Stovekraft Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 आज के आर्टिकल में हम Stovekraft के आने वाले सालो के लिए Share Price Target जानेंगे. हम जानेंगे की इस कम्पनी का आने वाले सालो के लिए Share Price Target क्या होगा. कम्पनी आने वाले टाइम में कैसे ग्रो करेगी. कंपनी के बेसिक इनफार्मेशन इसके फाइनेंशियल और वैल्यूएशन के बारे में भी बात करेंगे और जिस तरीके का क्लियर कट ओपिनियन आप हमेशा से उमीद करते है आर्टिकल में वैसा ही हम रखने की इस कोशिश करेंगे.
Stovekraft Share Price Target
Stovekraft Company के पिछले एक महीने का Return देखे तो कंपनी ने 1 Month में लगभग 11 परसेंट का Negative Return दिया है. 1 Year की बात करें तो कंपनी ने लगभग 50 परसेंट का नेगेटिव Return दिया है.
और अगर Since IPO से इस कंपनी के Return को देखे तो कंपनी ने लगभग 11 परसेंट का पॉजिटिव Return अपने इन्वेस्टर को दिया है I जो की बहुत ज्यादा नहीं हैं.
क्या ये शेयर आने वाले टाइम में अपने इन्वेस्टर को अच्छा Return देने में सक्षम है या ये स्टॉक अपने इन्वेस्टर को निराश करेगी ?
कंपनी के कुछ ऐसे हिडन पॉइंट भी है जिसे हमें समझना भी बहुत जरूरी है और लास्ट में मैं अपना पर्सनल फाइनल डिसीजन भी आपके साथ शेयर करूँगा.
- 1 Month Return – 11% (Negative )
- 1 Year Return – 50% (Negative )
- Since IPO – 11% (Positive ) Return
आगे हम इस कंपनी के 2023, 2024, 2025 और 2030 के लिए शेयर प्राइस टारगेट क्या रहेगी एक एक करके डिटेल में जानेंगे.
Stovekraft Share Price Target 2023
Stovekraft Company 1999 में फाउंड हुई थी. Stovekraft किचन एप्लायंसेज में इंडियन का One Of The Largest मैन्युफैक्चरर में से एक है.
Stovekraft Company का मुख्य काम है Kitchen एप्लायंस , Equipments, Utensils से Related प्रोडक्ट को बनाना और बेचना है , कंपनी के जितने ब्रांड है उनको अगर डिवाइड कर दिया जाए तो तीन सबसे मेन ब्रांड है.
- Pigeon (Value Brand)
- Gilma (Semi-Premium)
- Black + Decor (Premium)
सबसे पहले वो ब्रांड है जिससे इस कंपनी के 73 परसेंट का Revenue आता है, Pigeon ब्रांड जो की इनके बेसिक प्रोडक्ट को Represent करता है. हर इंसान इनके Pigeon ब्रांड के प्रोडक्ट को यूज कर सकता है. माध्यम प्रीमियम ब्रांड में इनका Gilma ब्रांड आता है. और लास्ट में इनका सबसे प्रीमियम ब्रांड आता है जो की Black + Decker के नाम से है.
Stovekraft Company की सेल्स ग्रोथ पिछले 5 साल में 11 परसेंट से और पिछले 3 साल में 18 परसेंट से बढ़ा है जिससे हमें लगता है की Stovekraft Share Price Target 2023 में 566 रुपये के लेवल तक जा सकती हैं.
Year | Stovekraft Share Price Target |
2023 | 566 रू |
Stovekraft Share Price Target 2024
Stovekraft Company आज के दिन Pigeon LED बल्ब के ऊपर भी ध्यान दे रही है. और इसे भी Manufacture करना स्टार्ट कर दी है. अगर टोटल प्रोडक्ट की बात करें तो 660+ से ऊपर Kitchen हाउसहोल्ड प्रोडक्ट ये कम्पनी Manufacture कर रही है और इस कंपनी का ये मानना है कि आने वाले समय में 750 से ऊपर प्रोडक्ट को कंपनी रिप्रेजेंट करने वाली है.
जैसे जैसे कंपनी अपने प्रोडक्ट के लिस्ट में और भी प्रोडक्ट को जोड़ती जाएगी कम्पनी का सेल और प्रॉफिट में बढ़ोतरी दिखेगी. इससे कंपनी का शेयर ऊपर की ओर जाता हुआ दिखाई देगा.
अगर हम Stovekraft के प्रॉफिट ग्रोथ की बात करें तो कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ पिछले 3 साल में 31 परसेंट और पिछले 5 साल में 104 परसेंट से बढ़ा है जिससे Stovekraft Share Price Target 2024 में 735 रुपये तक के लेवल तक जा सकती है.
