Paushak Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030

आज हम जानेंगे Paushak Share Price Target के बारे में हम जानेंगे कि इस कंपनी का Share Price Target आने वाले सालो जैसे 2024, 2025, 2026 और 2030 में क्या रह सकता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इसके साथ ही हम कंपनी के बिजनेस मॉडल, इस कंपनी के क्या Strength है, क्या Weakness है. Paushak Limited किस प्रकार से Grow करेगी इस कंपनी के Margin कैसे रहेंगे इसका वैल्यूएशन कैसा है सब एक एक करके जानेंगे.

Paushak Ltd के बारे में ?

Paushak के बिजनेस मॉडल की बात करें तो Paushak Limited Phosgene Based Derivatives बनाती है ये कंपनी Alembic Group से Belong करती है.

Paushak Ltd share price target 2025
Paushak Ltd share price target 2025

ये कंपनी Phosgene गैस बनती है यही प्रोडक्ट इस कंपनी के लिए Moat की तरह काम करती है. Phosgene एक Chemical Compound होती है जो गैस के Form में होती है जो बहुत ही खतरनाक होती है जिसके कारण Phosgene बनाने का इजाजत हर कंपनी को नहीं मिलता है.

गवर्नमेंट के बहुत सारे रूल्स होते है यही गवर्नमेंट रेगुलेशन इस कंपनी के लिए Moat है अगर किसी कंपनी को Phosgene बनाना है तो उनको आसानी से Licence नहीं मिलते है.

Paushak Share Price Target 2024

अब अगर हम कंपनी के share price target की बात करें तो जैसा की कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है की फाइनेंशियल ईयर 2021-22 और हो सकता है तो 2023 में industrial ऑक्सीजन सप्लाई में कमी देखने को मिल सकता है.

तो इनके सेल्स में कोई खासा बढ़त देखने को नहीं मिलेगा. इसलिए इनका return 2024 में कम रह सकता है I Paushak Share Price Target 2024 में इनका पहला target 6884 रुपय और इसके बाद का दूसरा target 6900 रहने की उम्मीद है.

YearPrice
Paushak Share Price Target 2024 First Target6884 रु
Paushak Share Price Target 2024 Second Target6900 रु

Paushak Share Price Target 2025

तो क्या ये कंपनी Phosgene गैस बेचती है जी नहीं ये कंपनी Phosgene के कुछ डेरिवेटिव्स बनाती है और उनको बेचती है और ये Derivatives, फार्मा, Paint, Textile, Agrochemical को बनाने में इस्तेमाल होता है.

चुकी कंपनी Phosgene से Derivatives बनाती है और Phosgene भी खुद ही बनाती है तो इस कारण से इनका मार्जिन काफी सेफ हो जाता है.

अगर आप इस कंपनी के मार्जिन को देखें तो इस कंपनी के मार्जिन लगातार बढ़ते जा रहे है मार्च 2017 में इनके मार्जिन 17 परसेंट था जो की मार्च 2019 में 29 % फिर मार्च 2021  में ये बढ़कर 36 % तक पहुच गया है.

जिस तरीके से कंपनी के मार्जिन में साल दर साल बढ़त देखने को मिल रही है कंपनी का प्रदर्शन 2025 के लिए अच्छा रहने की उम्मीद किया जा रहा है.

Paushak Share Price Target 2025 में इस कंपनी के share price का पहला target 10,350 रुपये अब अगर इस लेवल तक स्टॉक पहुच जाता है तो इसके बाद का दूसरा target 10,400 रुपये तक जा सकता है.

YearPrice
Paushak Share Price Target 2025 First Target10,350 रु
Paushak Share Price Target 2025 Second Target10,400 रु

ये भी पढ़ें : Sona BLW Share Price Target 2025, 2030, 2023

Paushak Share Price Target 2026

Paushak का अभी Capital Expenditure आ रहा है जिससे इनका Manufacturing Capacity 3 गुना से बढ़ जाएगा और इस Capacity को बढ़ाने में भी इनको काफी साल लग गये क्योकि जब आप Capacity को बढ़ाना चाहते है तो इसके लिए फिर से गवर्मेंट से बहुत सारी Permission लेना होता है और इसमें बहुत समय लग जाता है.

