SJS Enterprises Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई 

आज हम जानेंगे SJS Enterprises Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 के बारे में हम जानेंगे कि इस कम्पनी से हम आने वाले सालो में कितने परसेंट Return की उम्मीद कर सकते है साथ ही हम जानेंगे कि आखिर ये कंपनी का बिजनेस क्या है? और कैसे ये कम्पनी पैसे कमाती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

साथ ही हम इस कंपनी की Strength के बारे में बात करेंगे, इस कम्पनी की आगे ग्रोथ कैसे रहेगी और इस कंपनी से और क्या क्या उम्मीद किया जा सकता है ये भी आगे जानेंगे. इसके साथ ही इस कंपनी की फाइनेंशियल और वैल्यूएशन के बारे में भी आगे Discuss करेंगे.

SJS Enterprises Share Price Target

अगर हम SJS Enterprises की पिछले 1 महीने के Return देखे तो कंपनी ने 4 परसेंट का नेगेटिव Return दिया है. अगर हम एक साल के Return को देखे तो कंपनी ने 4 परसेंट का Return दिया है. और इसके अलावा अगर कंपनी के परफॉरमेंस इसके IPO लांच होने के बाद से देखे तो वो है लगभग 8 परसेंट का नेगेटिव Return जो की इन्वेस्टर के लिए अच्छी बात नहीं है.

  • 1 Month Return -4 % return
  • 1 Year Return    +4 % return
  • Since IPO Return -8 % Return

लेकिन कंपनी का आने वाला साल कम्पनी के लिए जरूर अच्छा होगा और आगे कम्पनी अपने शेयर प्राइस के Target को जरूर हासिल करेगी. हमें पूरा यकीन है की ये कम्पनी आने वाले सालो में अपने इन्वेस्टर को अच्छे Return दे सकता है और वो कैसे आगे एक एक करके हम देखेंगे.

SJS Enterprises Share Price Target 2023

अगर हम रेवेनुए के हिसाब से देखे तो SJS Enterprises Ltd. (SJS) ये डेकोरेटिव एस्थेटिक्स इंडस्ट्री में भारत की सबसे बड़ी लीडिंग प्लेयर में से एक है. ये कम्पनी डिजाईन To डिलीवरी, और Aesthetics Solutions की सुविधा अपने Customer को देती है.

SJS Enterprises इन प्रोडक्ट को डिजाईन, डेवेलोप और Manufacture करती है और इसके Customer ऑटोमोटिव और Consumer एप्लायंसेज इंडस्ट्री है जिसके लिए ये प्रोडक्ट को डिजाइन करते है.

ये कम्पनी 3D Lux, Domes, Overlays, Aluminum Badges जैसे प्रोडक्ट को बनाती है. इसका उपयोग गाड़ियों या होम एप्लायंसेज को सुन्दर बनाने के लिए किया जाता है. SJS ये कंपनी इन प्रोडक्ट को Two व्हीलर और फोर वीलर दोनों ही गाड़ियों के लिए बनाती है. इसके अलावा कंपनी होम एप्लायंसेज के लिए उनके प्रोडक्ट को सुन्दर दिखाने के लिए, उन प्रोडक्ट को प्रीमियम लुक देने के लिए भी कई सारे प्रोडक्ट को बनाती है.

Example के लिए : 

जो रॉयल एनफील्ड का लोगो है वो ये कम्पनी बनाएगी. फोर वीलर गाड़ियों के ऊपर जो Sticker होते है वो ये कम्पनी बनाएगी. इसके अलावा वाशिंग मशीन के जो डिजिटल स्क्रीन होती है जिससे आप वाशिंग मशीन को चलाते है उसको भी ये कम्पनी बनाने का काम करती है.

अब अगर हम इसके share price target की बात करें तो SJS Enterprises Share Price Target 2023 के लिए हमें 20 परसेंट का तेजी देखती है जो की फर्स्ट Target होगा 570 रुपए का और इसके बाद का नेक्स्ट Target होगा 598 रुपए का रह सकता है.

