CG Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

CG Power Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, CG Power के बिज़नस , इसके फाइनेंसियल, इसके fundamental, Compititor सारी जानकरी डिटेल में.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आज के आर्टिकल में हम CG Power को एनालिसिस करेंगे और जानेंगे की आखिर CG Power का Share Price आने वाले सालो में क्या रह सकता है.

CG Power ने हाल ही में अपने इन्वेस्टर को काफी अच्छा Return दिया है CG पावर में पिछले सालो में कई सारी घटनाये हुई है एक समय इस कंपनी के ऊपर बहुत ज्यादा कर्ज था और कंपनी अपनी बहुत बुरे दिनों से गुजर रहा था. 

CG Power की Revenue लगातार कम होते जा रही थी इसके अलावा  कंपनी के पिछले मैनेजमेंट के ऊपर कई सारे आरोप लगे थे जिसकी वजह से इस कंपनी का शेयर एक टाइम पर 5 रुपये के प्राइस पर ट्रेड हो रहा था लेकिन फिर बाद में इस कंपनी को Murugappa ग्रुप के द्वारा Acquire कर लिया गया.

Murugappa ग्रुप ने इस कंपनी के ऊपर से कर्ज को धीरे धीरे कम किया है और आज के टाइम में ये कम्पनी लगभग एक कर्ज मुक्त कंपनी बन चुकी है. कंपनी ने धीरे धीरे अपने Revenue और बिजनेस की रफ्तार को फिर से पा लिया है इसलिए इस इस कंपनी के शेयर ने 5 रुपए के लेवल से और 317 रुपये के प्राइस पर ट्रेड कर रही है. 

CG Power के Share Price Target को जानने के पहले हम कंपनी के बिजनेस और उसके फाइनेंशियल को जानेंगे क्योंकि इसी से किसी कंपनी के शेयर प्राइस Target का अंदाजा लगाया जा सकता है. और अगर आप किसी कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट कर रहे है तो उसका बिजनेस आपको जरूर पता होना चाहिए.

 About CG Power & Industrial Solutions Ltd 

CG Power & Industrial Solutions Ltd ये कंपनी 1937 में शुरू हुई थी इस कंपनी के MD (Managing Director ) Mr. Natarajan Srinivasan है ये कम्पनी मोटर और Generator बनाने का काम करती है और इस कंपनी के Chairman Mr. Vellayan Subbiah हैं.

CG Power एक मल्टीनेशनल कंपनी है इस कंपनी का नाम पहले Crompton Greaves Limited हुआ करता था.

CG पॉवर का कई तरह के कामो में लगा हुआ है ये कम्पनी पॉवर जनरेशन, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन, से जुड़ी हुई काम में संलग्न है. इसके अलावा CG Power रेल ट्रांसपोर्टेशन से जुडी हुयी साजो सामान को Design, Manufacturer,और मार्केटिंग का काम  भी करती है.

Cg power, Industrial और Power सेक्टर के लिए इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी में से एक है ये कंपनी पावर डिस्ट्रीब्यूशन और जनरेशन में Turnkey सलूशन भी देती है.

इसके साथ साथ CG Power Utility, Industrial, Power Plants, Railways, Infrastructure Project, Renewable, Smart City Projects, Data Centres के लिए Transformers and Reactors, Switchgear, Products, Gas-insulated Switchgear Design और बनाने का काम करती है.

Past Return of CG Power & Industrial Solutions Ltd

1 Year Return 92 %
5 Year Return280 %
Max Return24199 %

CG Power share price target 2024

CG Power को 2022 में Murugappa ग्रुप के Tube Investment of India के द्वारा Acquire कर लेने के बाद से कंपनी के Operation और फाइनेंशियल में काफी ज्यादा सुधार हुआ है.

इस अधिग्रहण के बाद से इस कंपनी ने अपनी पूरी क्षमता से काम किया है  कंपनी के फाइनेंसियल रेटिंग में भी सुधार देखने को मिला है जिससे अगर ये कंपनी आने वाले टाइम में अगर और कर्ज लेकर अपने कारोबार को बढ़ाना चाहती है तो अब इसको कोई भी मुश्किल नहीं होगी कंपनी को Expand करने के लिए आसानी से कर्ज मिल सकेगा.

अब अगर में CG Power के शेयर प्राइस Target की बात करें तो कंपनी के Operation में सुधार को देखते हुए CG Power share price target 2024 में पहला Target 680 रू जबकि इसके बाद का दूसरा Target 685 रू रहने की उम्मीद है.

CG Power share price target 2025

Murugappa ग्रुप के अन्दर आ जाने के कारण इस कंपनी के ऊपर इसके वेंडर और Customer का भरोसा फिर से लौट आया है.

इसके अवाला कंपनी के Working Efficiency में काफी ज्यादा सुधार देखने को मिल रहा है कंपनी के सेल्स पिछले तीन सालो में नेगेटिव ग्रोथ दिखाया है बावजूद इसके कंपनी का प्रॉफिट इन्हीं तीन सालो में 48 % से बढ़ गया है ये ग्रोथ आने वाले साल 2025 के लिए भी ऐसे ही रहेगी कंपनी का प्रॉफिट 2025 भी 20 % बढ़ जाने की उम्मीद है.  

अब अगर हम कंपनी के CG Power share price target 2025 की बात करें तो इस साल के लिए पहला Share Price Target 822 रू जबकि दूसरा शेयर प्राइस Target 830 रुपये रहने की उम्मीद है.

CG Power Share Price Target 2026

CG Power की ग्रोथ 2026 में अच्छी रहने की उम्मीद है क्योकि ये कंपनी प्रोडक्ट, सर्विसेज, और सलूशन देने के काम करती है कंपनी का बिजनेस Diversify है.