शायद इसी रुकावट के कारण ही कोई दूसरी कंपनी इस बिजनेस में नहीं आता है और इसका फायदा Paushak Limited कंपनी को होगी जो इनके लिए एक Moat की तरह काम करती है.

Phosgene या Phosgene Related प्रोडक्ट बनाने के मामले में Paushak लिमिटेड India का सबसे बड़ा Manufacturer है.

India में ये कंपनी काफी अच्छी स्थिति में है India में दूसरे नंबर है अतुल कंपनी है जो की Phosgene गैस बनती है और अगर आप Globally भी देखेंगे तो बहुत ही काम कंपनी है जो Phosgene गैस Manufacture का काम करती है.

India में phosgene के ऊपर इस कंपनी का लगभग मोनोपोली है और इस कंपनी ने जो भी capex हाल में किया है उसका फायदा 2025 तक इस कंपनी के सेल्स और प्रॉफिट में देखने को मिल सकता है.

कंपनी का Return 2025 में काफी अच्छा रह सकता है. Paushak Share Price Target 2026 के लिए फर्स्ट target 12480 रुपये जबकि दूसरा target 12500 रुपए रहने की उम्मीद है.

YearPrice
Paushak Share Price Target 2026 First Target12,480 रु
Paushak Share Price Target 2026 Second Target12,500 रु

Paushak Share Price Target 2030

आने वाले सालो में Paushak लिमिटेड अच्छी ग्रोथ दिखा सकती है क्योकि ये कंपनी Custom Synthesis के बिजनेस में भी अब जा रही है और ये Custom Synthesis प्रोडक्ट फार्मा और Agrochemical दोनों में इस्तेमाल होते है.

तो जो भी इनके Customer जो इनसे Phosgene Derivative खरीदते है वे सारे इनसे ही Custom Synthesis खरीदेंगे क्योकि इनके पास लगभग 20 से 30 साल का इस इंडस्ट्री में Experience है तो इसलिए इनके ऊपर ज्यादा भरोसा किया जाएगा.

Company के लिए एक और अच्छी बात ये है की कंपनी Import Substitution प्रोडक्ट में प्रवेश कर रही है कंपनी कई सारे ऐसे प्रोडक्ट को लाएगी जो की Import Substitution के अंतर्गत आती है.

Paushak limited लॉन्ग टाइम में अपने इन्वेस्टर के लिए अच्छा return बना के दे सकता है अगर कंपनी के शेयर प्राइस split नहीं होता है तो Paushak Share Price Target 2030 के लिए पहला target 50,000 रुपए जबकि इसके बाद का दूसरा target 55,000 रुपये रहने की उम्मीद है.

YearPrice
Paushak Share Price Target 2030 First Target50,000 रु
Paushak Share Price Target 2030 Second Target55,000 रु

Paushak Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 Table

YearPaushak Share Price Target
First Target 20246,884 रु 
Second Target 20246,900 रु
First Target 202510,350 रु
Second Target 202510,400 रु
First Target 202612,480 रु
Second Target 202612,500 रु
First Target 203050,000 रु
Second Target 203055,000 रु

Paushak Limited Past Sales

Paushak कंपनी के सेल फाइनेंशियल ईयर 2017 में 72 करोड़ था जो फाइनेंशियल ईयर 2018 में बढ़कर 105 करोड़ हो गया फिर ये सेल्स 2019 में बढ़कर 140 करोड़ हो गया लेकिन अभी फाइनेंशियल ईयर 2022 में इनका सेल 150 करोड़ है.

पिछले तीन सालो में कंपनी की सेल्स ग्रोथ सिर्फ 7% रही है जोकि बहुत ही कम है सेल्स में ये कमी Industrial Oxygen Supply में कमी के कारण हुई है. मैनेजमेंट ने पहले ही कह दिया था कि FY- 2021, 2022 के रिजल्ट निराश कर सकते है.

