Birla Cable Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Birla Cable Share Price Target : आज हम जानेंगे Birla Cable इस केबल सेक्टर में काम करने वाली कंपनी के बारे में और जानेंगे की आखिर इस कंपनी का शेयर प्राइस भविष्य में क्या रह सकता है कंपनी किस प्रकार से ग्रोथ करेगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इसके साथ ही हम कंपनी के बिज़नस और इसके पछले रिटर्न के बारे में भी चर्चा करेंगे और कंपनी की सभी अच्छाई और कमी को एक एक करके देखेंगे.

Birla Cable Ltd के बारे में ( About Birla Cable Ltd )

Birla Cable LImited इस कंपनी की स्थापना 1992 में हुई है बिरला केबल M P Birla Group से सम्बन्ध रखती है Birla Cable Ltd हर प्रकार के केबल जैसे Copper Telecommunication Cables, Optical Fibre Cable, Specialty Cable, Structured Copper Cables का निर्माण करने और उसे बेचने का काम करती है.

Birla Cable Ltd का मार्केट कैप अभी 1055 करोड़ है यानि की कंपनी एक स्माल कैप स्टॉक है. कंपनी का शेयर प्राइस अभी के टाइम में 352 रु में ट्रेड कर रहा है.

Birla Cable Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 Table ( Birla Cable Share Price Target 2023 To 2030 )

YearMinimum Price Maximum Price
Birla Cable Share Price Target 2023404 रु 422 रु 
Birla Cable Share Price Target 2024527 रु 548 रु 
Birla Cable Share Price Target 2025767 रु 778 रु 
Birla Cable Share Price Target 2026933 रु 972 रु 
Birla Cable Share Price Target 20303000 रु 3050 रु 

Birla Cable Ltd Past Return ( पिछला रिटर्न )

बिरला केबल लिमिटेड ने पिछले सालो में अपने इन्वेस्टर को बहुत बढ़िया रिटर्न दिया है अगर आप इस कंपनी के पिछले रिटर्न को देख्नेंगे तो हैरान हो जायेंगे कंपनी एक multibagger स्टॉक अपने इन्वेस्टर के लिए साबित हुई है जिसने अपने इन्वेस्टर को मालामाल किया है.

Birla Cable Limited ने पिछले एक महीने में -7 परसेंट का नेगेटिव रिटर्न , जबकि पिछले 1 साल में 149 पर्सेंट का रिटर्न जबकि पिछले 5 साल में 115 परसेंट का रिटर्न अपने निवेशक को दिया है जिसे बहुत अच्छा रिटर्न माना जा सकता है.

Birla Cable Share Price Target 2023

जब भी किसी देश को विकसित करना होता है तो इस देश की गवर्नमेंट को सबसे पहले इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करना होता है और जब infrastructure की बात आती है तो , सीमेंट , स्टील ,केबल , इन सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिलता है और Birla Cable लिमिटेड केबल सेक्टर में काम करने वाली कंपनी है जैसे जैसे देश विकसित होगा. केबल सेक्टर में तेजी देखने को मिल सकती है. क्योंकि पूरा देश तेजी से शहरीकरण हो रहा है जिससे इंटरनेट, बिजली , और बाकी कई सुविधाओं के लिए केबल का उपयोग किया जाता है

इसलिए आने वाली सालों में केबल सेक्टर में 20 से 25 परसेंट तक की ग्रोथ देखने को मिल सकती है. इसलिए 2023 के अंत तक Birla Cable के शेयर प्राइस में 20 से 25 परसेंट तक की तेजी देखने को मिल सकती है.  Birla Cable Share Price Target 2023 में 404 से 422 रु रहने की उम्मीद है.

Birla Cable Share Price Target 2024

जैसा की आपको ऊपर बताया गया है बिरला केबल सभी प्रकार के केबल को बनाकर बेचने का बिज़नस करती है लेकिन इस कंपनी का सबसे जायदा revenue ऑप्टिकल फाइबर केबल और कॉपर स्ट्रक्चर केबल से आता है कंपनी का लगभग 48 % का revenue ऑप्टिकल से तो 49 % का revenue कॉपर स्ट्रक्चर से आता है.

सारे telecome कंपनी अभी के टाइम में इन्टरनेट के लिए ऑप्टिकल फाइबर का इस्तेमाल काम रही है जिससे कंपनी के सेल्स में और बढ़त देखने को मिल सकती है.

