आज हम Hanging Man Candlestick Pattern के बारे में विस्तार में जानेंगे. Hanging Man Candle शेयर मार्केट ट्रेडर के लिए बहुत ही जरुरी कैंडल है जिसके बारे में हर स्टॉक मार्केट ट्रेडर को होना चाहिए.
हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न एक विशेष प्रकार का Candlestick Pattern है जिसे Chart एनालिसिस में उपयोग किया जाता है विशेष रूप से शेयर बाजार में.
Hanging Man Candle के बारे में जानकर और इसे समझकर आप शेयर बाजार ट्रेडिंग में अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है, हैंगिंग मेन कैंडलस्टिक पैटर्न मंदी को दर्शाने वाला कैंडल है जिसके द्वारा आप सेल्लिंग करके स्टॉक मार्केट से प्रॉफिट बना सकते है.
Hanging Man Candlestick Pattern क्या है?
Hanging Man एक कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसका उपयोग शेयर प्राइस के मूवमेंट का अंदाजा लगाने के लिए किया जाता है.
जापान के लोगो ने इसका नाम एक फासी पर लटके हुए आदमी के ऊपर रखा है यह चार्ट में कुछ इसी प्रकार से दिखाई देता है.
Hanging Man कैंडल में बॉडी छोटी और छाया बॉडी से कभी ज्यादा बड़ा होता है.
हैंगिंग मैन कैंडल को कैसे पहचाने ?
हैंगिंग मैन की पहचान करने के लिए आपको अपने टाइम फ्रेम 5 मिनट, 15 मिनट, 30 मिनट या 1 घंटे जिस भी टाइम फ्रेम के आप ट्रैड करते है उसमे सपोर्ट और रेजिस्टेंस खीज लेना है. इस प्रोसेस के बाद अगर रेजिस्टेंस के पास अगर हैंगिंग मैन कैंडल बनता है तो उसे निम्न लिखित पॉइंट से समझ सकते है : –
- हैंगिंग मैन कैंडल का बॉडी बहुत छोटा होता है.
- हैंगिंग मैन कैंडल का अपर शैडो नहीं रहेगा या फिर बहुत छोटा रहेगा.
- हैंगिंग मैन कैंडल तेजी के बाद चार्ट के टॉप पर बनता है.
- हैंगिंग मैन कैंडल मंदी को दर्शाता है और ये कैंडल संकेत करता है की तेजी के बाद मंदी आने वाली है.
Hanging Man Candle किसे प्रदर्शित करती है.
Hanging Man मंदी को प्रदर्शित करने वाला कैंडल है. Hanging Man Candle यह दर्शाता है की किसी स्टॉक में अब तेजी समाप्त हो चुकी है और मंदी आने वाली है .
Hanging Man Candle जब भी बनता है तो उसकी Body की तुलना में उसकी Shadow दोगुनी या उससे ज्यादा लम्बा होती है.
ये Candlestick पैटर्न हमेशा चार्ट के टॉप में बनता है. Hanging Man Candle में रंग का कोई महत्त्व नहीं होता है ये हरे या लाल दोनों रंग में बन सकता है. चुकी यह एक मंदी को दर्शाने वाली कैंडल है इसलिए अगर यह लाल रंग में बने तो इसे कही ज्यादा अच्छा माना जाता है.
Hanging Man Candle आपको चार्ट में दो प्रकार से दिखाई दे सकता है लाल या हरे रंग में ये दोनों एक ही काम करता है.
Hanging Man Candle में शेयर कब ख़रीदे?
जब Hanging Man चार्ट में बनता है तो आप एक बात हमेशा याद रखे की Hanging Man का Open प्राइस पिछले कैंडल के क्लोज प्राइस के बराबर या उससे ऊपर होना चाहिए. तभी Hanging Man अच्छी तरह से काम करेगा.
मान लीजिये के कल चार्ट में Hanging Man Candle बना था और आज भाव हैंगिंग मेन के क्लोज के निचे खुलता है या दुसरे शब्दों में कहे की अगली कैंडल गैप मे खुलता है तो ये हमारे लिए एक तरह का सिगनल या कन्फर्मेशन है की अब हमें मार्केट में बिकवाली करनी चाहिए.
चार्ट में आपको Hanging Man दिखाई दे रहा है और अगली कैंडल गैप में खुली है तो हमें इसमें ट्रेडिंग करने के लिए हैंगिंग मेन के हाईट के ऊपर का स्टॉपलोस लगाना है और सेल्लिंग करनी है और जब तक मार्केट में कोई Trand बदलने वाला कैंडल नहीं बन जाता है.
तब तक हमें अपने Position में बने रहना है अगर आपको कोई trend बदलने वाला सिगनल दिख जाये तो आपको तुरंत प्रॉफिट बुक कर लेना चाहिए.
बस इसमें ध्यान देनी वाली बात ये है की Hanging Man Candle के बाद वाली Candle, Gap में हो तभी ये अच्छे तरीके से काम करेगी.
Hanging Man Candlestick Pattern In Hindi Related FAQs:
हैंगिंग मैन बुलिश है या बेयरिश?
Hanging Man Candle एक बेयरिश कैंडल है जो दर्शाता है की तेजी आब ख़त्म हो गयी है और बेयरिश आने वाली है.
Hello friends, My name is Gopeshwar, and I am a stock market investor. I have been investing in the stock market for almost 5 years, and I have good knowledge of the stock market and finance. I provide stock market-related information on my stocksunlight website.