आज हम जानेंगे Tatia Global Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 के बारे में और देखेंगे कि आखिर ये कंपनी आने वाले सालो में कितना रिटर्न अपने इन्वेस्टर को दे सकती है.
Tatia Global एक स्माल कैप स्टॉक है जिसका शेयर प्राइस 2.74 के प्राइस में ट्रेड कर रहा है यानि के एक ये एक penny स्टॉक में से एक है.
Penny स्टॉक को बहुत ही रिस्की माना जाता है लेकिन साथ ही साथ ये स्टॉक अपने इन्वेस्टर को बहुत कम समय में मालामाल भी कर सकती है लेकिन ज्यादातर Panny स्टॉक्स से लोगो को नुकसान ही होता है.
आज हम ऐसे ही एक penny स्टॉक के बारे में बात करेंगे और इस कंपनी के बिज़नस और फंडामेंटल और आने वाले सालो के लिए इसके Share Price Target को जानने की कोशिश करेंगे और साथ ही मैं आपको इस स्टॉक को खरीदना चाहिए या नहीं इसके ऊपर भी अपने राय देने वाला हूँ.
Tatia Global Venture LTD कंपनी के बारे में.
Tatia Global Venture Ltd एक स्माल कैप वाली कंपनी है इस कंपनी की शुरुआत 1994 में हुआ था.
Tatia Global Venture LTD मुख्य रूप से टेक्सटाइल्स सेगमेंट में काम करती है इसके साथ ही ये कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर रिलेटेड प्रोजेक्ट और वेंचर में भी काम करती है इसके अलावा कंपनी लॉन्ग टर्म प्रोजेक्ट और शार्ट टर्म प्रोजेक्ट जैसे सिक्योरिटीज, डेब्ट, और रिलेटेड इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश भी करती है.
कंपनी अपने बिज़नस की ग्रोथ आर्गेनिक और इनोर्गानिक यानि दुसरे कंपनी को खरीदकर दोनों तरीके से करती है.
Tatia Global Share Price Target 2024 In Hindi
Tatia Global Venture LTD के स्माल कैप वाली कंपनी है जिसका अभी के टाइम में मार्केट कैप सिर्फ 41 करोड़ है और कंपनी का शेयर अभी के टाइम में 2.74 के प्राइस में ट्रेड कर रहा है.
अगर हम कंपनी के पास्ट रिटर्न की बात करें तो इस कंपनी ने अपने निवेशक को बहुत अच्छा रिटर्न बना के दिया है.
कंपनी ने पिछले एक महीने में 48 परसेंट, 1 साल में 36 परसेंट, पिछले 5 साल में 600 परसेंट का रिटर्न दिया है.
- Tatia Global Venture LTD 1 Month Return – 17 %
- Tatia Global Venture LTD 1 Year Return – 48 %
- Tatia Global Venture LTD 5-Year Return – 775 %
Year | Return |
1 Month Return | 17 % |
1 Year Return | 48 % |
5-Year Return | 775 % |
कंपनी 2023 में भी अच्छा रिटर्न बना के अपने इन्वेस्टर को दिया है लेकिन इस लेवल से आपको कंपनी से लगभग 20 से 30 परसेंट का और रिटर्न मिल जाने की उम्मीद है.
यानि Tatia Global Share Price Target 2024 में ये स्टॉक 3.04 रुपए के लेवल तक जा सकता है.
Tatia Global Share Price Target 2025 In Hindi
Tatia Global Venture LTD एक कर्ज मुक्त कंपनी है कंपनी के ऊपर एक रूपए का भी कर्ज नहीं है इसके साथ ही कंपनी का अभी के टाइम में सिर्फ 8 के PE मल्टीपल में ट्रेड कर रहा है यानी कि कंपनी का वैल्यूएशन महंगा नहीं है.
इस कंपनी में प्रमोटर की होल्डिंग भी बहुत अच्छी है लेकिन सिर्फ कंपनी के वैल्यूएशन है और प्रमोटर होल्डिंग हो देखकर ही किसी स्टॉक को नही खरीदना चाहिए जैसे की आपको पता है ये स्टॉक एक पैनी स्टॉक है जिसका मार्केट कैप सिर्फ 41 करोड़ है.
यानि की इस स्टॉक को बड़े आसानी से ऑपरेटर manupulate कर सकते है कंपनी ने पिछले सालो में अच्छा रिटर्न बना के दिया है लेकिन कंपनी का बिज़नस कुछ खास नही कर रहा है.
अब बात करे Tatia Global Share Price Target 2025 की तो ये शेयर आपको 2025 तक 50 परसेंट तक नीचे आने की उमीद है यानि की कंपनी से इसके इन्वेस्टर को नुकसान हो सकता है.
क्योकि कंपनी का बिज़नस बिल्कुल भी ग्रोथ नही कर रही है. Tatia Global Share Price Target 2025 में 1.52 रुपए रहने की उम्मीद है.
