क्या मैं शेयर बाजार में 20 रुपये निवेश कर सकता हूं ?

क्या मैं शेयर बाजार में 20 रुपये निवेश कर सकता हूं ?  – अगर आप शेयर बाजार में पैसा निवेश करना चाहते हैं और आपको शेयर बाजार की ज्यादा जानकारी नहीं है तो ऐसे में आपके मन में सवाल आता होगा की क्या मैं शेयर बाजार में ₹20 निवेश कर सकता हूं?.  इस आर्टिकल में आगे इसी के बारे में जानकारी दी गई है कि आप शेयर बाजार में ₹20 निवेश कर सकते हैं कि नहीं और किस प्रकार से कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

क्या मैं शेयर बाजार में 20 रुपये निवेश कर सकता हूं ? 

जी हां अब बिल्कुल ही शेयर बाजार में ₹20 निवेश कर सकते हैं.  शेयर बाजार में निवेश करने के लिए डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट की जरूरत होती है.  अगर आपके पास डिमैट अकाउंट ट्रेडिंग अकाउंट नहीं है तो आप किसी कंपनी के शेयर में ₹20 तो क्या ₹1 भी निवेश नहीं कर सकते.

इसलिए अगर आप शेयर बाजार में ₹20 निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको डिमैट अकाउंट ट्रेडिंग अकाउंट की जरूरत होगी.

आप Upstox के साथ आप फ्री में ही डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करवा सकते हैं और ₹20 शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं.

आप Upstox के साथ डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करवाना पूरी तरीके से फ्री है और आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से ऑनलाइन तरीके से डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करवा सकते हैं इसमें सिर्फ 24 से 48 घंटे का ही समय लगता है.

Upstox  मैं डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here.

₹20 में मिलने वाले शेयर के नाम

₹20 से कम कीमत में मिलने वाले शेयर के नाम नीचे दिए गए हैं  आप जहां आप ₹20 निवेश कर सकते हैं लेकिन बिना किसी कंपनी के बिजनेस और फंडामेंटल को जाने सिर्फ ₹20 देखकर ही इन कंपनी में निवेश न करें निवेश से पहले किसी एक्सपर्ट से राय जरुर ले.

शेयर बाजार में ₹20 या उसके आसपास कीमत में मिलने वाले शेयर बहुत सारे हैं लेकिन हमने आपको सिर्फ ऐसे कंपनी का नाम बताएं जिनका मार्केट कैप बड़ा है.

Company NameStock PriceMarket Cap
Vodafone Idea Ltd14.20 रु 69125.35 Cr.
Jaiprakash Power Ventures Ltd17.36 रु11897.61 Cr.
Jaiprakash Associates Ltd17.99 रु4415.81 Cr.
Brightcom Group Ltd18.19 रु3670 Cr.
Dish TV India Ltd20.01 रु3684 Cr.
India Power Corporation Ltd19.20 रु1869 Cr.
Zee Media Corporation Ltd12.33 रु774 Cr.
Orient Green Power Company Ltd20.99 रु2058 Cr.
Unitech Ltd11.66 रु3050 Cr.

शेयर बाजार में ₹20 निवेश करने से पहले हमें क्या-क्या सावधानी रखनी चाहिए ?

  • शेयर बाजार में अगर आप ₹20 निवेश करना चाहते हैं तो आप किसी कंपनी के शेरों को सिर्फ उसके कीमत को देखकर निवेश न करें.
  • कई बार कम कीमत में मिलने वाले शेर बहुत ही बेकार परफॉर्म करते हैं और निवेशक का पैसा डूब जाता है.
  • किसी कंपनी में निवेश करने से पहले शेयर प्राइस ना देखकर उसके फंडामेंटल और बिजनेस को देखना चाहिए.
  • किसी कंपनी में निवेश से पहले कंपनी के प्रमोटर के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए कि उसे कंपनी का प्रमोटर भरोसेमंद हो.
  • किसी कंपनी में निवेश से पहले कंपनी के पिछले बिजनेस परफॉर्मेंस की भी जानकारी आपको होनी चाहिए.
  • कंपनी के सिर्फ पिछले रिटर्न को देखकर आपको उसे कंपनी में निवेश नहीं करना चाहिए.
Rate this post

Leave a comment