Mazagon Dock Share Price Target : – आज हम बात करने वाले है Mazagon Dock के बारे में जानेंगे. इस कंपनी का पूरा नाम Mazagon Dock Shipbuilders Ltd है.
ये इस डिफेन्स सेक्टर में काम करने वाली सरकारी कंपनी है यानी के ये एक PSU कंपनी का जिसका नियंत्रण इंडियन गवर्नमेंट के पास है.
आज हम इसी कंपनी को एनालिसिस करेंगे और जानेंगे Mazagon Dock Share Price Target के बारे में हम इस स्टॉक के लिए Share Price 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 में क्या रह सकती है ये भी जानने की कोशिश करेंगे.
साथ ही हम कंपनी के बिज़नस इसके फंडामेंटल , वैल्यूएशन , पास्ट ग्रोथ , फ्यूचर ग्रोथ की भी बात करेंगे और इस कंपनी की क्या क्या कमियां और क्या क्या अच्छाई है.
ये भी जानेंगे क्योकि जब आप किसी कंपनी में इन्वेस्ट करने वाले होते है तो आपको कंपनी के बारे में सब कुछ पता होना चाहिए तभी आपको किसी कंपनी का स्टॉक आने वाली सालो में कैसा प्रदर्शन करेगी इसकी जानकारी हो पाती है बिना रिसर्च और कंपनी को समझे किसी स्टॉक में निवेश करने से नुकसान होने की सम्भावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है.
Mazagon Dock के बारे में (About Mazagon Dock)
Mazagon Dock एक 300 साल पुरानी कंपनी है जिसे साल 1776 में अंग्रेजो के द्वारा शुरू किया गया था. मझगांव डॉक आज के समय में भारत की सबसे पुरानी जहाज बनाने वाली कंपनी है.
Mazagon Dock यह कंपनी शुरू में छोटी नाव बनाती थी और बड़े जहाजो की रिपेयरिंग का काम करती थी.
कंपनी पहले एक प्राइवेट कंपनी थी लेकिन आजादी के बाद इंडियन गवर्नमेंट ने कई कंपनी का टेक ओवर किया जिसके द्वारा इस कंपनी के को भी इंडियन गवर्नमेंट ने अपने नियंत्रण में ले लिया.
Mazagon Dock पूरी तरीके से इंडियन गवर्नमेंट के लिए Defence Sector में काम करने वाली कंपनी है जो इंडियन आर्मी की जरूरत को पूरा करने का काम करती है.
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड यह कंपनी 1960 के दशक में सबसे ज्यादा मजबूत हुई और इसी समय कंपनी ने सबसे ज्यादा अपने व्यापार को बढ़ाया ये कंपनी इंडियन गवर्नमेंट के मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के अंतर्गत काम करती है.
Mazagon Dock Shipbuilders Ltd एक मिड कैप मार्केट कैप वाली स्टॉक है जिसका अभी शेयर प्राइस 2151 रु चल रहा है कंपनी ने पिछले कई सालो में अपने इन्वेस्टर को बहतरीन Multibagger रिटर्न बना के दिया है.
Company Name | Mazagon Dock Shipbuilders Ltd |
Current Market Price (CMP) | 1989 रु |
Market Cap | 40145 Cr. |
PE Ratio | 32 |
Debt ( कर्ज ) | 6.04 |
ROE | 28 % |
ROCE | 38 % |
Debt to Equity | 0.00 |
52 High & Low | 2485 / 612 |
Promoter Holding | 84.8 % |
Mazagon Dock Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 Table (Mazagon Dock Share Price Target 2023 To 2030)
हम आपको निचे Mazagon Dock का शेयर प्राइस टारगेट आने वाली सालो के लिए टेबल में दिए है जिसे कंपनी के अभी तक के परफॉरमेंस और इसके शेयर पिछले शेयर प्राइस रिटर्न की हिसाब से बनाया गया है.
अगर कंपनी का सेल्स और प्रॉफिट का परफॉरमेंस पहले के परफॉरमेंस के जितना ही आने वाली सालो में दिखाती है तो ये कंपनी निचे दिए हुए शेयर प्राइस टारगेट को हासिल कर सकती है.
लेकिन अगर कंपनी के सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ में अगर कमी आती है तो कंपनी का प्रदर्शन इससे ख़राब भी हो सकता है. कंपनी से उम्मीद किया जा रहा है की आने वाली सालो में यह कंपनी अच्छी ग्रोथ दिखा सकती है.
