Visesh Infotech Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2040

Visesh Infotech Share Price Target 2024 | Visesh Infotech Share Price Target 2025 | Visesh Infotech Share Price Target 2026 | Visesh Infotech Share Price Target 2030

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आज हम एक और Multibagger Stock, Visesh Infotech Share Price Target के बारे में बात करेंगे और जानेंगे की कंपनी का आने वाले सालो जैसे 2024, 2025, 2026, 2030 के लिए शेयर प्राइस Target क्या रह सकता है.

Visesh Infotech इस शेयर के बारे में बहुत बातें होती है और लोग इस शेयर को लेकर Bullish हो रहें है ये शेयर एक Penny स्टॉक है. और इस कंपनी ने पिछले साल में Multibagger Return अपने शेयर होल्डर को दिया है.

Visesh Infotech से आप क्या उमीद कर सकतें है क्या ये कंपनी आगे भी अपने इन्वेस्टर को अच्छा Return देगी. इस कंपनी का बिजनेस क्या है. इसके फाइनेंशियल कैसे है और इस कंपनी का वैल्यूएशन अभी क्या है सारी डिटेल एक एक करके देखेंगे.

Visesh Infotech के बारे में (About Visesh Infotech)

Visesh Infotech एक IT कंपनी है जिसका नाम अब बदलकर MPS Infotecnics LImited हो चुका है इस कंपनी की शुरुआत 1989 में हुई थी. Vinesh Infotech का मुख्यालय New Delhi India में हैं. 

Vinesh Infotech का शेयर प्राइस अभी 0.48 पैसे में ट्रेड कर है यानि के ये कंपनी एक Penny स्टॉक है इस कंपनी का शेयर प्राइस दिसम्बर 2021 में 0.20 पैसे में ट्रेड कर रहा था.

जो की बाद January 2022 में 1.65 रुपया के लेवल पर चला गया था यानि के कंपनी ने सिर्फ एक महीने में ही 7 गुना का Return अपने इन्वेस्टर को दिया था.

जोकि अभी फिर से Vinesh Infotech का शेयर प्राइस 0.48 के लेवल पर आ गयी है तो ऐसे में क्या इस कंपनी में हमें इन्वेस्ट करना चाहिए क्या ये कंपनी अपने इन्वेस्टर को फिर से वैसे ही Return देगी जैसे January 2021 में दिया था.

ये सब जानने की कोशिश करेंगे साथ ही ये भी जानेंगे की Vinesh Infotech का Share Price Target आने वाले सालो के लिए कैसा रह सकता है आने वाले सालो के लिए शेयर प्राइस Target हम एक एक करके आगे देखेंगे.

Visesh Infotech Share Price Target 2024

Visesh Infotech एक IT solution Organization कंपनी है और ये कंपनी Worldwide में अपनी Services प्रोवाइड करती है. Visesh Infotech ने अपने बिजनेस को 3 सेगमेंट के अन्दर डिवाइड किया हुआ है जिसमे पहला सेगमेंट Communication, दूसरा IT Solution & Products और तीसरा सेगमेंट IT Enabled Services है.

ये कंपनी कई तरह के Services देती है लेकिन इसका मुख्य बिजनेस में बिजनेस कंपनियों के लिए सॉफ्टवेयर बनाना, Manufacturing कंपनियों के लिए सॉफ्टवेयर बनाना है इसके अलावा ये कंपनी बिजनेस एनालिसिस सॉफ्टवेयर भी बनती है जिससे कोई भी कंपनी अपने आप को ग्रो कर सके.

अब अगर हम कंपनी की ग्रोथ की बात करें तो ये कंपनी लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है कंपनी का Quarterly और Yearly रिजल्ट समय के साथ साथ लगातार नीचे की ओर जा रहे है.

Visesh Infotech Share Price Target 2024 में 0.40 पैसे रहने की उम्मीद है यानी कि ये कंपनी अपने इन्वेस्टर को 2024 में नेगेटिव Return दे सकती है.

Trident Share Price Target

Visesh Infotech Share Price Target 2025

जैसे की आपको पता है की ये कंपनी आईटी Services के अंतर्गत काम करती है इसी के अंतर्गत ये कंपनी वेबसाइट मैनेजमेंट का काम भी करती है वेबसाइट मैनेज के साथ ही ये कंपनी डोमेन और होस्टिंग भी प्रोवाइड करती है. Visesh Infotech Cloud Infrastructure में भी डील करती है इसी के अंतर्गत ये कंपनी E-Business Application, election Card Printing, Desktop, Notebook, Computer, Data Management, Wireless Connectivity जैसी बहुत सारी Services को भी प्रोवाइड करती है.

