GG Engineering Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 | जीजी इंजीनियरिंग शेयर प्राइस टारगेट 2024 से 2030 तक

GG Engineering Share Price Target दोस्तों आज हम एक penny stock GG Engineering के बारे में बात करेंगे और जानेगे की आखिर कंपनी का शेयर 2024 से लेकर 2030 में कैसा प्रदर्शन करेगी यानि की कंपनी के फ्यूचर शेयर प्राइस टारगेट को जानेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इसके साथ ही हम कंपनी के फंडामेंटल और इसके बिज़नस और वैल्यूएशन को भी जानेंगे क्योकि कोई कंपनी आने वाली टाइम में कैसा प्रदर्शन करेगी सब कुछ कंपनी के बिज़नस, उसके ग्रोथ, फंडामेंटल, प्रमोटर और इसके वैल्यूएशन पर ही निर्भर करता है.

GG Engineering का पूरा डिटेल एनालिसिस इस आर्टिकल में किया गया है अगर आपको इस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो आप इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहे और लास्ट में अपने आपको इस कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहिए कि नहीं इसके बारे में भी हमने अपनी राय दी है.

जीजी इंजीनियरिंग कंपनी की जानकारी | GG Engineering Company Details in Hindi

जीजी इंजीनियरिंग बहुत पुरानी कंपनी नहीं है इस कंपनी को 2006 में शुरू किया गया था कंपनी आयरन और स्टील मेटल्स की ट्रेडिंग का काम करती है.

कंपनी का मार्केट कैप सिर्फ 225 करोड़ है ये एक माइक्रो कैप स्टॉक है जो अभी धीरे धीरे अपने सेल्स और प्रॉफिट में ग्रोथ लेकर आ रही है कंपनी के ऊपर लगभग 3 करोड़ 45 लाख का कर्ज है जिसे बहुत ज्यादा नहीं माना जायेगा.

Company Name Full NameG G Engineering Ltd
Market Cap225 Cr.
Stock PE32.2
ROCE11.6%
ROE10.8%
Stock Price2.56

जीजी इंजीनियरिंग शेयर प्राइस टारगेट 2024 से 2030 तक | GG Engineering Share Price Target 2024 to 2030

अगर आप जीजी इंजीनियरिंग शेयर प्राइस टारगेट की जानकारी चाहते है तो हमने आपको नीचे टेबल में इसकी जानकारी दी है इस टेबल में हमने जीजी इंजीनियरिंग शेयर प्राइस टारगेट 2024 से 2030 के बीच में क्या रह सकती है बताया है.

G G Engineering Ltd के बहुत ही छोटी मार्केट कैप की कंपनी है जिसका मार्केट कैप अभी के टाइम में सिर्फ 225 करोड़ है और कंपनी के स्टॉक ने अभी हाल ही दिनों में अपने इन्वेस्टर को काफी ज्यादा निराश किया है .

अगर हम कंपनी के परफॉरमेंस को देखे तो business में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रहा है अगर कंपनी आने वाली सालो में भी ऐसे ही सेल्स ग्रोथ देगी तो कंपनी का शेयर प्राइस 2030 तक अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है. 

Year1st Target Rs.2nd Target Rs.
20242.933.00
20253.753.80
20264.374.40
20275.285.30
20286.897.00
20299.109.2
20301111.10
204020.0020.10

GG Engineering Share Price Target 2024

कंपनी के सेल्स में लगातार ग्रोथ देखने को मिल रहा है जिससे कंपनी का प्रदर्शन 2024 में अच्छा रहने की उम्मीद है अभी कंपनी के शेयर में गिरावट देखने को मिला है.

लेकिन कंपनी का स्टॉक 2024 के लास्ट तक अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है GG Engineering Share Price Target 2024 में 3.00 रु के प्राइस तक जा सकती है. 

GG Engineering Share Price Target 2025

अब जीजी इंजीनियरिंग शेयर प्राइस टारगेट 2025 की बात की जाए तो इस कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 3.75 रु जबकि 2025 के लिए ही दूसरा टारगेट 3.80 रु हो सकती है.

जिसका कारण कंपनी के बढ़ते सेल्स और उसकी मजबूत होती बैलेंसशीट को आप मान सकते है कंपनी का Reserves  2023 में अचानक से बड़कर 35 करोड़ हो चुकी है.

GG Engineering Share Price Target 2026

कंपनी अपने प्रॉफिट एंड लोस स्टेटमेंट में लगातार 2020, 2021 में नुकसान दिखा रही थी लेकिन कंपनी ने मार्च 2023 के अपने प्रॉफिट एंड लोस स्टेटमेंट में 9 करोड़ का प्रॉफिट दिखाया है.

जिससे कंपनी के ऊपर उमीदे और ज्यादा बढ़ गयी है जिसकी वजह से अगर कंपनी अपने प्रॉफिट को ऐसे ही लगातार बढाती रही तो कंपनी 2026 में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.