Year | Minimum Price ( रु ) | Maximum Price ( रु ) |
Mazagon Dock Share Price Target 2023 | 2170 | 2350 |
Mazagon Dock Share Price Target 2024 | 2370 | 3081 |
Mazagon Dock Share Price Target 2025 | 3090 | 4635 |
Mazagon Dock Share Price Target 2026 | 4650 | 6277 |
Mazagon Dock Share Price Target 2027 | 7050 | 10000 |
Mazagon Dock Share Price Target 2028 | 12000 रु | 15000 |
Mazagon Dock Share Price Target 2029 | 15600 रु | 18000 |
Mazagon Dock Share Price Target 2030 | 25500 रु | 25900 |
Mazagon Dock Past Return (मझगांव डॉक पिछला रिटर्न)
मझगांव डॉक शिपयार्ड ने अपने रिटर्न से सबका ध्यान अपनी ओर खीचा है आज के टाइम में इस कंपनी के ऊपर हर किसी का नजर है आप इस कंपनी के पास्ट रिटर्न जानकर हैरान हो जाएँगे.
इस कंपनी ने पिछले एक साल में 240 परसेंट, जबकि पिछले 3 साल में लगभग 1100 परसेंट का रिटर्न दिया है यानी कि अगर आपने इस कंपनी के शेयर में पिछले 3 साल पहले 1 लाख इन्वेस्ट किया होता तो आज आपका वो 1 लाख, 10 लाख रु बन चुके होता.
सिर्फ इसी कारण से आज के टाइम में इस कंपनी के शेयर प्राइस की चर्चा हर जगह हो रही है.
कंपनी की लिस्टिंग अभी हाल ही में 2020 में हुयी थी और तब से अब तक सिर्फ 3 साल में 11 गुना पैसा बना के अपने इन्वेस्टर को दे चुकी है.
Time | Return |
1 Month Return | 12 % |
1 Year Return | 239 % |
3 Year Return | 1150 % |
All Time Return | 1150 % |
Mazagon Dock Share Price Target 2023
Mazagon Dock इस कंपनी ने सबको चौका के रख दिया है कंपनी ने पिछले सालो जिस प्रकार का प्रदर्शन किया है उसकी किसी को उमीद नही थी कंपनी ने हर तरीके से अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके कारण से ही कंपनी के शेयर की प्राइस तेजी से ऊपर गयी है.
कंपनी का प्रदर्शन 2023 में बहुत बढ़िया रहा है 2023 में अभी तक इस कंपनी ने 240 परसेंट का रिटर्न दे चुकी है और यहाँ से कंपनी के शेयर प्राइस में और बढ़त देखने को मिल सकती है यानि Mazagon Dock Share Price Target 2023 के आखिर तक 2350 रु के लेवल तक देखने को मिल सकता है.
Mazagon Dock Share Price Target 2024
खबर के मुताबिक Mazagon Dock शिवबिल्डर्स लिमिटेड ने जानकारी दी है की इस कंपनी का एक एग्रीमेंट अमेरिकी सरकार के साथ हुई है.
जिसे मास्टर शिप रिपेयर एग्रीमेंट कहा जाता है यानी कि कंपनी अब अमेरिकी नेवी शिप की रिपेयरिंग करने का काम भी करेगी जो कंपनी के लिए अच्छा माना जायेगा और इसी खबर के बाद से कंपनी के शेयर में एक ही दिन में लगभग 16 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला था.
कंपनी का प्रदर्शन जैसे पिछले सालो में रहा है उमीद है की कंपनी 2024 में भी लगातार अच्छा करेगी इसी के चलते Mazagon Dock Share Price Target 2024 में 3081 रु के प्राइस लेवल तक जाने की उम्मीद की जा रही है.
Mazagon Dock Share Price Target 2025
Mazagon Dock इस कंपनी का revenue साल 2017 में 3,530 था लेकिन आज 2023 में इस कंपनी का Revenue मात्र 5 साल में 7,827 करोड़ हो चूका हिया यानि 5 साल में Revenue ग्रोथ डबल से भी ज्यादा हो चूका है.
अगर इसी तरीके से कंपनी अपने revenue को हर 5 साल में डबल करती है तो इससे कंपनी के प्रॉफिट और शेयर प्राइस में अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है.
अब अगर शेयर प्राइस टारगेट 2025 की बात करें तो कंपनी का Mazagon Dock Share Price Target 2025 में 4635 रु के प्राइस को छुएगी और शेयर अच्छा रिटर्न अपने इन्वेस्टर को 2025 में दे सकती है.
Mazagon Dock Share Price Target 2030
जैस की हमने बात की है की कंपनी अपना Revenue हर पांच साल में डबल कर रही है वही अगर हम कंपनी के प्रॉफिट की बात करे तो इस साल कंपनी के प्रॉफिट और EPS में लगभग 100 परसेंट की तेजी देखने को मिला है.
कंपनी का प्रॉफिट और EPS मार्च 2022 में Profit 586 Cr. जबकि EPS 29 था जो 100 परसेंट से बढकर मार्च 2023 में क्रमशः प्रॉफिट 1,073 करोड़ और EPS 53.19 रु हो चुकी है.
यही कारण है की कंपनी के शेयर प्राइस में पिछले एक ही साल में लगभग 250 परसेंट की तेजी देखने को मिला है.