और अगर कंपनी का शेयर 2025 में भी ऊपर जाता है तो समझ जाईये की कंपनी के शेयर प्राइस और इसके बिज़नस में कोई रिलेशन नहीं है.
Tatia Global Share Price Target 2026 In Hindi
किसी भी कंपनी के शेयर को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कंपनी को अपने revenue और प्रॉफिट ग्रोथ दिखाना पड़ता है लेकिन इस कंपनी के बारे में ऐसा बिल्कुल नहीं है कंपनी का revenue लगातार नेगेटिव में चल रहा और कंपनी लगातार नुकसान भी दे रही है.
लेकिन अभी हाल ही में कई साल बाद इस कंपनी ने 4 करोड़ का प्रॉफिट दिखाया है जिसके कारण से ही इस कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली है.
कंपनी का प्रॉफिट 2026 में किस हिसाब से बढेगा इसका अंदाजा लगाना कठिन है क्योकि इस कंपनी का revenue बिलकुल भी नहीं बढ़ रही है.
Tatia Global का शेयर प्राइस टारगेट Tatia Global Share Price Target 2026 के लिए कुछ खास रहने की उम्मीद नहीं है ये स्टॉक 2026 तक 2 रुपए के लेवल तक जा सकती है.
Tatia Global Share Price Target 2030 In Hindi
ओवरआल कंपनी से सारी डिटेल को ध्यान से एनालिसिस करके पता चलता है की कंपनी का शेयर अभी बहुत ही कम प्राइस में मिल रहा है और कंपनी के फंडामेंटल स्ट्रोंग है लेकिन कंपनी का revenue पिछले कई सालो से बिलकुल भी ग्रोथ नहीं दिखा रखा रही है.
बावजूद कंपनी के शेयर लगातार ऊपर की ओर जा रहा है इसलिए कंपनी का शेयर प्राइस टारगेट 2030 के लिए इसके ग्रोथ पर निर्भर करेंगी.
अगर कंपनी का Performance ऐसे ही रहा तो कंपनी के शेयर में आपको 2030 तक कोई बढ़त देखने को नहीं मिलेगी.
लेकिंग अगर कंपनी हर साल 20 से 25 परसेंट का ग्रोथ लेकर आती है तो ये कंपनी एक Multibagger स्टॉक साबित भी हो सकती है.
अगर कंपनी के सेल्स में ग्रोथ आती है तो Tatia Global Share Price Target 2030 के लिए 10 रुपीस प्राइस तक जाने की उम्मीद है.
Tatia Global Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 Table
Share Price Target | Price |
Tatia Global Share Price Target 2024 | रु 3.04 |
Tatia Global Share Price Target 2025 | रु 1.52 |
Tatia Global Share Price Target 2026 | रु 2 |
Tatia Global Share Price Target 2030 | रु 10 |
क्या हमें Tatia Global के स्टॉक में निवेश करना चाहिए?
कंपनी एक छोटा मार्केट कैप वाली कंपनी है और कंपनी का शेयर प्राइस सिर्फ 2.74 रु है यानि के ये एक पैनी स्टॉक्स है इसके साथ साथ कंपनी के revenue और प्रॉफिट में कोई भी ग्रोथ देखने को नहीं मिल रहा है इसलिए इस कंपनी के शेयर में निवेश करने से आपको बचना चाहिए. मैं इस तरीके के शेयर में कभी भी निवेश नहीं करता हूँ.
Tatia Global Sale and Profit in last 5 Year
Figure in Crore
Financial Year | Mar 2019 | Mar 2020 | Mar 2021 | Mar 2022 | Mar 2023 |
Sales | 2.03 | 0.90 | 0.90 | 0.82 | 1.03 |
Profit | 1.29 | -6.56 | -6.40 | -0.01 | 4.39 |
Tatia Global Venture Ltd Profit Growth
- 10 Year Growth ( -27 %)
- 5 Year Growth ( -12% )
- 3 Year Growth ( 5% )
Tatia Global Venture Ltd Sales Growth
- 10 Year Growth ( 12 %)
- 5 Year Growth ( 53% )
- 3 Year Growth ( 39% )
आप खुद देख सकते है की कैसे कंपनी के सेल्स और प्रॉफिट में पिछले 5 सालो में कोई ग्रोथ देखने को नहीं मिला है जबकि कंपनी का सेल्स और प्रॉफिट पहले ही तुलना में कम होते जा रहा है.
जबकि फिर भी कम्पनी के स्टॉक प्राइस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जोकि किसी भी स्टोक एनालिसिस करने वाले के लिए समझ से बाहर है.
इसके अलावा जो 4.39 करोड़ का प्रॉफिट आपको मार्च 2023 में दिख रहा है इसमें से ३.90 करोड़ का ये प्रॉफिट कंपनी के Other Income में से आया है यानि के ये प्रॉफिट आपको अगली बार देखने को नहीं मालेगा.