SJS Enterprises share price Target 2023

First Target570 रू 
Second Target 598 रू 

SJS Enterprises Share Price Target 2024

अगर आपको समझना है कि Actual में कंपनी करती क्या है तो नीचे कुछ इमेज को देखते है.

SJS Enterprises product

इन प्रोडक्ट से आपकी गाड़िया बहुत सुन्दर लगती है और एक प्रीमियम लुक आपके गाड़ी को मिलती है. ये SJS Enterprises Ltd, Two वीलर और फोर वीलर के लिए Logo को भी बनाती है और साथ में होम एप्लायंसेज के लिए भी Logo को Design का काम करती है.

ये SJS कम्पनी Decorative Aesthetics Industry में काम करती है इस इंडस्ट्री में आने वाले टाइम में 20 परसेंट का ग्रोथ देखने को मिलेगा. India में ये इंडस्ट्री Under Penetrated है, दूसरे Developed Countries की तुलना में जिससे की आने वाले टाइम में इसके अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी. SJS कम्पनी के पुरे वर्ल्ड वाइड 170 कस्टमर है I और करीब 20 देशों में व्यापार करती है.

कंपनी ने पिछले कुछ तिमाही में अच्छा रिजल्ट दिया है उम्मीद किया जा रही है की इसी तरीके के अच्छे रिजल्ट 2024 में भी देखने को मिल सकता है SJS Enterprises का Share Price Target 2024 के लिए पहला Target 717 रूपए और इसके बाद दूसरा Target 753 रुपए तक जाने की उम्मीद है I

SJS Enterprises Share Price Target 2024 

First Target717 रू 
Second Target 753 रू 

SJS Enterprises Share Price Target 2025

इसके अलावा अगर आप Two व्हीलर और फोर वीलर और होम एप्लायंसेज इंडस्ट्री की ग्रोथ की बात करें तो ये FY-2021 से FY-2026 तक 10 से 12 परसेंट के CAGR से ग्रो करने की उम्मीद है. लेकिन Crisil के अनुसार FY- 2021 से 2026 तक इस एस्थेटिक्स इंडस्ट्री जिसमे ये SJS कंपनी है, 20 परसेंट तक की ग्रोथ एक्सपेक्टेड किया जा रहा है.

SJS Enterprises कम्पनी की Strength ये है की ये कंपनी अपने कॉम्पिटिटर्स की तुलना में बहुत ही Efficient है. इस कंपनी की एक और अच्छी बात है की ये कम्पनी की प्रोडक्ट की पोर्टफोलियो बहुत ही डाइवर्सिफाइड है.

SJS Enterprises क्रोम प्लेटेड प्रोडक्ट जो की एक प्रीमियम प्रोडक्ट है, इसमें भी डील करती है जो की बहुत ही मार्जिन वाला प्रोडक्ट माना जाता है. और इस कम्पनी ने हमेशा से अपने Competitor कम्पनी से ज्यादा का ग्रोथ दिखाया है.

कंपनी जिस industry में काम करती है उसमे 20 परसेंट की ग्रोथ आने वाले सालो में रह सकती है 2025 के लिए SJS Enterprises के Share Price का फर्स्ट Target 904 रुपए और फिर इस लेवल से ऊपर दूसरा टारगेट 949 रुपए तक जाने की उम्मीद है.

SJS Enterprises Share Price Target 2025 

First Target904 रू 
Second Target 949 रू 

SJS Enterprises Share Price Target 2026

अगर इनके कॉम्पिटिटर की बात किया जाय तो Classic Stripes Private Limited  और Polyplastics Industries India Private Limited ये इनके सबसे बड़े कॉम्पिटिटर है. जो की प्रोडक्ट के मामले में SJS से काफी पीछे है, जितने प्रोडक्ट पर SJS काम करती है,  इनका कोई भी कॉम्पिटिटर इतने सारे प्रोडक्ट में काम नहीं करती है.

SJS कंपनी के मार्जिन भी इसके कॉम्पिटिटर के मार्जिन से हमेशा ज्यादा रहता है I SJS का Operating Margin 30 परसेंट और इनका नेट प्रॉफिट मार्जिन 19 परसेंट है. इनके मार्जिन इतने Hight क्यू होते है तो इसका जवाब है की ये प्रीमियम प्रोडक्ट को बनाते है जबकि इनके कॉम्पिटिटर इन प्रीमियम प्रोडक्ट में डील नहीं करते है.

