Upstox से पैसे कैसे कमाए In Hindi, Upstox se paise kaise kamaye, Upstox से पैसे कैसे कमाए , How To Make Money From Upstox.
Upstox से पैसे कैसे कमाए in hindi : – अपने Upstox का नाम तो जरुर सुना होगा Upstox अभी के समय में बहुत ही जाना माना इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म है या फिर आप कह सकते हैं ब्रोकरेज है.
Upstox के द्वारा कई सारे लोग अलग-अलग प्रकार से पैसे कमा रहे हैं अगर आप भी आप स्टॉक की मदद से पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता कि Upstox से कितना रुपए और किस प्रकार से पैसे कमाए जा सकते हैं तो आपको इस आर्टिकल में इन्हीं सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा.
Upstox से जुड़ी हुई कई सारे सवाल आपके मन में होगी उन सारी सवालों का जवाब आपके यहां पर दिया जाएगा जैसे की : –
- Upstox क्या है ?
- Upstox से किस प्रकार से पैसे कमाए जा सकते हैं?
- Upstox से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?
- क्या Upstox सेफ है?
- क्या Upstox से सचमुच पैसे कमाए जा सकते हैं?
- Upstox से पैसा कमाने के लिए क्या करना होता है?
Upstox क्या है ? ( What is Upstox )
शेयर बाजार में निवेश करने के लिए डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट की जरूरत होती है ट्रेडिंग अकाउंट के जरिए आप किसी कंपनी के शेयर को खरीदने हैं और डिमैट अकाउंट वह अकाउंट होता है जहां पर आपका शेयर स्टोर रहता है.
डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करने का काम स्टॉक ब्रोकर करते हैं स्टॉक ब्रोकर दो प्रकार के होते हैं फुल सर्विस ब्रोकर और डिस्काउंट ब्रोकर.
Upstox डिस्काउंट ब्रोकर के कैटेगरी में आता है यानी कि एक ऐसा स्टॉक ब्रोकर जो लोगों के लिए डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करता है जिससे लोग शेयर बाजार में निवेश कर सके उसे ही Upstox ब्रोकर कहा जाता है.
Upstox इंडिया के टॉप 5 डिस्काउंट ब्रोकर में से एक है Upstox बहुत ही ट्रस्टेड है और अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो Upstox के साथ अपना डिमैट अकाउंट और ट्रेनिंग अकाउंट ओपन करवा कर फ्री में ही शेयर मार्केट में निवेश शुरू कर सकते हैं.
Upstox से पैसा कमाने के लिए अभी अपना अकाउंट खोले – Click here
Upstox से पैसे कमाने के लिए क्या करना होता है?
अगर आप Upstox से पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे जरूरी आपके पास Upstox में अकाउंट होना चाहिए अगर आपके पास Upstox में अकाउंट नहीं है.
तो आप Upstox के जरिए एक पैसा भी नहीं कमा पाएंगे इसलिए आपको सबसे पहले Upstox के साथ अपना डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करवा लेना है.
Upstox में डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन ऑनलाइन तरीके से हो जाता है और इसके चार्ज भी अभी के टाइम में जीरो है.
Upstox में अकाउंट ओपन करने के लिए क्लिक करें – Click Here
Upstox से पैसे कैसे कमाए in hindi ( How To Make Money From Upstox )
Upstox से आप कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं इन तरीकों को हम आगे एक-एक करके डिटेल में जानेंगे.
Upstox से पैसे कैसे कमाए – पहला तरीका Refer and Earn
refer and earn का नाम तो आपने जरूर सुना होगा Upstox के द्वारा आप पहले दिन से refer and earn से पैसा कमा सकते हैं.
जब आप Upstox में अपना अकाउंट ओपन करवा लेते हैं फिर जैसे ही Upstox Application App को ओपन करते हैं उसके अंदर refer and earn का ऑप्शन दिख जाता है.
इस ऑप्शन के द्वारा जब आप अपने फैमिली या फ्रेंड को अकाउंट ओपन करने के लिए Link सेंड करते हैं और वह आपके Link के जरिए Upstox में अपना डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करते हैं तो आपको प्रत्येक कस्टमर के पीछे ₹500 का refer and earn मनी मिलता है.
अगर आप एक दिन में पांच लोगों को Link शेयर करते हैं और वे पहले ही दिन अकाउंट ओपन करवा लेते हैं तो आप पहले ही दिन ₹2500 कमा लेंगे इसी तरीके से लोग refer and earn के द्वारा बहुत ज्यादा पैसा कमा रहे हैं.
