₹ 50 से कम कीमत वाले शेयर ( 50 se kam kimat wale share ) जो भी नए स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर होते है उनके पास निवेश के लिए कैपिटल बहुत कम होता है. (Shares Below 50 Rs List in Hindi)
इसलिए नए निवेशक की तलाश ऐसे स्टॉक्स की होती है जिनका शेयर की प्राइस बहुत कम होता है ताकि नए निवेशक बहुत कम पैसों के साथ इन स्टॉक्स में निवेश कर सके. (best share to buy under 50)
अगर आप भी स्टॉक्स मार्केट में नए है और आपके पास निवेश के लिए बहुत कम पैसा है और आप इन कम पैसों में ही बहुत सारे कंपनी के शेयर खरीदना चाहते है और आपको ₹ 50 से कम कीमत वाले शेयर की तलाश है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको शेयर बाजार में मिलने वाली ₹ 50 से कम कीमत वाले शेयर स्टॉक्स की लिस्ट दे रहे है.
इस लिस्ट में बताया गया स्टॉक बढ़िया और मजबूत कंपनी के स्टॉक्स है जिसको आप एनालिसिस करके इन स्टॉक्स में निवेश करने की सोच सकते है.
₹ 50 से कम कीमत वाले शेयर (best stocks under 50)
शेयर बाजार में ₹ 50 से कम कीमत वाले शेयर निम्नलिखित है : –
- Vodafone Idea Ltd
- Yes Bank Ltd
- Trident Ltd
- Bank of Maharashtra
- TV18 Broadcast Ltd
- Indian Overseas Bank
- Central Bank of India
- UCO Bank
- Suzlon Energy Ltd
- IRB Infrastructure Developers Ltd
- NMDC Steel Ltd
- Shree Renuka Sugars Ltd
- Alok Industries Ltd
- Easy Trip Planners Ltd
- Infibeam Avenues Ltd
₹ 50 से कम कीमत वाले शेयर की List स्टॉक प्राइस और मार्केट कैप के साथ ( share under 50 rupees ): –
आपको ₹ 50 से कम कीमत वाले शेयर की लिस्ट निचे दी गयी है ये सारे स्टॉक्स लार्ज कैप, multi कैप और स्मॉल कैप वाले स्टॉक्स है इन स्टॉक्स में से कुछ स्टॉक्स बहुत ही मजबूत फंडामेंटल के स्टॉक्स है.
इन स्टॉक्स के नाम के साथ साथ आपको इन स्टॉक्स के शेयर प्राइस और मार्केट कैप की जानकारी भी दिया जा रहा है ताकि आपको इन स्टॉक्स की ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिल सके.
अगर आप इन स्टॉक्स में निवेश करने की सोच रहे है तो सबसे पहले आपको इन स्टॉक्स के बिज़नस और फंडामेंटल और वैल्यूएशन के बारे मे जानकारी होनी चाहिए बिना बिज़नस को समझे आपको किसी भी स्टॉक्स में निवेश नहीं करना चाहिए.
best share to buy under 50
Company Name | Stock Price | Market Cap |
Vodafone Idea Ltd | 13.2 | ₹ 64,501 Cr. |
Yes Bank Ltd | 19.3 | ₹ 55,506 Cr. |
Trident Ltd | 36.3 | ₹ 18,498 Cr. |
Bank of Maharashtra | 44.4 | ₹ 31,406 Cr. |
TV18 Broadcast Ltd | 48 | ₹ 8,229 Cr. |
Indian Overseas Bank | 39.6 | 74854 Cr |
Central Bank of India | 44.3 | ₹ 38,457 Cr. |
UCO Bank | 38 | ₹ 45,433 Cr. |
Suzlon Energy Ltd | 39.4 | ₹ 53,052 Cr. |
IRB Infrastructure Developers Ltd | 37.4 | ₹ 22,586 Cr. |
NMDC Steel Ltd | 43.8 | ₹ 12,821 Cr. |
Shree Renuka Sugars Ltd | 49.8 | ₹ 10,600 Cr. |
Alok Industries Ltd | 19.7 | ₹ 9,782 Cr. |
Easy Trip Planners Ltd | 38.8 | ₹ 6,736 Cr. |
Infibeam Avenues Ltd | 20.2 | ₹ 5,598 Cr. |
₹ 50 से कम कीमत वाले शेयर – 1 Vodafone Idea Ltd
वोडाफ़ोन और आईडिया का नाम तो अपने जरुर सुना होगा Vodafone Idea भारत की तीसरी सबसे बढ़ी टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर है. इस कंपनी का शेयर अभी सिर्फ 13.2 रु के प्राइस में मिल रहा है और इसका मार्केट कैप 64 हजार करोड़ के आस पास है.
