसी को नहीं पता जब आप शेयर बाजार में कर्ज लेकर निवेश करते हैं तो ऐसे में आपका रिस्क बहुत ज्यादा बढ़ जाता है.

अगर आप किसी कंपनी के शेयर में कर्ज लेकर निवेश कर देते हैं और इस कंपनी के शेयर प्राइस में किसी भी कारण से बड़ी गिरावट आ जाती है तो ऐसे में आप बहुत बड़ी मुसीबत में पढ़ सकते हैं.

ऐसा नहीं है कि लोग शेयर बाजार में कर्ज लेकर निवेश नहीं करते हैं लेकिन वे लोग शेयर बाजार में एक्सपर्ट हो चुके हैं और उनको पूरा यकीन होता है की किसी कंपनी के शेयर में आने वाले समय में तेजी देखने को मिलेगी तभी वह कर्ज लेकर उसमें निवेश करते हैं लेकिन शुरुआत में आप ऐसा बिल्कुल ना करें.

स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले की सावधानी NO 9 –  पेनी स्टॉक से दूर रहे.

स्टॉक मार्केट में कई सारी ऐसी कंपनी होती है जिनका शेयर प्राइस 1 रु, 2 रु, 5 रु या 10 या 20 रु में मिल रहे होते है इन स्टॉक को ही पेनी स्टॉक कहा जाता है.

पेनी स्टॉक का मार्केट कैप बहुत छोटा होता है और इन कंपनियों का शेयर तेजी से ऊपर जाता है और तेजी से नीचे भी गिरता है.

ज्यादातर निवेशक जिनके पास कम पैसा होता है उनको लगता है कि 5 हजार, 7 हजार वाले शेयर में निवेश न करके 2 रु, 4 रु वाले शेयर में निवेश करने पर उनको नंबर ऑफ शेयर्स ज्यादा मिलेगा.

और उनको यह भी गलतफहमी होती है कि 5 हजार वाला शेयर 10 हजार में बहुत देर में जाएगा लेकिन अगर हम 2 रु वाला शेयर खरीदने हैं तो वह ₹4 रु में बहुत जल्दी से चला जाएगा.

और ऐसा होता भी है की पेनी स्टॉक जो आज 2 रु में मिल रहा है वह एक ही महीने में चार रुपए और 6 रु में चला जाता है लेकिन आपको हमेशा यह याद रखना है कि इन स्टॉक के बिजनेस में कोई खास दम नहीं रहता है और यह स्टॉक ऑपरेटर द्वारा ऑपरेट किए जाते हैं.

अगर किसी पेनी स्टॉक का शेयर एक ही महीने में 2 रु से ₹6 पर चला गया है तो यह भी ध्यान रखिए की यही पेनी स्टाक 2 रु से गिरकर एक महीने में ही 1 रु में भी आ सकता है यानी कि एक ही महीने में आपका कैपिटल आधा.

ऐसी पेनी स्टॉक जिसका बिजनेस अच्छा है और वह स्टॉक फंडामेंटल तरीके से मजबूत है तब आप उस पेनी स्टॉक में निवेश कर सकते हैं.

निष्कर्ष : 

आज हमने जाना की स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की आपको कम प्राइस वाले पैनी स्टॉक में निवेश नहीं करना चाहिए और आपको अच्छे ब्रोकर के पास अकाउंट ओपन करवाना चाहिए और आपको ट्रेडिंग नहीं करना चाहिए.

More Imp Artical :

4.5/5 - (2 votes)

Leave a comment