IPO कैसे खरीदे और बेचे जाते हैं, आईपीओ कैसे ले सकते हैं?, मैं आईपीओ कैसे खरीद और बेचूं?, आईपीओ कैसे खरीदें, IPO कैसे खरीदे और बेचे जाते हैं?, IPO kaise kharide aur beche jate hai
इंडिया में आज के टाइम में बहुत सारे नए स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर आ रहे है जैसे ही कोई व्यक्ति शेयर बाजार में आता है उसको आईपीओ के बारे में पता चलता है.
लोग तेजी से शेयर बाजार में आ रहे है और इन लोगों को अब IPO में भी इन्वेस्ट करना है लेकिन उनको ये ही नहीं पता होता है की IPO कैसे खरीदे और बेचे जाते हैं? तो आपको ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं है आज हम आपको आईपीओ को खरीदने और बेचने के सारी प्रोसेस बिलकुल आसन भाषा में पूरा डिटेल में समझाने वाले है.
आईपीओ शेयर बाजार का एक मुख्य हिस्सा है जो आपको इन्वेस्टमेंट का ऑप्शन देता है.
आईपीओ के जरिये लोग लिस्टिंग गेन के द्वारा एक ही दिन में अपने इन्वेस्टमेंट में 40 परसेंट, 50 परसेंट या कई बार पूरा 100 परसेंट का प्रॉफिट बना लेते है.
लेकिन कई बार ये आईपीओ आपको नुकसान भी करा सकता है आईपीओ में इन्वेस्ट करना रिस्की होता है.
इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको आईपीओ को खरीदने और बेचने के बारे को कोई भी सवाल नहीं रह जायेगा.
IPO खरीदने के लिए किन चीजो की जरुरत होती है?
किसी कंपनी के आईपीओ में निवेश करने के लिए आपके पास कई जरुरी चीजे होनी चाहिए तभी आप किसी कंपनी के IPO में निवेश करने के लिए तैयार होते है जो जरुरी चीज़े निम्लिखित है जैसे : –
- आपके पास PAN कार्ड होना चाहिए.
- आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए.
- आपके पास Demat और ट्रेडिंग अकाउंट होना चाहिए.
- आपके बैंक में आईपीओ के मिनिमम अमाउंट जितना बैंक बैलेंस होना चाहिए.
- किसी रिटेल निवेशक को मिनिमम 15 हजार रुपए तक के अमाउंट का निवेश करना होता है आईपीओ में इसलिए आपके पास कम से कम 15 हजार बैंक बैलेंस होना चाहिए.
IPO कैसे खरीदें? ( How To buy IPO )
अगर आपके मन में ये सवाल है की IPO कैसे खरीदें तो आपको और कहीं जाने की जरूरत नहीं है क्योकि आज हम इसी के बारे में आपको जानकारी देने वाले है.
किसी कंपनी के आईपीओ में निवेश करने के लिए आपके पास Demat या ट्रेडिंग अकाउंट जरूर होना चाहिए.
Demat & ट्रेडिंग अकाउंट आप किसी भी डिस्काउंट ब्रोकर जैसे की ज़ेरोधा , upstox या किसी Full सर्विस ब्रोकर के पास खुलवा सकते है.
To Open an Account with Zerodha – Click Here
किसी कंपनी के IPO में पैसा इन्वेस्ट करने के लिए Demat और ट्रेडिंग अकाउंट का होना जरुरी होता है इसके बिना आप IPO में इन्वेस्ट नहीं कर पाएंगे
जब आपके पास Demat और ट्रेडिंग अकाउंट आ जाता है फिर आपके पास किसी कंपनी के IPO में निवेश करने के 2 ऑप्शन होते है
Option 1 – बैंक के द्वारा आईपीओ को ख़रीदे
अगर आपके पास बैंक अकाउंट है और इस बैंक अकाउंट में ऑनलाइन सुविधा है तो आप ASBA के द्वारा किसी कंपनी के IPO को खरीद सकते है.
ASBA से IPO खरीदने के लिए भी आपके पास Demat और ट्रेडिंग अकाउंट जरुर होना चाहिए बिना demat और ट्रेडिंग अकाउंट के आप ASBA से भी IPO नहीं खरीद सकते है.
ASBA का Full Form Application Supported by Blocked Amount होता है जब आप ASBA के द्वारा अपने बैंक से किसी IPO को खरीदते है तो आपको कुछ जानकारी वहा डालनी होती है जैसे कि आपका PAN no , आपका DP No , आप कितने लोट के लिए अप्लाई कर रहे है और कितने प्राइस में आईपीओ को खरीदना चाहेंगे आदि.
पैसा आपके बैंक अकाउंट से ही कटेगा और अगर आपको आईपीओ का Allotment होता है तो आपका शेयर आपके demat अकाउंट में लिस्टिंग वाले दिन के एक दिन पहले क्रेडिट हो जायेगा.
Option 2 – Demat & Trading account से IPO ख़रीदे
किसी कंपनी के IPO में पैसा इन्वेस्ट करने का दूसरा और सबसे ज्यादा प्रचलित तरीका है अपने Demat और ट्रेडिंग अकाउंट से आईपीओ के लिए अप्लाई करना.
