शेयर मार्केट में कैसे इन्वेस्ट करे : अगर आप एक कोई स्टूडेंट है, जॉब करते है या बिज़नस करते है और आप जानना चाहते है की आखिर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करे तो आप बिलकुल सही आर्टिकल में है.
आज मैं आपको बहुत ही सरल भाषा में Step by step समझने वाला हूँ की आखिर आप कैसे अपने पैसा को शेयर बाजार में लगा सकते है.
आज के टाइम में शेयर बाजार में इन्वेस्ट करना बहुत ही आसान काम हो चुका है बदलती टेक्नोलॉजी की वजह से आज घर बैठे कुछ ही घंटो में बहुत कम चार्ज में ही स्टॉक मार्केट में अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है और इस बाजार से अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है.
शेयर मार्केट में कैसे इन्वेस्ट करे ? ( How To Invest Money in Stock Market )
आपका सवाल है की शेयर मार्केट में कैसे इन्वेस्ट करे तो शेयर बाजार में निवेश करना आज के टाइम में बहुत आसान है शेयर बाजार में निवेश करने के लिए आपको निचे कुछ प्रोसेस दिए हुए है जिनको फॉलो करके आप बड़े ही आसानी से शेयर बाजार में अपने पैसे निवेश कर सकते है.
शेयर मार्केट में कैसे इन्वेस्ट करे Step By Step Process
शेयर मार्केट में कैसे इन्वेस्ट करे से रिलेटेड जितने भी सवाल है हमने आपको निचे एक एक करके इन सारे सवालों का जवाब दिया है जिसे फॉलो करके आसानी से शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट की जानकारी ले सकते है.
शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने के लिए आपको Demat और Trading अकाउंट की जरूरत होती है :-
अगर आप किसी कंपनी के शेयर (Stock) में अपना पैसा लगाना (Invest) करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपके पास Demat और Trading अकाउंट होना चाहिए.
Demat अकाउंट वो अकाउंट होता है जिसमे आपका शेयर रखा जाता है और ट्रेडिंग अकाउंट वो अकाउंट होता है जिसके द्वारा आप किसी कंपनी के शेयर को खरीदते है.
जब आप किसी कंपनी के शेयर को अपने ट्रेडिंग अकाउंट के द्वारा खरीदते है मान लेते है आपने एक शेयर को 1 साल के लिए ख़रीदा तो वो शेयर जिसे अपने ख़रीदा है आपके Demat अकाउंट में ही रखा जाता है.
बिना Demat और Trading अकाउंट के आप किसी भी कंपनी के शेयर में न तो इन्वेस्ट कर सकते है.
आपको ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं है Demat और Trading अकाउंट दोनों ही एक साथ खुलता है. आप किसी Stock Broker कंपनी के साथ खुलवा सकते है और ये एक साथ ही खुलता है.
शेयर बाजार में पैसा निवेश करने के लिए Demat और Trading अकाउंट किस कंपनी से खुलवाए?
स्टॉक मार्केट में अपना पैसा निवेश करना चाहते है तो Demat और Trading अकाउंट आप किसी स्टॉक मार्केट ब्रोकर के पास खुलवा सकते है.
Stock मार्केट ब्रोकर वो कंपनी होती है जो Demat और Trading account open करने का काम करती है.
जैसे आपको अपने पैसे को रखने के लिए किसी बैंक में अकाउंट खुलवाना पड़ता है वैसे ही किसी भी कंपनी के स्टॉक में पैसा इन्वेस्ट करने के लिए किसी Stock Market Broker के पास Demat और Trading अकाउंट खुलवाना पड़ता है.
Stock Market Broker दो टाइप के होते है : –
- Full Service Broker
- Discount Broker
1 Full Service Broker :- Full Service Broker, Discount broker की तुलना में थोड़ा ज्यादा महंगा होता है क्योकि ये आपको Demat और Trading अकाउंट खोलने के साथ साथ और कई प्रकार की सुविधा देते है जैसे कि – Stock market ट्रेडिंग Tips, स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट टिप्स और अगर आपको शेयर को खरीदने या बेचने में कुछ समझ नहीं आ रहा है तो आप इनके ब्रांच में जाकर इनसे सिख भी सकते है इसलिए ये आपसे थोड़ा ज्यादा चार्ज लेते है.
