Ksolves Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 : दोस्तों अगर आप Ksolves india Limited के शेयर में निवेश करने की सोच रहे है और इस कंपनी के बिज़नस और फ्यूचर रिटर्न के बारे में जानना चाहते है तो आपको हम इस कंपनी के सभी डिटेल इस आर्टिकल में देने वाले है.
Ksolves इंडिया लिमिटेड के आईटी सेक्टर में काम करने वाली के छोटी मार्केट कैप वाली स्टॉक्स है जिसका प्रदर्शन हर तरीके से अच्छा नजर आ रहा है. Company ने पिछले सालो में अपने निवेशक को अच्छा रिटर्न बना के दिया है.
इस कंपनी के फंडामेंटल, बिज़नस, revenue और सेल्स ग्रोथ अच्छे नजर आ रहे है.
इस आर्टिकल में आपको Ksolves india Ltd के बारे में निम्नलिखित जानकारी मिलने वाली है जैसे
- Ksolves india Ltd के बिज़नस के बारे में
- Ksolves Share Price Target 2024
- Ksolves Share Price Target 2025
- Ksolves Share Price Target 2026
- Ksolves Share Price Target 2030
Ksolves India Ltd Company के बारे में
Ksolves Share Price Target को जानने से पहले हम इस कंपनी के बिज़नस के बारे में जानेंगे.
इस कंपनी की शुरुआत 2014 में हुई थी यानी कंपनी ज्यादा पुराना नहीं है. Ksolves इंडिया लिमिटेड कई प्रकार के सेक्टर जैसे रियल एस्टेट, e – Commerce , फाइनेंस और टेलीकॉम जैसे कंपनी को सॉफ्टवेर डेवलपमेंट, enterprise सलूशन , कंसल्टिंग और आईटी सलूशन सर्विस मुहैया कराती है.
Ksolves इस कंपनी को इसके Big Data (Apache Kafka, Apache NiFi, Apache Spark, Apache Cassandra) और Data Science (Artificial Intelligence & Machine Learning), में expertise होने के कारण से 360-degree software solution provider के नाम से भी जाना जाता है.
Ksolves Share Price Target 2024 to 2030
Year | 1st Target | 2nd Target |
2024 | 1,490 रु | 1,509 रु |
2025 | 2,900 रु | 3,018 रु |
2026 | 4,800 रु | 4,828 रु |
2027 | 5,310 रु | 5,500 रु |
2028 | 16,500 रु | 16,600 रु |
2029 | 20,000 रु | 20,150 रु |
2030 | 48,000 रु | 48,100 रु |
Ksolves Share Price Target 2024
Ksolves एक छोटी मार्केट कैप की कंपनी का है जिसका शेयर प्राइस अभी के टाइम में 1078 रु जबकि कंपनी का मार्केट कैप सिर्फ 1276 करोड़ है यानि के कंपनी के शेयर मार्केट कैप छोटा होने के कारण इस शेयर में अच्छा रिटर्न मिलने की पूरी उमीद है.
अगर हम कंपनी के बिज़नस को देखे तो कंपनी आईटी सलूशन provide करती है यानि के कंपनी बहुत की कम लागत के साथ ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कमाने में सक्षम है क्योकि आईटी कंपनी को अपने बिज़नस चलाने के लिए दुसरे कंपनी की तुलना में बहुत ज्यादा कैपिटल लगाने की जरुरत नहीं होती है.
इसलिए इंडिया में जितने भी IT कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड है जैसे TCS , Infosys , HCL , Wipro इन सभी स्टॉक्स ने अपने इन्वेस्टर को अच्छा रिटर्न दिया है.
आने वाले टाइम में Ksolves के शेयर प्राइस अच्छा करने की पूरी उम्मीद है. Ksolves Share Price Target 2024 में 1509 रु रहने की उम्मीद है यानी के इस कंपनी के शेयर में आपको लगभग 40 परसेंट का तेजी 2024 में देखने को मिल सकती है.