इसी ४.39 करोड़ के प्रॉफिट के कारण कंपनी के शेयर प्राइस में अभी बहुत ज्यादा तेजी देखने को मिला है.
Tatia Global Share Price Target के साथ वैल्यूएशन भी जाने
कंपनी का PE (price to earnings ratio ) अभी मात्र 10 है जोकि सस्ता लगता है लेकिन ये PE अभी सस्ता लग रहा है क्योकि कंपनी ने अभी हाल ही में 4 करोड़ का प्रॉफिट किया है अगली बार जब कंपनी कोई नुकसान करेगी ये बहुत कम प्रॉफिट करेगी तो ये PE बढ़ा हुआ दिखाई देगा और कंपनी का वैल्यूएशन महंगा लगने लगेगा.
कंपनी का ROE और ROCE का नंबर अच्छा है. लेकिन सिर्फ ROE और ROCE का PE को देखकर ही किसी कंपनी में इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए.
Tatia Global Venture LTD कंपनी की कमी
- कंपनी एक स्माल कैप स्टॉक है जिसे कोई भी ऑपरेटर आसानी से manipulate कर सकता है जिससे किसी आम रिटेल निवेशक इस स्टॉक में फस सकता है.
- ये एक पैनी स्टॉक और penny स्टॉक बहुत ही रिस्की होता है एक्सपर्ट इस टाइप के स्टॉक से दूर रहने की सलाह देते है.
- कंपनी का revenue पिछले कई सालो से बिलकुल भी नहीं बढ़ रहा है लेकिन फिर भी कंपनी के शेयर लगातार ऊपर जा रहे है कंपनी के स्टॉक में कुछ गड़बड़ नजर आता है.
- कंपनी का 3.90 करोड़ का इनकम other इनकम से आता है जोकि किसी बिज़नस के लिए ठीक नहीं होता है.
- कंपनी का Debtors days बहुत ज्यादा 734 दिनों का है.
Tatia Global Venture LTD की अच्छाई
- कंपनी का वैल्यूएशन बहुत ही अच्छा है कंपनी अभी के टाइम में 10 के PE multiple में ट्रेड कर रहा है.
- कंपनी का ROCE और ROE के नंबर देखने में अच्छे है.
- कंपनी एक कर्ज मुक्त कंपनी है.
- कंपनी में प्रमोटर की होल्डिंग 42 परसेंट की है जो अच्छी बात है.
निष्कर्ष :
Tatia Global Share Price Target और कंपनी के फंडामेंटल को देखने के बाद मेरी ये सलाह होगी की आप ऐसी कंपनी में निवेश से दूर रहे क्योकि ये एक कंपनी एक पेनी स्टॉक है और कंपनी का मार्केट कैप बहुत ही छोटा है कोई भी operator इस स्टॉक को आसानी से manipulate कर सकता है.
कंपनी ने पिछले कई सालो से कोई भी सेल्स या प्रॉफिट ग्रोथ नहीं दिखाई है जबकि कंपनी के शेयर प्राइस फिर भी ऊपर जा रहा है ऐसा भी हो सकता है की कंपनी का स्टॉक यहाँ से और 10 गुना हो जाये लेकिन ये रिटर्न कंपनी के performance के आधार पर नहीं बल्कि सप्लाई और डिमांड के कारण रहेगा.
आपको इस कंपनी से दूर रहना चाहिए उसका एक कारण ये ही है की SEBI ने पहले ही इस कंपनी के पर एक्शन ले चुकी है May 2021 में SEBI ने इस कंपनी को Show Cause नोटिस भेजा था और कंपनी के ऊपर 40 लाख और डायरेक्टर एंड चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर के ऊपर 51 लाख का पेनाल्टी लगा चुकी है.
Tatia Global Share Price Target Related FAQs :
What Is The All time high price of Tatia global?
The All Time High of Tatia Global is 5.17 Rupees in jan- 20222
तातिया ग्लोबल का बिजनेस क्या है?
तातिया ग्लोबल ये कंपनी मुख्य रूप से टेक्सटाइल्स सेक्टर में काम करती है.
tatia global share price history
tatia global share price Was 0.19 Paise in Dec -2019, And 5.17 Rupees In jan-2022, and price was 0.89 Paise again in March-2023.
क्या Tatia global एक कर्ज मुक्त कंपनी है?
जी हा Tatia global एक कर्ज मुक्त कंपनी है.
Disclaimer:
इस आर्टिकल में किया गया स्टॉक एनालिसिस और दिया गया स्टॉक प्राइस टारगेट एजुकेशन purpose के लिए है हम कोई सेबी रजिस्टर्ड advisor नहीं है किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट decision लेने से पहले अपनी फाइनेंसियल advisor से advise जरुर लें
Hello friends, My name is Gopeshwar, and I am a stock market investor. I have been investing in the stock market for almost 5 years, and I have good knowledge of the stock market and finance. I provide stock market-related information on my stocksunlight website.