Share Market मे CMP क्या होता है? | CMP Full Form In Share Market In Hindi

CMP Meaning In Share Market In Hindi : अगर आप शेयर मार्केट से जुड़े हुए व्यक्ति है या आप कभी भी शेयर मार्केट से जुड़ी हुई न्यूज़ चैनल या न्यूज़ पेपर पढ़ते है तो अपने कभी न कभी CMP के बारे में जरूर सुना होगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इसके अवाला जब भी हम किसी इन्वेस्टमेंट App को खोलते है तो शेयर प्राइस के आगे CMP लिखा होता है जिसे नए लोगो को समझने में मुश्किल होती है और आपके मन में ये सवाल जरूर आता होगा की आखिर ये CMP क्या होता है.

तो आज हम आपको CMP के बारे में पूरी डिटेल में बताएँगे और साथ ही आप जानेंगे की आखिर CMP Meaning In Share Market In Hindi क्या होता है.

जब मैं खुद शेयर बाजार में नया था तो मैं भी आपकी ही तरह इन्टरनेट में CMP का मतलब खोजा करता था लेकिन आज आपको ज्यादा इधर उधर जाने की जरुरत नहीं है CMP काबारे में सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी.

CMP क्या होता है? (What is CMP in Hindi?)

आखिर CMP क्या होता है और CMP का Full Form क्या होता है तो इसका जवाब बहुत ही सरल है CMP का Full Form होता है Current Market Price और अगर इसको हिंदी में अनुवाद करें तो इसका मतलब होता है वर्तमान बाजार मूल्य.

यानि के अभी के बाजार मूल्य पर, जब भी किसी वस्तु या किसी सिक्योरिटी या किसी कंपनी के शेयर को आप उसके वर्तमान मूल्य पर खरीदते है तो इसको ही हम CMP कहते है. आपको ये याद रखना है कि चालू मार्केट के दौरान CMP हमेशा बदलते रहता है.

अब आप उदाहरण से समझिए – अगर आप रिलायंस के शेयर खरीदना चाहते है और रिलायंस का शेयर अभी चालू मार्केट में 2435 रुपये में मिल रहा है तो इसी 2435 को रिलायंस के शेयर का CMP यानी Current Market Price कहेंगे.

यानि की जिस प्राइस पर कोई शेयर मिल रहा है वही उसका CMP होता है.

CMP Meaning In Share Market In Hindi

CMP Meaning In Share Market In Hindi (CMP Full Form)

अब अगर हम CMP Meaning In Share Market की बात करें तो CMP का Full Form होता है Current Market Price, अब इसको हिंदी में अनुवाद करे तो इसका मतलब होता है वर्तमान बाजार मूल्य. जिस मूल्य पर कोई शेयर बिक रहा है वही CMP होता है.

क्या CMP बदलते रहता है ?

भारत में इक्विटी शेयर बाजार सोमवार से शुक्रवार 9:30 AM से 3:30 PM तक चालू रहता है और इस वक्त हर मिनट और हर सेकंड कंपनी के शेयर ऊपर नीचे होते रहते है यानी कि इसके CMP ऊपर नीचे होते रहते है. हर कंपनी के शेयर चालू मार्केट में कुछ न कुछ ऊपर नीचे होते रहते है.

किसी कंपनी के शेयर को आप उसके CMP ( Current Market Price ) में ही खरीदते है और अगर आपको कोई शेयर अभी के प्राइस कुछ ऊपर प्राइस या निचे प्राइस पर खरीदना है तो आपको अपने investment App में Limit, SL या SL-M वाले टाइप को सेलेक्ट करना होता है और जैसे ही शेयर का प्राइस आपके सेट किये हुए प्राइस पर आती है आपका आर्डर एक्सीक्यूट हो जाता है.

किसी कंपनी के शेयर का CMP कौन तय करता है?

जब शेयर बाजार खुलता है तो हजारो, लाखो इन्वेस्टर, ट्रेडर अपने शेयर को ख़रीदे और बेचते है और इसी के हिसाब से शेयर बाजार ऊपर और निचे जाता है और इसी से किसी कंपनी के शेयर का CMP भी ऊपर निचे होते रहता है.

