Zerodha क्या है (Zerodha Kya Hai) Zerodha हिंदुस्तान का एक डिस्काउंट ब्रोकर है जो की हमें बहुत कम चार्ज के साथ Demat और ट्रेडिंग A/C ओपनिंग की सुविधा देता है.
ज़ेरोधा ने ही सबसे पहले डिस्काउंट ब्रोकिंग की कांसेप्ट को शुरू किया था ज़ेरोधा की प्राइस मॉडल Simplicitty Interface, प्राइस मॉडल, ऑनलाइन ट्रेडिंग है.
ऑनलाइन 100 परसेंट पेपर लेस अकाउंट ओपेंग प्रोसेस की वजह से ICICI डायरेक्ट, HDFC Security जैसे बड़ी Full सर्विस Brokarage कंपनी को निचे छोड़ते हुए फिरहाल ज़ेरोधा है No. 1 ब्रोकर और No. 2 ब्रोकर है Upstox है जिसके बारे में किसी और आर्टिकल में जानेंगे.
मैं आपको ज़ेरोधा के बारे में सबकुछ डिटेल में स्टेप By स्टेप बताने वाला हु.
Zerodha Meaning In Hindi (Zerodha company क्या है)
Zerodha का पूरा नाम Zerodha Broking Limited है यह एक Indian Financial सर्विसेस देने वाली कंपनी है.
Zerodha एक स्टॉक मार्केट ब्रोकिंग कंपनी है जो की एक डिस्काउंट ब्रोकर है और लोगों को इन्वेस्टमेंट करने के लिए कई प्रकार की सुविधा देता है.
Zerodha Meaning In Hindi अब अगर इसका मतलब देखे तो ज़ेरोधा दो शब्दों से मिलकर बना है जीरो + रोध जिसका मतलब होता है कोई भी अवरोध नहीं.
इस कंपनी के फाउंडर नितिन कामत है और उनका उस कंपनी का शुरू करने का मकसद था बहुत ही कम कीमत और आसन तरीके से लोगो को इन्वेस्टमेंट की शुविधा देना इसलिए उन्होंने अपने कंपनी का नाम ज़ेरोधा रखा जिसका मतलब होता है जीरो अवरुद्ध के इन्वेस्टमेंट सर्विसेज.
जिस टाइम में ये कंपनी शुरू हुई थी उस समय स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना बहुत ही खर्चीला और कठिन प्रोसेस था जिसे सरल और सस्ता करने के मकदस से ही इस कंपनी को शुरू किया गया है ताकि छोटे और आम लोग भी स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट कर सके.
Zerodha क्या है (Zerodha Kya Hai)
Zerodha एक स्टॉक मार्केट ब्रोकिंग कंपनी है जो लोगों को स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने की सुविधा देता है ब्रोकिंग कंपनी दो प्रकार की होती है 1 फुल सर्विस ब्रोकिंग 2 डिस्काउंट ब्रोकिंग.
ज़ेरोधा एक डिस्काउंट ब्रोकर कम्पनी है डिस्काउंट ब्रोकर के Chareges, फुल सर्विस ब्रोकर की तुलना में बहुत कम होता है. और इनका ज्यादातर प्रोसेस ऑनलाइन तरीके से कंप्लीट किया जाता है.
सरल भाषा में समझे तो – जब भी कोई इन्सान या संस्थान शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहती है तो उसको सबसे पहले किसी स्टॉक मार्केट ब्रोकर के पास Demat और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाना पढ़ता है और ज़ेरोधा लोगो को Demat और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने की सुविधा देने वाली कम्पनी में से एक है इसलिए इसको ब्रोकिंग कंपनी कहा जाता है और जब आप ज़ेरोधा में Demat अकाउंट ओपन करवाते है तो इसे ही Zerodha अकाउंट कहते है.
Zerodha की Competitors कंपनी
ज़ेरोधा इंडियन का पहला डिस्काउंट ब्रोकिंग की सुविधा देने वाली पहली कंपनी है इसके पहले जितने भी स्टॉक मार्केट ब्रोकर थे वे सब के सब फुल सर्विस ब्रोकिंग की शुविधा देते है लेकिन अब आज के टाइम में ज़ेरोधा के अलावा भी बहुत सारे डिस्काउंट ब्रोकर आ चुके है जोकि ज़ेरोधा को अच्छी टक्कर दे रहे है.
