Emami Share Price Target : दोस्तों इमामी इंडिया की सबसे बड़ी FMCG कंपनी में से एक है.
आप भी इस कंपनी के प्रोडक्ट रोज अपने Day To Day लाइफ में जरुर इस्तेमाल करते होने इसलिए आज हम Emami Share Price Target के बारे में जानेंगे और देखेंगे की इस कंपनी का शेयर 2024, 2025 और 2030 के लिए क्या रह सकता है.
इस आर्टिकल में हम कंपनी के फ्यूचर टारगेट प्राइस के साथ साथ कंपनी के फ्यूचर बिज़नस प्लेन, इसके ग्रोथ, वैल्यूएशन के बारे में भी जानेंगे. क्योकि बिना कंपनी के बिज़नस को समझे हमें किसी भी कंपनी के शेयर को नहीं खरीदना चाहिए.
Emami Company के बारे में
Emami Share Price Target बारे में बात करने से पहले आइए जानते है कम्पनी के बारे में,
Emami एक FMCG ( Fast Moving Consumer Goods Company) है I जिसे 1970 में दो दोस्तों के द्वारा बनाया गया था. ये कम्पनी पर्सोनल केयर, हेल्थ केयर और आयुर्वेदिक मेडिसिनल प्रोडक्ट जैसे घरेलु ब्रांड को बनने और बेचने का काम करती है.
बोरो प्लस, फेयर एंड Handsome, नवरत्न तेल, Zandu Balm , केश किंग ये सारे नामी ब्रांड जिन्हे आप रोज उपयोग में आते है ये सारे प्रोडक्ट इसी कम्पनी के द्वारा बनाया और बेचा जाता है.
इमानी पर्सनल और हेअल्थ्कारे सेगमेंट में लीडिंग कंपनी में से एक है I कम्पनी के पास 300 से भी ज्यादा प्रोडक्ट है जो की आयुर्वेदिक Formulation के बेस से तैयार किया गया है.
कम्पनी के द्वारा बनाया गया प्रोडक्ट पुराने आयुर्वेदिक और मॉडर्न साइंस के कॉम्बिनेशन से तैयार किया जाता है.
कंपनी के पास स्ट्रोंग Consumer ब्रांड का बास्केट है जिसके अंतर्गत 9 ब्रांड और 13 sub ब्रांड आते है.
कम्पनी के इन 9 ब्रांडो में से 5 ब्रांड अपने अपने सेगमेंट मार्किट लीडर है.
Emami Product and Market Share:
प्रोडक्ट | मार्किट साइज़ | मार्केट शेयर |
Navaratna | 1026 CR | 66% |
Boro Plus | 645 CR | 74% |
Zandu Balm | 1262 CR | 55% |
Kesh King | 991 CR | 27% |
Men’s Fairness Cream | 401 CR | 65% |
Emami Share Price Target 2024
Company अपने प्रोडक्ट को घरेलु बाजार और इसके साथ ही इंटरनेशनल मार्केट में भी बेचती है जिसेसे अगर रेवेनुए की बात करे तो इस कम्पनी का 80 परसेंट घरेलु और 20 परसेंट इंटरनेशनल मार्केट से आता है. इससे कम्पनी की रेवेनुए के लिए इसे दुसरे देश पर ज्यादा Depend नहीं होना पड़ता है.
Emami कम्पनी के पास भारत के अंदर 7 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है इसके अलावा एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बांग्मेंलादेश भी है.
जंहा ये कंपनी अपने प्रोडक्ट का मैन्युफैक्चरिंग करती है. साथ ही श्रीलंका के एक मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी के साथ इनका टाई up है जो इस कम्पनी के लिए श्रीलका में मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है.
कम्पनी का परफॉरमेंस ऐसे ही आने वाले सालो में भी रहेगी जिससे Emami Share Price Target 2024 में ये कम्पनी 618 रू के प्राइस लेवल तक जा सकता है. और कम्पनी का शेयर प्राइस इस लिवेल पर जाने किए बाद 650 रु के लेवल को भी टच कर सकती है.
