₹ 100 से कम कीमत वाले शेयर – Best Share Below Rs 100

₹ 100 से कम के शेयर कौन कौन से हैं?, 100 रुपये से कम के स्टॉक, Shares Below 100 in Hindi, 100 रुपये से कम के शेयर, 100 से कम के बढ़िया शेयर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अगर आप भी ₹ 100 से कम कीमत वाले शेयर (100 rs se kam ke share) की तलाश में है तो आपकी तलाश आज पूरी हो गई है. हम आपको ₹ 100 से कम कीमत वाले शेयर की लिस्ट देने वाले हैं.

ऐसे तो शेयर बाजार में कई सारे शेयर है जो ₹ 100 से कम कीमत में ट्रेड हो रहे हैं लेकिन हमने आपके लिए ₹ 100 से नीचे के ऐसे स्टॉक की लिस्ट दे रहे हैं जो शेयर फंडामेंटल तौर पर मजबूत है और यह शेयर मार्केट कैप और बिजनेस के हिसाब से भी बड़ी कंपनी है.

यानी कि हमने 100 से कम कीमत वाले शेयर में शेयर बाजार के सबसे बढ़िया शेयर की लिस्ट आपको दे रहे हैं जिसमे आप अपने हिसाब से थोड़ी बहुत रिसर्च करके निवेश करने के बारे मे सोच सकते है.

₹ 100 से कम कीमत वाले शेयर क्या होते है?

शेयर मार्केट में ऐसे बहुत सारे कंपनी होते हैं जिनके शेयर प्राइस ₹100 या उससे नीचे के दाम पर ट्रेड करते रहते हैं उन्हीं को हम ₹100 से कम कीमत वाले शेर कहेंगे. भारतीय शेयर बाजार में एनएससी और बीएसई में बहुत सारे ऐसे शेयर है जो अभी के टाइम में ₹100 से नीचे की प्राइस में ट्रेड कर रहे हैं.

क्या हमें ₹ 100 से कम कीमत वाले शेयर में निवेश करना चाहिए ?

अगर आप सिर्फ कीमत देखकर किसी कंपनी के शेयर में निवेश कर रही है तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए कोई कंपनी में निवेश करने से पहले कीमत के साथ-साथ और बहुत सारे इंपॉर्टेंट पॉइंट होते हैं जिन्हें देखकर ही हमें शेयर में निवेश करना चाहिए जैसे की : –

कंपनी का बिजनेस – आपको ऐसे कंपनी के शेयर में निवेश करना चाहिए जिसका बिजनेस आने वाले 5 से 10 सालों तक चलती रहे.

कंपनी की ग्रोथ – किसी कंपनी में निवेश करने से पहले आपको देखना है कि कंपनी का रेवेन्यू और प्रॉफिट में आने वाले सालों में ग्रोथ देने की संभावना हो.

वैल्यूएशन – किसी कंपनी के शेयर में निवेश करने से पहले आपको उसका वैल्यूएशन चेक करना चाहिए क्योंकि अगर आप बहुत ज्यादा वैल्यूएशन पर किसी शेयर में निवेश करते हैं तो आपका रिटर्न काम हो जाता है या फिर आपको नुकसान होने का चांस भी बढ़ जाता है.

₹ 100 से कम कीमत वाले शेयर की List – Share Below Rs 100

सबसे बढ़िया ₹ 100 से कम कीमत वाले शेयर की लिस्ट आपको निचे दिया गया है : –

No.Company NameShare Price
1JM Financial Ltd98 रु
2NHPC Ltd70.7 रु
3Indian Railway Finance Corporation Ltd100.1 रु
4IDFC First Bank Ltd85.05 रु
5Punjab National Bank95.1 रु
6Tata Teleservices (Maharashtra) Ltd94.08 रु
7SJVN Ltd94.5 रु
8RattanIndia Enterprises Ltd85.4 रु
9NBCC (India) Ltd85.1 रु
10MMTC Ltd67 रु
11Trident Ltd48.4 रु
12Indian Overseas Bank43.2 रु
13Motherson Sumi Wiring India Ltd64.7 रु
14Bank of Maharashtra45.9 रु
15Yes Bank Ltd24.2 रु
16TV18 Broadcast Ltd57.2 रु
17Ujjivan Small Finance Bank Ltd57.9 रु
18Central Bank of India50.4 रु
19UCO Bank40.5 रु
20Easy Trip Planners Ltd43.35 रु
21Suzlon Energy Ltd42.7 रु
22IRB Infrastructure Developers Ltd42.15 रु

खरीदने के लिए सबसे बेस्ट ₹ 100 से कम कीमत वाले शेयर – Best Share below Rs 100

यह साथ शेयर ऐसे हैं जिसमें आप अपना खुद का स्टॉक एनालिसिस करके या अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से एडवाइस लेकर निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं.