- Vodafone Idea Ltd 1 Month Return ( 0.76 % )
- Vodafone Idea Ltd 1 Year Return ( 59 % )
- Vodafone Idea Ltd 5 Year Return ( -38 % )
₹ 50 से कम कीमत वाले शेयर – 2 Yes Bank Ltd
Yes Bank का नाम भी आपने जरूर सुना होगा ये कंपनी बैंकिंग और फाइनेंसियल सर्विसेज देती है कंपनी की शुरुआत 2003 में हुई थी.
इस कंपनी का शेयर प्राइस अभी 19 रु चल रहा है जबकि इसका मार्केट कैप 55 हजार करोड़ है.
- Yes Bank Ltd 1 Month Return ( 19 % )
- Yes Bank Ltd 1 Year Return ( 10 % )
- Yes Bank Ltd 5 Year Return ( -89 % )
₹ 50 से कम कीमत वाले शेयर – 3 Trident Ltd
Trident Ltd, Terry Towels, Bedsheets, Yarn, Paper & Chemicals manufacture और सेल करने का काम करती है. यानि के ये एक टेक्सटाइल कंपनी है.
Trident Ltd का शेयर प्राइस अभी 36 रु चल रहा है जबकि इस कंपनी का मार्केट कैप 18 हजार करोड़ है यानि के ये एक मिड कैप स्टॉक है.
- Trident Ltd 1 Month Return ( 4 % )
- Trident Ltd 1 Year Return ( -3 % )
- Trident Ltd 5 Year Return ( 462 % )
₹ 50 से कम कीमत वाले शेयर – 4 Bank of Maharashtra
Bank Of Maharashtra एक बैंकिंग सर्विस देने वाली कंपनी है अभी के टाइम में इस बैंक के टोटल 2029 ब्रांच और 1850 ATM पुरे देश में है कंपनी तेजी से ग्रोथ कर रही है. इस कंपनी का शेयर प्राइस 44 रु जबकि इसका मार्केट कैप 31 हजार करोड़ है.
- Bank of Maharashtra 1 Month Return ( 5 % )
- Bank of Maharashtra 1 Year Return ( 62 % )
- Bank of Maharashtra 5 Year Return ( 239 % )
₹ 50 से कम कीमत वाले शेयर – 5 TV18 Broadcast Ltd
₹ 50 से कम कीमत वाले शेयर में अगला नाम TV18 Broadcast Ltd का आता है ये एक मीडिया कंपनी है ये कंपनी Digital Content, Broadcasting, Allied Business में काम करती है.
ये कंपनी Network18 Media & Investments Limited की एक सब्सिडियरी कंपनी है इसका शेयर प्राइस 48 रु जबकि मार्केट कैप 8 हजार करोड़ है.
- TV18 Broadcast Ltd 1 Month Return ( 15 % )
- TV18 Broadcast Ltd 1 Year Return ( 16 % )
- TV18 Broadcast Ltd 5 Year Return ( 32 % )
₹ 50 से कम कीमत वाले शेयर में निवेश करने के फायदे :
50 रु से कम के शेयर में निवेश करने के कई फायदे है जैसे : –
- अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश करना चाहते है और आपके बहुत कम कैपिटल है जैसे आपके पास सिर्फ 500 या 1000 रु है तो ऐसे में आप 50 रु के कई शेयर खरीद सकते है.
- अगर आप कम पैसे में ही एक diversify portfolio बनाना चाहते है तो ऐसे में आप 50 रु के कम के अलग अलग सेक्टर के कंपनी के शेयर को खरीदकर अपना पोर्टफोलियो diversify बना सकते है.
