Bajaj Hindustan Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030

Bajaj Hindustan Share Price Target : आज हम बात करेंगे Bajaj Hindusthan Sugar Ltd के बारे में और जानेंगे कि इस शेर का परफॉर्मेंस आने वाले सालो में जैसे  2024, 2025, 2026, 2030 में किस तरीके से रह सकता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

साथ ही हम इस कंपनी के बारे में पूरी डिटेल जैसे कंपनी का बिजनेस,  कंपनी का फ्यूचर  ग्रोथ प्लान,  कंपनी के फंडामेंटल्स,  और कंपनी कंपनी के वैल्यूएशन को भी जानेंगे.

क्योंकि बिना किसी कंपनी के बिजनेस, उसके फंडामेंटल और उसके वैल्यूएशन को जाने कोई कंपनी आने वाले वक्त में किस तरीके से परफॉर्म कर सकती है इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. किसी कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले उस कंपनी के बारे में सभी जानकारी रखनी बहुत जरूरी होती है.

आज हम जिस कंपनी बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड की बात करने जा रहे हैं यह कंपनी कई तरह के बिजनेस में लगी हुई है इसके साथ ही ये  कंपनी बजाज ग्रुप की एक कंपनी है.

About Bajaj Hindusthan Sugar Ltd ( बजाज हिंदुस्तान के बारे में )

बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड इस कंपनी की स्थापना 1931 में आजादी से पहले हुई थी तब कंपनी का नाम बजाज  हिंदुस्तान शुगर मिल्स लिमिटेड हुआ करती थी.

बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड मुख्य रूप से शुगर, अल्कोहल, इथेनॉल और पावर जेनरेशन के काम में लगी हुई है.

जैसे कि आपको पर बताया गया है बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड बजाज ग्रुप की एक कंपनी है,  यह कंपनी शुगर बनाने का काम करती है जिसमें यह कई प्रकार के शुगर जैसे कि व्हाइट क्रिस्टल शुगर, रिफाइंड शुगर और  स्पेशलिटी शुगर को बनती है.

इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है कंपनी इंडिया में शुगर प्रोड्यूस करने वाली बड़ी कंपनी में से एक है.  इस कंपनी का शुगर प्लांट लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश में स्थित है जिसकी प्रोडक्शन कैपेसिटी 1,36,000 टन है. 

Bajaj Hindustan Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 Table 

YearPrice
Bajaj Hindustan Share Price Target 202434 रु First
Bajaj Hindustan Share Price Target 202438 रु Second
Bajaj Hindustan Share Price Target 202550.7 रु First
Bajaj Hindustan Share Price Target 202555 रु Second
Bajaj Hindustan Share Price Target 202645 रु First
Bajaj Hindustan Share Price Target 202647 रु Second
Bajaj Hindustan Share Price Target 203080 रु First
Bajaj Hindustan Share Price Target 203085 रु Second

Bajaj Hindustan Share Price Target 2024

जब से इंडियन गवर्नमेंट ने फ्यूल में 20 से 30% इथेनॉल मिक्स करने की बात की है तब से शुगर और एथेनॉल बनाने वाली कंपनी के ऊपर लोगों की नजर है.

इसी कारण से अब लोगों की नजर बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड पर है क्योंकि यह कंपनी भी शुगर के साथ-साथ एथेनॉल का प्रोडक्शन भी करती है.

जिसके कारण से ही कुछ महीनो में ही इस कंपनी के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिली है.  इसी कारण से ही कंपनी का शेर ₹15 के प्राइस से लगभग ₹30 के प्राइस पर आ चुकी है यानी की कंपनी ने पिछले 1 साल में लगभग 100% रिटर्न बना कर दिया है.

कंपनी के शेयर प्राइस में जो भी तेजी देखने को मिला है वह तेजी कंपनी के परफॉर्मेंस के कारण न रहकर लोगों की इथेनॉल बनाने वाली कंपनी के ऊपर दिलचस्पी है.

बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड के सेल्स में  2023 में कोई खास ग्रोथ देखने को नहीं मिला है आने वाले साल 2024 में भी कंपनी के सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ में कोई खास ग्रोथ देखने को मिलेगी ऐसी कोई उम्मीद नहीं है इसलिए Bajaj Hindustan Share Price Target 2024  का शेयर प्राइस टारगेट  कोई खास नहीं रहने वाला है इस कंपनी का शेयर 2024 में पहला टारगेट 34 तथा दूसरा टारगेट 38 से 39 के बीच में रहने की उम्मीद है.

