शेयर मार्केट में कितना पैसा है – share market me kitna paisa hai : अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं या निवेश करने की सोच रहे हैं और आपके मन में भी यह सवाल आता है कि आखिर शेयर मार्केट में कितना पैसा है तो आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
आपने यह बात तो जरूर सुनी होगी कि शेयर बाजार को पैसे का समंदर कहा जाता है शेयर बाजार में इतना पैसा है कि यह हर आदमी का पैसे की प्यास बुझ सकती है.
पहले के समय में लोग शेयर बाजार को जुआ समझते थे और भारत के अंदर कुछ लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते थे क्योंकि शेयर बाजार को पढ़े लिखे लोगों का माना जाता था लेकिन अभी के समय में सब कुछ धीरे-धीरे बदल रहा है अब आम आदमी भी शेयर बाजार में अपनी दिलचस्पी ले रहा है और शेयर बाजार में पैसा निवेश कर रहा है.
भारत के शेयर मार्केट में कितना पैसा है? (share market me kitna paisa hai)
अगर आप जानना चाहते हैं कि शेयर मार्केट में कितना पैसा है तो The Economic Times के 01.12.2023 में प्रकाशित एक आर्टिकल के अनुसार अभी के टाइम पर इंडियन स्टॉक मार्केट का capitalisation 4 ट्रिलियन US डॉलर है.
यानी की भारत के स्टॉक मार्केट में लगभग 4 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर (400 लाख करोड़ रु ) जितना पैसा है. किसी भी देश के शेयर मार्केट में कितना पैसा लगा है वह उसे देश के शेयर मार्केट के Market Capitalization से पता चलता है.
इंडिया के शेयर मार्केट का Market Capitalisation 4 Trillion US Dollar है यानि इतने ही पैसा इंडियन के शेयर बाजार में है.
पिछले 3 महीने में इंडियन के स्टॉक मार्केट के Market Capitalisation में लगभग 8 % की बढ़ोत्तरी हुयी है जिससे इंडियन स्टॉक मार्केट का size अभी 4 Trillion US Dollar पहुच गया है.
सबसे सस्ते शेयर
भारत का शेयर मार्केट दुनिया 5 वा सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट.
आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत का स्टॉक मार्केट पूरी दुनिया में पांचवा सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट है.
सबसे बड़े स्टॉक मार्केट में अमेरिका, चीन, जापान और हांगकांग के बाद भारत का नाम आता है यानी कि भारत इन सभी चारों देशों के बाद पांचवें नंबर परसबसे बड़ा देश निकालकर आता है जिसका शेयर मार्केट बड़ा मार्केट है.
Country Name | Stock Market Cap ( In Rupees ) |
America | 4,150 लाख करोड़ रु |
China | 830 लाख करोड़ रु |
Japan | 456 लाख करोड़ रु |
Hongkong | 331 लाख करोड़ रु |
India | 393 लाख करोड़ रु |
पूरी दुनिया के शेयर मार्केट में कितना पैसा है?
visualcapitalist.com के द्वारा अभी के समय पूरी दुनिया के स्टॉक मार्केट का कंबाइंड मार्केट कैप 89.5 ट्रिलियन US डॉलर है यानि की पूरी दुनिया के शेयर बाजार में अभी 89.5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर जितना पैसा है.
शेयर मार्केट में कितना पैसा मिलता है?
शेयर बाजार से कितना पैसा मिलता है यानी कि कितना पैसा कमाया जा सकता है तो आप शेयर बाजार में कितना पैसा कमाएंगे या आपके इन्वेस्टमेंट अमाउंट, इन्वेस्ट करने के तरीके, आपकी जानकारी, और आपकी सूझबूझ पर निर्भर करती है.
अगर आप शेयर बाजार की जानकारी रखते हैं और शेयर बाजार को बहुत अच्छे से समझते हैं तो ऐसे में आप शेयर बाजार में ज्यादा से ज्यादा पैसा लगाकर बहुत अच्छा अमाउंट कमा सकते हैं.
