Reliance Ka Sabse Sasta Share 2024 (करोड़पति बनाने वाले शेयर)

आज हम बात करने वाली है Reliance Ka Sabse Sasta Share के बारे में रिलायंस इस कंपनी के बारे में कौन नहीं जनता रिलायंस ने 1990 से लेकर अभी तक अपने निवेशक को जबरदस्त रिटर्न बना के दिया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अगर अपने 1990 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में सिर्फ 10 हजार रु इन्वेस्ट किया होता तो आज के टाइम में आपका वह 10 हजार रूपए लगभग 1 करोड़ 1 लाख रु हो चुके होते और जो अभी divident कंपनी के तरफ से आपको मिलता वो अलग.

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे स्टॉक के के लिस्ट देने वाले है जोकि रिलायंस ग्रुप की कंपनी है और इन स्टॉक की शेयर प्राइस और मार्केट कैप अभी छोटा है और आप इन स्टॉक्स के बिज़नस और फंडामेंटल को समझकर अगर निवेश करते है और आपका निवेश किया गया कंपनी अगर अच्छा प्रदर्शन करता है तो आपको रिलायंस इंडस्ट्रीज की ही तरह का रिटर्न देखने को मिल सकता है.

इस आर्टिकल में हम जानेंगे :- 

  • reliance ka sabse sasta share 2023 
  • रिलायंस का कौन सा शेयर निवेश के लिए अच्छा हो सकता है
  • reliance ka sabse sasta share kaun sa hai और किस स्टॉक में निवेश करना चाहिए ?
  • रिलायंस का सबसे सस्ता शेयर की लिस्ट के बारे में 

साथ ही हम इस आर्टिकल में रिलायंस का सबसे सस्ता शेयर की लिस्ट में से हर एक शेयर का बिज़नस और उसके फंडामेंटल और उसके पिछले रिटर्न की जानकारी भी आपको देंगे.

Reliance Ka Sabse Sasta Share ( रिलायंस का सबसे सस्ता शेयर )

रिलायंस इंडस्ट्रीज मार्केट कैप के हिसाब से हमारे देश की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अम्बानी है जोकि अभी के टाइम में एशिया के सबसे आमिर आदमी माने जाते है.

मुकेश अम्बानी यानि के रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओनर वाली और कई सारी कंपनी इंडिया में मौजूद है जिनका शेयर प्राइस रिलायंस industries की तुलना में बहुत कम है.

और इन स्टॉक में निवेश करके आप एक अच्छा रिटर्न शेयर बाजार से कमा सकते है. इन स्टॉक्स में कुछ स्टॉक आपको लार्ज कैप वाली स्टॉक मिलेगी तो कुछ स्टॉक बहुत ही छोटी यानि स्माल कैप वाली स्टॉक है जिनका शेयर प्राइस अभी के टाइम में 50 रु से भी कम है यानी के रिलायंस के सबसे सस्ते शेयर में कुछ स्टॉक्स पैनी स्टॉक भी है.

  1. Hathway Bhawani Cabletel & Datacom Ltd
  2. Hathway Cable & Datacom 
  3. Den Networks Ltd.
  4. Network 18 Media & Investment Ltd.
  5. Jio Financial Services Limited
  6. Just Dial Ltd
  7. RIIL ( Reliance industries Infrastructure )

Reliance Ka Sabse Sasta Share List 2024

निचे दिए गये कुछ स्टॉक्स ऐसे स्टॉक्स है जो कि रिलायंस ग्रुप के सबसे सस्ते शेयर में से एक है इन स्टॉक्स के नाम और शेयर प्राइस की जानकारी आपको नीचे लिस्ट के माध्यम से दिया जा रहा है.

Company NameShare Price
1 Hathway Bhawani Cabletel & Datacom Ltd17.23 रु 
2 Hathway Cable & Datacom 18 रु 
3 Den Networks Ltd.45 रु 
4 Network 18 Media & Investment Ltd.67 रु 
5 Jio Financial Services Limited217 रु 
6 Just Dial Ltd724 रु 
7 RIIL ( Reliance industries Infrastructure )1000 रु 

1 Hathway Bhawani Cabletel & Datacom Ltd

  • Reliance Ka Sabse Sasta Share में सबसे पहले इस कंपनी का आता है – Hathway Bhawani Cabletel & Datacom Ltd केबल टेलीविज़न नेटवर्क की सुविधा पुरे मुंबई में देता है.
  • मुंबई में जितने भी tv केबल कंपनी है उसमे से Hathway Bhawani Cabletel & Datacom Ltd सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा मार्केट शेयर रखने वाली कंपनी है.
  • इसके अलावा कंपनी के मुंबई में दो मूवी रिलेटेड चैनल भी है HB Cinema, HB Movies.

 जो सिर्फ मुंबई में ही प्रसारित होती है.