इसलिए इनके कॉम्पिटिटर के मार्जिन बहुत ही लो होता है क्योकि ये कमोडिटी प्रोडक्ट बनाते है जिसमे मार्जिन बहुत ही लो होता है. कमोडिटी के कारण इस इंडस्ट्री में एंट्री Barriers बहुत ही कम है. जिससे इसके कॉम्पिटिटर कम्पनी को बहुत ही लो मार्जिन के साथ काम करना पड़ रहा है.

2026 में इस कंपनी का शेयर प्राइस का Target 1139 रू तक के लेवल तक जाने की उम्मीद है और इसके बाद इसका दूसरा Target इसी साल के लिए 1196 रू होने की संभावना है.

SJS Enterprises Share Price Target 2026 

First Target1139 रू 
Second Target 1196 रू 

SJS Enterprises Share Price Target 2030

SJS की ग्रोथ ड्रिवेन की बात करें तो सबसे पहला ये है की ये है कम्पनी Play Of Premium Product पर काम करती है.

SJS Enterprises, जितने भी OEM और Home एप्लायंसेज कम्पनी है जो की इनके Customer है जैसे मारुती , रॉयल एनफील्ड, Home एप्लायंसेज में Whirlpool ये कम्पनी चाहते है की इनके जितने भी प्रोडक्ट है वो एक ही कम्पनी बनाये ताकि इनको अलग अलग कंपनी के साथ डील न करना पड़े जिसका फायदा  इन SJS इंटरप्राइजेज कम्पनी को मिल रहा है. क्योकि ये वो सारे प्रोडक्ट को बनाती है जिसकी जरूरत इसके Customer कम्पनी को होती है.

जैसे जैसे भारत देश में लोगों का इनकम बढ़ेगी वैसे वैसे लोग इन प्रीमियम दिखने वाले होम एप्लायंसेज और ऑटो मोबिल प्रोडक्ट में ज्यादा पैसा खर्च करेंगे वैसे वैसे ही ये होम और ऑटो इंडस्ट्री अपने प्रोडक्ट को और सुन्दर प्रीमियम, Attractive दिखने लिए लिए इन SJS जैसे कम्पनी को आर्डर देंगी इसलिए और आगे इन प्रोडक्ट में 20 परसेंट का ग्रोथ की उम्मीद किया जा रहा है.

अब अगर हम इसके शेयर प्राइस टारगेट की बात करें तो 2030 तक इस कंपनी का शेयर अपने 2026 के लेवल से 7 से 8 गुना तक का Return दे सकता है 2030 के लिए  पहला टारगेट 7200 और इसके बाद दूसरा टारगेट 7560 रुपये तक जाने की उम्मीद है.

SJS Enterprises Share Price Target 2030

First Target7200 रू 
Second Target 7560 रू 

SJS Enterprises Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

YearSJS Enterprises Share Price Target
First Target 2023570 रू 
Second Target 2023598 रू 
First Target 2024717 रू 
Second Target 2024753 रू 
First Target 2025904 रू 
Second Target 2025949 रू 
First Target 20261139 रू 
Second Target 20261196 रू 
First Target 20307200 रू 
Second Target 20307560 रू 

