आज बात करेंगे Piccadily Agro Share Price Target के बारे में और जानेंगे की इस कंपनी के आने वाले सालो जैसे की 2023, 2024, 2025, 2026 और 2030 के लिए शेयर प्राइस क्या रहेगी.
इसके साथ ही हम Piccadily Agro Industries Ltd के बिज़नस इसके, वैल्यूएशन, फंडामेंटल और ग्रोथ प्लानिंग को भी जानेंगे क्योकि कोई कंपनी आने वाली समय में कितना रिटर्न बना के देगी ये सब किसी कंपनी के बिज़नस और उसके फंडामेंटल से ही अंदाजा लगाया जाता है.
Piccadily Agro Industries Ltd पहले एक penny स्टॉक के लिस्ट में आया करती थी लेकिन कंपनी ने अपने इन्वेस्टर को बहुत अच्छा रिटर्न पिछले कई सालो में दिया है और आज के टाइम में ये कंपनी एक multibagger स्टॉक है. और आज के टाइम में कंपनी के शेयर प्राइस 198 रु हो चुकी है यानी अब कंपनी penny स्टॉक्स की लिस्ट से बाहर आ चुकी है.
Piccadily Agro Industries Ltd के बारे में
Piccadily Agro Industries एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी है जिसे सन 1994 में शुरू किया गया था कंपनी शुरु में सुगर बनाने का काम करती थी लेकिन अब कंपनी सुगर के साथ साथ और कई प्रकार के बिज़नस में है कंपनी हरयाणा राज्य के करनाल डिस्ट्रिक्ट में अपना कंपनी स्थापित की हुई है.
कंपनी सिर्फ BSE यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में ही लिस्टेड है और कंपनी का अभी के टाइम में शुगर , molasses और bagasse का निर्माण करने का काम करती है.
Piccadily Agro Industries Ltd Past Return
कंपनी ने पिछले कई सालो में अपने इन्वेस्टर को बढ़िया रिटर्न बना के दिया है इस कंपनी ने पिछले एक महीने में 33 %, और पिछले 1 साल में 436 % जबकि पिछले 5 साल में 1792 परसेंट का बेहतरीन रिटर्न अपने निवेश को दिया है. इसके अलावा आप जान कर हैरान हो जायेंगे की कंपनी ने अभी हाल ही में सिर्फ 1 हफ्ते में 41 परसेंट का रिटर्न दिया है कंपनी का शेयर 29 sep 2023 को 114 पर थी जो 6 दिन बाद अभी 198 रु में ट्रेड कर रहा है. और उमीद की जा रही है की कंपनी वाली वक़्त में भी ऐसे ही तेजी देखाएगी.
Piccadily Agro Share Price Target 2023 में जाने
जब कंपनी ने अपने शुरुआत की थी तो कंपनी सिर्फ सुगर manufacture करने का काम करती थी और उस टाइम में कंपनी का सुगर निर्माण धमता 2500 TCD थी लेकिन अभी के टाइम में कंपनी ने अपनी क्षमता कही ज्यादा बढ़ा ली है.
कम्पनी एक स्माल कैप स्टॉक है जिसका मार्केट कैप अभी सिर्फ 1821 करोड़ है यानि की कंपनी में अभी आने वाली टाइम में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है. 2023 दिसम्बर तक Piccadily Agro Share Price Target 2023 में 230 रु के प्राइस तक जा सकती है.
Piccadily Agro Share Price Target 2024 में क्या रहेगा
जैसे की आपको पता है कंपनी शुरू में सिर्फ सुगर निर्माण का काम करती है लेकिन उसके बाद से कंपनी और कई सेक्टर में काम शुरू करके अपने बिज़नस के और ज्यादा बढ़ा दिया है कंपनी का लगभग 61 परसेंट का Revenue सुगर, molasses, bagasse से आता है जबकि लगभग 39 परसेंट का revenue liquor, malt, carbon डाइऑक्साइड गैस और एथेनॉल से आता है.
कंपनी अपने वाली सालो में अपने इन सारी बिज़नस की कैपिसिटी और बढ़ाने की बात कर रही है जिससे कंपनी फ्यूचर में अच्छी ग्रोथ दिखाएगी जिससे कंपनी के earning बढ़ने से कंपनी के शेयर प्राइस में भी तेजी देखने को मिलेगी.
