टाटा के शेयर कैसे खरीदें , टाटा कंपनी के शेयर कैसे खरीदे जाते हैं?
टाटा के शेयर कैसे खरीदें : टाटा ग्रुप हमारे देश की बहुत ही पुरानी और प्रतिष्ठित ग्रुप है इसी वजह से बहुत सारे लोग इस ग्रुप में अपना पैसा इन्वेस्ट करके इस ग्रुप में हिस्सेदारी लेना चाहते है.
अगर आप भी ऐसे व्यक्ति है जो टाटा ग्रुप की कंपनी के स्टॉक में इन्वेस्ट करके टाटा ग्रुप के बिज़नस के हिस्सेदार बनना चाहते है तो आपको ये आर्टिकल अखित तक जरुर पड़ना चाहिए.
इस आर्टिकल में हमने आपको पूरा प्रोसेस बहुत ही आसान भाषा में बताने वाले है. इस आर्टिकल में हमने आपको टाटा के शेयर कैसे खरीदें के साथ साथ टाटा ग्रुप से जुडी हुयी और भी बहुत सी इम्पोर्टेन्ट जानकारी देने वाले है.
हम आपको लास्ट में टाटा ग्रुप की सारी स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कंपनी की लिस्ट भी देंगे और उसमे से सबसे सस्ते शेयर की लिस्ट ( Tata Ka Sabse Sasta Share) भी देंगे.
टाटा के शेयर कैसे खरीदें से पहले जाने की टाटा ग्रुप में कितनी कंपनी है.
टाटा ग्रुप एक ऐसी ग्रुप है जिसमे बहुत सी कम्पनी आती है टाटा ग्रुप देश की ऐसी ग्रुप है जिसका बिज़नस लगभग हर सेक्टर में फैला हुआ है.
जैसे की टाटा ग्रुप की कंपनी आईटी, मोटर, एग्रीकल्चर, Jewellery, पॉवर, fertilizer, airline, defence जैसे कई सेक्टर में काम करती है.
Tata Group के स्टॉक लिस्ट
- Voltal
- Trent
- Titan
- TCS
- Tayo Rolls
- Tata Teleservices
- Tata Steel
- Tata Power
- Tata Motor
- Tata Chemicals
- Tata Coffee
- Tata Consumer
- Tata Elxsi
- Tata Investment
Tata के Share कैसे खरीदें पूरा Process Step By Step
टाटा के शेयर को खरीदने के कुछ बहुत ही सरल प्रोसेस है जिसके द्वारा आप आसानी से टाटा के कंपनी के शेयर को खरीद सकते है.
Tata के Share को खरीदने के लिए आपको सबसे पहले Demat और Trading Account की जरूरत होगी
किसी भी Company के शेयर (Stock) को खरीदने के लिए आपको सबसे पहले Demat और Trading अकाउंट की जरूरत होती है.
बिना Demat और Trading Account के आप किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद या बेच नहीं सकते है.
इसलिए अगर आप Tata के Share को खरीदने चाहते है तो सबसे पहले आपको किसी स्टॉक ब्रोकर के पास Demat और trading अकाउंट खुलवाना होता है.
Demat और Trading अकाउंट दोनों एक साथ ही खुलता है इसलिए आपको ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं है.
आज के टाइम में इंडिया में ऐसे बहुत से डिस्काउंट ब्रोकर है जिसके द्वारा आप बहुत ही आसानी से घर बैठे ऑनलाइन घर से ही कुछ ही घंटो में अपना Demat और Trading Account खुलवा सकते है.
Demat और Trading Account खुलवाने के लिए लगने वाला डॉक्यूमेंट
टाटा के शेयर को खरीदना चाहते है तो आपको Demat और Trading अकाउंट की जरूरत होती है जिसके लिए लगने वाला डॉक्यूमेंट निम्न है : –
- Pan Card
- Aadhar Card ( आधार कार्ड मोबाइल से लिंक होना चाहिए )
- Nominee ( जिसे आप Nominee रखना चाहते है उसका Id )
- बैंक अकाउंट ( जहां से आप पैसा Add और Withdraw करेंगे )
- एक Blank पेपर में Signature ( अपलोड करने के लिए )
अगर आपके आप ये सारे डॉक्यूमेंट है तो आपका Demat और Trading अकाउंट ऑनलाइन घर बैठे ही 1 से 2 दिन में आसानी से खुल जाता है.
Demat और ट्रेडिंग अकाउंट कौन से कंपनी ( ब्रोकर ) से खुलवाए
Demat और Trading अकाउंट आप Zerodha या फिर Upstox जैसे सबसे बड़े और भरोसेमंद ब्रोकर के पास खुलवा सकते है.
मैं खुद स्टॉक मार्केट में पिछले 5 साल से इन्वेस्ट कर रहा हु और मेरे पास Zerodha और Upstox दोनों ही कंपनी ( ब्रोकर ) के Demat और ट्रेडिंग अकाउंट है.
दोनों ही कंपनी (ब्रोकर ) का प्लेटफार्म चलाने और समझने में बहुत ही आसान है.
Upstox में अकाउंट ओपन करने का चार्ज अभी के टाइम में जीरो है और अगर आप ऑनलाइन तरीके से अपना अकाउंट ओपन करते है तो सिर्फ 1 से 2 दिन के Working Days में आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा ( मेरे केस में तो सिर्फ 10 ही घंटे में Upstox का अकाउंट ओपन हो गया था )
Demat & Trading account opening | 0 रु |
Mutual Fund & IPO Investment | 0 रु |
Equity Intraday, F&O, Currency & Commodity* | ₹20 or 0.05% ( जो भी कम हो ) per order on Stocks |
Equity Delivery* | ₹20 or 2.5% ( जो भी कम हो ) per order on Stocks |
Account Maintenance | 0 रू |
Upstox में अकाउंट open करने के लिए – Click Here
Zerodha में अगर आप अपना Demat और Trading Account ऑनलाइन ओपन करते है तो आपको यहाँ भी 1 से 2 दिन का Working Days का समय लगता है लेकिन zerodha में आपको अकाउंट ओपन करने के 300 रु का चार्ज लगता है.