SJS Enterprises Share Holding Pattern

Share HoldingDec 2022
Promoter 50.37
FIIs5.78
DIis13.39
Public 30.45

Future of SJS Enterprises Share Price

  • इनका दूसरा ग्रोथ ड्रिवेन है इनका Export यानि के,  ये कम्पनी 2026 तक अपने कम्पनी का Export से रेवेनुए 25 परसेंट से बढ़ाना चाहती है.
  • कम्पनी अपने एक्सपोर्ट को बढ़ाने में पूरा जोर दे रही है जिसका फायदा इस कम्पनी को आगे जरूर देखने को मिलेगा.
  • कम्पनी का पहले 2019 में 10 परसेंट का ही रेवेनुए इनके Export से आता था,  जिसे कंपनी ने 2021 में बढ़ाकर 16 परसेंट कर चुकी है.
  • अब इसे 2026 तक 25 परसेंट तक लाना चाहती है जो की कम्पनी की लिए बहुत ही पॉजिटिव बात है.
  • चुकी India में Labor Cost बहुत कम है तो इसका फायदा कम्पनी को अपने प्रोडक्ट को कम प्राइस में तैयार करने और उसे दूसरे Country में ज्यादा प्राइस में सेल करने से कंपनी के मार्जिन इम्प्रूव होता है.
  • कंपनी ने अपने ब्रांड, प्रोडक्ट्स और कस्टमर पोर्टफोलियो में वैल्यू ऐड करने के लिए 2021 में Exotech Plastics limited Company  को Acquire किया है.
  • Exotech Plastics limited के पास इस फील्ड का अच्छा Experience है जिसका फायदा SJS को मिलता हुआ दिख रहा है.
  • कंपनी आने वाले टाइम में और कई सारे Future प्रोडक्ट को भी लाने वाली है इसके लिए वो अपने पहले के Costomer को ही ये भी प्रोडक्ट बेचेगी और नए और भी कई सारे Customer को भी बनाएगी. ये Future प्रोडक्ट कंपनी के प्रीमियम प्रोडक्ट होंगे जिसमे मार्जिन अच्छा होता है.
  • इसके अलावा कंटेंट पर व्हीकल ( content per vehicle ) के डबल होने के बात चल रही है, कंटेंट पर व्हीकल के मतलब होता है जो भी प्रोडक्ट SJS के, ऑटोमोटिव और Consumer एप्लायंसेज में लगते है उनकी संख्या डबल होने वाली है क्योकि New प्रोडक्ट, प्रीमियम प्रोडक्ट और New टेक्नोलॉजी की वजह से इनमे अभी से कहीं ज्यादा प्रीमियम, अच्छे दिखने वाले चीजे लगी होंगी. जिससे इन कम्पनी को ग्रोथ में मदद मिलेगी.
  • कम्पनी FY-2023 में 25 परसेंट की ग्रोथ की उम्मीद कर रही है और हमें लगता है की ये ग्रोथ FY-2024, FY-2025 में भी देखने को मिलेगी.
  • और इस ग्रोथ का कारण होगा ये प्रीमियम प्रोडक्ट और दुसरे देशो को एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी की वजह.
  • अगर हम कम्पनी का इसके इंडस्ट्री के दुसरे कंपनी से Compare करे तो ये कंपनी हमेशा से अपने इंडस्ट्री को Outperform किया है. जो की कंपनी के लिए बहुत ही अच्छी बात है.

Risk of SJS Enterprises Share Price

1. Demand

अगर हम SJS Enterprises के रिस्क की बात करें तो अगर ऑटो इंडस्ट्री में या होम एप्लायंसेज के इंडस्ट्री में कोई प्रॉब्लम होगी है तो इससे कंपनी के रेवेनुए में असर दिख सकता है.

2. Competition 

इस इंडस्ट्री में Compitition बहुत ज्यादा है हाला की इस कम्पनी ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में बहुत सारे प्रोडक्ट को जोड़कर इस खतरे को काफी हद तक कम कर लिया है. क्योकि ये कम्पनी बहुत सारे प्रोडक्ट में काम करती है इसके कोई भी कॉम्पिटिटर का इन सारे प्रोडक्ट में आना इतना आसान नहीं है.

कम्पनी भले ही भारत में बड़ी कंपनी है और इसके भारत में को भी कॉम्पिटिटर मुकाबला न कर सके लेकिन बाहर के देशों के बड़ी कंपनियों से इनको कहीं ज्यादा खतरा है. कम्पनी जिस इंडस्ट्री में काम करती है इसमें पहले ही बहुत Competition है और आने वाले टाइम में और भी ज्यादा कंपनी इस सेक्टर में आ सकती है जिसका आपको हमेशा से ध्यान रखना है.