अब अगर कंपनी के Revenue की बात करें तो 2022 में इनका वेब होस्टिंग से 6 लाख , डोमेन रजिस्ट्रेशन से 35 लाख का Revenue आया था जबकि इसका सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और टेलीकॉम से Revenue बिलकुल ही जीरो था.

कंपनी के सेल्स 2016 में 300 करोड़ थी जो कि 2022 में कम होकर 54 लाख रुपये हो चुका है कंपनी का performance लगातार खराब हुआ है.

2025 में हमें किसी भी प्रकार से इस कंपनी के ग्रोथ को उमीद नही लगता है और ये कंपनी 2025 तक भी अपने इन्वेस्टर को निराश कर सकती है. Visesh Infotech Share Price Target 2025 में अभी के लेवल से गिरकर 0.30 पैसे रहने की उम्मीद है.

Visesh Infotech Share Price Target 2030

Visesh Infotech एक Debt फ्री कंपनी थी लेकिन अब कंपनी के ऊपर कर्ज भी धीरे धीरे बढ़ रहा है. अभी के टाइम में कंपनी के ऊपर 23 करोड़ का कर्ज है जिससे इस कंपनी का Debt to Equity 0.05 का हो जाता है. जब से ये कंपनी Visesh Infotech शेयर मार्केट में लिस्ट हुई है.

ये कंपनी तभी से लगातार Loss करते आ रही है इस कंपनी का प्रॉफिट 2018 में 2 करोड़ थी उसके बाद से ये कम्पनी लगातार Loss करते जा रही है और इनका Loss हर साल बढ़ता जा रहा है. 

अगर आप कंपनी के प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट को देखेंगे तो पाएंगे की ये कंपनी जितने का सेल करती है उससे कहीं ज्यादा का खर्च कर देती है.

जिस तरीके से Visesh Infotech के ग्रोथ में लगातार गिरावट आ रही है हमारा एनालिसिस कहता है की Visesh Infotech के शेयर की ऊपर जाने के चांस काफी कम है. Visesh Infotech Share Price Target 2030 में 0.25 पैसे रहने की उम्मीद है.

Tata Elxsi Share Price Target

Visesh Infotech Share Price Target 2040

जिस तरीका का परफॉरमेंस इस कंपनी ने पिछले सालो में दिखाया है अगर उससे उलट कंपनी अपने बिज़नस में सुधार लाती है और कंपनी का बिज़नस 2040 तक अच्छा प्रदर्शन करती है तो ये कंपनी बेशक 2040 में अच्छा रिटर्न दे सकती है. Visesh Infotech Share Price Target 2040 में 10 रु तक जा सकती है अगर कंपनी अपने बिज़नस में अच्छा करती है तो.

Visesh Infotech Share Price Target 2023, 2025, 2030 Table

YearVisesh Infotech Share Price Target
20240.40 रु
20250.30 रु
20300.25 रु
204010.00 रु

Risk of Visesh Infotech

  • Visesh Infotech जो की एक Debt फ्री कंपनी थी लेकिन कंपनी के ऊपर अब धीरे धीरे कर्ज बढ़ रहा है.
  • मार्च 2023 में इस कंपनी में प्रमोटर की होल्डिंग 31 परसेंट थी जो अभी सिर्फ 2 परसेंट ही रह गयी है. अगर प्रमोटर ही अपने शेयर बेच रहें है तो ये कंपनी के लिए बहुत ही खराब सिग्नल हो सकता है.
  • पिछले कई सालो तक कंपनी के प्रॉफिट और सेल्स में लगातार गिरावट आ रही है.
  • कंपनी के अपने Future को लेकर कोई भी प्लान नहीं है.

Visesh Infotech Shareholding Pattern

Promoter 1.95 %
FII 
Public 98 %

Visesh Infotech Annual Report

  1. Financial Year 2022
  2. Financial Year 2021
  3. Financial Year 2020
  4. Financial Year 2019

My Opinion:

Visesh Infotech एक Penny स्टॉक है इस कंपनी के Fundamental बिलकुल भी ठीक नहीं है I इस कंपनी के शेयर प्राइस की भविष्य में बढ़ने की कोई संभावना नहीं है. ये कंपनी पिछले कई सालो से ख़राब प्रदर्शन कर रही है I इस कंपनी में निवेश करने का कोई भी कारण हमें नजर नहीं आता है. 

ये भी पढ़ें :

4/5 - (2 votes)

Leave a comment