Fine Organics Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2028, 2030

आज हम जानेंगे Fine Organics Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2028, 2030 के सालो के लिए इसके शेयर की Target Price क्या होने वाली है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

किस प्रकार से ये कम्पनी अपने इन्वेस्टर को Return दे सकती है. आखिर क्यों इस कंपनी के शेयर को आपको रडार में रखना चाहिए.

Fine Organics Share Price Target

Fine Organics के बारे में

क्या आप जानना चाहते हैं कि Fine Organics Industries का शेयर प्राइस का टारगेट आने वाले सालो के लिए क्या होगा तो आप सही जगह पर हैं.

Fine Organics Industries एक Small Cap Multibagger स्टॉक है जो कि पहले एक स्मॉल Cap स्टॉक हुआ करता था जो की अब एक Mid Cap स्टॉक बन चुके हैं.

Fine Organics ने अपने इन्वेस्टर को पिछले 1 साल में 52 परसेंट का जबकि, पिछले पांच साल का Return लगभग 564 Percent का रहा है.

आगे हम Fine Organics के बिजनेस, कंपनी के आने वाली Future, कंपनी की क्या क्या ताकत हैं , कंपनी में क्या क्या Risk हो सकता है.

कंपनी के फंडामेंटल और उसके Past के परफॉरमेंस से जानेगी की कंपनी का शेयर प्राइस का Target आने वाले सालो के लिए क्या होगी.

हम Fine Organics Industries का शेयर प्राइस Target 2024, 2025, 2026 और 2030 के लिए एक एक करके देखेंगे.

Fine Organics Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030

YearMinimum PriceMaximum Price
20245906 रु 6000 रु
20257500 रु7600 रु
20268740 रु8800 रु
202711440 रु11450 रु
202812595 रु12650 रु
202917710 रु20366 रु
203024439 रु24500 रु
2040…… रु…… रु

Fine Organics Share Price Target 2024

ये कम्पनी Speciality Chemical Industry में काम करती है. Speciality Chemical Industry टोटल केमिकल इन्दुस्ट्री का 20 से 25 परसेंट तक Contribute करता है.

Fine Organics की अगर हम बिजनेस की बात करें तो ये Oleochemical Based Additives को बनाता है ये Additives कॉस्मेटिक, क्रीम, फूड, बिस्कुट, केक या पॉलीमर इंडस्ट्री में इस्तेमाल होते हैं. ये Oleochemical नैचुरली Derived होते है I ये Additives, Vegetable आयल से Derive होते हैं.

अब अगर हम Fine Organics के 2024 के लिए शेयर प्राइस Target को बात करें तो जिस तरह का सेल ग्रोथ 65 Percent का कम्पनी ने लास्ट Financial Year में दिखाया है और प्रॉफिट ग्रोथ 200 परसेंट का दिखाया है उस तरीका का ग्रोथ Financial Year 2024 में देखने को नहीं मिलेगा कंपनी 20 से 25 परसेंट से ही ग्रो करेगी.

Fine Organics Share Price target 2024 में इसका पहला Target 5906 रुपए जबकि 2024 के लिए ही दूसरा Share Price target 6000 रुपए रहने का अनुमान है.

Fine Organics Share Price Target 2025

Fine Organics Limited के Q2 के जब रिजल्ट आए थे तो इस रिजल्ट के बाद जो कमेंट्री मैनेजमेंट से आया था वो काफी Transparent था उन्होंने कहा था कि Financial Year 2024 इस कंपनी के लिए चुनौतीपूर्ण होगा.

Management के इस बात को मार्केट ने काफी नेगेटिव लिया है और इस स्टॉक का शेयर अपने 7087 के लेवल से करीब 5200 लेवल पर आ गया है.

अगर ग्रोथ के नंबर देखते है तो ग्रोथ के नंबर काफी अच्छा है लास्ट 1 ईयर की सेल्स ग्रोथ 93 परसेंट से , प्रॉफिट ग्रोथ 215 परसेंट से बढ़ा है.

