शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमायें 2023 (Share Market Se Paise Kaise Kamaye)

Share Market Se Paise Kaise Kamaye: आखिर शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएं ये सवाल आज हर किसी के मन में है अगर हम अपने देश की तुलना किसी विकसित देश से करते है तो हम पाते है की हमारे देश में अभी भी उन देशों की तुलना में बहुत ही कम लोग शेयर मार्केट के बारे मे जानकारी रखते है और इन्वेस्ट करते है लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार अब भारत में भी बहुत ही तेजी से लोग शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना शुरू कर रहे है I 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जब कोई नौकरी पेशा व्यक्ति या व्यापारी या फिर किसी और तरीके से पैसे कमाने वाले लोगो को Monthly सैलरी मिलती है तो ये लोग अपना कुछ पैसा सेव करके रखते है फिर उनके सामने इस पैसे को इन्वेस्ट करने की समस्या आती है फिर ऐसे में उनके मन में FD (Fixed Deposit) का ऑप्शन आता है I 

लेकिन अभी के टाइम में FD में पैसा डालने से आपको कुछ खास Return नही मिलता है कई बात तो ये Return महंगाई दर से भी कम रहता है तो ऐसे में लोगों के पास अपने पैसे को इन्वेस्ट करने का सबसे आकर्षक विकल्प शेयर मार्केट लगता है I क्योकि शेयर मार्केट का Return बाकी के सारे ऑप्शन के Return की तुलना में अच्छा होता है लेकिन शेयर मार्केट अपने साथ अच्छा Return के साथ साथ ज्यादा जोखिम भी लेकर आता है I 

आखिर शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएं इसका जवाब इस आर्टिकल के खत्म होते ही मिल जाएगा I इसलिए आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें I

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमायें ( Share Market Se Paisa kaise Kamaye )

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमायें

स्टॉक मार्केट से पैसे कमाना एक चुनौतीपूर्ण काम हो सकता है लेकिन यह वास्तव में एक बेहतरीन तरीका है जिससे आप अपने पैसे का निवेश करके ज्यादा मुनाफा कमा सकते है I जब बात आती है शेयर मार्केट की तो लोगों के मन में ये भी सवाल आता है की आखिर किस तरीके से शेयर मार्केट से पैसे कमायें क्योंकि हमारे सामने शेयर मार्केट से पैसे कमाने की उन तरीकों के बारे में अच्छे से जानकारी नहीं होती है I 

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट और इससे पैसे कमाने के कई सारे तरीका है उन सभी तरीकों के अपने खुद के कुछ फायदे है तो कुछ के नुकसान कोई तरीका आपको ज्यादा कमाई करके दे सकता है तो उसमें आपको ज्यादा risk भी रहेगा किसी तरीके से आपको कम Return मिलेगा तो उसमें Risk भी कम रहेगा I

नीचे बताया गया विकल्प हर इंसान अपनी जरूरत और Risk के अनुसार चुन सकता है कि आखिर उसे कौन सा तरीका सही लगता है Iयहां नीचे आपको शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाये के 7 तरीके बताये गये है I  शेयर मार्केट से पैसे कमाने के और भी तरीके है लेकिन यहां पर मुख्य रूप से उपयोग में आने वाले तरीकों को एक एक करके बताया गया है जिससे आप शेयर मार्केट में निवेश करके पैसा कमा सकते हैं I

1 Intraday ट्रेडिंग करके पैसा कमाए 

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाये तो इसका पहला जवाब है Intraday ट्रेडिंग, आप शेयर मार्केट में intraday ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते है I Intraday ट्रेडिंग शेयर बाजार में पैसा कमाने का सबसे आसान और सबसे ज्यादा जोखिम भरा है I Intraday से आप पहले ही दिन से प्रॉफिट नहीं बना सकते I Intraday में ट्रेडिंग करने के लिए आपको किसी शेयर का प्राइस चार्ट, Valuem चार्ट, कैंडल, देसी बाजार, विदेशी बाजार आदि की जानकारी होनी चाहिए I