इसलिए कंपनी को हर क्षेत्र में बढ़त देखने को मिलेगा इसके अलावा ये कम्पनी पॉवर system सेगमेंट के अंतर्गत Transformer, Switchgear, Automation का काम करती है जिसका फायदा आने वाले टाइम में इस कंपनी को मिलेगा.

हमारे देश में पापुलेशन के हिसाब से अभी पावर का Consumption काफी कम है जैसे जैसे हमारे देश विकसित होता जाएगा यहां पर दूसरे विकसित देशों के तरह बिजली की खपत तेजी से बढ़ेगी और इन जरूरतों को पूरा करने के लिए और ज्यादा बिजली के उपकरण बनाये जाएँगी जिसका फायदा इन उपकरण को बनाने वाली कंपनी को होगी.

अब हम इस कंपनी के 2026 के लिए शेयर प्राइस Target की बात करें तो CG Power share price target 2026 में पहला Target 945 रुपये जबकि इसके बाद का Share Price Target 995 रुपये रहने की उम्मीद है.

CG Power Share Price Target 2030

CG Power के revenue 2014 में 13000 करोड़ हुआ करता था जो की 2021 में कम होते होते 2964 करोड़ हो चुका था लेकिन CG पॉवर के Murugappa ग्रुप के द्वारा Acquire के लिए के बाद से फिर से इनके सेल्स में बढ़ोतरी होती जा रही है.

कंपनी के पास लगभग 3686 करोड़ का ऑर्डर बुक है जिससे इस कंपनी का Revenue आने वाले कई तिमाही रिजल्ट अच्छा रह सकता है कंपनी के सेल्स में हर साल 20 परसेंट जबकि इसके प्रॉफिट में हर साल 40 परसेंट CAGR की ग्रोथ रहने की उम्मीद है.

अब अगर हम CG Power Share Price Target 2030 के लिए बात करें तो CG Power Share Price Target 2030 में पहला Target 6000 रुपये  जबकि इसके बाद का दूसरा Target 6088 रुपये तक जाने की उम्मीद किया जा रहा है.

CG Power Share Price Target 2023 2024 2025 2030 Table 

YearCG Power Share Price Target
2024 First Target 680 रू 
2024 Second Target685 रू 
2025 First Target 822 रू 
2025 Second Target830 रू 
2026 First Target 945 रू 
2026 Second Target995 रू 
2030 First Target 6000 रू 
2030 Second Target6088 रू 

CG Power Fundamentals

CG Power & Industrial Solutions Ltd Stock price 429 रु है.

Market Capitalization65,542 Crore
Stock P/E75
Industrial P/E32
Debt to Equity0.01
Debt16
ROCE61.9%
ROE66%
PEG Ratio3.14
Int Coverage28.0

CG Power & Industrial Financial Trends

cg power financial Trend

CG Power & Industrial Shareholding pattern

  • Promoter – 58 %
  • FII – 12.96
  • DII – 8.32
  • Public – 20 %

CG Power & Industrial Competitor

  1. Hitachi Energy
  2. Siemens
  3. Havells India
  4. ABB
  5. BHEL

CG Power & Industrial Annual Reports

My Opinion:

CG Power का Murugappa ग्रुप के द्वारा Acquire हो जाने के बाद से इस कम्पनी का ऊपर सबकी नजर है इस कंपनी की स्टोरी एक Bounce Back स्टोरी है.

कम्पनी अपने पुराने सेल्स नंबर को फिर से प्राप्त करता हुआ दिख रहा है ऊपर से कंपनी का कार्य पावर सेक्टर से जुड़ी हुई है और आने वाले टाइम में पावर सेक्टर में अच्छी बढ़त देखने को मिलेगा जिसका फायदा इस कंपनी को भी जरूर होगा.

इस कंपनी के ऊपर आपकी लॉन्ग टर्म का target रखना होगा तभी एक कंपनी से अच्छा पैसा बनने की उम्मीद है.

CG Power Related FAQs

  • Q: CG Power का Long Term Target क्या है?

    Ans: CG Power का शेयर Long Term अपने इन्वेस्टर को अच्छा Return बना के दे सकता है क्योंकि कंपनी के Revenue में धीरे धीरे बढ़त देखने को मिल रहा है कंपनी अपने पुराने सेल्स नंबर को बहुत ही जल्दी प्राप्त कर लेगी जिसे इस कंपनी के प्रॉफिट में बढ़त देखने को मिलेगा I 2030 तक ये शेयर अभी के लेवल से 4 से 5 गुना के Return अपने इन्वेस्टर को दे सकती है I

  • Q: क्या CG Power लंबी अवधि के लिए अच्छी खरीदारी है?

    Ans: Cg power Long Term Investing के लिए अच्छा साबित हो सकता है क्योकि कंपनी ने अपने कर्ज को कम किया है जिससे कंपनी अब अपने बिजनेस को Expand कर सकती है I

  • Q: CG Power शेयर का भविष्य क्या है?

    Ans: CG Power का भविष्य Acquisition की बाद से अच्छा नजर आ रहा है क्योकि अभी जिस ग्रुप के अन्दर ये कंपनी काम कर रही है उस ग्रुप का Track रिकॉर्ड बिजनेस में अच्छा रहा है I अब ये कंपनी पूरी तरीके से कर्ज मुक्त हो चुकी है I पावर सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी का भविष्य आने वाले सालो के लिए बहुत ही अच्छा नजर आता है I

ये भी पढ़ें :

4/5 - (1 vote)

Leave a comment