Bajaj Hindustan Share Price Target 2025

कंपनी के रेवेन्यू की बात करें तो कंपनी का सबसे ज्यादा रेवेन्यू 76 पर्सेंट शुगर से,  13 परसेंट का रेवेन्यू पावर जेनरेशन से,  तथा सिर्फ 11% का रेवेन्यू Distillery से आता है.

  • Sugar

March 31, 2023 के खत्म होने तक कंपनी ने शुगर क्रश 13.842 MMT किया है जो की पिछले साल की तुलना से ज्यादा है कंपनी ने पिछले फाइनेंशियल ईयर में 12.589 MMT का ही sugarcane क्रश किया था. यानि के कंपनी के sugarcane क्रशिंग में लगभग 9 परसेंट का ग्रोथ देखने को मिला है.

  • Distillery

इसी प्रकार से Alcohol / Ethanol production 1,88,609 KL रहा जो पिछले साल की तुलना में ज्यादा है पिछले साल ये प्रोडक्शन 1,73,261 KL रहा था. इसी प्रकार से कंपनी का Alcohol / Ethanol सेल्स में भी ग्रोथ देखने को मिला है. Alcohol / Ethanol सेल्स इस साल 1,85,366 KL रहा जो पिछले साल सिर्फ 1,75,480 KL था. यानी Distillery के केस में भी 7 से 10 परसेंट का ग्रोथ देखने को मिल रहा है.

  • Power

Power generation के मामले में भी Bajaj Hindustan ने ग्रोथ दिखाई है कंपनी का पॉवर जनरेशन क्षमता इस साल 716.57 Million Units (MUs)  रहा जो पिछले साल 643.96 MUs की तुलना में ज्यादा है.

इसी तरीके का ग्रोथ अगर कंपनी 2025 में भी दिखती है तो 2025 के लिए Bajaj Hindustan Share Price Target 2025 पहला पहला टारगेट 50.7 तथा दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 55 रु रहने की उम्मीद है.

Bajaj Hindustan Share Price Target 2026

बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड का सेल्स मार्च 2019 में 6806 था जो मार्च 2023 में 6338 है. यानि के कंपनी ने 2019 से 2023 तक कुछ भी सेल्स ग्रोथ नहीं दिखाई है.  

अगर कंपनी का प्रदर्शन 2026 में भी इसी प्रकार से रहने वाली है तो कंपनी के शेयर प्राइस में बहुत ज्यादा तेजी देखने को नहीं मिलेगा बल्कि आपको इस कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट करने से नुकसान भी हो सकता है इसलिए Bajaj Hindustan Share Price Target 2026 के लिए कुछ खास नहीं रहने वाली है और इस साल के लिए कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट आपको नेगेटिव में यानी ₹45 से 47 के बीच में नजर आ सकती है.

Bajaj Hindustan Share Price Target 2030

बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड का शेयर प्राइस टारगेट 2030 के लिए क्या रह सकती है यह कंपनी के प्रॉफिट और सेल्स पर निर्भर करता है अगर हम कंपनी के पिछले सालों के सेल्स ग्रोथ को देखें तो कंपनी ने पिछले कई सालों में सेल्स ग्रोथ नहीं दिखाई है उल्टा कंपनी का सेल्स लगातार काम होते जा रहा है.

अब अगर कंपनी के प्रॉफिट को देख तो कंपनी पिछले कई सालों से किसी भी फाइनेंशियल ईयर में प्रॉफिट नहीं दिख रही है और कंपनी लगातार हर फाइनेंशियल ईयर में 200 से 250 करोड़ रुपए की नुकसान दिख रही है.

अब अगर हम कंपनी के सेल्स ग्रोथ के देखो तो कंपनी ने पिछले 10 सालों में सिर्फ 4% का सेल्स  ग्रोथ,  5 साल में 2% का सेल्स ग्रोथ और 3 साल में 2% का सेल्स  ग्रोथ दिखाया है.  जो की निराशाजनक नंबर है.

वहीं अब अगर हम इस कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ को देखे तो कंपनी 2012 से लेकर 2023 तक लगातार हर फाइनेंशियल ईयर में नुकसान दिखा रही है.

यानी की कंपनी का शेयर प्राइस 2030 में क्या रहेगी यह कंपनी के परफॉर्मेंस पर निर्भर करती है अगर कंपनी इसी तरीके से परफॉर्मेंस दिखाती रही तो कंपनी का शेयर 2030 में भी कुछ खास रिटर्न अपने इन्वेस्टर को बनाकर नहीं दे पाएगी.