अब अगर 2024 के रिटर्न की बात करें तो Birla Cable Share Price Target 2024 में 527 से 548 के बीच में रहने की उम्मीद है.

Birla Cable Share Price Target 2025

कंपनी का बिज़नस भारत देश के साथ साथ दुसरे देश में भी है यानि कंपनी का कुछ revenue एक्सपोर्ट से भी आता है जिसका मतलब ये है की कंपनी ने अपने बिज़नस को diversify करके रखा है कंपनी का लगभग 61 परसेंट का revenue domestic सेल्स से तो लगभग 39 परसेंट का revenue एक्सपोर्ट से आता है इससे फायदा ये होगा की कंपनी सिर्फ domestic सेल्स पर निर्भर नहीं है और अगर हमारे देश में कोई भी प्रकार से डिमांड में कमी आती है तो इससे कंपनी के revenue में ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. Birla Cable Share Price Target 2025 में 767 रु  से 778 रु के बीच में रहने की उम्मीद है.

Birla Cable Share Price Target 2026

Birla Cable लिमिटेड का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट मध्य प्रदेश के रीवा शहर में है और इस प्लांट की क्षमता 60 लाख फाइबर km है कंपनी आने वाली समय में और मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगा सकती है या पहले से मौजूद प्लांट की क्षमता बढ़ा सकती है.

अगर कंपनी अपने क्षमता को बढ़ाता है या नए प्लांट लगाती तो इसका फायदा कंपनी को आगे जरूर देखने को मिलेगा. अब अगर टारगेट प्राइस की बात करें तो Birla Cable Share Price Target 2026 में 933 रु से 972 रु रहने की उम्मीद है.

Birla Cable Share Price Target 2030

Birla Cable के अगर क्लाइंट की बात करे तो हमारे देश की बहुत बड़ी बड़ी प्राइवेट और सरकरी कंपनी इसके क्लाइंट की लिस्ट में आते है जिसके लिए ये कंपनी केबल बनाने का काम करती है जैसे 

BSNL ( Bharat Sanchar Nigam Limited) , Steel Authority of India Limited, Defence में इंडियन आर्मी ,  Indian Railways, NTPC Limited और प्राइवेट कंपनी में एयरटेल और रिलायंस jio जैसे बड़ी कंपनी इसके क्लाइंट के लिस्ट में आते है. जैस जैस ये सारी कंपनी ग्रोथ देखाएगी इसके साथ साथ बिरला केबल का ग्रोथ भी देखने को मिलेगा. अगर आप बिरला केबल के स्टॉक को लम्बे वक़्त के लिए होल्ड करते है तो  Birla Cable Share Price Target 2030 तक 3000 रु से 3050 रु के प्राइस तक देखने को मिल सकता है.

Birla Cable Ltd की अच्छाई 

  • आने वाले समय में कंपनी अच्छा quarter रिजल्ट देगी ऐसा एक्स्पेक्ट किया जा रहा है.
  • इस कंपनी में प्रमोटर की होल्डिंग 66 परसेंट है जोकी अच्छी बात है.
  • कंपनी का वैल्यूएशन अभी के टाइम में बहुत ज्यादा नहीं है ये कंपनी अभी सिर्फ 24 के PE में ट्रेड कर रहा है.
  • कंपनी का मार्केट कैप अभी बहुत छोटा है इसलिए अगर कंपनी अच्छा ग्रोथ दिखती है तो इस कंपनी से अच्छा रिटर्न बनने की उम्मीद है.
  • कंपनी का ROCE और ROE अच्छा है.
  • कंपनी के ऊपर लगभग 129 करोड़ का कर्ज है जिससे इस कंपनी का Debt to equity 0.56 निकल कर आता है जो बहुत ज्यादा नहीं है.
  • कंपनी का सेल्स ग्रोथ पिछले 5 साल में 20 % पिछले 3 साल में 53 % है जो कि अच्छा नंबर है जिसके साथ ही कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ भी अच्छी नजर आ रही है.
  • इंडियन की बड़ी बड़ी सरकारी और प्राइवेट कंपनी इस कंपनी के कस्टमर है.

Birla Cable Ltd की कमी 

  • कंपनी को अपने कर्ज को थोडा थोडा करके कम करना चाहिए.
  • कंपनी को अपने ROE के नंबर को और अच्छा करना चाहिए.
  • कंपनी के प्रमोटर ने लगभग 6 % का शेयर pledge रखा है.
5/5 - (1 vote)

Leave a comment