इसी एनालिसिस के आधार पर GG Engineering Share Price Target 2026 में 4.40 रु के प्राइस तक जाने की उमीद की जा सकती है.

GG Engineering Share Price Target 2030

GG Engineering का शेयर लगातार नीचे जा रहा है जिससे कंपनी का वैल्यूएशन बहुत कम हो चूका है और कम्पनी का स्टॉक प्राइस 2.35 रु के प्राइस में आ चूका है इसलिए अगर आप इस कंपनी में इन्वेस्ट करने की सोच रहे है तो आपके लिए यही सही समय है कंपनी का शेयर लम्बे वक़्त में एक अच्छा इन्वेस्टमेंट का आप्शन बन सकता है.

लेकिन इसके लिए आपको लगातार कंपनी के Yearly और quarterly रिजल्ट पर ध्यान रखना होगा कंपनी का टारगेट GG Engineering Share Price Target 2030 में फिर से अपने पुराने प्राइस 10 रु, 11 रु तक के प्राइस में जाने की उमीद है.

GG Engineering competitor companies

Company NameStock Price
Adani Enterprises Ltd3,104 रु
Cello World Ltd900.55 रु
Honasa Consumer Ltd475 रु

जीजी इंजीनियरिंग प्रमोटर होल्डिंग : –

जीजी इंजीनियरिंग में अगर आप निवेश करना चाहते है तो आपको इसके प्रमोटर होल्डिंग और FII, DII की होल्डिंग के बारे में पता होना चाहिए क्योकि आज के टाइम में इस कंपनी में प्रमोटर ही होल्डिंग सिर्फ १.97 परसेंट है जो 2020 में लगभग 65 % थी. इसके अलावा FII और DII की होल्डिंग इस कंपनी में जीरो है. इसलिए आपको इस कंपनी में निवेश से पहले सावधान हो जाना चाहिए.

जीजी इंजीनियरिंग कंपनी में निवेश करें या नहीं

जीजी इंजीनियरिंग एक माइक्रो कैप का स्टॉक है जिसका मार्केट कैप अभी के टाइम में सिर्फ 207 करोड़ है और इस कंपनी का स्टॉक प्राइस अभी 2.35 रु के प्राइस में ट्रेड कर रहा है यानि की कंपनी एक Penny स्टॉक है और हमेशा में मेरी राय यही रहती है की आपको किसी भी Penny स्टॉक से दूर रहना चाहिए.

क्योकि ये penny स्टॉक का मार्केट कैप छोटा है इसलिए कोई भी ऑपरेटर इस कंपनी के प्राइस को बड़ी आसानी से manipulate कर सकते है. इसके अलावा कंपनी का स्टॉक लगातार नीचे गिर रहा है जिसका कारण किसी को नहीं मालूम है.

GG Engineering Pro

  • GG Engineering एक Penny stock होने के बावजूद एक कर्ज मुक्त कंपनी है ( कंपनी के ऊपर सिर्फ 3 करोड़ का कर्ज है जिसे बहुत ज्यादा नहीं माना जायेगा )
  • GG इंजीनियरिंग आने वाली quarter में अच्छा रिजल्ट देगी ऐसा उमीद किया जा रहा है.
  • कंपनी ने पिछले 5 सालो में बढ़िया प्रॉफिट ग्रोथ दिखाया है जो 40 % CAGR है.

GG Engineering की कमी (Cons)

  • इस कंपनी में प्रमोटर की होल्डिंग लगातार कम होते जा रही है और कम होते होते सिर्फ १.97 % पर आ गयी है.
  • कंपनी ने मार्च 2023 में जो प्रॉफिट दिखाया है उससे से 10 करोड़ other इनकम से आया है जो किसी भी कंपनी के लिए सही नहीं होता है.
  • gg इंजीनियरिंग का debtors डे बहुत ज्यादा 313 दिन है.

Note : – इस आर्टिकल में जो भी शेयर प्राइस टारगेट बताया गया है उसे एजुकेशन के उद्देश्य से दिया गया है कृपया किसी भी कंपनी में निवेश से पहले अपना खुद का एनालिसिस करे और अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से एडवाइस जरुर लें.

GG Engineering Share Price Target Related FAQs :

What is the price of GG Engineering stock 52 week high low?

GG Engineering’s 52 week high is Rs 10.1 while 52 week low is Rs 1.06.

Should I invest in GG engineering?

GG engineering is a penny stock with a very small market cap. Whereas the fundamentals and business growth of the company do not appear to be significant. My advice would be that you do not invest in these stocks.

क्या GG engineering एक कर्ज मुक्त कंपनी है?

जी नहीं, GG engineering के ऊपर लगभग 1 करोड़, 72 लाख का कर्ज है जो इसके मार्केट कैप के हिसाब से बहुत ज्यादा नहीं है.

More :-

5/5 - (1 vote)

Leave a comment