  • कंपनी के फंडामेंटल को देखे तो कंपनी के मजबूत कंपनी है इस कंपनी का मार्केट कैप अभी के टाइम में सिर्फ 14 करोड़ है लेकिन कंपनी का वैल्यूएशन बहुत ज्यादा है और कंपनी क सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ में कोई भी बढ़त देखने को नहीं मिल रहा है.
  • अब अगर इस कंपनी के पिछले रिटर्न की बात करने को कंपनी ने पिछले कई सालो में इस प्रकार के रिटर्न दिए है.
YearReturn
Hathway Bhawani 1 Month Return11 %
Hathway Bhawani 1 Year Return-8 %
Hathway Bhawani 5 Year Return 436 %

2 Hathway Cable & Datacom

  • Hathway Cable & Datacom एक इंटरनेट सर्विस देने वाली कंपनी है जोकि केबल के जरिये लोगो अपनी सर्विस देती है जैसा की आपको पता है इस कंपनी की paren कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है और इस कंपनी के लगभग 5.6 मिलियन डिजिटल केबल सब्सक्राइबर है 
  • ये कंपनी अभी के टाइम में 18 रु के प्राइस में ट्रेड कर रही है साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 3257 करोड़ है.
  • कंपनी के ऊपर सिर्फ 6 करोड़ का कर्ज है.
  • कंपनी का PE 54 है जोकि कंपनी के ग्रोथ के हिसाब से बहुत ज्यादा है.
YearReturn
Hathway Cable & Datacom 1 Month Return10 %
Hathway Cable & Datacom 1 Year Return   14%
Hathway Cable & Datacom 5 Year Return-38 %

3 Den Networks Ltd.

  • रिलायंस का सबसे सस्ता शेयर अगला नाम  Den Networks Ltd. का है.
  • Den Networks Ltd एक मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी है जो कि केबल और OTT के जरिये विसुअल एंटरटेनमेंट की सुविधा अपने customer को देती है 
  • रिलायंस ने 2019 में Den Networks Ltd में लगभग 59 परसेंट की हिस्सेदारी खरीद कर इस कंपनी को अपने अधिग्रहण में लिया था और आज fy – 2023 में रिलायंस लगभग 75 % हिस्सेदारी रखती है.
  • Den Networks Ltd. का शेयर प्राइस 50 और मार्केट कैप लगभग 2403 करोड़ है.
  • इस कंपनी के 26 करोड़ का कर्ज है जोकि मार्केट का की तुलना में बहुत कम है.
  • कंपनी पिछले 2 से 3 साल में अच्छा प्रॉफिट दे रही है लेकिन कंपनी के सेल्स ग्रोथ पिछले कई सालो से नेगेटिव में है.
  • कंपनी जो भी प्रॉफिट दे रही है वे सभी प्रॉफिट other इनकम से आ रहा है जो की कंपनी के लिए अच्छी बात नहीं है.
YearReturn
Den Networks Ltd 1 Month Return– 4 %
Den Networks Ltd 1 Year Return53 %
Den Networks Ltd5 Year Return– 26 %

4 Network 18 Media & Investment Ltd.

Network 18 Media & Investments ये कंपनी भी एक मीडिया कंपनी है इंडिया में इस कंपनी के कई न्यूज़ और बाकि के टीवी चैनल है.

ये एक स्माल कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 7423 करोड़ है इस कंपनी के फंडामेंटल कुछ खास मजबूत नहीं है और इस कंपनी के सेल्स में ग्रोथ आ रही है लेकिन कंपनी हर साल लगातार प्रॉफिट नहीं बना पा रही है.

YearReturn
Network 18 Media & Investment Ltd.1 Month Return3  %
Network 18 Media & Investment Ltd.1 Year Return9  %
Network 18 Media & Investment Ltd. 5 Year Return73  %

Reliance Group के सभी Share Market में  LIsted Company की List : – 

Reliance Group की टोटल 8 कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड है उन सारी कम्पनी की लिस्ट निम्लिखित है : –

  1. Hathway Bhawani Cabletel & Datacom Ltd ( Market cap – 14 Cr.)
  2. Hathway Cable & Datacom ( Market cap – 3257 Cr.)
  3. Den Networks Ltd. ( Market cap – 2403 Cr.)
  4. Network 18 Media & Investment Ltd. ( Market cap – 7423 Cr.)
  5. Jio Financial Services Limited ( Market cap – 139169 Cr.)
  6. Just Dial Ltd ( Market cap – 6100 Cr.)
  7. RIIL ( Reliance industries Infrastructure ) ( Market cap – 1548 Cr.)
  8. Reliance Industries ( Market cap – 1569431 Cr.)

अन्य पढ़े : –

Reliance Ka Sabse Sasta Share Related FAQs : 

मैं अंबानी के शेयर कैसे खरीद सकता हूं

अगर आपको अंबानी के शेयर खरीदना है तो आपको सबसे पहले किसी Stock broker demat और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाना होगा उसके बाद ही आप अंबानी या किसी भी दूसरे कंपनी के शेयर खरीद सकते है.

मुकेश अंबानी की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है?

मुकेश अम्बानी की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है जिसका शेयर प्राइस 2320 रु जबकि इस कंपनी का मार्केट कैप ₹ 15,69,435 करोड़ है.  रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की सबसे बड़ी कंपनी है.

मुकेश अंबानी 1 दिन में कितना कमा लेते हैं?

मुकेश अंबानी की एक दिन की कमाई करोड़ो में है वे एक दिन में कितना कमाते है इसका कोई फिक्स अमाउंट नहीं है क्योकि दिन दे हिसाब से उनकी कमाई कम ज्यादा होती रहती है.

Rate this post

Leave a comment