Tweezer Top Candlestick Pattern In Hindi बनने की प्रक्रिया

अगर आप एक ट्रेडर है और आपको Tweezer Top Candlestick Pattern In Hindi के बारे में जानकारी चाहिए तो आपको यहाँ पर इस आर्टिकल के माध्यम से इस पैटर्न के बारे में पूरी डिटेल में जानकारी दी जाएगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस आर्टिकल के बाद आप Tweezer Top Candlestick pattern के बारे में सब कुछ जान जायेंगे और इस पैटर्न से लाभ भी उठा पाएंगे.

किसी भी स्टॉक मार्केट ट्रेडर के लिए कैंडल स्टिक पैटर्न की अच्छी जानकारी होना बहुत जरुरी हो जाता है. इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में ये जानकारी दे रहे है.

Tweezer Top Candlestick Pattern In Hindi

Tweezer Top को देखे तो ये दो शब्दों से मिलकर बना है जिसमे Tweezer का मतलब होता है चिमटी और Top का मतलब होता है ऊपर, टॉप पर यानि की ऐसी चिमटी जिसका पकड़ने वाला हिस्सा ऊपर की और होता है.

tweezer top

Candlestick Patterns की खोज जापान के लोगों ने किया था इसलिए उन्होंने ही Tweezer Top Candlestick का नाम चिमटी पर रखा है. अगर आप Tweezer Top को ध्यान से देखे तो आपको ये चिमटी की तरह ही दिखाई देगा.

Tweezer Top एक ऐसा Candlestick Patterns है जो कि मंदी को दर्शाता है ये कैंडल चार्ट में तेजी के बाद टॉप पर बनता है और तेजी से मंदी की ओर किसी स्टॉक्स की जाने की संभावना को दर्शाता है.

Tweezer Top Candlestick Patterns दो कैंडल से मिलकर बना होता है जिसका पहला कैंडल हरे रंग यानि बुल्लिश कैंडल होता है जो कि तेजी को दर्शाती है जबकि दूसरी कैंडल लाल रंग की bearish कैंडल होती है जो कि मंदी को दर्शाती है.

Tweezer Top Candlestick आपको हमेशा चार्ट में सबसे ऊपर दिखाई देती है और ये किसी लम्बी तेजी के बाद ही चार्ट के सबसे ऊपर बनने वाली कैंडल है जब भी ये कैंडल बनती है तो बाजार में समझ जाईये की अब तेजी के ट्रेन्ड बदलकर मंदी आने वाली है और आप इस स्थिति में अपने शेयर को बेचकर लाभ कमा सकते है.

tweezer top candle on chart

Tweezer Top Candlestick Patterns तेजी के बाद टॉप में बनता है तो तेजी के trend से मंदी की ओर जाने का संकेत देता है.

Tweezer Top Candlestick Patterns कहा बनता है और क्या दर्शाता है?

Pattern NameTweezer Top Candlestick Patterns
चार्ट में कहा बनता है?टॉप में
क्या दर्शाता है?मंदी को

Tweezer Top Candlestick Patterns चार्ट पर बनने की प्रक्रिया 

Tweezer Top Candlestick दो कैंडल से मिलकर बनता है इसमें फर्स्ट और सेकंड कैंडल का हाई same रखता है या फिर थोड़ा सा ऊपर नीचे रह सकता है.

और दोनों कैंडल में प्राइस सेलर के कंट्रोल में रहना चाहिए. और इसमें फर्स्ट और सेकंड कैंडल के बीच में कुछ कैंडल भी रह सकता है.

ये पैटर्न चार्ट में तेजी के बाद बने तो ही सही असरदार Tweezer Top पैटर्न मान सकते है और इस तरह के पैटर्न के बनने के बाद एक bearish यानी मंदी को ये प्रदर्शित करता है.

यानि के इस पैटर्न के बाद प्राइस निचे जाने की सम्भावना रहती है.

अब इस तरह के कैंडल के पीछे जो psychology है उसे समझते है.

जैसे प्राइस कुछ सेशन uptrend में रहा उस समय प्राइस में कण्ट्रोल था buyers का लेकिन इस पैटर्न का फर्स्ट कैंडल ओपन होता है और एक नया हाई बनाता है लेकिन क्लोज होने से पहले प्राइस सेलर के कंट्रोल में आ जाता है और कैंडल अपने हाई से थोड़ा निचे क्लोज होता है.

फिर नेस्ट कैंडल ओपन होता है जो फिर से buyer के कण्ट्रोल में ओपन होता है लेकिन मार्केट के बंद होने से पहले फिर से ये प्राइस सेलर के कंट्रोल में आ जाता है कैंडल अपने ओपन प्राइस से नीचे क्लोज होता है इस प्रकार से दोनों कैंडल का ओपन same होता है इसे ही Tweezer Top पैटर्न कहेंगे.