Intraday ट्रेडिंग में किसी शेयर को कम समय के लिए खरीदकर और बेचकर प्रॉफिट कमाया जाता है I और किसी कंपनी का शेयर कब ऊपर जाएगा और कब नीचे जाएगा ये सारा अनुमान चार्ट और कैंडल को देखकर लगाया जाता है I Intraday ट्रेडिंग से पैसे कमाने के लिए Experience का होना बहुत जरूरी है इसलिए Intraday ट्रेडिंग से शुरू में नए लोग अपना पैसा नुकसान करते है क्योकि शुरू में उनके पास Experience की कमी होती है I

Intraday ट्रेडिंग को आप जॉब या फिर किसी और काम को करते हुए पार्ट टाइम यानी 1, 2 घंटे के लिए या फिर फुल टाइम यानी पूरी मार्केट ओपन रहने के टाइम भी कर सकते है I मेरे हिसाब से अगर आप Intraday ट्रेडिंग करना चाहते है तो फुल टाइम ट्रेडिंग आपके लिए ज्यादा अच्छा होगा I

कई लोगो Intraday ट्रेडिंग को फुल टाइम करते है उनका काम ही होता है शेयर मार्केट से ट्रेडिंग करके पैसे कमाना ट्रेडिंग के अलावा ये लोग कुछ और काम नही करते है I अगर आप शेयर मार्केट में बहुत दिलचस्पी रखते है और शेयर मार्केट ट्रेडिंग में अपना Carrier बनाना चाहते है तो आप भी फुल टाइम ट्रेडर बन सकते है I

Intraday ट्रेडिंग में आप Cash या फिर future एंड ऑप्शन दोनों तरीके से ट्रेडिंग कर सकते है ज्यादातर ट्रेडर Future एंड ऑप्शन में ट्रेडिंग करते है क्योंकि यहाँ पर आपको ब्रोकरेज हाउस के द्वारा मार्जिन का ऑप्शन दिया जाता है इसी मार्जिन की वजह से आपको प्रॉफिट और लोस बहुत ज्यादा बढ़ जाता है I

हाल ही में सेबी ( जो की शेयर मार्केट के ऊपर देखरेख का काम करती है ) की एक रिपोर्ट जारी हुई है इस रिपोर्ट के अनुसार हमारे देश में 2019 में 7 लाख एक्टिव शेयर मार्केट ट्रेडर थे जो की 2023 में बढ़कर 40 लाख हो चुके हैं इसके अलावा उनका एक और रिपोर्ट आया है जिसमे उन्होंने बताया है की करीब 88  % शेयर मार्केट ट्रेडर अपना पैसा नुकसान कर रहे है I यानी की सिर्फ 12 % ही लोग शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करके पैसे कम रहें है I

आपको एक बात हमेशा याद रखना है की शेयर मार्केट में Future और ऑप्शन में ट्रेडिंग करना बहुत ही रिस्की होता है बिना जानकारी और बिना समझ के किसी के बहकावे में आकर ट्रेडिंग न करे I पहले मार्केट के बारे में जानकारी ले, सीखे फिर कम पैसो के साथ शुरुआत करें I

2 Long Term Investing करके पैसा कमाए 

शेयर मार्केट से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है किसी कंपनी के शेयर को लम्बे समय के लिए खरीदकर I  जी हां दोस्तों शेयर मार्केट से पैसा कमाने का ये बहुत ही अच्छा और ट्रेडिंग करने से कम रिस्की है I जब आप किसी कंपनी के Stocks खरीदते है और उसे लम्बे वक्त के लिए होल्ड करते है तो ऐसे में अगर कंपनी की प्रॉफिट में साल दर साल बढ़ोतरी होती है तो ऐसे में कंपनी के वैल्यूएशन भी साल दर साल बढ़ता जाता है जिससे कंपनी की शेयर प्राइस भी बढती है I 

और बाद में उस शेयर को बढे हुए दाम में बेचकर आपको फायदा होता है I दुनिया में जितने भी शेयर मार्केट इन्वेस्टर होते है उनमे से ज्यादातर लोग इसी प्रोसेस को फॉलो करते है वो किसी ऐसे कंपनी में अपना पैसे लगाते है  जिस कंपनी का Fundamental अच्छा है और जिसका बिजनेस आने वाले टाइम में अच्छा करने वाला है I ऐसे कंपनी में इन्वेस्ट करते है और बाद में जब इस कंपनी की ग्रोथ रुक जाती है ये फिर इस कंपनी के बिजनेस में कुछ कमी दिखती है तो ये इन्वेस्टर इस कंपनी के शेयर को बेचकर प्रॉफिट कमा लेता है I