Emami Share Price Target 2025
कम्पनी अपना प्रोडक्ट 60 देशो में बेचती है इमामी के प्रोडक्ट को कम्पनी ने गाव और शहरो तक बहुचाया है जिससे इसकी सेल बढ़ सके, इमामी के पास लगभग 3,250 का डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क है जोकि बहुत बड़ा नेटवर्क माना जायेगा जिससे कारन इनकी प्रोडक्ट की पहुच जायदा से ज्यादा देश के कोने कोने में पहुच जाती है.
कंपनी के प्रोडक्ट करीब 4.5 मिलियन आउटलेट्स में अवेलेबल कराया है. कम्पनी दावा करती है की हर एक सेकंड में कंपनी के 140 प्रोडक्ट बिकते है.
अब अगर कम्पनी के सेल्स की बात करें तो कम्पनी कि सेल्स ग्रोथ 3 साल में 6%, 5 साल में 5%, 10 साल में 9% रही है जबकि इसकी प्रॉफिट ग्रोथ 3 साल में 38%, 5 साल में 16% और 10 साल में 12 % से बढ़ी है.
कम्पनी की इसी प्रॉफिट ग्रोथ को देखते हुआ Emami Share Price Target 2025 के लिए कम्पनी 780 रु के प्राइस तक जाएगी और इस लेवल को छु लेने के बाद आपको इस कम्पनी का शेयर 800 रु के लेवल तक भी जाता हुआ दिखेगा.
Emami Share Price Target 2030
EMAMI Ltd एक मिड कैप वाली स्टॉक्स है यानि इस कम्पनी के मार्केट कैप अभी और ज्यादा ऊपर जा सकती ही साथ ही कंपनी एक फंडामेंटल मजबूत कंपनी है.
कंपनी के ऊपर सिर्फ 107 करोड़ का कर्ज है जो मार्केट कैप के हिसाब से बहुत कम है साथ ही कंपनी का शेयर अभी सिर्फ 30 के प्राइस में मिल रहा है जिसे बहुत ज्यादा महंगा या सस्ता नहीं बोला जायेगा.
कंपनी में सबकुछ अच्छा नजर आता है कंपनी के अन्दर कोई बात निराश करती है तो वो है कंपनी की ग्रोथ अगर कंपनी 2030 तक लगभग 15 से 20 परसेंट का सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ देती है तो कंपनी का शेयर EMAMI SHARE PRICE TARGET 2030 में 1987 के प्राइस लेवल तक जा सकता है.
Emami Share Price Target Table 2024, 2025, 2030 टेबल
Year | Share Price Target |
2024 | 618 रु (First Target) |
2024 | 650 रु (Secont Target) |
2025 | 780रु (First Target) |
2025 | 800 रु (Secont Target) |
2030 | 1987 रु (First Target) |
2030 | 2000 रु (Secont Target) |
- Tata Elxsi Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Sona BLW Share Price Target 2025, 2030, 2023
Emami Share Price Past Return :
अगर Emami Share Price History की बात करें तो कम्पनी के पिछले Return कुछ इस तरह है
- 1 Month Return: (negative 12%)
- 1 Year Return: (negative 17%)
- 5 Year Return: (negative 38%)
इस कम्पनी ने अपने इन्वेस्टर को पिछले 5 सालो में नेगेटिव Return दिया है I
Future of Emami:
- Emami पूरी तरीके से एक debt फ्री कम्पनी जो की इसे इन्वेस्टमेंट के लिए सबसे ज्यादा सेफ बना देती है I
- कंपनी के अगर ROE ( Return of Equity) की बात करें तो ये बहुत ही बढ़िया नंबर है यंहा पर 3 साल के एवरेज ROE 27 परसेंट है जो की बहुत अच्छा है I
- कम्पनी एक अच्छा Dividend अपने इन्वेस्टर की देती है I जिससे इन्वेस्टर को शेयर के बड़ने के साथ साथ डिविडेंड से भी फायदा होते रहता है I