Upstox से पैसे कैसे कमाए – दूसरा तरीका Partner Program
Upstox से पैसा कमाने का दूसरा तरीका है Upstox का पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन करना.
Upstox की पार्टनर प्रोग्राम में ज्वाइन करके लोगों के डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट Upstox में ओपन करवा कर आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.
Upstox का पार्टनर प्रोग्राम आपको refer and earn के ही तरह प्रत्येक कस्टमर के अकाउंट ओपनिंग करने पर पैसे देता है और उसके साथ-साथ आपको लगभग 50% का ब्रोकरेज कमीशन भी देता है.
यानी कि आपके दिए हुए लिंक से अगर कोई इंसान अपना डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करता है तो आपको refer and earn के पैसे भी मिलेंगे और उस कस्टमर के द्वारा Upstox जितना भी ब्रोकरेज कमाएगा उसमें से हिस्सेदारी भी आपको मिलेगी.
रेफर एंड अर्न में आपको एक बार ही पैसा मिलता है लेकिन पार्टनर प्रोग्राम में आपको हमेशा पैसा मिलता रहेगा.
Upstox तीन प्रकार के पार्टनर प्रोग्राम चलाता है उनके नाम निम्नलिखित है : –
- The Authorised Partner Program
- The Referral Agent Program
- The Partner Up Program
Upstox के पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आप Upstox ऑफिशल पेज को विजिट कर सकते हैं.- Upstox Official Website
Upstox से पैसे कैसे कमाए – तीसरा तरीका ट्रेडिंग करके
Upstox से पैसा कमाने का अगला तरीका है ट्रेडिंग करना जब आप Upstox के साथ अपना डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन कर लेते हैं फिर आप स्टॉक मार्केट ट्रेंडिंग करके पैसे कमा सकते हैं.
जब आप किसी कंपनी के शेयर को कम समय के लिए खरीदने और बेचते हैं तो उसे ही स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग कहा जाता है. स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग के द्वारा हजारों लोग लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैं.
स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग के जरिए आप भी दिन के ही लाखों रुपए कमा सकते हैं लेकिन आपको उससे पहले शेयर मार्केट की ट्रेडिंग को सीखने की जरूरत होती है उसको समझने की जरूरत होती है.
शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने से पहले चार्ट, कैंडलेस्टिक पेटर्न, टेक्निकल एनालिसिस इन सभी चीजों की जानकारी होनी चाहिए तभी आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग करके दिन का लाखों करोड़ रुपए कमा सकते हैं.
उदाहरण के लिए : –
मान लेते हैं कोई कंपनी है जिसका शेयर प्राइस अभी के टाइम पर 1000 में मिल रहा है और आपको लगता है कि ये शेयर अगले दिन में 1100 रु के प्राइस में चला जाएगा तो आप उस शेयर में एक दिन के लिए पैसा लगाते हैं और अगर कंपनी का शेयर अगले दिन ₹1100 पर चला जाता है तो आपको आपके कैपिटल में एक ही दिन में 10% का लाभ होता है इसे ही ट्रेडिंग कहा जाता है.
Best Book For Trading In Hindi & English
Upstox से पैसे कैसे कमाए – चौथा तरीका – इन्वेस्टिंग करके
Upstox से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप इन्वेस्टिंग के जरिए भी आप स्टॉक से पैसा कमा सकते हैं.
जब आप किसी कंपनी के बिजनेस को देखते हैं और आपको लगता है कि कंपनी का बिजनेस आने वाले टाइम में बहुत बढ़िया ग्रोथ दिखाएंगे तो ऐसे में आप उस कंपनी के शेयर में लंबे वक्त के लिए पैसा लगाते हैं इसे ही इन्वेस्टिंग कहा जाता है.
Upstox के जरिए आप किसी कंपनी के शेयर को खरीद कर लंबे वक्त के लिए होल्ड करके रख सकते हैं और जब उस कंपनी का शेयर आने वाले 3 से 5 सालों में बढ़ जाएगा तो आप उसे बेचकर प्रॉफिट कमा सकते हैं.
शेयर बाजार में इन्वेस्टिंग करके लोगों ने लाखों करोड़ों रुपए कमाए हैं. अगर आप शेयर बाजार में अच्छे से इन्वेस्टिंग करते हैं तो यह बाजार आपकी पूरी लाइफ बदल सकती है और आपको मनचाहा पैसा लाकर दे सकती है.
- शेयर मार्केट में कम से कम कितना पैसा लगा सकते है?