Year | Stovekraft Share Price Target |
2024 | 735 रू |
Stovekraft Share Price Target 2025
किसी भी कम्पनी के लिए डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क सबसे इम्पोर्टेन्ट होता है और अगर हम Stovekraft Company के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क की बात करें तो , इसके सबसे पहले ब्रांड जो सबसे बेसिक ब्रांड भी है Pigeon, का डिस्ट्रीब्यूशन सबसे बढ़िया डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है.
इस ब्रांड के 651 Distributors है जो की 27 स्टेट और 5 Union Territories में डिवाइडेड है I साथ ही साथ 12 डिस्ट्रीब्यूटर ऐसे भी है जो एक्सपोर्ट में काम कर रहें हैं Iजैसे जैसे Stovekraft Company अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को और फैलाएगी कंपनी के परफॉरमेंस में और ज्यादा बढ़त देखने को मिलेगा.
कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन 13 परसेंट है जो की इस इंडस्ट्री के लिए अच्छा माना जा सकता है. और यह मार्जिन 2025 तक भी देखने को मिलेगा जिससे Stovekraft Share Price Target 2025 में 882 रुपए के लेवल में ट्रेड करता हुआ दिख सकता है.
Year | Stovekraft Share Price Target 2025 |
2025 | 882 रू |
Stovekraft Share Price Target 2026
Stovekraft Company के दुसरे मीडियम प्रीमियम ब्रांड Gilma की बात करें तो इसका भी डिस्ट्रीब्यूशन अच्छी है.
इनका ये ब्रांड 65 स्टोर में लगभग 4 स्टेट और 28 सिटी में उपस्थित है.
क्या इनके प्रोडक्ट सिर्फ India में ही बिकते हैं, तो ऐसा नहीं इनके प्रोडक्ट India के बाहर भी कई सारे Countries में बिकते है जैसे – USA , केन्या , क़तर ,मेक्सिको , बहरीन , फिजी , श्री लंका , कुवैत Stovekraft Company ने अपने प्रोडक्ट को कई सारे देशों में बेचती हैं ताकि उनकी किसी एक देश में Competition बढ़ने पर, उनके सेल्स में ज्यादा फर्क न पड़े I Stovekraft Share Price Target 2026 में 1102 रुपए रहने की उम्मीद किया जा रहा है.
Year | Stovekraft Share Price Target |
2026 | 1102 रू |
Stovekraft Share Price Target 2030
Stovekraft Company के अगर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की बात किया जाए तो आज के दिन कंपनी के पास दो Manufacturing यूनिट है सबसे पहला है कर्नाटक में जहां पर Pigeon और Gilma ब्रांड यानि के बेसिक प्रोडक्ट और मीडियम प्रीमियम प्रोडक्ट Manufacture होते हैं I और दूसरा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है हिमाचल प्रदेश में जहां पर LPG Stoves, Cooker बाकि सारे प्रोडक्ट Manufacturer होते है.
अगर Kitchen एप्लायंसेज के इंडस्ट्री की बात करें तो ये इंडस्ट्री लगभग 25 हजार करोड़ की इंडस्ट्री है जो की और 2025 तक उम्मीद किया जा रहा है की ये इंडस्ट्री 35 हजार करोड़ की इंडस्ट्री बन सकती है.
Stovekraft Company आने वाले टाइम और भी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाएगी ऐसी बातें चल रही हैं. जिससे इस कंपनी की प्रोडक्शन कैपेसिटी में 2030 तक 20 परसेंट की बढ़ोतरी हो सकती है जिससे कंपनी के सेल्स में बढ़ोतरी होगी और इससे Stovekraft Share Price Target 2030 में 2204 रुपए के लेवल तक जाता हुआ दिख सकता है.
Year | Stovekraft Share Price Target |
2030 | 2204 रू |
Stovekraft Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 Table
Year | Stovekraft Share Price Target |
2023 | 566 रू |
2024 | 735 रू |
2025 | 882 रू |
2026 | 1102 रू |
2030 | 2204 रू |
Competitive Strength of Stovekraft
- Product
Stovekraft Company के पास 660 + से भी ज्यादा के प्रोडक्ट रेंज है जो की कम्पनी को इस फील्ड में बहुत मजबूत बनाती है. कम्पनी ने बेसिक प्रोडक्ट Pigeon और इसके अलावा Gilma, और Black + Decor सेमी प्रीमियम और प्रीमियम ब्रांड में भी अपना प्रोडक्ट बेचती है I अच्छा डायवर्सिफिकेशन कंपनी के अपने प्रोडक्ट का किया हुआ है.
- Brand Name
Stovekraft ने पिछले 4 सालो में काफी अच्छा ब्रांड Name बना के रखा है और अभी भी कंपनी Advertisement पर अच्छा खर्च कर रही है. जिसकी वजह से इसका ब्रांड Name बढ़ते जा रहा है.
- Strong Distribution Network
Stovekraft ने अपने तीनों ब्रांड का डिस्ट्रीब्यूशन काफी अच्छा बनाया हुआ है. कंपनी के देश में कई सारे स्टेट और इसके अलावा विदेशों में भी अच्छा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है.