- कम्पनी ने अभी हाल में ही 40 से ज्यादा नये प्रोडक्ट को 2021 में लांच किया है I कम्पनी के रेवेनुए में से 4 परसेंट हिस्सा इन्ही new प्रोडक्ट से आता है जैसे जैसे कम्पनी का ये new प्रोडक्ट पुराने होते जायेंगे इसकी सेल भी समय के साथ बढेगी जिससे कम्पनी के रेवेनुए में अच्छी बढ़त दिखेगी I
- अब इमामी कम्पनी का फोकस होम हाइजीन सेगमेंट में भी है जिसके लिए कम्पनी के कई सरे नए प्रोडक्ट को भी लांच किया है जैसे – Emasol Disinfectant Floor Cleaner, Antibacterial dish wash gel , Disinfectant Bathroom Cleaner जो की कम्पनी के ग्रोथ में साथ देगी I
Risk of Emami:
- कम्पनी बहुत ही हाई बुक वैल्यू पर ट्रेड कर रहा है जो की बहुत ही महगी मानी जाएगी वैल्यूएशन के हिसाब से I
- कम्पनी के प्रमोटर्स ने अपने 33 परसेंट की हिस्सेदरी को प्लेज ( गिरवी ) करके रखा हुआ है जो की कम्पनी के शेयर प्राइस एक ऊपर दबाव बनती है प्लेज की स्थिति में बहुत सरे इन्वेस्टर ऐसे कम्पनी से दूर रहते है I
- कम्पनी का सेल्स की ग्रोथ पिछले 5 साल से 5 परसेंट है जो की बहुत ही कम मन जाएगा किसी कम्पनी के शेयर को भगाने के लिए सेल्स ग्रोथ अच्छी होनी चाहिए I
इमामी कंपनी के कितने प्रोडक्ट मार्केट में है ?
कम्पनी के पास 300 से भी ज्यादा प्रोडक्ट है जिसमे Boro plus, Fast Relief, Kesh king, Navratna, Fair & Handsome जैसे नामी प्रोडक्ट है.
क्या हमें EMAMI कंपनी के शेयर में निवेश करना चाहिए ?
Emami एक फंडामेंटल स्ट्रोंग कंपनी है अगर आप इस कंपनी के शेयर में लम्बे वक़्त तक निवेश करेंगे तो ये कंपनी आपको निराश नहीं करेगी आप अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से एडवाइस लेकर इस कंपनी में निवेश की सोच सकते है.
What are the products of Emami?
कम्पनी के पास 300 से भी ज्यादा प्रोडक्ट है जिसमे Boro plus, Fast Relief, Kesh king, Navratna, Fair & Handsome जैसे नामी प्रोडक्ट है I
EMAMI SHARE PRICE TARGET FAQs :
क्या Emami और Nuvoco दोनों एक ही कंपनी है?
Emami अलग कम्पनी है और Emami Nuboco Double Bull Cement अलग कम्पनी है I
क्या Zandu और Emami दोनों सामान्य कंपनी है?
No, Emami एक FMCG कम्पनी है और zandu इस कम्पनी का प्रोडक्ट है I
क्या Emami का Share Price भविष्य में बढेगा?
अगले पांच साल में ये कम्पनी 50 से 60 परसेंट का return दे सकती है I
Emami Company के मालिक कौन है?
Mr. R.S. Agrawal and MR. R.s. Goenka जी Emami कम्पनी के ओनर है ये दोनों दोस्त है जिन्होंने साल 1970 में इस कम्पनी की शुरुआत की थी I
अगर आप इस लेख में Emami Share Price Target 2025 के लिए दिए गये target के अलवा कोई और target जानते है तो प्लीज कमेंट करके हमें जरुर बताएं I
- Vaibhav Global Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
- Trident Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2040
Hello friends, My name is Gopeshwar, and I am a stock market investor. I have been investing in the stock market for almost 5 years, and I have good knowledge of the stock market and finance. I provide stock market-related information on my stocksunlight website.