Full Service Broker का Presence ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से होता है. और ये आपको Full support प्रदान करते है
कुछ इंडिया के Top Full Service Broker के नाम : –
- ICICI direct
- Motilal Oswal
- HDFC Securities
- Kotak Securities
- Sharekhan
2 Discount Broker
Discount broker वो broker होते है जिनका Presence पूरा Online होता है और इनके कुछ ही सिटी में एक दो ही ब्रांच होते है.
इनके साथ आप online तरीके से अकाउंट ओपन करते है ये आपको Demat और trading अकाउंट ओपन करने का बहुत कम चार्ज लेते है कुछ डिस्काउंट ब्रोकर तो फ्री में ही अकाउंट ओपन कर देते है.
ये Discount Broker सस्ते इसलिए होते है क्योकि ये आपको कोई भी स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट टिप्स, या ट्रेडिंग टिप्स नहीं देते है. और इनकी offline presence न के बराबर होती है.
कुछ इंडिया के Top Discount Broker के नाम : –
- Zerodha
- Groww
- Angel One
- Upstox
- Paytm Money
शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए कौन सा ब्रोकर चुने Full Service या Discount
अगर आप स्टॉक मार्केट में अपना पैसा डालना चाहते है तो कौन सा ब्रोकर आपको चुनना चाहिए ये एक सोचने वाली बात है.
लेकिन मेरी सलाह ये रहेगी कि अगर आप अभी नए है अभी स्टॉक मार्केट को सीख रहे है और आपके पास ज्यादा कैपिटल नहीं है आप ज्यादा चार्ज नहीं दे सकते है और खुद से ही सीख कर अपने दम में इन्वेस्टिंग या ट्रेडिंग करना चाहते है तो ऐसे में आपको Discount Broker के पास अपना Demat और Trading अकाउंट ओपन करवाना चाहिए.
मैं खुद एक स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर हूँ मेरा भी Demat अकाउंट डिस्काउंट ब्रोकर के पास ही खुला है.
डिस्काउंट ब्रोकर के साथ आपको कोई भी दिक्कत नहीं होगी इसमें अकाउंट ओपन करना बहुत आसान और बहुत कम खर्च में हो जाता है कुछ डिस्काउंट ब्रोकर तो फ्री में ही अकाउंट ओपन कर देते है.
स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए कौन सा डिस्काउंट ब्रोकर ठीक रहेगा ?
शेयर बाजार में पैसा इन्वेस्ट करने के लिए आप इंडिया के इन बेस्ट डिस्काउंट ब्रोकर में से एक के साथ अपना Demat और Trading अकाउंट ओपन कर सकते है.
- Zerodha
- Upstox
- Angel One
- Groww
- Paytm Money
1 Zerodha को चुने
मेरे हिसाब से आपको शुरू में ज़ेरोधा के साथ अपना Demat और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करवाना चाहिए क्योकि एक्टिव Client के मामले में ज़ेरोधा इंडिया का सबसे बड़ा और Trusted डिस्काउंट ब्रोकर है.
ऊपर से इनके App को चलाना और समझना बहुत आसान है मेरा खुद का भी अकाउंट ज़ेरोधा के साथ है अभी तक मुझे इस ब्रोकर के साथ कुछ भी समस्या देखने को नहीं मिला है.
Zerodha में Demat और Trading Open करने के लिए 300 रु का चार्ज लगता है और ज़ेरोधा में आप घर बैठ ऑनलाइन तरीके से अपना Demat और trading Account ओपन कर सकते है.
Zerodha में अगर आप online तरीके से अपना अकाउंट खुलवाते है तो आपका Demat और trading Account सिर्फ 2 दिन ( 2 Working Days ) के अन्दर ही खुल जाता है.