यह shares ₹ 100 से कम कीमत वाले शेयर में खरीदने के लिए सबसे बढ़िया शेयर में से एक है.

No.Company NameStock PriceMarket Cap
1Easy Trip Planner Ltd43 रु7,678 Cr .
2Ujjivan Small Finance bank ltd57 रु11,330 Cr .
3NBCC India ltd85 रु15,318 Cr .
4Idfc First Bank85 रु60,456 Cr .
5Trident Ltd49 रु24,650 Cr .
6Yes Bank42 रु69,805 Cr .
7Suzlon Energy Ltd42 रु5,7411 Cr .
Disclaimer : इस आर्टिकल में दी गई जानकारी का उद्देश्य एजुकेशन है Penny Stocks में निवेश करना रिस्की होता है. इस आर्टिकल के आधार पर किसी शेयर में निवेश न करे अपने खुद का एनालिसिस करे या अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से एडवाइस लेने के बाद ही किसी शेयर में निवेश करें.

५ साल के रिटर्न के अनुसार – ₹ 100 से कम कीमत वाले शेयर

100 से कम कीमत वाले स्टॉक्स में से 9 ऐसे स्टॉक्स जिसने पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न दिए है.

No.Company NameStock Price5 Year Return
1Indian Railway Finance Corporation Ltd100.1306 %
2Tata Teleservices (Maharashtra) Ltd94.082248 %
3SJVN Ltd94.5270 %
4RattanIndia Enterprises Ltd85.42357 %
5Trident Ltd48.4501 %
6Indian Overseas Bank43.2196 %
7Bank of Maharashtra45.9201 %
8Easy Trip Planners Ltd43.35233 %
9Suzlon Energy Ltd42.7728 %

₹ 100 से कम कीमत वाले शेयर के 3 साल और 5 साल के पिछले रिटर्न की जानकरी

No.Company NameShare Price1 Year Retarn5 Year Return
1JM Financial Ltd98 रु37 %12 %
2NHPC Ltd70.7 रु79 %176 %
3Indian Railway Finance Corporation Ltd100.1 रु205 %306 %
4IDFC First Bank Ltd85.05 रु43 %88 %
5Punjab National Bank95.1 रु66 %19 %
6Tata Teleservices (Maharashtra) Ltd94.08 रु5.83 %2248 %
7SJVN Ltd94.5 रु176 %270 %
8RattanIndia Enterprises Ltd85.4 रु100 %2357 %
9NBCC (India) Ltd85.1 रु117 %38 %
10MMTC Ltd67 रु84 %117 %
11Trident Ltd48.4 रु21 %501 %
12Indian Overseas Bank43.2 रु39 %196 %
13Motherson Sumi Wiring India Ltd64.7 रु16 %46 %
14Bank of Maharashtra45.9 रु47 %201 %
15Yes Bank Ltd24.2 रु12 %-87 %
16TV18 Broadcast Ltd57.2 रु47 %43 %
17Ujjivan Small Finance Bank Ltd57.9 रु96 %4 %
18Central Bank of India50.4 रु61 %40 %
19UCO Bank40.5 रु33 %92 %
20Easy Trip Planners Ltd43.35 रु-18 %233 %
21Suzlon Energy Ltd42.7 रु298 %728 %
22IRB Infrastructure Developers Ltd42.15 रु38 %163 %

खरीदने के लिए ₹ 100 से कम कीमत वाले शेयर की विस्तृत जानकारी

Easy Trip Planner Ltd

Easy My Trip का नाम तो आपने जरूर सुना होगा. यह एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो अपने वेबसाइट के द्वारा एरोप्लेन टिकट, रेलवे टिकट, होटल बुकिंग जैसे कई प्रकार के सुविधा देती है. जैसे-जैसे भारत एक विकसित देश की ओर बढ़ रहा है उतनी तेजी से लोग हवाई जहाज, ट्रेन बस में यात्रा कर रहे हैं और लोग अभी के टाइम में घूमने फिरने में कहीं ज्यादा पैसा खर्च कर रहे हैं जिसका फायदा इन जैसे कंपनी को आगे चलकर होगी.