- 6 Point में समझे कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है
उदाहरण के लिए :-
मान लेते हैं कि कोई XYZ नाम की कंपनी है जो इलेक्ट्रिक व्हीकल के बिजनेस में कार्य कर रही है अब आपको लगता है कि कंपनी आने वाले साल में बहुत बढ़िया ग्रोथ दिखाएंगे.
आगे आप उस कंपनी में आप 10 लाख रुपए 5 साल के लिए निवेश कर देते हैं. जब अपने निवेश किया था तब उसे कंपनी का शेयर प्राइस ₹1000 प्रत्येक शेयर में चल रहा था.
अब 5 साल बाद कंपनी का शेयर बढ़ते बढ़ते ₹4000 प्रत्येक शेयर के दाम का हो चुका है तो ऐसे में आपका 10 लाख लगाया हुआ कैपिटल 5 साल में ही 40 लाख हो जाएगा इस तरीके से आप शेयर बाजार में इन्वेस्टिंग करके पैसा कमाते हैं.
Upstox से पैसे कैसे कमाए – पांचवा तरीका – IPO में निवेश करके
Upstox से पैसा कमाने का अगला तरीका है आईपीओ, जिस तरीके से Upstox के जरिए आप ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं और इन्वेस्टिंग करके पैसे कमा सकते हैं उसी प्रकार से Upstox आपको फ्री में आईपीओ में निवेश करने की सुविधा भी देती है.
आईपीओ में पैसे लगाकर अभी के टाइम में बहुत सारे लोग अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं मैं खुद आईपीओ के जरिए अच्छा खासा पैसा कमा रहा हूं.
आईपीओ के जरिए आप एक ही दिन में 4000, 10000, ₹15000 तक पैसा कमा सकते हैं. और आप चाहे तो लाखों रुपए भी कमा सकते हैं.
किसी आईपीओ से आप कितना पैसा कमाएंगे वह आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम पर निर्भर करता है किसी आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम जितना ज्यादा रहेगा आपको उतना ही ज्यादा फायदा मिलेगा.
अभी के टाइम में बहुत सारे लोग आईपीओ से पैसा कमा रहे हैं और आईपीओ के लिए अप्लाई करने वाले की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है जिसके कारण से अभी के टाइम में अलॉटमेंट मिलना थोड़ा मुश्किल हो गया है लेकिन अगर आप लगातार कोशिश करेंगे तो आपको कोई ना कोई एलॉटमेंट जरूर मिल जाएगा.
Upstox से पैसे कैसे कमाए – छठवा तरीका – Mutual Fund .
Upstox में अपना अकाउंट ओपन करवा कर आप म्युचुअल फंड से भी पैसा कमा सकते हैं जिस तरीके से Upstox आपको आईपीओ में निवेश करने की सुविधा देता है, स्टॉक में निवेश करने की सुविधा देता है, इस प्रकार से Upstox म्युचुअल फंड में निवेश करने की सुविधा देता है.
Upstox में कई सारे म्युचुअल फंड स्कीम आपको मिल जाएंगे इन इसकी में अपने आवश्यकता और इनके परफॉर्मेंस के हिसाब से कोई बढ़िया सा म्युचुअल फंड देखकर उसमें निवेश करके आप 20 से 30 परसेंट या फिर 40 परसेंट तक का रिटर्न अपने कैपिटल पर कमा सकते हैं.
म्युचुअल फंड से आप कितना पैसा कमाएंगे या आपके म्युचुअल फंड स्कीम पर निर्भर करता है अगर आपने जिस स्कीम में पैसा लगाया है वह आने वाले सालों में अच्छा प्रदर्शन करती है तो आप अपने कैपिटल के ऊपर 50 परसेंट तक भी लाभ कमा सकते हैं.
Upstox से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं ?
Upstox आपको कई प्रकार से पैसे कमाने के तरीके देता है जैसे Refer and Earn, पार्टनर प्रोग्राम, म्युचुअल फंड, आईपीओ, ट्रेडिंग, इन्वेस्टिंग और इन सभी माध्यम से Upstox से महीने का ₹10,000 से लेकर लाखों रुपए भी कमा सकते हैं.
Upstox से आप कितना पैसा कमाएंगे या आपके Skill और स्टॉक मार्केट रिलेटेड जानकारी पर निर्भर करता है.
Hello friends, My name is Gopeshwar, and I am a stock market investor. I have been investing in the stock market for almost 5 years, and I have good knowledge of the stock market and finance. I provide stock market-related information on my stocksunlight website.