Open Your Demat & Trading Account With Zerodha
Zerodha के साथ Demat और Trading Account ओपन करने के लिए – Click Here
2 या Upstox को चुने
इंडिया के टॉप 5 डिस्काउंट ब्रोकर में Upstox का नाम भी आता है ये स्टॉक ब्रोकर भी बहुत ही Trusted स्टॉक ब्रोकर है अगर आप फ्री में Demat और Trading अकाउंट ओपन करवाना चाहते है तो आप Upstox के साथ जा सकते है.
Upstox में अगर आप Online Demat और Trading account के लिए Apply करते है तो आपका अकाउंट सिर्फ 24 Hours में ही ओपन हो जाता है.
मेरा दूसरा Demat और Trading अकाउंट Upstox में है और मेरे Case में तो सिर्फ 10 ही घंटे में मेरा अकाउंट ओपन हो गया था.
Open Your Demat & Trading Account With Upstox
Upstox के साथ Demat और Trading Account ओपन करने के लिए – Click Here
Demat और Trading Account खुलवाने के लिए लगने वाले Documents
किसी Broker के पास Demat और Trading Account ओपन करने के लिए लगने वाले डाक्यूमेंट्स निम्नलिखित है : –
- Pan Card
- Aadhar Card ( Aadhar Card Mobile से लिंक रहना चाहिए )
- कोई एक Family ID ( Nominee के लिए )
- Bank अकाउंट ( जिससे आप शेयर बाजार में पैसा Add करेंगे या पैसा आपके इसी अकाउंट में आएगा )
- एक Signature ( अपलोड करने के लिए )
Demat और Trading Account खुलने में कितना समय लगता है?
जैसे कि ऊपर बताया गया है जिसे आप Online तरीके से Demat या Trading अकाउंट ओपन करने के लिए प्रोसेस शुरू करते है तो उस प्रोसेस में 10 Min का समय लगता है उसमे आपसे कुछ बेसिक जानकारी जैसे नाम, Birth Date, Father Name, PAN कार्ड अपलोड, आधार वेरिफिकेशन, Signature अपलोड करने के लिए बोला जाता है.
जब आप इन सभी को Completed कर लेते है फिर आपका एप्लीकेशन कंपनी के पास रिव्यू के लिए चला जाता है फिर आपका सभी डॉक्यूमेंट कंपनी के द्वारा चेक कर लेने के बाद.
आपको 24 घंटे या 48 घंटे में आपके मेल ID पर आपको मेल आ जाता है कि आपका अकाउंट Successful ओपन हो चुका है.
साथ ही वे आपको User ID और Password भी आपके मेल में भेज देते है.
फिर आप उस ब्रोकर का मोबाइल App प्ले स्टोर से डाउनलोड करके उस App को ओपन करके user ID और password डालकर logIN करके अपना पहला स्टॉक खरीद सकते है.
लेकिन किसी शेयर को खरीदने से पहले आपको अपने Demat अकाउंट में पैसे डालना होता है आप अपने UPI, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के द्वारा अपने Demat अकाउंट में पैसा add कर सकते है.
ये बहुत ही सरल प्रोसेस होता है जैसे आप अपने Paytm Wallet में पैसा Add करते है ये प्रोसेस बिलकुल उसी प्रकार से होता है.
शेयर बाजार में कम से कम कितना पैसा इन्वेस्ट किये जा सकता है?
शेयर बाजार आप 1 रु से लेकर लाखो करोडो रुपये इन्वेस्ट कर सकते है यानि की लगा सकते है ये आपके ऊपर निर्भर करता है की आपके पास कितना पैसा है और आप कितना पैसा निवेश करना चाहते है.
मन लेते है की आपको कोई कंपनी जैसे की रिलायंस खरीदना तो आज के Date में 01-10-2023 में रिलायंस के शेयर प्राइस 2342 रु है तो आपके पास इतना पैसा आपके अकाउंट में होना चाहिए आप अपने अकाउंट से इस पैसे को अपने Demat अकाउंट में Add करेंगे और फिर आप इस कंपनी के शेयर को खरीद सकते है.