आप अपने demat और ट्रेडिंग अकाउंट से किसी IPO के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते है. जब आप अपने Demat और ट्रेडिंग अकाउंट से आईपीओ के लिए अप्लाई करते है तो इस प्रोसेस में आपको सिर्फ 2 मिनट का समय ही लगता है.
शुरुआती लोगों के लिए शेयर बाजार में शुरुआत कैसे करें
IPO खरीदने का कौन सा तरीका सरल है?
किसी कंपनी के आईपीओ में निवेश करने के लिए हमने आपको दो तरीके बताये है लेकिन इनमे दूसरा तरीका Demat और ट्रेडिंग सबसे ज्यादा उपयोग में लाया जाता है और ये तरीका ज्यादा सरल तरीका है.
डायरेक्ट demat और ट्रेडिंग अकाउंट से किसी कंपनी के IPO में पैसा लगाना ASBA से कहीं ज्यादा सरल तरीका है.
आज के टाइम में लगभग 95 परसेंट लोग IPO में इन्वेस्ट करने के लिए Demat और ट्रेडिंग अकाउंट का उपयोग करते है.
किसी IPO को कब ख़रीदा जा सकता है? ( When IPO Can be Buy )
जब किसी कंपनी का आईपीओ आता है तो ही आप उस कंपनी के IPO के लिए एप्लीकेशन दे सकते है ज्यादातर कंपनी के IPO 3 से 5 दिन के लिए खुले रहते है.
इन पांच दिनों के अन्दर ही आपको IPO के लिए अप्लाई करना होता है एक बार आईपीओ क्लोज हो जाता है फिर आप आईपीओ के लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे इसलिए आईपीओ क्लोज date के पहले ही अप्लाई कर ले.
किसी कंपनी के आईपीओ में अप्लाई करने का टाइम सुबह 10 AM से 3:30 PM होता है आप दिए हुए प्राइस में इस आईपीओ के लिए अप्लाई करते है इसके अलावा आपको कम से कम 1 लोट के लिए अप्लाई करना होता है ये लोट कितने स्टॉक्स का होगा ये आईपीओ लाने वाली कंपनी तय करती है.
मान लेते है कोई कंपनी AbC है जिसका IPO 3 से 5 तारीख के बिच खुली है और आईपीओ का प्राइस बैंड है 78 रु से 80 रु के बीच में और कंपनी के द्वारा 186 शेयर का लोट साइज़ तय किया गया है तो आपको कम से कम 14880 रु के IPO के लिए अप्लाई करना होगा.
- ABC IPO Open Date – 3 Sep 2023
- ABC IPO Close Date – 5 Sep 2023
- IPO Price Band – 78 to 80 Rupees
- 1 Lot Size – ( 186 Share )
- 80 रु * 186 शेयर ( 1 Lot ) = 14880 रु
14880 रु का अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में होना चाहिए तभी आप इस आईपीओ के लिए अप्लाई कर पाएंगे.
IPO कैसे बेचे जाते हैं? ( How To Sell IPO )
अब आप जान गये है की IPO कैसे खरीदे तो अब आपको जानना होगा की किसी IPO कैसे बेचे जाते हैं और कब बेचा जा सकता है.
किसी कंपनी के आईपीओ को आप बड़ी आसानी से बेच सकते है जिस तरीके से आप किसी कंपनी के स्टॉक को बेचते है उसी तरीके से इस आईपीओ को भी बेच सकते है.
जब आप किसी कंपनी के IPO को खरीदने के लिए अप्लाई करते है तो अगर आपको IPO में allotment हो जाता है तो लगभग 9 से 10 दिनों में उस कंपनी के शेयर आपके Demat अकाउंट क्रेडिट हो जाता है.
फिर उसके एक या दो दिन बाद उस कंपनी का शेयर, शेयर बाजार में लिस्ट हो जाता है जैसे ही आपका स्टॉक शेयर बाजार में लिस्ट होता है.
तभी से आप उस कंपनी के स्टॉक ( जिसे अपने IPO के जरिये ख़रीदा है ) को किसी भी वक़्त बेच सकते है चाहे तो आप तुरंत उसे बेच दे चाहे तो आप उसे 6 month, 1 साल , 5 साल के लिए होल्ड करके रखे ये आपके ऊपर है की आप उसको कब बेचते है.
IPO कैसे खरीदे और बेचे जाते हैं Related FAQs : –
क्या आप एक ही दिन में आईपीओ खरीद और बेच सकते हैं?
आप एक ही दिन में किसी आईपीओ को खरीद के बेच नहीं सकते किसी कंपनी के आईपीओ को खरीदने और बेचने के बीच में लगभग 10 से 15 दिन का समय लगता है.
आईपीओ कैसे ले सकते हैं?
आप IPO अपने Demat और ट्रेडिंग अकाउंट से खरीद सकते है.
क्या IPO खरीदने से फायदा होता है?
जी हां अगर आप सही तरीके से एनालिसिस करके किसी आईपीओ को खरीदते है तो आपको इससे जरुर फायदा हो सकता है.
आईपीओ फुल फॉर्म?
IPO का Full Form होता है Initial Public Offering.
- भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023
- अडानी का सबसे सस्ता शेयर 2023
- सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर की लिस्ट
Hello friends, My name is Gopeshwar, and I am a stock market investor. I have been investing in the stock market for almost 5 years, and I have good knowledge of the stock market and finance. I provide stock market-related information on my stocksunlight website.