SBI Trade Kya Hai ? | कैसे ट्रेंड करें | कितना सेफ है 2024

( SBI Trade Kya Hai )आज आप जानेंगे SBI Trade App के बारे में, ये App तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और लोग ज्यादा से ज्यादा इस App के बारे में जानना चाहते है तो आप आपको SBI Trade के बारे में सारी जानकारी विस्तार में मिलने वाली है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हम SBI Trade App के बारे में जानेगे साथ ही इस app को कैसे यूज़ किया जाता है इसमें कैसे ट्रेड किया जाता है और इस app का इस्तेमाल करना कितना सेफ है ये भी जानने की कोशिश करेंगे.

किसी भी ट्रेडिंग App को इस्तेमाल करने से पहले उस App के बारे में सारी जानकरी हासिल करना किसी भी इन्सान के लिए बहुत जरुरी होता है क्योकि इ सारे Apps आपके मनी से जुड़े हुए होते है और अगर अपने अपना पैसा किसी गलत जगह इन्वेस्ट कर दिया तो आपका पूरा पैसा डूब जाता है.

SBI Trade Kya Hai ( SBI ट्रेड App क्या है? )

एसबीआई ट्रेड ऐप क्या है, तो SBI Trade एक फॉरेक्स ट्रेडिंग एप्लीकेशन है, जो आपको कई प्रकार के एसेट में ट्रेड करने और प्रॉफिट कमाने की सुविधा देता है.

SBI trade आपको Euro/Dollar, Pound/Dollar आदि पॉपुलर फाइनेंशियल मार्केट एसेट में ट्रेड करने का प्लेटफार्म देता है.

SBI trade एप्लीकेशन का SBI bank जो की इंडियन गवर्नमेंट की ही कंपनी है उससे कोई कनेक्शन नहीं है.

SBI Trading App को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करके आसानी से चला सकते है इस App को चलाने के आपके पास मोबाइल और इंटरनेट जरूर होना चाहिए.

SBI Trade APP के बारे में 

आप जैसे ही इस ऐप को डाउनलोड करके ओपन करते है सबसे पहले आपके सामने एक ग्राफ दिखाई देता है ऊपर आपको Real Account और Demo Account का ऑप्शन आता है.

अगर आप न्यू है तो आप शुरू में डेमो अकाउंट से ट्रेड की प्रैक्टिस कर सकते है. जिसमे आपको 10 हजार का डेमो मनी ट्रेड करने के लिए दिया जाता है.

जब आप रियल अकाउंट वाले ऑप्शन को क्लिक करते है तो आपको रजिस्टर करने को बोला जाता है जहां पर आपका मोबाइल नंबर और लॉग इन पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन आ जाता है.

रजिस्टर करने के बाद आप मनी ऐड करके अपना रियल ट्रेडिंग शुरू कर सकते है.

App version1.0.7
Updated ONJune 28, 2023
अब तक Downloads50 हजार 
Offered By SBI TRADE LTD
Released onMar 31, 2023

SBI Trade APP पर ट्रेड कैसे करें

SBI ट्रेड में trading करना बहुत आसान है सबसे पहले आपको इस App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है.

फिर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जिसे भरने के बाद आपको इसके वॉलेट में मनी ऐड करना होता है.

आपको एक ग्राफ दिखई देगा जिसमे एक ट्रेडिंग ग्राफ होगा जो हर वक़्त ऊपर निचे होते रहता है आपको इसी ग्राफ को देखकर अंजादा लगाना है की आगे ये ग्राफ ऊपर जायेगा या निचे.

SBI ट्रेड में ट्रेडिंग करने से पहले आपको आपको एक amount सेलेक्ट करना होता है जितने अमाउंट में आप ट्रेड करना चाहते है उतना अमाउंट सेलेक्ट करने के बाद ग्राफ को ध्यान से देखे और एनालिसिस करे की ग्राफ आगे किस प्रकार से मूवमेंट करेगा.

आपको नीचे दो ऑप्शन दिया जाता है Call और Put ऑप्शन , Call का मतलब होता है खरीदना जबकि Put का मतलब होता है बेचना.

आगे जब आपको लगता है की ये ग्राफ ऊपर की ओर जायेगा आपको call वाले आप्शन में क्लिक करना है अगर अगले 1 मिनट में सच में आपका ग्राफ ऊपर चला जाता है तो आपको फ़ायदा होता हिया और आपका पैसा डबल हो जाता है लेकिन अगर आप गलत होते है और ग्राफ निचे चलता जाता है तो आपको नुकसान होता है और आपके वॉलेट से पैसा कट जाता है.

इसी तरीके से अगर आपको लगता है की ग्राफ नीचे जाएगा तो आप put वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करके ग्राफ के मूवमेंट को देखते है और ग्राफ सच में नीचे आ जाता है तो आपका लगाया हुआ पैसा डबल हो जाता है.

SBI Trade App Real या Fake

SBI Trade APP के बारे में क्या ये App इन्वेश या ट्रेडिंग के लिए Safe है बहुत सारे लोगो को इस App के नाम से गलतफहमी हो रही है लोग SBI इस नाम से इसे गवर्नमेंट की ही App मान रहे है लेकिन मैं आपको बताना चाहूँगा की गवर्नमेंट की जो SBI हैं और गूगल में SBI Trade App है दोनों में कोई कनेक्शन नहीं है.

SBI Trade APP कोई प्राइवेट कंपनी की APP है जो लोगों को बाइनरी ट्रेडिंग की सुविधा देती है.

अब बात करें इस APP को इस्तेमाल करने के बारे में की क्या ये App सेफ है या नहीं तो मैं खुद इस App को अभी personally use नहीं करता हूँ लेकिन कुछ लोगो का इस App के प्रति बहुत ही negative राय है.

इस App को इस्तेमाल करने से पहले आप इस App के बारे में गूगल प्ले स्टोर में रेटिंग और रिव्यू को चेक कर सकते है.

जब आपको पूरा भरोसा हो जाये की ये App ट्रेडिंग के लिए सुरक्षित है तभी आप इन जैसे App में अपना पैसा इन्वेस्ट करें.

क्या SBI Trade App, Goverment की SBI bank की है?

जी नहीं SBI Trade APP जोकि एक फोरेक्स ट्रेडिंग App है उसकी गवर्नमेंट की कंपनी SBI से कोई लेना देना नहीं है चुकी इस ट्रेडिंग App के नाम में भी SBI आता है इसलिए लोगो को कई बार इससे धोखा हो जाता है और लोग इसे गवर्नमेंट की ही SBI वाली App समझ लेते है.

SBI Trade को लेकर मेरी राय

SBI Trade जैसे आप में आपको ट्रेडिंग करने से पहले इस app के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए और अगर आपको लगता है की किसी भी प्रकार से ये App सुरक्षित नहीं है तो आपको इन ट्रेडिंग प्लेटफार्म से दूर रहना चाहिए.

अगर फिर भी आपको इन App में ट्रेडिंग करनी हो तो पहले कम अमाउंट से शुरुआत करें.

5/5 - (1 vote)

Leave a comment