 Compounded Sales Growth

YearPercent
10 Year17%
5 Year13%
3 Year10%
TTM4%

Compounded Profit Growth

YearPercent
10 Year25%
5 Year25%
3 Year19%
TTM8%

Risk of Paushak limited 

  • क्योकि ये कंपनी Phosgene गैस बनाती है और Phosgene गैस इंसानों के लिए बहुत ही खतरनाक होता है तो ऐसे में ये इनका सबसे बड़ा रिस्क भी यही प्रोडक्ट हो जाता है क्योकि अगर यहां पर कोई भी गड़बड़ी होती है तो ऐसे में कंपनी बहुत बड़ी प्रॉब्लम में आ सकती है हालांकि कंपनी ऐसा कभी न हो इसके लिए अपने technology को समय समय पर अपडेट करते रहती है और कंपनी अपने RND पर भी काफी खर्च करती है.
  • दूसरा Risk ये हो जाता है कि भले ही India में इनको ज्यादा Competition न मिलता हो लेकिन इनको चाइना से बहुत ज्यादा Competition मिलता है इसके कारण इनका प्राइसिंग प्रभावित होता है.
  • कंपनी के कई सारे प्रोडक्ट के Raw Material Crude आयल से Derive होते है तो ऐसे में अगर Crude आयल के प्राइस बढता है तो इनके मार्जिन प्रभावित रह सकता है.

Strength of Paushak limited  

  • Paushak Limited एक पूरी तरीके से कर्ज मुक्त कंपनी है.
  • कंपनी के द्वारा बनाया गया प्रोडक्ट काफी स्ट्रोंग होता है और इनका प्रोडक्ट पोर्टफोलियो भी काफी ज्यादा अच्छा है.

Paushak limited की वैल्यूएशन कैसी है ?

Strong Movement Regulation के कारण इस बिजनेस में कोई नया कंपनी आसानी से नहीं आ सकता यही कारण Paushak लिमिटेड को एक हाई Moat कंपनी बना देती है इसके कारण इस कम्पनी का शेयर ज्यादा वैल्यूएशन में ट्रेड कर रहा है.

इसके अलावा कंपनी ने जो हाल ही में Capital Expenditure किया है और इसका फायदा कंपनी को आने वालो सालो में देखने को मिलगा ये भी एक वजह हो सकती है इस ये कंपनी कुछ ज्यादा ही वैल्यूएशन में अभी मिल रहा है.

निष्कर्ष :

Paushak लिमिटेड जिस Industry में काम कर रही है यहां पर किसी दुसरे कंपनी का आना काफी मुस्किल है क्योकि इसके लिए गवर्मेंट से बहुत सारे Permission लेना पड़ता है और इसमें टाइम भी बहुत ज्यादा लग जाता है.

जिससे India में ये कंपनी Compitition के मामले इकलौता कंपनी हो जाता है इसके अलावा कंपनी के ऊपर कोई भी कर्ज नहीं है.

कंपनी के प्रमोटर की बात करें तो इनके प्रमोटर भी काफी अनुभवी है इस फील्ड में और इनके ऊपर आज तक किसी प्रकार से आरोप भी नही लगे है कंपनी ने जो अभी 120 करोड़ का कैपेक्स किया है उसका फायदा कंपनी को आने वाले टाइम में जरूर होगा और ये कंपनी अपने इन्वेस्टर को एक अच्छा Return दे सकती है.

Paushak Limited related FAQs :

Q: What does Paushak do?

Ans: Paushak limited Phosgene Gas बनाती है फिर इस Phosgene गैस से कई और कई सारे Derivatives बनते है जिसका इस्तेमाल Pharma, Agro Chemical, Paint, Textile में होता है.

Q: Is Paushak a good buy?

Ans: Paushak Limited एक अच्छी खरीद हो सकती है क्योकि जिस प्रोडक्ट में ये कंपनी काम करती है उसका ये India में सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरर है इसके अलावा कंपनी ने अपने कैपिसिटी को बढ़ाने के लिए हाल ही में 120 करोड़ का कैपेक्स भी किया है. जिससे कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग Capacity 3 गुना से बड जाएगा.

ये भी पढ़ें :

5/5 - (1 vote)

Leave a comment