3. Past performance 

लेकिन यहां एक बात और देखनी है की इसका IPO अभी हाल ही में आया था और ये कंपनी का मैनेजमेंट Execution कैसा रहेगा हमें अभी इसका कोई अंदाजा नहीं है I हमें नहीं पता की कंपनी का History कैसी है और इसका Management जो भी कहती तो उसे कितना करके दिखाती है I हमें नहीं पता है की अगर कम्पनी ने xyz Guidance दिया है तो उसे पूरा किया है कि नहीं.

Financial Of SJS Enterprises :

अगर आप Past के इनके फाइनेंसियल को देखो को आपको ये उतनी अच्छे से दिखाई नहीं देंगी लेकिन आने वाले टाइम में इनके फाइनेंसियल आपको अच्छा देखने को मिल सकता है. क्योकि कम्पनी प्रीमियम प्रोडक्ट में है और इसमें आगे और ग्रोथ आएगी.

Export में भी कम्पनी ज्यादा ध्यान दे रही है आने वाले टाइम में कम्पनी इसे और बढ़ाने वाली है तो इनकी रेवेनुए अच्छी रहने वाली है. इनकी ग्रोथ रेट 25 परसेंट की ग्रोथ एक्सपेक्टेड की जा रही है. एक्सपर्ट का मानना है की इस कम्पनी की आगे प्रॉफिट ग्रोथ भी अच्छा रहने वाला है अगर ऐसा है तो इस वैल्यूएशन पर मुझे ये कम्पनी एक बढ़िया कम्पनी नजर आ रही है.

Conclusion:

SJS Enterprises, डेकोरेटिव एस्थेटिक्स इंडस्ट्री में काम करने वाली एक लीडिंग कंपनी है जिसका पिछला Return अच्छा नहीं है लेकिन इस इंडस्ट्री में 20 से 25 परसेंट की ग्रोथ आने वाले टाइम में देखने को मिलेगा और इस ग्रोथ का सबसे ज्यादा फायदा SJS Enterprises को मिलेगी क्योकि ये कम्पनी अपने इंडस्ट्री से हमेशा ज्यादा ग्रो करती आ रही है, साथ ही इस कंपनी का मार्जिन इनके कॉम्पिटिटर कंपनी से कहीं ज्यादा होता है. जिससे आने वाले टाइम में इस कंपनी के शेयर प्राइस में अच्छा Return देखने को मिलेगा.

FAQs

Q: Should I hold SJS Enterprises?

Ans: आपको SJS Enterprises को 3 साल या उससे भी ज्यादा 5 साल के लिए होल्ड करके रखना चाहिए क्योंकि कंपनी जिस इंडस्ट्री में काम करती है उस इंडस्ट्री में आने वाले साल में 20 से 25 परसेंट की ग्रोथ देखने को मिल सकती है जिससे इस कम्पनी को फायदा मिलेगा. इसके अलावा ये कम्पनी अपने कॉम्पिटिटर्स कंपनी से High मार्जिन पर काम करती है.

Q: What are the products of SJS Enterprises?

Ans: ये कम्पनी Logos, Decals, Stickers Aluminium Badges, Chrome plated parts, 2D Dials, Traditional Overlays, 3D Dials, Capacitive Overlays, IML/IMD, Optical plastics, Application Segment Coverage- 2w, pv, cd सारे प्रोडक्ट को ऑटोमोटिव और Consumer एप्लायंसेज कंपनी के लिए बनाती है जिससे इन कंपनियों के प्रोडक्ट सुन्दर और प्रीमियम दीखते है.

Q: What does SJS Enterprise do?

Ans: ये कम्पनी 3D Lux, Domes, Overlays, Aluminum Badges जैसे प्रोडक्ट को तैयार करती हैं. इसका उपयोग वेहिकल या होम एप्लायंसेज को लुक वाइज अच्छा दिखाना होता है.


Q: SJS Enterprises Dividend

Ans: SJS Enterprises ने मार्च 2022 को 3.65 रूपए Per/Share का डिविडेंड घोषित किया था.

ये भी पढ़ें :

5/5 - (1 vote)

Leave a comment