लेकिन ज़ेरोधा अभी भी एक्टिव यूजर के हिसाब से इंडिया का सबसे बड़ा डिस्काउंट ब्रोकर है
- Other Discount broker
- 5Paisa Broking Company
- Angel one Broking Limited
- Upstox
- Groww
Zerodha के द्वारा दिए जाने वाले सर्विसेज (Zerodha product and facility)
ज़ेरोधा आपको दुसरे स्टॉक ब्रोकर के ही तरह कई तरह के सर्विसेज मुहैया करता है ज़ेरोधा आपको निम्लिखित सर्विसेज देता है जैसे : –
- Trading And investing Facility-
- Currency Trading
- Commodity Trading
- Future & Option Facility
- IPO Investment Facility
- Mutual Fund Investment
- ETF Investment
- Digital Gold
- Government Securities
- SIP Investment
- Gold And Bond Investment
- Sovereign Gold Bond Investment
Zerodha के द्वारा दिए जाने वाले प्लेटफार्म
Zerodha अपने कई प्रकार के सर्विसेज को इस्तेमाल करने के लिए यूजर को कई अलग अलग प्लेटफार्म देती है उनके बारे में एक एक करके चांटे है.
Zerodha Kite (Zerodha Kite Kya Hai ) – Zerodha Kite, Zerodha का एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से डाउनलोड करके फिर login करके इस एप्लीकेशन के द्वारा शेयर मार्केट में ट्रेडिंग, इन्वेस्टिंग या IPO में इन्वेस्ट कर सकते है.
Zerodha Web ( Zerodha Web क्या है ) – Zerodha Web, Zerodha Kite की ही तरह प्लेटफार्म है मोबाइल से शेयर खरीदने के लिए आप Zerodha kite का जबकि कंप्यूटर या डायरेक्ट ब्राउज़र के लिए Zerodha web के यूज़ करते है Zerodha Web में Login होकर आप स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग कर सकते है.
Zerodha Coin ( Zerodha Coin क्या है ) – Zerodha Coin का उपयोग आप म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट के लिए करते है Zerodha Coin एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करके Login करके आप अपने पसंदीदा म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कर सकते है Coin ज़ेरोधा का ही एक प्लेटफार्म है जिसे म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट के लिए लाया गया है Coin में लगभग 2000 से भी ज्यादा म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम लिस्टेड है.
Zerodha के बारे में सभी जानकारियां
ट्रेडिंग प्लेटफार्म के बारे में डिटेल में जानकरी सबसे पहले हम जानेंगे की ज़ेरोधा में क्या क्या सुविधा मिलता है जैसे
- क्या क्या Product And Facility मिलता है
- A/c Opening & Maintenance Charges के बारे में
- Zerodha Brokerage Charges
- DP Charges and Call & Trade Charges
- Margin In Zerodha
- Zerodha Trading Platform
- Some Other Platform
- Zerodha Customer Support Helpline
- My Conclusion On Zerodha
1 Zerodha product and facility
Zerodha हमें हर तरह के प्रोडक्ट और फैसिलिटी देता है इसमें हमें मिलता है
- Equity Trading And investing Facility-
- Currency Trading
- Commodity Trading
- Future & Option Trading Facility
- IPO Investment Facility
- Mutual Fund Investment
- ETF Investment
- Digital Gold
- Government Securities Investment option
जैसे की हमने देखा की ज़ेरोधा की प्रोडक्ट रेंज काफी लम्बा है उसका कुछ एक ही जगह पे हमें बहुत ही काम देखने को मिलता है.
2 Zerodha A/C opening & maintenance charges के बार में (ज़ेरोधा में A/C Opening और maintenance चार्जेज कितना होता है?)
अकाउंट ओपनिंग चार्जेज हमें एक ही बार अकाउंट ओपन के समय लगता है जबकि Maintenance चार्जेज हमें हर साल लगता है.
जैसे की हम डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के लिए इस्तेमाल करने ले लिए हर साल मेंटेनेंस चार्ज पे करते है उसी तरीके से हम ज़ेरोधा में भी अकाउंट मेंटेनेंस चार्ज pay करते है.
कई बार ऑफर के चलते ज़ेरोधा में अकाउंट ओपेंग चार्जेज फ्री होता है जिसका फायदा भी आप उठा सकते है लेकिन उसके लिए आपको उसका इंतिजार करना पड़ेगा.