शेयर मार्केट में Investing की प्रक्रिया को डायरेक्ट स्टॉक Investing कहते है यानी कि आप खुद से किसी कंपनी के बिजनेस को समझकर, खुद ही पैसा लगा रहें है I ऐसे में आपको शेयर बाजार की समझ होनी चाहिए साथ ही आपको किसी कंपनी के Balance Sheet, प्रॉफिट एंड Lose स्टेटमेंट, और Cash Flow Statement पढ़ने और समझ में आना चाहिए साथ ही आपको उस कंपनी के बिजनेस के बारे में भी पूरी डिटेल में पता होना चाहिए जिसमे आप इन्वेस्ट करना चाहते है बिना जानकारी के इन्वेस्ट करने पर यंहा पर भी आपको नुकसान हो सकता है I 

यानि की अगर आप खुद से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपको कुछ समय शेयर मार्केट को जानने में लगाना होगा बीच बीच में अपने इनवेस्टेड कंपनी के बिजनेस और Quarterly रिजल्ट को Check करते रहना होगा I

जब आप खुद से एनालिसिस करके कंपनी को सेलेक्ट करते है और आपका चुना हुआ कंपनी काफी अच्छा करता है तो यंहा पर आपका Return कई गुना हो सकता है I आप सरे इंडेक्स और Mutual फण्ड को Return के मामले में पीछे कर सकते है I यही कारण है की जिन्होंने शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके बड़ा पैसा बनाया है वो अपना खुद का एनालिसिस करके किसी कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट करते हैं I

3 Mutual Fund में इन्वेस्ट करके पैसा कमाए 

अगला तरीका है Mutual Fund,  जब आपके पास टाइम नहीं होता है की आप खुद किसी कंपनी के बिजनेस और उसके फाइनेंशियल और Fundamental को देखे तो ऐसे में आप अपना पैसा किसी Mutual फण्ड में इन्वेस्ट करते है जब आप किसी Mutual फण्ड में अपना पैसा इन्वेस्ट करते है तो आपका पैसा Mutual फण्ड के मैनेजर के पास चला जाता है और फिर उस पैसा को वो अपने द्वारा रिसर्च किये हुए कंपनी के शेयर में लगता है I 

बदले में Mutual फण्ड आपको अपने फंड का NAV दे देता है जब mutual फण्ड के द्वारा इन्वेस्ट किये गये कंपनी के शेयर बढ़ते है वैसे वैसे आपके Mutual फण्ड के NAV बढ़ता जाता है और फिर बाद में 2 या 3 साल बाद जब भी आपको पैसे को जरुर हो आप अपना Mutual फण्ड को बेचकर वहां से Return प्राप्त कर लेते है I 

जब आप किसी Mutual फण्ड में निवेश करते है तो ऐसे में आपको खुद से किसी कंपनी के बिजनेस को एनालिसिस नहीं करना पढ़ता है ये सारा काम Mutual फण्ड का मेनेजर करता है और बदले में वो आपसे आपके पैसा मैनेज करने के बदले कुछ चार्ज लेता है I जब आप किसी Mutual फण्ड में इन्वेस्ट करते है तो ये चार्ज Automatic कट जाता है I ये चार्ज अलग अलग Mutual फण्ड के ऊपर Depend करता है I

जो भी इन्सान जॉब करता है या कोई छोटा मोटा बिजनेस करता है और वो हर महीने कुछ पैसे सेव करता है तो ऐसे में उनको शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने की इच्छा होती है लेकिन शेयर मार्केट के बारे में जानकारी न होने के कारण ये लोग अपना पैसे इन्वेस्ट नहीं कर पाते या फिर किसी के बताए गए टिप्स पर कोई भी शेयर खरीद लेते है और अपना नुकसान कर लेते तो ऐसे लोगों के लिए Mutual फण्ड में इन्वेस्ट करना सबसे सही विकल्प है I