Bajaj Hindustan Share Price Target 2030 के लिए पहला शेयर प्राइस टारगेट 80 रु जबकि दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 85 रु रहने की उम्मीद है.

Bajaj Hindustan Sugar Limited Stock Price & Fundamental

Share Price27 रु
PE
Market Cap3564 करोड़
ROCE0.91
ROE-4%
Debt4099 करोड़
3 Year Sales Growth-2 %
3 Year Profit Growth 0
Promoter Holding25 %

Bajaj Hindustan Past Return 

प्रॉफिट ग्रोथ और सेल्स ग्रोथ न रहने के बावजूद भी बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड ने अपने निवेशक को पिछले 1 साल और पिछले 5 साल में अच्छा रिटर्न बना कर दिया है.

  • Bajaj Hindustan 1 Month Return – (-12) %
  • Bajaj Hindustan 1 Year Return – 90 %
  • Bajaj Hindustan 5 Year Return – 223 %

Bajaj Hindustan Share Price Target  मैं क्या-क्या रिस्क है.

अगर आप इस कंपनी में अपना पैसा निवेश करते हैं तो आपको बहुत सारे रिस्क उठाना पड़ेगा.

इस कंपनी के ऊपर लोगों को यह उम्मीद है कि कंपनी आने वाले सालों में इथेनॉल के कारण अच्छा परफॉर्म कर सकती है. 

लेकिन अगर गवर्नमेंट अपना स्कीम बदल देती है या फिर कंपनी इथेनॉल के मामले में पीछे रह जाती है और कुछ अच्छा परफॉर्म नहीं दिख पाती है.

तो ऐसे में आपको इस कंपनी में नुकसान होने की पूरी उम्मीद है क्योंकि कंपनी लगातार नुकसान दिख रही है फिर भी कंपनी का शेयर ऊपर जा रहा है यानी की कंपनी की फंडामेंटल बेकार होते हुए भी इस कंपनी में निवेश करते हैं और कंपनी में कुछ निराशाजनक न्यूज़ आती है तो ऐसे में शेयर का प्राइस तेजी से नीचे गिर सकता है आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.

 बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड में निवेश करें या नहीं.

कंपनी के स्टॉक ने भले ही पिछले 1 साल और 5 साल में अच्छा रिटर्न बना कर दिया है लेकिन अगर कंपनी के फंडामेंटल और परफॉर्मेंस को देख तो कंपनी ने पिछले 5 साल में कोई भी ऐसा बढ़िया काम नहीं किया है जिसके कारण कंपनी का स्टॉक ऊपर जाना चाहिए.

कंपनी ने पिछले कई सालों में कोई भी सेल्स ग्रोथ नहीं दिखाया है इसके साथ ही कंपनी लगातार कई सालों से अपने प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट में नुकसान दिख रही है इसके साथ ही कंपनी के ROE  और ROCE के नंबर भी सही नहीं है.

इसके अलावा कंपनी लगभग 4000 करोड़  के कर्ज में डूबी हुई है और कंपनी का मार्केट कैप 3800 करोड़ है यानी की कंपनी का कर्ज कंपनी के मार्केट कैप से कहीं ज्यादा है जो इस कंपनी को निवेश के लिए बहुत ज्यादा रिस्की बना देता है मैं पर्सनली आपको इस कंपनी में निवेश करने की कभी भी सलाह नहीं दूंगा.

Bajaj Hindustan Share Price Target Related FAQs: 

क्या बजाज हिंदुस्तान एक अच्छी खरीद है?

बजाज  हिंदुस्तान एक अच्छी खरीद नजर नहीं आती है क्योंकि कंपनी का परफॉर्मेंस बिल्कुल भी सही नहीं है साथी कंपनी बहुत ज्यादा कर्ज है.

क्या बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड एक कर्ज मुक्त कंपनी है?

जी नहीं बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड एक कर्ज मुक्त कंपनी नहीं है इस कंपनी के ऊपर बहुत ज्यादा लगभग 4000 करोड़ का कर्ज है.

bajaj hindustan share good or bad

बजाज हिंदुस्तान शेयर खरीदने के लिए सही शेयर नहीं है क्योंकि कंपनी ने पिछले कई सालों में कुछ भी ग्रोथ नहीं दिखाया है फिर भी कंपनी का शेयर पिछले एक और 5 साल में अच्छा रिटर्न बना कर दिया है.

5/5 - (1 vote)

Leave a comment