जिस तरीके का प्रॉफिट ग्रोथ Fine Organics Limited Company ने दिया है उस तरीके का प्रॉफिट ग्रोथ आगे Replicated नहीं होने वाले हैं ऐसा खुद कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है.

कम्पनी कह रही है की 2024 Company के प्रॉफिट के लिए चुनौतीपूर्ण होगा या फिर  2024 में Profit ग्रोथ Degrow भी हो सकता है.

Fine Organics Share Price Target 2025 के लिए कुछ खास अच्छा नहीं होगा 2025 के लिए पहला Target 7500 रुपए और फिर Second टारगेट 7600 रुपए हो सकता है.

Fine Organics Share Price Target 2026

Fine Organics industries Limited भारत की सबसे बड़ी  Oleochemical Based Additives बनाने वाली कंपनी हैं और ग्लोबली भी ये बहुत ही स्ट्रोंग प्लेयर हैं इनके टोटल 470 + प्रोडक्ट है, इसके 850 डायरेक्ट Customer हैं जिनको ये अपना प्रोडक्ट बेचते है.

इस Fine Organic के 180 + डिस्ट्रीब्यूटर ग्लोबली है और उनके प्रोडक्ट लगभग 75 Countries को एक्सपोर्ट होती है. Fine Organics Share Price Target 2026 के लिए पहला टारगेट 8740 रु तथा इसके बाद का दूसरा टारगेट 8800 रहने की उमीद है.

Fine Organics Share Price Target 2030 

Fine Organics Limited का 55 परसेंट का रेवेनुए एक्सपोर्ट से आता हैं जबकि 45 परसेंट Domastic बिज़नस से आता हैं 75 परसेंट ऑफ़ रॉ मटेरियल जो की इसके प्रोडक्ट में इस्तेमाल होता है जो India से ही इनको मिल जाता है तो कम्पनी को अपने Raw Material के लिए ज्यादा दुसरे Countries के ऊपर Depend नहीं होना पड़ता है.

जिस Industry में ये कंपनी काम करती है उसकी अगर ग्रोथ को देखे तो Food Additives ग्लोबली 5.4 परसेंट जबकि India में 7.36 पेरेंट से ग्रो करने की उम्मीद है.

साथ ही Polymer Additives 4.6 परसेंट ग्लोबली जबकि India में 6.7 परसेंट से ग्रोथ करेगी जबकि Cosmetics और Pharmaceutical Additives में सबसे ज्यादा ग्रोथ देखने को मिल सकता है.

Fine Organics का Oleochemical Based Additives में अच्छी ग्रोथ और कुछ हुए ही प्लेयर इस इंडस्ट्री में होने की वजह से Fine Organics Share Price Target 2030 में अच्छा रहेगा. अगर शेयर Split नहीं होता है तो इस कंपनी का 2030 का फर्स्ट Target 24,439 रूपए और इसके बाद का दूसरा Target 24,500 रुपए रहने की उम्मीद है.

Organics industry की ताकत

Fine Organics की कई सारी Strength है जिसकी वजह से हमें लगता है की ये कम्पनी आने वाले टाइम में अपने इन्वेस्टर के लिए अच्छा वेल्थ Create कर सकता है इस कंपनी के strength के आइए एक एक करके देखते है.

1 Limited players

India में additives मार्केट में कुछ लिमिटेड और छोटे प्लेयर ही इस इंडस्ट्री में काम कर रहें है और अगर हम globally भी देखे तो कुछ भी प्लेयर इस इंडस्ट्री में है.

2 Customer Loyalty

कठिन Approval Product Cycle या Process की वजह से और Limited Player होने के कारण इनके जो Customer हैं वो दुसरे Supplier की तरफ स्विच नहीं करतें हैं ये कम्पनी का बहुत बड़ा ताकत हैं कंपनी का जैसे कि हमने बताया 850 + डायरेक्ट Customer हैं और कोई भी एक Costomer 5 परसेंट से ज्यादा का Revenue इनके Revenue में Contribute नहीं करता है.