शेयर बाजार में कुछ लोग 1 साल में ₹1 लाख कमाते हैं तो कुछ लोग इसी 1 साल में 10 लाख कमाते हैं तो कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इसी शेयर बाजार से 1 साल में 100 करोड रुपए कमाते हैं.
लेकिन यह भी ध्यान रखें कि इसी शेयर बाजार में लोग 1 साल में हजारों करोड़ रुपये गवाह भी देते हैं.
शेयर मार्केट से पैसे कमाने के तरीके कौन कौन से है ?
शेयर मार्केट से पैसे कमाने के कई तरीके हैं सभी तरीकों के बारे में जानकारी निम्नलिखित है.
शेयर बाजार से पैसे कमाने के कई तरीके हैं लेकिन मुख्य रूप से इन तरीकों से शेयर बाजार से पैसा कमाया जाता है.
- Trading
- Investing
- Mutual Fund
- IPO
1 Trading करके : – लोग शेयर बाजार में ट्रेडिंग करके पैसा कमाते हैं शेयर बाजार में ट्रेडिंग का मतलब होता है शेयर को कम समय के लिए खरीदना और फिर फायदा होने पर बेच देना इस प्रक्रिया में शेयर को 1 घंटे से लेकर, 1 दिन, 1 हफ्ते या 1 महीने के लिए खरीदा और बेचा जाता है.
2 investing : – शेयर बाजार से पैसा कमाने का सबसे पॉपुलर और कारगर तरीका है इन्वेस्टिंग करना जिस तरीके से आप ट्रेडिंग में किसी शेयर को कम समय के लिए खरीदते हैं उसी प्रकार से इन्वेस्टिंग में आप किसी कंपनी के शेयर को लंबे वक्त के लिए खरीद कर रखते हैं और जब उसे कंपनी का शेयर प्राइस बढ़ जाता है तो उसे बेचकर आप अपना प्रॉफिट बुक कर लेते हैं. शेयर बाजार में इन्वेस्टिंग करके पैसा कमाना सबसे बढ़िया और कारगर तरीका माना जाता है शेयर बाजार में जितने भी लोग अमीर हुए हैं उनमें से ज्यादातर लोग इन्वेस्टिंग करके ही अमीर हुई है.
3 म्यूच्यूअल फण्ड : – शेयर बाजार से पैसा कमाने का सबसे अच्छा और कारगर तरीके में म्युचुअल फंड का नाम भी आता है अगर आप ऐसे आदमी है जिसे शेयर बाजार की समझ नहीं है और आपको खुद से शेयर को एनालाइज कर सकते तो ऐसे में आप म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं म्युचुअल फंड में आपका फंड मैनेजर आपके लिए पोर्टफोलियो बनाता है और बदले में आपसे कुछ चार्ज लेता है.
4 IPO : – शेयर बाजार से पैसे कमाने का एक और तरीका है आईपीओ, आईपीओ में लोग पैसा लगाते हैं उनका मकसद होता है लिस्टिंग गेन या फिर लॉन्ग टर्म के लिए आईपीओ में निवेश करना.
अगर कोई कंपनी है जो आईपीओ लेकर आ रही है जिसका ग्रे मार्केट प्रीमियम अच्छा है तो लोग लिस्टिंग गेम के लिए आईपीओ में अप्लाई करते हैं और पहले ही दिन आईपीओ बेचकर अपना प्रॉफिट बुक कर लेते हैं.
- ₹ 100 से कम कीमत वाले बढ़िया शेयर
- भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2025
- भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024
- ₹ 10 से कम कीमत वाले शेयर
Hello friends, My name is Gopeshwar, and I am a stock market investor. I have been investing in the stock market for almost 5 years, and I have good knowledge of the stock market and finance. I provide stock market-related information on my stocksunlight website.