4 Dividend के द्वारा पैसा कमाए 

शेयर मार्केट से पैसा कमाने का अगला ऑप्शन आता है Dividend का, जब आप किसी कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट करते है तो ये इस कंपनी के सेल्स में लगातार बढ़ोत्तरी होती है जिससे इस कंपनी का profit बढ़ता है I 

जिससे इस कंपनी के शेयर प्राइस में बढ़ोतरी होती है और आपको Return मिलते है लेकिन Return के अलावा भी आप फायदा मिल सकता है जब कोई कंपनी प्रॉफिट कमाती है तो उस प्रॉफिट में से कुछ Profit को कंपनी अपने इन्वेस्टर को बाँट देती है जिसे हम Dividend कहते है I 

यानि की जब आप किसी कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट करते है तो आपको दो तरीके से फायदा हो सकता है पहला – शेयर प्राइस बढ़ने से आपका Return बढ़ता है, दूसरा – कंपनी Dividend के रूप में आपको पैसे देती है I

5 IPO में इन्वेस्ट करके पैसा कमाए 

इसका अगला तरीका है IPO, जी है IPO में इन्वेस्ट करके भी शेयर मार्केट से पैसे कमाया जा सकता है मैंने खुद अपने शुरूआती दिनों में IPO से खूब पैसे कमाए थे I IPO में इन्वेस्ट करके पैसा कमाने के लिए आपको कई सारी जानकारी होना चाहिए तभी आप IPO से पैसे कमा सकता है I

जब कोई कंपनी पहली बार शेयर मार्केट में लिस्ट होती है तो उस कंपनी का IPO लाया जाता है I ऐसे में आप उस IPO के लिए Apply कर सकते है और जब आप IPO के जरिये उस कंपनी के शेयर के लिए Apply करते है और आपको उस IPO का Allotment हो जाता है तो बाद में उस कंपनी के शेयर प्राइस बढ़ने पर उसे बेचकर आप प्रॉफिट बना सकते है I 

लेकिन अगर कंपनी के शेयर बढ़ने के बजाय कम हो जातें है तो ऐसे में आपको नुकसान भी हो सकता है I

 share market se paise kaise kamaye - ipo investment

किसी कम्पनी के IPO से लाभ आप दो तरीके से ले सकते पहला तरीका आप उस IPO को लिस्टिंग वाले ही दिन बेचकर प्रॉफिट कमा सकते है ये फिर उस IPO को लम्बे वक्त तक होल्ड करके करके बाद में बढे हुए दाम में बेच सकते है I

अगर किसी कंपनी का IPO आता है और उस कंपनी का बिजनेस अच्छा है और उस कंपनी का वैल्यूएशन IPO के टाइम में बहुत ज्यादा नहीं है तो ऐसे कंपनी के IPO का Oversubscribed होने की उम्मीद बहुत ज्यादा होती है और अगर किसी कंपनी का IPO Oversubscribed हो गया है तो लिस्टिंग वाले दिन उस IPO के शेयर प्राइस ऊपर जाने की बहुत संभावना होती है I इन्ही जानकारी के हिसाब से IPO में इन्वेस्ट करके पैसे कमाया जा सकता है I

IPO में पैसे कमाने के लिए आपको उस कंपनी के IPO के लास्ट दिन का Subscription डिटेल और ग्रे मार्केट प्रीमियम पता होना चाहिए क्योंकि इस से अंदाजा लगाया जा सकता है की IPO कितने प्राइस पर लिस्ट हो सकता है I

6 ETF में इन्वेस्ट करके पैसा कमाए 

अगला तरीका है ETF, आप ETF में भी इन्वेस्ट करके पैसा कमा सकते है ETF का Full Form ( Exchange Traded Fund ) होता है I ETF एक प्रकार से इंडेक्स Mutual फण्ड की तरह होता है I

ETF में भी इंडेक्स फंड की तरह कम जोखिम होता है और इसके Return इंडेक्स Mutual फण्ड से ज्यादा होता है क्योकि यहाँ पर आपको चार्ज बहुत ही कम लगता है I ETF का return उसके इंडेक्स के Return के आस पास ही होता है I