इसलिए हमें अकाउंट ओपनिंग के ऊपर ज्यादा फोकस नहीं करना चाहिए और अगर ये फ्री है तो और अच्छा
Zerodha में a/c opening charges
- Without Commodity
- 200+gst= 236
- With Commodity
- 300+gst=354
नॉर्मल शेयर को Buy, Sell करने के लिए आपको कमोडिटी में Account Open करने की जरुरत नहीं होती है
अगर आप एक Beginner है और आपको शेयर मार्केट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो मैं आपको बताना चाहूँगा की आपको स्टार्टिंग में Commodity वाले अकाउंट नहीं ओपन करवाना चाहिए आपको सिर्फ Without Commodity वाले अकाउंट खुलवाना चाहिए.
Zerodha account maintenance charges
- 300+gst=354 ( Per Year ) चाहे आप Commodity Account ले चाहे न ले
- ज़ेरोधा के Mantenance चार्जेज दुसरे ब्रोकर की तुलना में बहुत ही काम है.
- अगर आप ज़ेरोधा में अकाउंट ओपन करवाना चाहते है तो निचे दिए गये लिंक से ज़ेरोधा में अकाउंट ओपन कर सकते है.
3 zerodha brokerage charges
ब्रोकरेज चार्जेज किसी भी ब्रोकर के लिए सबसे मेन इनकम का सोर्स होता है फिर भी ज़ेरोधा ही सबसे पहले डिस्काउंट ब्रोकिंग की कांसेप्ट को शुरू किया है ( डिस्काउंट ब्रोकर में चार्जेज बहुत ही कम होता है फुल टाइम ब्रोकर के कोम्परे में )
Zerodha brokerage charges detail में
1 Equity Delivery Charges – Zero ( इक्विटी डिलीवरी का मतलब होता है अगर आप आज शेयर को buy करके किसी दूसरे दिन शेयर को सेल करते है तो उसको ही इक्विटी डिलीवरी कहते है )
2 Equity Intraday Charges – 0.03 % or Max – 20 रुपीस ( जो भी कम हो ) इक्विटी Intraday का मतलब होता है जो शेयर एक दिन या उससे कम समय के लिए ख़रीदा जाता है
3 Equity Future Charges – 0.03 % या Maximum 20 ( जो भी कम हो )
4 Equity Option Charges – Flat 20 रुपीस पर आर्डर
इसके अलावा
5 Currency Future – 0.03% or Max 20 ( जो भी कम हो )
6 Currency Option – 0.03% or Max 20 ( जो भी कम हो )
7 Commodities Future – 0.03% or Max 20 ( जो भी कम हो )
8 Commodities Options – 0.03% or Max 20 ( जो भी कम हो )
4 Zerodha DP charges and call & trade charges
Zerodha का DP Transaction चार्जेज है 13.5+ GST ( Per Script )
DP Charges दुसरे ब्रोकरेज के Compare में बहुत कम है.
Call & Trade Charges 50+GST रुपीस ( Per Order )
इस चार्ज में ब्रोकरेज चार्ज Include नहीं है सेगमेंट के हिसाब से ब्रोकरेज चार्जेज अलग से लगेगा
(Call & Trade Charge दुसरे ब्रोकरेज के Compare में थोड़ा ज्यादा है )
जब भी आप कस्टमर केयर में काल करके ट्रेड करते है तो उसे ही कॉल एंड ट्रेड कहा जाता है यहाँ पर आप ज़ेरोधा में Kite App का इस्तेमाल करके खुद से शेयर को Buy या सेल कर सकते है जिससे आपका कॉल & ट्रेड चार्ज नहीं लगेगा.
5 Margin, Leverage, Exposure, उधार of Zerodha ( Margin टाइम के साथ चेंज होते रहता है )
मार्जिन का मतलब होता है उधार अगर आपके पास जितना ज्यादा पैसा है उससे भी ज्यादा के आप शेयर buy करना चाहते है तो आपको ब्रोकरेज उधार देता है जिसे ही मार्जिन कहते है.
Commodity Future, Option And Intraday के लिए ब्रोकर मार्जिन प्रोवाइड कराती है.
अगर आप एक Beginner है तो आपको मार्जिन लेने की जरुरत नहीं है आप इसे ignore कर सकते है.