Ksolves Share Price Target 2025
हमने कंपनी के बिज़नस के बारे में ऊपर बात किया है लेकिन अब अगर हम कंपनी के फंडामेंटल को देखे तो कंपनी के फंडामेंटल स्ट्रोंग कंपनी के रूप में उभर के आती है.
कंपनी के ऊपर 0 कर्ज है, कंपनी के ROCE और ROE के नंबर बहुत अच्छा है कंपनी अभी के टाइम में 40 के PE रेश्यो में मिल रहा है जिसे आप कंपनी के फंडामेंटल और ग्रोथ के हिसाब से बहुत ज्यादा नहीं मान सकते है.
Ksolves के कंपनी के शेयर में multibagger रिटर्न देने वाले स्टॉक्स के सारे गुण है जिसके कारण इस कंपनी का शेयर 2025 में लगभग 80 से 100 परसेंट तक का रिटर्न दे सकता है.
Ksolves Share Price Target 2025 में 3018 रु के प्राइस में ट्रेड करता हुआ दिखाई दे सकता है.
Ksolves Share Price Target 2026
Ksolves India Limited का बिज़नस इंडिया में साथ साथ यूरोप, नार्थ अमेरिका, में भी है जिसका फायदा ये होगा की अगर किसी एक देश में कोई बिज़नस स्लो डाउन आता है तो कंपनी के revenue में ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिलेगा.
इस कंपनी का लगभग 23 % इंडियन से, 66 % revenue नॉर्थ अमेरिका से जबकि 11 % का revenue यूरोप और other countries से आता है.
अब अगर हम सेगमेंट वाइज revenue देखे तो कंपनी का 97 % revenue सर्विसेज से जबकि 3 % revenue प्रोडक्ट्स & customization से आता है.
कंपनी जिस तरीके का प्रदर्शन पिछले कई सालो से की है उसी प्रकार का अच्छा प्रदर्शन 2026 में भी करने की उम्मीद है.
कंपनी का Ksolves Share Price Target 2026 में 4828 रु रहने की उम्मीद है.
Ksolves Share Price Target 2030
अगर हम कंपनी के पिछले सालो में ग्रोथ को देखे तो कंपनी ने बहुत बढ़िया काम किया है पिछले 3 साल में 112 % जबकि पिछले 5 साल में 87 % का सेल्स ग्रोथ इस कंपनी ने दिखाया है.
अब अगर प्रॉफिट ग्रोथ को देखे तो 5 साल और 3 साल में 234 % का प्रॉफिट ग्रोथ इस कंपनी ने दिया है यानी के कंपनी सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ के मामले में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.
इसी अच्छे नंबर के चलते कंपनी ने पिछले 1 साल में 148 % और पिछले 5 साल में 7958 % बेहतरीन रिटर्न अपने निवेशक को दिया है.
अगर कंपनी का प्रदर्शन ऐसा ही रहता है तो कंपनी आने वाले समय 2030 तक एक multibagger रिटर्न दे सकता है.
Ksolves इंडिया लिमिटेड का Ksolves Share Price Target 2030 तक 48,000 रु के प्राइस तक जाने की उम्मीद है. ये प्राइस को कंपनी तभी टच करेगी यदि कंपनी का शेयर स्प्लिट नहीं होता है तो.
Ksolves Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 Table :
Year | Share Price Target |
2024 | 1509 रु |
2025 | 3018 रु |
2026 | 4828 रु |
2030 | 48,000 रु |
2040 | ——— |
Ksolves India Ltd Past Year Return :
कंपनी ने पिछले 3 से 5 साल में अपने निवेशक को multibagger रिटर्न दिया है इसके रिटर्न इस प्रकार से है.
Duration | Return |
Ksolves India Ltd 1 Month Return | -4.72 % |
Ksolves India Ltd 1 Year Return | 148 % |
Ksolves India Ltd 5 Year Return | 7958 % |
Hello friends, My name is Gopeshwar, and I am a stock market investor. I have been investing in the stock market for almost 5 years, and I have good knowledge of the stock market and finance. I provide stock market-related information on my stocksunlight website.