- 50 रु के कम के कीमत वाले शेयर को खरीदने से आप ज्यादा संख्या में शेयर खरीद सकते है.
- 50 रु से कम के कीमत में कुछ अच्छी कंपनी के शेयर मिल रहे है जिसमे निवेश करके आप अच्छा रिटर्न बना सकते है.
क्या मैं शेयर बाजार में 50 रुपये निवेश कर सकता हूं?
शेयर बाजार में निवेश करने के लिए Demat और Trading अकाउंट की जरूरत होती है अगर आपके पास Demat और Trading अकाउंट है तो आप बिलकुल शेयर बाजार में 50 रु निवेश कर सकते है.
शेयर बाजार में कई कंपनी ऐसे है जिनका शेयर प्राइस अभी के टाइम में 50 रु या उससे नीचे चल रहा है इन शेयर में आप 50 रु निवेश कर सकते है.
50 रु से कम के कीमत में मिलने वाली कंपनी : – Bank of Maharashtra, Vodafone Idea Ltd, UCO Bank और भी नाम है जिसका लिस्ट आपको ऊपर दिया गया है इन कंपनी के शेयर को एनालिसिस करके आप निवेश करने की सोच सकते है.
क्या हमें 50 रु से कम के शेयर में निवेश करना चाहिए ?
अगर आप किसी कंपनी के शेयर में सिर्फ इसलिए निवेश कर रहे है क्योकि उस कंपनी का शेयर 50 रु या उससे कम में मिल रहा है तो ऐसे में आपको 50 रु से कम के शेयर में निवेश नहीं करना चाहिए.
लेकिन अगर आप किसी कंपनी के बिज़नस को समझते है और कंपनी का बिज़नस, शेयर का वैल्यूएशन और कंपनी का फंडामेंटल सभी अच्छा है तो आप 50 रु या उससे कम के शेयर में निवेश कर सकते है.
50 रु से कम के स्टॉक में निवेश करने से पहले हमें क्या क्या चेक करना चाहिए ?
किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले आपको निम्नलिखित बातो का ध्यान रखना चाहिए : –
- किसी भी कंपनी का बिज़नस अच्छा रहना चाहिए कंपनी ऐसे बिज़नस हो जो अगले 5 से 10 साल तक बिना किसी रुकावट के चल सके.
- कंपनी के ऊपर ज्यादा कर्ज नहीं रहना चाहिए.
- कंपनी का सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ हर साल बढ़ना चाहिए.
- कंपनी का शेयर खरीदते समय बहुत ज्यादा वैल्यूएशन में नहीं रहना चाहिए.
- अगर कंपनी में प्रमोटर की होल्डिंग बहुत ज्यादा है तो ऐसे में उसे अच्छा माना जाता है.
- कंपनी में प्रमोटर की होल्डिंग pledge नहीं रहना चाहिए.
- कंपनी ऐसे सेक्टर में हो जहां आने वाले समय में बहुत ज्यादा ग्रोथ देखने को मिलेगी.
- कंपनी का ROCE और ROE के नंबर अच्छा होना चाहिए.
- अगर कंपनी बैंकिंग , आईटी , Consumer सेक्टर से हो तो और ज्यादा अच्छा हो सकता है.
निष्कर्ष :
भारतीय शेयर बाजार में ऐसे बहुत से स्टॉक्स है जिसका शेयर प्राइस 50 रु है या उससे कम है लेकिन सिर्फ शेयर प्राइस को देखकर ही हमें किसी स्टॉक्स में निवेश नहीं करना चाहिए.
किसी स्टॉक्स को खरीदने से पहले हमें इस कंपनी के बारे में सभी जानकारी होनी चाहिए. अगर हम किसी कंपनी के शेयर में बिना एनालिसिस के निवेश करते है तो ऐसे में हमारा नुकसान होना लगभग तय होता है और इसे ही लोग जुआ कहते है.
Hello friends, My name is Gopeshwar, and I am a stock market investor. I have been investing in the stock market for almost 5 years, and I have good knowledge of the stock market and finance. I provide stock market-related information on my stocksunlight website.
1 thought on “₹ 50 से कम कीमत वाले शेयर – 50 से कम के बेस्ट शेयर 2024”