 7 Shot Selling करके पैसा कमाए 

अगला जवाब है शोर्ट Selling करके, जब आप किसी कंपनी के स्टॉक को कम दाम में खरीदते है और उसे ज्यादा दाम में बेच देते हैं तो आपको फायदा होता है लेकिन शॉर्ट Selling इसका उल्टा होता है I अगर आपको लगता है कि आज किसी कंपनी के शेयर प्राइस में गिरावट देखने को मिलेगा तो आप उस कंपनी के शेयर को बेच सकते है I और फिर बाद में सस्ते दाम में खरीद सकता है I इसी प्रोसेस को ही शार्ट Selling कहते है I India में बड़े बड़े इन्वेस्टर्स ने शोर्ट Selling से बहुत ज्यादा प्रॉफिट बनाया है I

share market se paise kaise kamaye- short selling

शोर्ट Selling को आप उदाहरण से समझिये है सबसे पहले आप किसी कंपनी के शेयर को खरीदते है और फिर बाद में उस कंपनी के शेयर को बेच भी सकते है I लेकिन अगर किसी कंपनी का शेयर आपके पास नहीं है तो आप उसे बेच नही सकते I

लेकिन शेयर मार्केट आपको एक आप्शन देता है जिसके द्वारा आप उस कम्पनी के शेयर को भी बेच सकते है जो आपके पास नही है लेकिन, इसमें एक शर्त ये है की आपको उस शेयर को उस दिन के मार्केट क्लोज होने से पहला खरीदना होता है इसी को हम शोर्ट सेल कहते है I

अब आपको किसी भी Reason से लगता है की रिलायंस का शेयर आज 10 परसेंट से गिर जाएगा I तो आप रिलायंस के शेयर को ( मान लेते है उसका प्राइस 1000 है ) 1000 में बेंच देता है और जब ये गिरकर 900 हो जाता है तो इसे आप खरीद लेता है अब आपका प्रॉफिट यंहा पर 100 रुपया हो जाता है I

My Opinion:

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाये के इन तरीकों में से चाहे आप जिस भी तरीके को अपनाएं लेकिन आपको एक बात हमेशा याद रखना है की शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना रिस्की होता है अगर आपको शेयर मार्केट के बारे में जानकारी नहीं है तो शुरू में आपको Mutual Fund और ETF में इन्वेस्ट करना चाहिए I 

जब आप शेयर मार्केट के बारे में जानने लगे तो फिर बाद में खुद से किसी कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट करें I अगर अगर आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना चाहते है तो आपको पहले इसके सारे Risk को समझ लेना चाहिए क्योकि ट्रेडिंग, Investing से काफी ज्यादा रिस्की होता है I 

और अगर आप फिर भी ट्रेडिंग करना चाहते है तो आपको शुरू में कम कैपिटल से शुरुआत करनी चाहिए I कर्ज या उधार के पैसे से बिल्कुल भी ट्रेडिंग न करें I

Share Market Se Paise Kaise Kamaye Related FAQs:

  • Q: शेयर मार्केट से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

    Ans: शेयर मार्केट से बहुत ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है ये समझ लीजिए कि अगर आप 100 करोड़ कमाना चाहते है तो ये शेयर बाजार से कमाया जा सकता है और अगर आपके मन में 1 लाख करोड़ है तो ये अमाउंट भी शेयर बाजार से कमाया जा सकता है I यानी कि आप जो भी अमाउंट अपने दिमाग में सोच सकते है उतना पैसे शेयर बाजार से कमाया जा सकता है I

  • Q: शेयर मार्केट में पैसा कब लगाए?

    Ans: स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने का सबसे अच्छा टाइम मंदी या फिर मार्केट के क्रैश होने का टाइम होता है जब देश की अर्थव्यवस्था मंदी में होती है या फिर मार्केट किसी वजह से क्रैश हो जाता है तो ऐसे में शेयर मार्केट में सारे शेयर कम वैल्यूएशन में मिलता है और शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने का यही सबसे अच्छा टाइम होता है I

  • Q: शेयर मार्केट में कम से कम कितना पैसा लगा सकते है?

    Ans: शेयर मार्केट में आप कम से कम 2, 5, 10 रुपय कुछ भी लगा सकता है आप किसी 1 रुपय के शेयर को खरीदकर एक रूपए भी लगा सकते है I

ये भी पढ़ें :

5/5 - (1 vote)

Leave a comment