- Manufacturing Facility
देश के अन्दर कम्पनी के 2 बड़े मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं. कम्पनी आने वाले टाइम में और भी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाएगी.
Risk Of Stovekraft
- इस कंपनी का सबसे बड़ा Negative की बात, जो की लोगो से अभी तक छुपा हुआ है कंपनी के ऊपर आज के दिन लगभग 34 केसेस जिसमे, एक क्रिमिनल, 1 सिविल, 11 टैक्स रिलेटेड, 21 By रेगुलेटरी अथॉरिटी, मतलब कम्पनी के ऊपर काफी सारे लीगल केसेस चल रहे हैं.
- और अगर हम बात करें प्रमोटर की तो प्रमोटर के ऊपर भी लगभग 7 केसेस चल रहे है जिसमे 4 क्रिमिनल Case, 1 सिविल Case, 2 BY रेगुलेटरी अथॉरिटी केसेस हैं.
- इसके अलावा इनका सबसे बड़ा ब्रांड Pigeon जिससे इनका सबसे ज्यादा लगभग 75 परसेंट Revenue आता है. इस ब्रांड के Name से Related कुछ लीगल इशू चल रहे हैं ये एक इम्पोर्टेन्ट Disadvantages है जो की हमें समझने की जरूरत है.
Competitor of Stovekraft
Stovekraft के कई सारे कॉम्पिटिटर है जिसमे सबसे मेन कॉम्पिटिटर Prestige और Hawkins Cookers हैं. होम एप्लायंसेज में ये कम्पनी टोटल 8 परसेंट का मार्केट शेयर रखती है, इनका सबसे बड़ा कॉम्पिटिटर Prestige है जो की आज के टाइम में लगभग 47 परसेंट का मार्केट शेयर रखती हैं, इसके अलावा Hawkins Cooker के पास लगभग 34 परसेंट का मार्केट शेयर है.
Stovekraft Market Share – 8%
TTK Prestige – 47%
Howkings Cooker – 34%
Other – 11 %
My Opinion :
Stovekraft का सेल्स ग्रोथ , प्रॉफिट ग्रोथ अच्छा है. इस कम्पनी के Pigeon ब्रांड भी कभी चलने वाला और लोकप्रिय ब्रांड है. कंपनी का वैल्यूएशन भी बाकी के कॉम्पिटिटर की तुलना में काफी लो है लेकिन फिर भी इस कंपनी से बहुत ज्यादा Return की उम्मीद हमें इस कंपनी से नहीं है क्योंकि इस कंपनी के ऊपर, इसके प्रमोटर के ऊपर कई सारे लीगल केसेस चल रहे हैं. जिससे बड़े इन्वेस्टर जैसे FII, DII ,Institutional इन्वेस्टर इस कंपनी में निवेश करने से बचेंगे. जिससे इस कम्पनी को ज्यादा PE वैल्यू नहीं मिलेंगी. और इस कंपनी का शेयर 15 से 20 परसेंट के एवरेज Return भी अगर दे देती है तो बहुत बड़ी बात है.
Stovekraft Limited Related FAQs
Q: Stovekraft का मालिक कौन है?
Ans: Rajendra J Gandhi इस कंपनी के मालिक हैं.
Q: क्या Stovekraft एक कर्ज मुक्त कंपनी है?
Ans: Stovekraft एक कर्ज मुक्त कंपनी नहीं है इसके ऊपर लगभग 91 करोड़ का कर्ज है. जिसे बहुत ज्यादा नही माना जा सकता I अगर हम इसका Debt To Equity निकालें तो ये आता है 0.23.
Q: क्या Stovekraft एक अच्छी खरीद है?
Ans: Stovekraft के फंडामेंटल्स काफी स्ट्रोंग है ये कंपनी के पिछले सालो का सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ भी अच्छा है. इसके अलावा कंपनी के शेयर प्राइस का वैल्यूएशन भी बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन ये इस कंपनी और इसके प्रमोटर के ऊपर जो लीगल केसेस चल रहें हैं उसके कारण इस कंपनी के शेयर प्राइस को ज्यादा हाई वैल्यूएशन नहीं मिल पायेगा.
Q: Stovekraft का शेयर क्यों गिर रहा है?
Ans: Stovekraft के शेयर प्राइस के गिरने का मुख्य कारण कंपनी के Quarterly Net Profit में गिरावट है. कंपनी के नेट प्रॉफिट पिछले कुछ quarter से कम होते जा रहा है.
Company Promoter of Stovekraft
Stovekraft Company के अभी के टाइम में दो प्रमोटर है राजेंद्र गांधी और सुनीता राजेंद्र गांधी.
ये भी पढ़ें
- Adani Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Delhivery Share Price Target 2023 2024 2025 2030
Hello friends, My name is Gopeshwar, and I am a stock market investor. I have been investing in the stock market for almost 5 years, and I have good knowledge of the stock market and finance. I provide stock market-related information on my stocksunlight website.