इस पैटर्न में दोनों कैंडल में सेलर का कण्ट्रोल आ जाता है और दोनों कैंडल ऊपर ओपन होने के बावजूद इस प्राइस को rejection मिलता है.

tweezer top

Tweezer Top Candlestick पैटर्न में Volume का क्या Role होता है?

  • Tweezer Top कैंडल में volume को देखना बहुत जरुरी होता है इस पैटर्न में दो कैंडल बनते है और जितना वॉल्यूम पहले तेजी कैंडल में बनते है उससे कहीं ज्यादा वॉल्यूम दुसरे मंदी कैंडल में बनने चाहिए.
  • तभी ये पैटर्न आपके लिए अच्छे से काम करेगा. लेकिन देखने को ये भी मिला है की कभी वॉल्यूम के घटते हुए क्रम में भी ये पैटर्न काम कर जाता है.
  • Tweezer Top Candlestick Patterns को आप intraday चार्ट या फिर वीकली चार्ट या डेली चार्ट या महीने के चार्ट में यूज़ कर सकते है.
  • ये बहुत अच्छे से काम करेगा अगर आपको ये पैटर्न दिखाई दे और इस पैटर्न के बाद आपको अगला भाव गैप डाउन में नजर आये तो आप इसे एक प्रकार से confirmation मान सकते है.
  • इस पैटर्न के बाद और confirmation  मिल जाने के बाद आप शेयर बाजार में मंदी से रिलेटेड ट्रेड करके अच्छा प्रॉफिट बना सकते है.
  • Intraday ट्रेडर को ये पैटर्न 5 min , 15 Min या 1 घंटे के चार्ट में दिखना चाहिए लेकिन अगर आप कोई स्विंग ट्रेडर है जो कुछ दिनों या महीनों के लिए शेयर को होल्ड करते है तो आपको ये पैटर्न day, week या month में देखना चाहिए.

Tweezer Top Candlestick Patterns में ध्यान रखने वाली बात 

  • इस Candlestick Patterns में दो कैंडल होते है.
  • हमेशा ये पैटर्न एक तेजी सेशन के बाद बनता है
  • ये पैटर्न हमेशा चार्ट के टॉप में बनता है .
  • इस पैटर्न में पहले कैंडल बुल्लिश जबकि दूसरा कैंडल bearish बनता है.
  • दोनों कैंडल का हाई सामान रहता है या थोड़ा ऊपर नीचे रह सकता है.
  • जब आपको इस कैंडल के बनने के बाद दूसरे दिन प्राइस थोडा gap डाउन में नीचे खुले तो इसे आप कन्फर्मेशन मान सकते है.
  • इस पैटर्न में ट्रेड करते समय प्रॉफिट तब बुक करें जब आपको लगने लगे की अब मंदी का trend ख़तम होकर वापस तेजी आ रही है तो आपको प्रॉफिट बुक कर लेना चाहिए.
  • ये Candlestick Patterns एक मंदी को दर्शाने वाला पैटर्न है.

निष्कर्ष : 

इस आर्टिकल में हमें आपको बहुत ही सरल भाषा में Tweezer Top Candlestick Pattern को चित्रों के माध्यम से समझा है Tweezer Top Candlestick Pattern एक दो कैंडल का समूह है जिसमे पहले कैंडल हरा जबकि दूसरा कैंडल लाल होता है इस Tweezer Top पैटर्न के बाद तेजी से मंदी आने की सम्भावना होती है.

अगर आपको इस आर्टिकल को बढ़ने के बाद समझ में आ गया है की आखिर किस प्रकार से ये पैटर्न काम करता है तोहमें कमेंट बॉक्स में कमेंट जरू करें और अगर आपको इस कैंडल के बारे में कोई अतरिक्त जानकरी भी तो भी आप हमें इस कमेंट बॉक्स में जरुर बताये इसी तरह के शेयर मार्केट रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे website stocksunlight.com को विजिट करते रहे.

Tweezer Top Candlestick Pattern In Hindi Related FAQs:

Tweezer Top Candlestick Pattern किसे दर्शाता है?

Tweezer Top Candlestick Pattern तेजी के बाद मंदी को दर्शाने वाला कैंडल है ?

ट्वीज़र्स टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न कब बनता हैं?

ये पैटर्न तेजी के बाद बनने वाला पैटर्न है जो मंदी को दर्शाता है.

Tweezer Top Candlestick Pattern का टाइम फ्रेम ?

Tweezer Top Candlestick Pattern को आप Intraday में 5 min, 15 Min या 1 घंटे के टाइम फ्रेम में देख सकते है.

5/5 - (1 vote)

Leave a comment