(मार्जिन एक दो धारी तलवार है जो Beginner के लिए बहुत ही रिस्की और प्रो इन्वेस्टर या ट्रेडर के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है)
6 zerodha trading platform
Mobile ke liye-zerodha kite app
ज़ेरोधा में आप मोबाइल और डायरेक्ट PC दोनों ही माध्यम से शेयर बाजार में इन्वेस्टिंग या ट्रेडिंग कर सकते है ज़ेरोधा के मोबाइल प्लेटफार्म और वेब प्लेटफार्म दोनों में ज़ेरोधा हमें हर प्रकार का आप्शन देता है.
चाहे मोबाइल App हो या वेब टर्मिनल ज़ेरोधा में हमें सब कुछ मिलता है ज़ेरोधा में मोबाइल ट्रेडिंग प्लेटफार्म का नाम ज़ेरोधा Kite App है. जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है.
ये मोबाइल आप में आपको मिलता है : –
- Smooth & Clean Interface
- Candlestick Chart
- Technical Indicator
Web के लिए – Kite Web
ज़ेरोधा वेबसाइट के द्वारा शेयर को खरीदने या बेचने के लिए वेबसाइट टर्मिनल देता है जिसे kite web कहते है. इसमें भी आपको हर तरीका का टेक्निकल इंडिकेटर और स्मूथ एंड क्लीन इंटरफ़ेस मिलेगा.
Terminal – Zerodha PI –
ये प्लेटफार्म प्रो इन्वेस्टर या ट्रेडर के लिए होता है जिसे कंप्यूटर में सॉफ्टवेर इनस्टॉल करके इस्तेमाल करना होता है.
7 Zerodha some others platform
ट्रेडिंग के अलावा हमें ज़ेरोधा में यूनिक वैल्यू एडेड प्रोडक्ट या फिर सर्विसेज मिलता है जो की कुछ पेड और कुछ फ्री है.
- Zerodha Coin ( म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के लिए ज़ेरोधा हमें कॉइन App की सुविधा देता है )
- Zerodha Versity ( वेर्सिटी एक इन्वेस्टमेंट एजुकेशन प्लेटफार्म है )
- Smallcase (स्माल केस एक थीम बेस या फिर बहुत सारे शेयर का एक बास्केट बनाकर इन्वेस्ट करने के लिए होता है)
- Sentinel
- Streak ( Algo Trading Platform )
- Sensibull ( Option Trading Platform ) के लिए
- Golden Pi ( Bond Trading Platform ) के लिए
8 zerodha customer support helpline
कास्ट Reduce करने के चक्कर में ज्यादातर डिस्काउंट ब्रोकर हमें उतना अच्छा सुपर Costomer सपोर्ट नहीं देता है फिर भी इस मामले में ज़ेरोधा आपको इतना भी निराश नहीं करेगा.
भले बहुत ही अच्छा सुपर Costomer सर्विस न मिले लेकिन ज़ेरोधा में ठीक ठाक लेवल की Costomer सर्विसेज हमें प्रोवाइड करता है.
Zerodha
- Call support – 8047181888/8047181999
- Email support- support@zerodha.com
All india ke under – 120+ branches & partner office
My Conclusion On Zerodha
फिलहाल Zerodha है देश की नंबर 1 ब्रोकर है किसी भी सेगमेंट के अंदर आप कोई भी ट्रेडिंग करना चाहते है तो Zerodha के अंदर आपको सारे प्रोडक्ट और फैसिलिटी मिलेगा.
इसकी वैल्यू एडेड सर्विस की लिस्ट भी काफी लम्बा है आप Requirement के हिसाब से कोई भी प्रोडक्ट ले सकते है.
बात चाहे लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग के लिए हो या फिर Intraday ट्रेडिंग की दोनों ही केस में Zerodha एक अच्छा ऑप्शन है.
लॉन्ग टर्म के लिए ज़ेरोधा आपके कोई भी ज्यादा Brokerage नहीं लेता है और दुसरे सेगमेंट में भी इसकी Brokerage चार्जेज इंडस्ट्री की तुलना में बहुत कम है.
Zerodha Related FAQs :
ज़ेरोधा का क्या फायदा है?
Zerodha एक डिस्काउंट ब्रोकर है इसलिए ज़ेरोधा में अकाउंट ओपन करना और ट्रेडिंग करना बहुत कम खर्चीला है.
Hello friends, My name is Gopeshwar, and I am a stock market investor. I have been investing in the stock market for almost 5 years, and I have good knowledge of the stock market and finance. I provide stock market-related information on my stocksunlight website.