लेकिन अगर आपके पास सिर्फ 10 रु है तो आप 10 रु के या उससे कम दाम में मिलने वाले स्टॉक को ही खरीद पाएंगे.
उससे ज्यादा वाले स्टॉक को खरीदने से आपका Transaction Fail हो जायेगा. क्योकि अपने Demat अकाउंट में तो सिर्फ 10 रु होगा.
“ शेयर बाजार में निवेश करने के लिए कोई तय अकाउंट नहीं होता है की अगर आपके पास 10 हजार या 50 हजार ही है तो ही आप शेयर बाजार में आ सकेंगे आप Demat और Trading अकाउंट ओपन करके कितने के भी शेयर खरीद सकते है 1 रु का , 10 रु का या 80 हजार वाला MRF का शेयर कुछ भी बस आपके पास उतना पैसा होना चाहिए ”
क्या शेयर बाजार से लोग अमीर होते है ?
जी हा शेयर बाजार से लोग अमीर होते है और कुछ लोग तो शेयर बाजार से ही दुनिया के सबसे 10 अमीर के लिस्ट में भी आ चुके है.
अपने Warren Buffett का नाम तो जरुर सुना होगा और अगर अपने नहीं सुना है तो इन्टरनेट में सर्च कर लीजिये इन्होने अपना सारा पैसा स्टॉक मार्केट से ही कमाया है और आज के टाइम में इनका नाम दुनिया के 10 सबसे बड़े आमिर आदमी के लिस्ट में आता है.
Warren Buffett को दुनिया में स्टॉक मार्केट के गुरु के रूप में माना जाता है.
वैसे ही आप इंडिया में राकेश झुनझुनवाला का नाम सुना होगा वे इंडिया के सबसे सफल स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर थे लेकिन पिछले ही साल उनकी डेथ हो गयी और वे इस दुनिया में नहीं है.
1 दिन में शेयर बाजार में कितना पैसा कमा सकते हैं?
आप 1 दिन में शेयर बाजार से 1 रु से लेकर कई करोड़ रु कमा सकते है शेयर बाजार पैसे का समंदर है लेकिन आपको शेयर बाजार से एक ही दिन में करोड़ो कमाने के लिए बहुत कुछ सीखना और समझना पड़ेगा.
आप पहले ही दिन से 1 दिन में करोड़ो नहीं कमा सकते है शेयर बाजार को एक आर्ट माना जाता है और आप धीरे धीरे इस आर्ट में एक्सपर्ट हो जाते है फिर ये बाजार आपको पैसे से नहला देगा.
लेकिन याद रखे अगर अपने कुछ गलती की और इस मार्केट को समझने में कोई गलती कर दी तो ये मार्केट एक ही दिन में करोड़ो लेने की भी क्षमता रखता है.
इसलिए शेयर बाजार को हलके में नहीं लेना चाहिए और सीखने के बाद ही ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए.
- Top 10 सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले Small Cap Stock in 2023
- IPO से कमाई कैसे होती है
- Top 100 Penny Stocks Below 1 Rupee
निष्कर्ष :
आज अपने जाना की शेयर मार्केट में कैसे इन्वेस्ट करे एक बार विस्तार में बताया जाए तो शेयर बाजार में पैसा इन्वेस्ट करने के लिए Demat और Trading अकाउंट की जरूरत होती है दोनों एक साथ ही खुलता है आप किसी भी स्टॉक मार्केट ब्रोकर के पास इसे खुलवा सकते है. उसके बाद आप अपने पसंदीदा कंपनी के स्टॉक में पैसा इन्वेस्ट करके अच्छी कमाई कर सकते है.
Hello friends, My name is Gopeshwar, and I am a stock market investor. I have been investing in the stock market for almost 5 years, and I have good knowledge of the stock market and finance. I provide stock market-related information on my stocksunlight website.