यानि की किसी का कंपनी के शेयर प्राइस का CMP किसी एक व्यक्ति के द्वारा नहीं बल्कि मार्केट में इन्वेस्ट और ट्रेड करने वाले लाखो और करोड़ो इन्वेस्टर के खरीदी और बिक्री से तय होती है I

उदाहरण के लिए अगर कोई व्यक्ति A रिलायंस के शेयर को 200 में बेचना चाहते है लेकिन अभी रिलायंस का प्राइस 198 है तो ये व्यक्ति A 200 रुपए में सेल का आर्डर place करके इंतजार करेगी और जैसे ही कोई दूसरा व्यक्ति 200 के भाव में रिलायंस के शेयर को खरीदने के लिए आर्डर place करेगा दोनों का transaction मैच हो जाएगा और आर्डर execute होकर रिलायंस का CMP 198 से change होकर 200 रुपए हो जाएगा.

क्या हमें किसी कंपनी के शेयर को उसके CMP भाव में खरीदना चाहिए?

किसी कंपनी के शेयर को आप उसके Current मार्केट प्राइस या फिर किसी और प्राइस में खरीद या बेच सकते है ये आप पर निर्भर करता है लेकिन अगर आपको कोई शेयर तुरंत खरीदना या बेचना है और आपके पास इंतजार करने का टाइम नहीं है तो आपको अपना शेयर, मार्केट प्राइस में ही खरीदना या बेचना पड़ेगा.

ज्यादातर लम्बे वक्त के लिए इन्वेस्ट करने वाले इन्वेस्टर के द्वारा CMP भाव में शेयर को ख़रीदा जाता है जबकि शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने वाले किसी शेयर को उसके मार्केट प्राइस में खरीदने के बजाय थोडा ऊपर या निचे ख़रीदन पसंद करते है.

किसी कंपनी के शेयर का CMP कंहा से चेक करें?

किसी कंपनी के शेयर की CMP Check करना बिलकुल सरल है आपको गूगल में जाकर उस कंपनी का नाम लिखना है और आगे शेयर प्राइस लिखना है और सर्च कर देना है आपके सामने जो भी प्राइस आएगा वही उस शेयर का CMP होगा.

इसके अलावा आप कई सारी स्टॉक मार्केट related वेबसाइट या एप्लीकेशन से भी किसी कंपनी के GMP को देख सकते है जैसे की – Moneycontrol.com, Screener.in, Tickertape.in, Investing.com

CMP Meaning in hindi

CMP और LTP में क्या अंतर है?

CMP का Full Form होता है Current Market Price यानि की वर्तमान बाजार मूल्य जबकि LTP का Full Form होता है Last Traded Price यानि अंतिम ट्रेडेड मूल्य.

उदाहरण से समझे – अगर कोई कंपनी A का शेयर प्राइस अभी चालू मार्केट में 200 में बिक रहा है तो इसे Current Market Price (CMP) कहेंगे जबकि अगर किसी कंपनी के शेयर कल 200 के प्राइस में बंद हुआ था तो ये उसके LTP यानी नि लास्ट ट्रेडेड प्राइस कहा जाएगा.

शेयर माकेट में CMP का क्या उपयोग है?

शेयर मार्केट में CMP के बहुत महत्वपूर्ण होता है किसी कंपनी का शेयर अभी किस प्राइस में बिक रहा है ये CMP से ही पता चलता है. अगर आपको किसी कंपनी के शेयर को खरीदना है तो आप CMP (Current Market Price ) प्राइस में ही उस शेयर को खरीदते है.

निष्कर्ष : 

शेयर बाजार से जुड़े हुए इन्सान के लिए CMP को समझना बहुत जरूरी है CMP प्राइस के ही आप अपने शेयर को खरीद और बेच सकते है इससे ही किसी कंपनी के शेयर प्राइस या उसके मार्केट कैप का अंदाजा लगाया जाता है इसके अलावा अगर आप किस कंपनी के शेयर की Technical एनालिसिस करते है तो CMP आपकी बहुत मदद करती है.

CMP Meaning In Share Market Related FAQs :

Q: CMP Meaning In Share Market?

Ans: CMP का मतलब होता है Current Market Price यानी वर्तमान बाजार मूल्य I

Q: CMP Full Form in Share Market?

Ans: CMP का Full Form होता है Current Market Price I

Q: CMP Meaning in Stock Market in Hindi?

Ans: CMP का हिंदी में मतलब होता है वर्तमान बाजार मूल्य I

ये भी पढ़ें :

2.5/5 - (2 votes)

Leave a comment