Easy Trip Planner Ltd एक स्मॉल कैप कंपनी है जो की फंडामेंटल तरीके से पूरी तरीके से स्ट्रांग नजर आ रही है. कंपनी के ROCE और ROE नुम्बर अच्छे है. और कंपनी के ऊपर के ऊपर कर्ज न के बराबर है आप 100 से कम के किसी शेयर में निवेश करना चाहते है तो इस कंपनी को अपने वाच लिस्ट में दाल सकते है.

  • Share Price – 43.4
  • Market Cap – 7678 Cr.
  • Stock PE -47.9
  • ROCE -54.6
  • ROE – 46.9

Ujjivan Small Finance Bank Ltd

अगला शेयर Ujjivan Small Finance Bank Ltd है ये एक बेकिंग सेक्टर की कंपनी है कंपनी ने पिछले कई सालो में बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया है. कंपनी 11 हजार करोड़ मार्केट कैप की कंपनी है आने वाले टाइम में भारत में बैंकिंग और NBFC के सेक्टर में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी ऐसा कई सारे मार्केट एक्सपर्ट की राय है.

  • शेयर प्राइस – 57
  • मार्केट कैप – 11,330 Cr.
  • Stock PE -9.03

NBCC (India) Ltd

NBCC (India) Ltd एक PSU कंपनी है ये गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया की एक नवरत्न कंपनी में से एक है और एक रियल स्टेट कंपनी है. कंपनी के शेयर ने पिछले 1 साल में बहुत बढ़िया परफॉर्म किया है. कंपनी के शेयर 32 रु से 86 रु पर आ चुकी है.

  • शेयर प्राइस – 85 रु
  • मार्केट कैप – 15,316 Cr.
  • Stock PE – 40.7
  • ROCE – 26
  • Promoter Holding – 61.8

Idfc First Bank

IDFC First Bank को दूसरा HDFC बैंक की तरह से देखा जा रहा है अभी के समय में मार्केट में हर कोई एक्सपर्ट इस शेयर को खरीदने की सलाह दे रहा है. कंपनी ने पिछले कई सालो में बहुत बढ़िया बिज़नस ग्रोथ दिखाया है इसीलिए कंपनी के शेयर ने भी बहुत बढ़िया रिटर्न बना के दिया है.

अभी के टाइम में शेयर वैल्यूएशन के हिसाब से थोडा महंगा जरुर है लेकिन अगर आप 5 साल के लिए निवेश करना चाहते है तो वैल्यूएशन ज्यादा जरुरी नहीं है.

  • Share Price – 85.4
  • Market Cap – 60414 Cr.
  • Promoter Holding – 37.5
  • Book Value – 39.1

Trident Ltd

Trident Ltd इस कंपनी की शुरुआत 1990 में हुई थी यह कंपनी टेक्सटाइल के बिजनेस में मार्केट लीडर कंपनी में से एक है टेक्सटाइल के अलावा भी इस कंपनी का बिजनेस केमिकल, पेपर, Power Industries में है.

शुरू से में कंपनी सिर्फ केमिकल और कॉटन यार्न के अंदर बिजनेस करती थी लेकिन 1995 के बाद से इन्होंने टेरी टॉवल की बिजनेस में इंटर किया और 1999 में इन्होंने अपना खुद का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाया.

  • Stock Price – 48.2
  • Stock PE – 53.8
  • Market Cap – 24,563
  • ROCE – 11.9
  • ROE – 11
  • Debt – 1664

Conclusion

हमने आपको आज किस आर्टिकल में 100 से काम की कीमत वाले बढ़िया शेयर की जानकारी दी है साथ ही हमने आपको यह भी बताया है कि इन ₹ 100 से कम कीमत वाले शेयर में कौन से शेयर निवेश के सबसे बढ़िया है और इसके अलावा हमने इन शेयर के बारे में 3 साल के और 5 साल के रिटर्न की जानकारी भी आपको दी है.

5/5 - (1 vote)

1 thought on “₹ 100 से कम कीमत वाले शेयर – Best Share Below Rs 100”

Leave a comment