लेकिन भले ही Zerodha आपसे 300 रु का चार्ज अकाउंट ओपनिंग का लेता है मगर ज़ेरोधा का APP मुझे अपने Experience से सबसे ज्यादा सरल लगता है कोई भी कम पढ़ा लिखा या नया इन्सान भी इनके App को आसानी से समझ सकता है और किसी भी कम्पनी के शेयर को खरीद और बेच सकता है.
मेरे हिसाब से आपको Zerodha से ही Demat और Trading अकाउंट ओपन करना चाहिए. Zerodha से किसी कम्पनी का शेयर खरीदना या बेचना फ़ोन पे या गूगल पे चलने जितना आसन है.
Account Opening Charge | 200 रु Equity |
Account Maintenance Charge | 300 Per Year. |
Zerodha में अकाउंट open करने के लिए – Click Here
Demat और Trading Account ओपन हो जाने के बाद टाटा के शेयर कैसे खरीदें
- एक बार जब आपका Demat और Trading अकाउंट ओपन हो जाता है उसके बाद आपको अपने Demat अकाउंट में पैसा ADD करना होता है.( आप अपने UPI से पैसे ADD कर सकते है )
- जब आप एक बार अपने Demat अकाउंट में पैसा Add कर लेते है फिर आपको Zerodha के App में टाटा ग्रुप के किसी शेयर का नाम सर्च करना है ( जिस कंपनी के शेयर आप खरीदना चाहते है )
मान लेते है की आपको टाटा मोटर का शेयर खरीदना है तो आपको सर्च में ऊपर टाटा मोटर लिखना होगा उसके बाद आपके सामने टाटा मोटर का शेयर प्राइस सामने दिखाई देगा जिसे आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने Buy और Sell का ऑप्शन दिखेगा जहा से आप शेयर खरीदने की Quantity डालकर अपने हिसाब से जितना शेयर चाहे खरीद सकते है.
लेकिन जितने Quantity में शेयर को आप खरीद रहे है उतना पैसा आपके Demat अकाउंट में रहना चाहिए.
जैसे अगर आपको टाटा मोटर्स के 2 शेयर खरीदना है तो आपके पास आपके Demat अकाउंट में 1240 रु होना चाहिए क्योंकि अभी के टाइम में टाटा मोटर के एक शेयर का प्राइस है 620 रु.
- 1 शेयर – 620 रु
- 2 शेयर – 1240 रुपये
टाटा का सबसे सस्ता शेयर (Tata Ka Sabse Sasta Share)
Tata Group की 20 कंपनी है जोकि स्टॉक मार्केट में लिस्टेड है जिसमे से कुछ कंपनी का आम हम आपको नीचे दे रहे है जिनके शेयर प्राइस बाकि के कंपनी के शेयर प्राइस से कम है.
No. | Stock Name | Stock Price | 1 Year Return |
1 | Tayo Rolls | 85 रु | – 0.77 % |
2 | Tata Teleservices | 99 रु | –5 % |
3 | Tata Steel | 126 रु | 26 % |
4 | Rallis India | 217 रु | 2 % |
5 | Tata Coffee | 257 रु | 17 % |
6 | Tata Motor | 620 रु | 56 % |
how to buy tata motors share
अगर आप टाटा मोटर के शेयर खरीदना चाहते है तो इसका भी प्रोसेस बिलकुल ऊपर बताये गये प्रोसेस के जैसा ही है. चाहे आप टाटा मोटर के शेयर ख़रीदे या टाटा ग्रुप के शेयर या किसी और कंपनी के शेयर सभी का प्रोसेस एक जैसा है जो आपको ऊपर बताया गया है.
निष्कर्ष :
आज हमने जाना टाटा के शेयर कैसे खरीदें का पूरा प्रोसेस , टाटा का शेयर खरीदने के लिए आपको किसी ब्रोकर के पास Demat और Trading अकाउंट की जरूतर होती है उसके बाद ही आप टाटा या फिर किसी और कंपनी के शेयर को खरीद सकते है और स्टॉक प्राइस बढ़ने पर उससे लाभ कमा सकते है.
आज के टाइम में स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना बहुत ही आसान है आप घर से ही ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर सकते है.
टाटा के शेयर कैसे खरीदें Related FAQs:
टाटा कंपनी का सबसे सस्ता शेयर कौन सा है?
टाटा कंपनी का सबसे सस्ता शेयर Tayo Rolls जिसकी शेयर प्राइस 25.09.2023 को 85 रु है.
क्या मैं टाटा मोटर्स का शेयर खरीद सकता हूं?
जी हां आप Demat और Trading अकाउंट खुलवा कर टाटा मोटर्स के शेयर जरूर खरीद सकते है.
और भी पढ़ें : –
- शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स
- सबसे सस्ते शेयर कौन से हैं
- सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर की लिस्ट
Hello friends, My name is Gopeshwar, and I am a stock market investor. I have been investing in the stock market for almost 5 years, and I have good knowledge of the stock market and finance. I provide stock market-related information on my stocksunlight website.
I need open demet accounts
Hamko Tata motors me investment Karina hai 100rupai
ha kharid sakte ho jab share price me thoda girawat aaye to kharidna