3 Complex Technology

इस Oleochemical Based Additives बिजनेस में दूसरी कंपनी का आना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है क्योंकि इस Oleochemical Based Additives के प्रोसेस में जो Technology लगती है वो बहुत ही Complex होता है जिससे कोई New प्लेयर इस इंडस्ट्री में आसानी से इंटर नही कर पता है. जिससे Fine Organics जैसे कंपनी के लिए कॉम्पिटिटर बहुत कम हो जाते है.

4 Highly Regulated 

ये Industry हाई रेगुलेटर इंडस्ट्री है जिससे इसके इंडस्ट्री में बहुत ही कम कम्पनी काम कर रही है.

5 RND

कम्पनी का खुद का RND भी है जिससे ये समय समय पर New प्रोडक्ट को लाते रहते और अपने प्रोडक्ट को Improve करते रहते है.

Organics industry का भविष्य

  • Oleochemical Based Additives बनाने में भारत की सबसे बड़ी कम्पनी है और इस इंडस्ट्री में ग्लोबली भी कुछ ही प्लेयर है. हार्ड प्रोसेस और महंगा Technology होने के कारण इस इंडस्ट्री में कोई नया प्लेयर आ भी नहीं पता है.
  • अगर Vegetable आयल के प्राइस बढ़ जाता है तो ये कम्पनी बढे हुआ प्रोडक्ट कास्ट को Easily अपने Customer को पास On करने में सक्षम है.
  • कम्पनी ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में काफी अच्छा Diversification करके रखा है.
  • कम्पनी कैपेक्स में भी काफी ध्यान दे रही है जिसका फायदा कम्पनी को आने वाले टाइम में मिलेगा.
  • कंपनी के जितने भी Customer है उनमें से किसी भी Customer का इनके  रेवेनुए में हिस्सेदारी 5 परसेंट से ज्यादा का नहीं है. जिससे कंपनी को किसी एक Customer के चले जाने पर ज्यादा असर इसके रेवेनुए को नहीं  होता है.

Risk of Fine Organics industry

  1. Fine Organics में Oleochemical Based Additives को बनाने के लिए Vegetable ऑयल का इस्तेमाल होता  है जिससे आने वाले टाइम में अगर Vegetable ऑयल के प्राइस बढते हैं तो इनके मार्जिन एफेक्ट हो सकते है. Past में इनके मार्जिन इससे Affected भी रहें है.
  2. Vegetable आयल के प्राइस वेरिएशन के कारण जो Contract ये Supplier के साथ करते हैं वो 3 तो 6 Month के लिए ही करते हैं. ये लॉन्ग टर्म Contract नहीं करते हैं.

Competitor of Fine Organics

  • Pidilight Industries
  • SRF
  • Deepak Nitrite
  • Tata chemical
  • Linde India
  • solar Industries

Fine Organics-Related FAQs

  1. Q: क्या Fine Organics debt-free company है?

    Ans: जी हा Fine Organics Virtually एक debt free कम्पनी है. इस कंपनी का debt to equity ratio 0.03 है.

  2. Q: Fine Organics के product कोन कोन से है ?

    Ans: Fine Organics, Oleochemical Based Additives को बनती है जिसका यूज़ अलग अलग प्रोडक्ट में होता है जिसे की इस प्रोडक्ट का उसे food में होता है जिससे food लम्बे समय का ख़राब नही होता है जैसे की ब्रेड, बिस्कुट आदि में. इसके अलावा इनके प्रोडक्ट कॉस्मेटिक प्रोडक्ट , फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट में भी होता है.

  3. Q: क्या Fine Organics एक अच्छा शेयर है?

    Ans: ये कंपनी Additives बनने वाली इंडिया की सबसे बड़ी कम्पनी है इसके अलावा इस इंडस्ट्री में ग्लोबली भी कुछ ही प्लेयर हैं. कंपनी के पिछले सालो की सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ भी अच्छी रही है. बहुत सारे मार्केट एक्सपर्ट भी इस कम्पनी को लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा बता रहें है जिससे ये कम्पनी आने वाले 5 से 10 सालो के लिए एक अच्छा इन्वेस्टमेंट साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें :

5/5 - (1 vote)

Leave a comment