उमीद है की कंपनी का प्रॉफिट 2030 के आते आते 5 से 10 गुना तक बढ़ चुकी होगी इसलिए हमने Mazagon Dock Share Price Target 2030 के लिए 25900 रु तक जाने की उमीद कर रहे है.
Mazagon Dock Shipbuilders की ताकत : –
- कंपनी की सबसे बड़ी ताकत ये है की ये एक PSU कंपनी है यानि के कंपनी के मैनेजमेंट को लेकर आपको ज्यादा चिता करने की जरूरत नहीं है.
- कंपनी का ROE 28 परसेंट जबकि कंपनी का ROCE 38 % है जिसे बहुत अच्छा नंबर आप मान सकते है.
- कंपनी के ऊपर सिर्फ 6 करोड़ का कर्ज है जो इसके मार्केट कैप की तुलना में बहुत कम है आप ये मान के चल सकते है की ये कंपनी एक कर्ज मुक्त कंपनी है.
- कंपनी का प्रॉफिट पिछले एक साल में 100 परसेंट से बढ़ा है.
- कंपनी में प्रमोटर इंडियन गवर्नमेंट है और इस कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी लगभग 84 परसेंट है जिसे भी आप कंपनी के लिये अच्छा मान सकते है.
- इंडियन गवर्नमेंट लगातार अपने डिफेन्स बजट को बढ़ा रही है जिसका फायदा डिफेन्स सेक्टर में काम करने वाली Mazagon Dock Shipbuilders Ltd जैसे कंपनी को होने वाली है.
- कंपनी 2020 में लिस्ट हुयी थी तब से लेकर अब तक कंपनी के शेयर ने बहुत अच्छा परफॉर्म किया है.
Mazagon Dock Shipbuilders की कमी
हमें कंपनी को लेकर कोई नेगेटिव बात नजर नहीं आता है कंपनी के सेल्स , प्रॉफिट, ROE सब बढ़िया नजर आ रहे है.
लेकिन कंपनी का वैल्यूएशन अभी के टाइम में बहुत जायदा बढ़ गया है ऐसे भी हो सकता है की आप इस लेवल में ख़रीदे और कंपनी के शेयर में कुछ करेक्शन देखने को मिल जाये. इसलिए कंपनी के शेयर को आप किस भाव में खरीदते है ये आपके रिटर्न के लिए बहुत अहम होगा.
क्या Mazagon Dock Shipbuilders Ltd के शेयर में इन्वेस्ट करना चाहिए?
जैसा की आपको ऊपर बताया गया है कंपनी में हमें कोई भी ज्यादा चिंता करने वाली बात नजर नहीं आती है कंपनी जैसा प्रदर्शन पीछे की है वैसा अगर आगे भी करती है तो ये स्टॉक आने वाले टाइम में 5 गुना 10 गुना या 20 गुना भी हो सकती है.
लेकिन आपको कंपनी के शेयर को खरीदने से पहले इसके वैल्यूएशन को भी देख लेना चाहिए कंपनी का वैल्यूएशन अभी के टाइम में अपने आल टाइम हाई पर है.
ऐसे में कंपनी के शेयर प्राइस में इस लेवल से थोडा बहुत करेक्शन देखने को भी मिल सकता है यानि की अगर आप इस कंपनी को गिरावट में ख़रीदे तो ज्यादा अच्छा होगा.
इस लेवल पर आपको इस कंपनी में एक साथ खरीदारी करने के बजाय हर गिरावट में थोड़ी थोड़ी खरीदारी करनी चाहिए.
Mazagon Dock Share Price Target Related FAQs:
क्या मझगांव डॉक शेयर खरीदना अच्छा है?
जी हा कंपनी के सेल्स , प्रॉफिट ग्रोथ और बाकी ROE सभी रेश्यो पर नजर डालने से ये एक अच्छा स्टॉक साबित हो सकता है.
What is the long term target for Mazgaon Dockyard?
Mazgaon Dockyard का स्टॉक अगर आप खरीद कर 10 साल के लिए होल्ड करते है तो आपको इस कंपनी से लगभग 10 से 15 गुना रिटर्न मिलने की उम्मीद है.
क्या Mazgaon Dockyard एक कर्ज मुक्त कंपनी है?
Mazgaon Dockyard के ऊपर लगभग 3 Cr का कर्ज है जोकि बहुत ही मामूली कर्ज है.
Disclaimer :-
इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी का मकसद सिर्फ और सिर्फ एजुकेशन है हम कोई सेबी Register एडवाइजर नहीं है किसी भी प्रकार के Recommendation हम नहीं देते है किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले अपना खुद का एनालिसिस करें या अपनी फाइनेंसियल Advisor से सलाह जरुर लें.
Hello friends, my name is Monty Singh, I am a stock market investor, I have been investing in stock market for almost 5 years and I have good knowledge of stock market and finance.