Piccadily Agro की फ्यूचर शेयर प्राइस यानी Piccadily Agro Share Price Target 2024
की बात करें तो कंपनी का स्टॉक 2024 तक 322 रु के लेवल तक जाने की उम्मीद की जा सकती है.
Piccadily Agro Share Price Target 2025 में जानिए
कंपनी की हरियाणा के करनाल जिले में शुगर , डिस्टिलरी , और माल्ट प्लांट है कंपनी की माल्टा जोकि एक देशी शराब का नाम है हरियाणा में बहुत प्रचलित ब्रांड बन चुकी है इसके साथ ही कम्पनी कई manufacturer कंपनी को एथेनॉल सप्लाई करती है.
कंपनी के ऊपर लगभग 154 करोड़ का कर्ज है जिससे कंपनी का Debt To Equity 0.67 निकल कर आता है जिसे बहुत ज्यादा नहीं माना जा सकता है.
company का revenue 2016 में 271 करोड़ थी जोकि 2023 में डबल होकर लगभग 600 करोड़ हो चुकी है कंपनी की फ्यूचर में और revenue ग्रोथ दिखाएगी जिसके कारण से Piccadily Agro Share Price Target 2025 में स्टॉक 400 रु के प्राइस लेवल तक जा सकती है.
Piccadily Agro Share Price Target 2030 में जाने
कंपनी के छोटी मार्केट कैप वाली स्टॉक है अगर हम कम्पनी के सेल्स ग्रोथ को देखे तो कंपनी पिछले 10 साल में 6 % , पिछले 5 साल में 12 % जबकि पिछले 3 साल में 14 % से ग्रोथ कर रही है.
इसी तरीके से अगर हम कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ को देखे तो कंपनी ने पिछले 10 साल में 1 % जबकि पिछले 3 साल में 4 % और पिछले 5 साल में शानदार नंबर के साथ 37 % से बढ़ा है.
यानि के कंपनी के सेल्स और प्रॉफिट दोनों में अभी हाल ही के दिनों में ज्यादा ग्रोथ देखने को मिल रहा है. हालांकि कंपनी का प्रॉफिट सेल्स की तुलना में थोड़ा कम ग्रोथ दिख रही है.
सभी डिटेल का एनालिसिस करने पर लगता है की कंपनी का स्टॉक भी लगातार 15 % के CAGR से बढ़ेगी और कंपनी का शेयर Piccadily Agro Share Price Target 2030 में 800 रु के प्राइस तक जा सकती है.
Piccadily Agro Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 Table (Piccadily Agro Share Price Target 2023 to 2030)
Year | Price Target |
Piccadily Agro Share Price Target 2023 | 230 रु |
Piccadily Agro Share Price Target 2024 | 322 रु |
Piccadily Agro Share Price Target 2025 | 400 रु |
Piccadily Agro Share Price Target 2030 | 800 रु |
Piccadily Agro की कमजोरी
- कंपनी का वैल्यूएशन अभी बहुत ज्यादा है और कंपनी का PE अभी अपने आल टाइम हाई 70 में आ चुका है.
- शेयर overbought जोने में आ चुकी है इसलिए कंपनी में किसी भी नेगेटिव न्यूज़ का बुरा असर पड़ेगा.
- कंपनी का ROE 10 है जबकि ROCE 12 है जोकि इस छोटी कंपनी के लिए थोडा कम माना जायेगा.
- कंपनी जिस सेक्टर में काम करती है वहा पहले ही बहुत competition है.
Piccadily Agro Share Price Target Related FAQs:
What is the business of Piccadily Agro?
Piccadily Agro शुगर, Molasses और Bagasse का Manufacture करने का काम करती है.
What will be the Piccadily Agro Share Price in 2023
Piccadily Agro का शेयर प्राइस 2023 के आखिर तक 230 रु के लेवल तक जाने की उम्मीद है.
What will be the Piccadily Agro Share Price in 2024
2024 के अंत तक इस कंपनी का शेयर आपको 322 रु के लेवल में देखने को मिल सकता है.
Read Related more Artical : –
- Tatia Global Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
- EMAMI SHARE PRICE TARGET 2024, 2025 FUTURE & RISK
- CG Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
Hello friends, my name is Monty Singh, I am a stock market investor, I have been investing in stock market for almost 5 years and I have good knowledge of stock market and finance.